महिला सशकितकरण हेतु समर्पित सामाजिक संस्था एमपावर फाउंडेशन ने मोहनलालगंज सिथत डायमंड रिजाटर्स में एमपावर अवार्डस 2013 का भव्य आयोजन किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गर्इ। इस कार्यक्रम में पी.एन.मिश्रा(जज) अलीगढ़ से, कन्नौज के ख्याति प्राप्त उधमी मो0 अरशद जमाल और कैप्टन अकरम बेग अध्यक्ष एमपावर फाउंडेशन बतौर अतिथि उपसिथत रहे। मुख्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम का आगाज़ किया, इसी के साथ एमपावर फाउंडेशन के अध्यक्ष कैप्टन अकरम बेग ने अपने संबोधन में कहा कि इस अवार्ड की शुरूआत समाज में महिलाओं के प्रति विषेष एवं उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया जाता है और बेग जी भी पिछले 10 वर्षों से इस फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। अपने अपने क्षेत्र मे असाधारण सामाजिक उपलबिध हेतु प्रदेश की तीन नारियों को ख्याति प्रापित उधमी अरशद जमाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें से लखनऊ, की प्रकृति चन्द्रा को नेत्रदान के क्षेत्र मे उनके आसाधारण कार्य करने हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लिम्का बुक रिकार्डस में नामित प्रकृति चंद्रा पिछले 10वर्षों से नेत्रदान प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है, आज उनके प्रयास से सैकड़ों दृषिट-बाधित लोग इस दुनिया को देख रहे हैं। दूसरा पुरस्कार अफसाना खान को महिला सशकितकरण में अपने प्रभावपूर्ण कार्य के लिए दिया गया, अफसाना जी पिछले 10 वर्षों से इस एन.जी.ओ. से जुड़ी हुर्इ हैंै और साथ ही साथ ये एक नाबार्ड संस्था से भी जुड़ी हुर्इ हैं। इलाहाबाद से कैप्रे फाउंडेशन की निदेशक लिली भावना को केले के रेशों द्वारा बने उत्पाद एवं सामाजिक क्षेत्र में उच्च कार्य करने हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भावना जी ने फाउंडेशन के लिए पिछले 14 वर्षों से कार्य कर रहीं हैं। अपनी तनख्वाह का आधा हिस्सा तक वो इस एन.जी.ओ को देती चली आ रही हैं। कन्नौज से आए मशहूर उधमी अरशद जमाल अरशद जमाल ने कहा कि, नववर्ष के इस शुभ अवसर पर एमपावरिंग पुरस्कारों का आयोजन किया गया है। ये हमारे लिए आज बहुत गर्व की बात है कि इस पुरुष प्रधान देश में आज भी महिलाओं को उच्च स्थान प्राप्त है, जिनमें से आज ऐसी 3 महलाओं को पुरस्कृत किया गया है जिनका सामाजिक क्षेत्र में बहुत महत्तवपूर्ण योगदान रहा है। एमपावर फाउंडेशन एक एसी संस्था है जो हर तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुर्इ है जैसे: कुंडा में बिटिया इंस्टीटयूट चलाती है, विकलांगों को ट्रार्इसाइकिल वितरण कराती है, नि:शुल्क सिलार्इ, कंप्यूटर एवं रोज़गार के अवसर प्रदान कराती है, डा. नेयर बांड आंवला प्रोडक्ट की मार्केटिंग करती है जो कि महिलाओं द्वारा बनाया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com