शासन द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियाें व कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को एसजीपीजीआर्इ, लखनऊ में मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की गर्इ है। इसके अन्तर्गत जीवन रक्षक निधि से एसजीपीजीआर्इ में 2 करोड़ रुपये की धनराशि इस शर्त के अनुसार जमा करार्इ गर्इ है कि सर्वप्रथम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की गम्भीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक, टीबी, गुर्दा प्रत्यारोपड़, कैंसर, मसितष्क टयूमर, डेंगू, मैनेनजाइटिस, दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने आदि में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।ृ
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया पुलिस कर्मियों के पीजीआर्इ में उक्त बीमारियों की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराये जाने से पूर्व जनपदोंइकाइयों से जिन कर्मियों का इलाज होना है, उनका एक नामित राजपत्रित अधिकारी द्वारा पहचानपत्र व प्रमाणित फोटो, उसके घर का पता, फोन नम्बर यदि आश्रित है, तो उसका प्रमाण-पत्र, उक्त अधिकारी द्वारा प्रमाणित होगा तथा उस अधिकारी का नाम व सीयूजी नम्बर बीमार अधिकारीकर्मचारी के प्रार्थना पत्र पर अंकित किया जायेगा।
पुलिस मुख्यालय, कैम्प कार्यालय, लखनऊ में इसके लिए श्रीमती परवीन आजाद, विशेष कार्याधिकारी, कल्याण को नामित किया गया है। उनकी अनुपसिथति में डा0 अरविंद भूषण पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, कैम्प कार्यालय, लखनऊ द्वारा सम्बनिधत कर्मी का प्रार्थना-पत्र व सम्बनिधत कागजात का सत्यापन करते हुए थाना-एसजीपीजीआर्इ, लखनऊ के कार्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी के पास भेजकर सम्बनिधत अभिलेख में अंकित कर उपचार हेतु एसजीपीजीआर्इ भेजा जायेगा।
एसजीपीजीआर्इ, द्वारा मरीज के वेतन, ग्रेड-पे आदि को देखते हुए प्राधिकार पत्र निर्गत किया जायेगा। इसमें मरीज को प्राइवेट वार्ड या सामान्य वार्ड, जिसके लिये वह अधिकृत हो, के अनुसार सुविधा प्रदान की जायेगी। जनरल वार्ड न उपलब्ध होने की सिथति में मरीज की जान बचाने हेतु प्राइवेट वार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। एसजीपीजीआर्इ द्वारा बीमारी से ग्रसित अधिकारीकर्मचारी एवं उसके आश्रितों को आवश्यक दवाइयां एवं शल्य चिकित्सा एवं आम उपयोग की वस्तुए उपलब्ध करायी जायेगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com