पिछड़ो और 17 अति पिछड़ी जातियों के अधिकारों की लड़ार्इ को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा आज पांचवे दिन महोबा, चरखारी, खरैलास, मुसकरा, राठ से गुजरते हुए उरर्इ पहुची। कल 8 जनवरी,2014 को यात्रा बांदा में सभा के बाद मटौंध, मौदहा, करबर्इ से महोबा पहुची थी।
समाजवादी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा की आज कर्इ जगह सभाएं हुर्इ जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा के संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि यह यात्रा पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए हो रही है। पिछड़ों के लिए संघर्ष का समाजवादी पार्टी का ही इतिहास रहा है।
सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा में सर्वश्री डा0 हीरा ठाकुर, चौ0 लालता प्रसाद निषाद, डा0 राजपाल कश्यप, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, श्री निवास जोगी, राम सुन्दर दास निषाद, विधावती राजभर, जनार्दन बिन्द, नगीना सैनी, हीरालाल आजाद, रमेश प्रजापति, कुलदीप वर्मा आदि शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com