Archive | January, 2014

देशभर में मानवीय मूल्यों की अलख जगाने पदयात्रा पर निकले तुलसी कृष्ण राजधानी पहुँचे- अब तक कर चुके हैं 12 हजार किलोमीटर की पदयात्रा

Posted on 15 January 2014 by admin

भारत की सनातन हिन्दू संस्कृति और मानवीय मूल्यों की के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केरल के तुलसी कृष्ण पूरे देश में पैदल ही भ्रमण कर रहे हैं। वह शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुँचे। 24 अक्टूबर 2012 को उन्होंने कन्याकुमारी से पदयात्रा शुरू की। अब तक वे केरल, कर्नाटक,महाराष्ट, मध्यप्रदेश,गुजरात,राजस्थान, पंजाब,हरियाणा और जम्मूकश्मीर की यात्रा कर चुके हैं। यूपी में वे अयोध्या, प्रयाग और वाराणसी में दर्शन करने के बाद बिहार में प्रवेश करेंगे। इसके बाद झारखण्ड, बंगाल, उड़ीसा, आन्ध्रप्रदेश और तमिलनाडु होते हुए कन्याकुमारी में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।
तुलसी कृष्ण ने धर्म संस्कृति व राष्ट्र के कर्इ महत्वपूर्ण मुददों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। यात्रा के उददेश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पूरे देश में भ्रमण कर युवाओं को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि भारत में निरंतर बढ़ रहे पशिचमी सभ्यता के प्रभाव को कम करना एवं युवाओं की जीवनशैली में बदलाव को रोकने के लिए उनकी यात्रा है। इस दौरान वे विधालयों, और शिक्षण संस्थानों के बच्चों से भी मिलते हैं। रविवार को तुलसी कृष्ण विश्व संवाद केन्द्र जियामऊ में मेडिकल छात्रों से रूबरू हुए। यात्रा के दौरान वे स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण और मानवीय मूल्यों का क्षरण पर विशेष रूप से जोर देते हैं। तुलसी कृष्ण ने बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य ने केरल से चलकर ही पूरे देश में भ्रमण कर हर कोने में मठ की स्थापना कर हिन्दू संस्कृति का प्रचार किया था और चैतन्य महाप्रभु ने भी कलकत्ता से जगन्नाथपुरी तक पैदल यात्रा की थी। इन्हीं की प्रेरणा से हमने भी यात्रा की शुरूआत की है।
यात्रा शुरू करने की प्रेरणा कहां से मिली इस बावत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बचपन में ही अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ा। इसके बाद देश की परिसिथतियों को देखकर उन्हें लगा कि उन्हें भी कुछ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की सनातन हिन्दू संस्कृति जो धार्मिक सहिष्णुता और भार्इचारा सिखाती है उसका संदेश लेकर देश में निकलना चाहिए इसी को हम पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की सारी समस्याओं का समाधान सनातन संस्कृति में ही है। सनातन संस्कृति बचेगी तभी देश बचेगा। धर्मान्तरण के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को किसी के प्रलोभन में आकर अपना धर्म नहीं बदलना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोहा एवं इस्पात क्षेत्र में सहयोग के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर

Posted on 15 January 2014 by admin

माननीय इस्पात मंत्रीए भारत सरकारए श्री बेनी प्रसाद वर्मा से कनाडा सरकार के माननीय प्राकृतिक संसाधन मंत्रीए श्री जोण् ओलीवर की अध्यडक्षता वाले एक उच्चास्ततरीय प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात की। यह यात्रा बाजारों के सृजन के लिए विश्वनस्ततर पर कंपनियों के साथ गठजोड़ स्था पित करने और कच्चेा माल की उपलब्धरता सुनिश्चित करने के प्रयासों के क्रम में एक कदम है। कनाडा सरकार के माननीय प्राकृतिक संसाधन मंत्री के साथ एनर्जी डिवीजनएण्डं इंटरनेशनल अफेयर्स के अधिकारीगण भी उपस्थित
माननीय मंत्री जी ने कनाडा के मंत्री के साथ विचार.विमर्श किया जिसका उद्देश्य  दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का विस्ताजर करना और उसे सशक्त््‍ बनाना है तथा सहयोग एवं सहायता के क्षेत्रों को भी अभिज्ञात करना हैए जहॉं भारत को प्राकृतिक संसाधनों से सम्पतन्नस देशए कनाडा से लाभ प्राप्तष हो सकते ह

दानों पक्षों ने दोनों देशों में पैलेटाईजेशन संयंत्रों समेत स्टी ल संबंधी कच्चीन सामग्रियों में निवेश के अवसरों के साथ.साथ लोहा एवं इस्पा त उद्योग तथा अन्यक सम्बचद्ध उद्योगों के भविष्यच और विकास पर अपने विचारों का आदान.प्रदान किया। उन्होंयने खनिज क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों का विस्ताेर करने के लिए भारतीय कंपनियों में अपना विश्वाेस जताने हेतु कनाडा सरकार का आभार प्रकट किया।

बाद में लोहा एवं इस्पाोत क्षेत्र में सहयोग पर हुई बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताेक्षर किए गए। दोनों देश इस आशय पत्र के जरिए साथ.साथ लौह.अयस्कभए कोयला और इस्पांत बनाने वाली अन्यग कच्चीं सामग्रियों समेत पारस्पररिक हितों के क्षेत्रों में सूचनाओं का आदान.प्रदान करके तथा लोहा एवं इस्पारत से जुड़े कारोबार में द्विपक्षीय निवेश के अवसरों को प्रोत्सा.हित करके पारस्प्रिक सहयोग का विकास और विस्ताकर करेंगे।
इस अवसर पर सचिव इस्पाीत श्री मोहन कुमारए इस्पाित मंत्रालय के संयुक्ते सचिव और इस्पाित मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों के अध्य्क्ष भी मौजूद थे । कनाड़ा के प्रतिनिधि मण्डमल में हाई कमिश्नकर कनाड़ा श्री स्टी वट बैकए डिप्टी् कमर्शियल प्रोग्राम मैनेजर रोजलीन क्वा‍न और असिस्टेंउट डिप्टी् मिनीस्टवरए एनेर्जी सैक्टरर श्री जय खोसला मौजूद थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिना टी0र्इ0टी0 शिक्षक बनाने और प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों को 7300 रू0 अप्रशिक्षित वेतनमान देने की मांग कर रहे

Posted on 15 January 2014 by admin

बिना टी0र्इ0टी0 शिक्षक बनाने और प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों को 7300 रू0 अप्रशिक्षित वेतनमान देने की मांग कर रहे प्रदेश के हजारों शिक्षामित्र आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में डेरा डालो-घेरा डालो अनिशिचत कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गलन भरी ठंड और गिरते पारे की परवाह किए बिना बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा जनपदों सहित प्रदेश के हजारों शिक्षामित्र लाठी गोली खाएंगे-राजाज्ञा लेकर जायेंगे, भीख नही सम्मान चाहिए-पूरा शिक्षक नाम चाहिए, शिक्षक नही बनाओगे दिल्ली देख न पाओगे आदि नारे लगाते हुए लक्ष्मण मेला मैदान में डेरा डालो-घेरा डालो आन्दोलन में अनवरत आठवें दिन भी डटे हुए हैं। आर-पार के संघर्ष का संकल्प ले चुक शिक्षामित्र बिना राजाज्ञा लिए वापस जाने वाले नहीं।
प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने शिक्षामित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा विगत 13 वर्षो से 1.62 लाख शिक्षामित्र प्रदेश के परिषदीय स्कूलों मे अध्यापन कार्य कर रहे हैं जिसमें लगभग 58 हजार शिक्षामित्र दूरस्थ शिक्षाविधि से बी0टी0सी0 का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं किन्तु राज्य सरकार उन्हे शिक्षक पद पर समायोजित न कर टी0र्इ0टी0 का पेंच फसाने की साजिश कर रही है। शाही ने प्रदेश के शिक्षामित्रों से अपील करते हुए कहा कि साथियों इसी तरह धैर्यतापूर्वक धरती पकड़ बने रहो हम बिना टी0र्इ0टी0 शिक्षक पद पर समायोजन की राजाज्ञा जारी करने के लिए प्रदेश सरकार को विवश कर देंगे। जितेन्द्र शाही ने घोषणा की कि यदि राज्य सरकार ने राजाज्ञा जारी करने में विलम्ब की तो 16 जनवरी 2014 से प्रदेश के सभी प्राथमिक विधालयों में तालाबन्दी की जाएगी।
प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने शिक्षामित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की नियुिक्त 23 अगस्त 2010 से लागू शिक्षक बनने के लिए टी0र्इ0टी0 की अनिवार्यता से पूर्व की है। इसलिए शिक्षामित्रों पर टी0र्इ0टी लागू नही होती है। प्रदेश सरकार को घोषणा पत्र में किए गये वायदे के अनुसार बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 में परिवर्तन करते हुए तुरन्त शासनादेश जारी कर देना चाहिए। जिससे प्रदेश के लगभग 1.62 लाख शिक्षामित्रों का शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो सके।
शिक्षामित्रों ने धरना स्थल पर ही समायोजन की मानव श्रृखला बनाकर प्रदेश सरकार को समायोजन का पाठ सिखाया।
धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से राकेश बाजपेयी, सन्तोष मिश्र, अविनाश चन्द्र अवस्थी, रीना सिंह, बनवारीलाल गौतम, गदाधर दूबे, उदयवीर यादव, आनन्द दूबे, बृजेश राना, उमेश पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, विकास यादव, अनीता देवी, सैयद आवेद मियाँ, दिनकर अवस्थी, प्रदीप यादव, विनम्र मिश्र, शशिकान्त मिश्र, गोविन्द सिंह, देव कुमार मिश्र, लक्ष्मण दास, प्रमोद शुक्ल आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं

Posted on 15 January 2014 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 निर्मल खत्री, सांसद कल दिनांक 15 जनवरी को अपरान्ह मेरठ पहुंच रहे हैं, जहां आगामी 21जनवरी,2014 को मेरठ में आयोजित धरना-प्रदर्शन की तैयारी के सम्बन्ध में में आयोजित बैठक में समिमलित होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि खाध सुरक्षा कानून को उ0प्र0 में लागू कराये जाने, ध्वस्त कानून व्यवस्था, मुजफ्फरनगर में हुए दंगे, गन्ना किसानों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने एवं प्रदेश सरकार की सभी मोर्चे पर विफलता सहित अन्य स्थानीय ज्वलन्त मुददों पर राज्य सरकार से समाधान की मांग को लेकर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी पशिचमी उ0प्र0 के मेरठ में 21जनवरी,2014 को बड़ा आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। उसी के परिप्रेक्ष्य में कल तैयारी बैठक मेरठ में आयोजित की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरे एक वर्ष से कम्बल बांटने की योजना बनाने में जुटी हुर्इ है,

Posted on 15 January 2014 by admin

उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरे एक वर्ष से कम्बल बांटने की योजना बनाने में जुटी हुर्इ है, तमाम कवायदें की जा चुकी हैं, किन्तु प्रदेश में इस भीषण ठण्ड से जान गंवा रहे गरीबों को अभी तक कम्बल मुयस्सर नहीं हो पाया है। प्रदेश में अब तक सैंकड़ों लोग ठण्ड से अपनी जान गंवा चुके हैं जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक ओर जहां राज्य सरकार ने सैफर्इ महोत्सव में वातानुकूलित पण्डाल में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा दिया। मनोरंजन के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर फिल्मी सितारों को प्रोत्साहित किया गया। कृत्रिम वातावरण बनने के लिए तमाम मंहगे यंत्रों को लगाया गया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश का गरीब भीषण शीतलहरी के प्रकोप से अपनी जान गंवाता रहा। पूरी की पूरी सरकार और प्रशासन सैफर्इ महोत्सव में नाच, गाने में मशगूल रहा और इस ठण्ड में प्रदेश के गरीबों की किसी को सुध नहीं आयी। सच्चार्इ तो यह है कि सपा सरकार को गरीबों से कोर्इ सरोकार ही नहीं रह गया है। यह सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी सरकार साबित हुर्इ है।
मीडिया कोआर्डिनेटर ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस गरीब जनता की गाढ़ी कमार्इ को प्रदेश सरकार यह कहकर बर्बाद कर रही है और उस पर तर्क देती है कि संस्कृति और लोक कला को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ करोड़ रूपये ही खर्च किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आज सिर्फ बुन्देलखण्ड एवं आसपास के क्षेत्र में ठण्ड से हुर्इ 20 लोगों की दर्दनाक मृत्यु खुद-ब-खुद वर्तमान समाजवादी पार्टी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर रही है। प्रदेश में लगातार ठण्ड से मौतों का सिलसिला जारी है और प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिर्फ नाम मात्र के ही रैन बसेरे बनाये गये हैं जिन पर अराजक तत्वों का कब्जा है। कहीं किसी भी गरीब, मलिन, दलित बसितयों न तो रैन बसेरे बनाये गये और न ही अलाव की व्यवस्था की गयी है। यदि राज्य सरकार वाकर्इ में गरीबों को ठण्ड से निजात दिलाने हेतु गंभीर होती तो आज प्रदेश में हो रही सैंकड़ों जनहानियों को रोका जा सकता था।
श्री सिंह ने राज्य सरकार ने मांग की है कि प्रदेश में हो रही ठण्ड से मौतों पर श्वेत पत्र जारी करे एवं प्रदेश में अब तक हुर्इ ठण्ड से मृतकों के आश्रितों को समुचित मुआवजा प्रदान करे और गरीबों को ठण्ड से बचाने हेतु ठोस कदम उठाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण बैंकों को ग्रामों में गरीबों के उत्थान हेतु ऋण देने, सोलर लार्इट लगाने के निर्देश

Posted on 15 January 2014 by admin

ग्रामीण बैंकों को ग्रामों का अंगीकरण करके उनके चहुँमुखी विकास हेतु विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का सीधा लाभ दिलाने, बेरोजगारों को स्वरोजगार, उधम, व्यवसाय दिलाने हेतु वित्तीय ऋण उपलब्ध कराने तथा गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के निर्देश दिए गये हैं। ग्रामीणों को सोलर होम लार्इट योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बैंकों को वित्त पोषण की सुविधा दिलाने को कहा गया है। गरीब किसानों को आधुनिक बैज्ञानिक खेती करने रोजगार परक फसलों के उत्पादन, फल-फूलों की खेती बागवानी, औषधीय, सुगंधित पौधों की कृषि, दुग्ध व्यवसाय उधम, पशु-पालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन आदि व्यवसाय हेतु ऋण की सुविधा दिलाने के साथ किसानों को किसान क्रेडिट काडोर्ं को जारी करके ऋण की सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश ग्रामीण बैंकों के शाखाओं प्रबंधकों को दिए गये हैं। किसानों को फसली ऋण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। इस आशय के निर्देश विशेष सचिव एवं निदेशक संस्थागत वित्त उ0प्र0 शासन श्री एस0एस0 यादव ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथमा बैंक, ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त द्वारा जनपदों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीण बैंकों को सोलर ऊर्जा योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रू0 धनराशि मृतकों के आश्रित को मिलेगी

Posted on 15 January 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार द्वारा वाणिज्य कर विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत व्यापारियों के हित में जोखिम जीवन व्यकितगत बीमा योजना संचालित है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यापारी बंधुओं के लिए शासन ने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना लागू की है। उ0प्र0 वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारी की हत्या अथवा दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 5 लाख रूपया की धनराशि मृतक व्यापारी के आश्रितों को प्रदत्त की जायेगी। बीमा योजना की अवधि 31 मार्च, 2013 से 30 मार्च, 2014 तक निर्धारित की गयी है। व्यापारी बंधुओं से अपेक्षा की गयी है कि वाणिज्यकर विभाग में पंजीयन कराकर ‘टिन के रूप में एक विशिष्ट पहचान टैक्स इंश्योरेंस द्वारा क्रेता से कर वसूलने का अधिकार एवं व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठायें। इसमें मृतक पंजीकृत व्यापारी की विधिक विवाहित पत्नी अथवा महिला पंजीकृत महिला व्यापारी का पति लाभार्थी होगा। यदि दो या दो से अधिक विधिक पतिनयां जीवित हैं तो बीमित राशि बराबर-बराबर बाँट दी जायेगी। उस दशा में जहाँ उक्त पति अथवा पत्नी जीवित न हो तो बीमा कम्पनी बीमित धनराशि का भुगतान उस नामिनी को करेगी जिसका नामिनेशन पंजीकृत व्यापारी द्वारा मृत्यु से पहले कर दिया गया हो या नामिनेशन न होने की दशा में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र एवं सम्बंधित संयुक्त आयुक्त (कार्यालयकारपो0) वाणिज्यकर की संस्तुति के आधार पर की जायेगी। साझीदार फर्म के मामलों में भी निर्धारित विधिक प्रकि्रया के अनुसार बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा।
उ0प्र0 वाणिज्यकर विभाग द्वारा व्यापारियों के हित में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना तथा व्यापारियों को इसका लाभ दिलाने की प्रकि्रया एवं पंजीकरण के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के दावे के भुगतान हेतु दावा खण्डाधिकारीसंयुक्त कमिश्नर वाणिज्यकर के कार्यालय में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त दावा प्रपत्र वाणिज्यकर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। दावा प्रपत्रों के साथ पंजीकृत व्यापारी की मृत्य     सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रथम सूचना रिपोटर्, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, किसी जहर द्वारा व्यापारी की मृत्यु की दशा में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट, पंजीयन प्रमाण-पत्र, वैट व्यवस्था के अन्तर्गत, लागू नवीन फार्म-11 की सत्यापित प्रति, प्रथम गवाह का बयान, नामिनी का फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर जो खण्डाधिकारीसंयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर द्वारा प्रमाणित किये गये, दावे के समर्थन हेतु अन्य अभिलेख यदि उपलब्ध हों प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी हेतु वाणिज्यकर आयुक्त कार्यालय, लखनऊ से व्यापारी बंधु सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में चीनी परता में सुधार हेतु प्रथम बार परिपक्वता आधारित गन्ना कटार्इ योजना प्रारम्भ

Posted on 15 January 2014 by admin

उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्ध निदेशक डा0 बी0के0 यादव ने बताया कि प्रदेश की चीनी मिलों में गत वर्षो में प्राप्त चीनी परता का औसत से कम रहने का प्रमुख कारण अधिक सुक्रोज प्रतिशत वाली एवं शीघ्र पकने वाली प्रजातियों की अधिकाधिक बुवार्इ प्रदेश में न होना तथा परिपक्वता आधारित गन्ना कटार्इ का प्रचलन न होना है। इसकों ध्यान में रखते हुए चीनी परता में सुधार हेतु प्रदेश में प्रथमबार किसान सहकारी चीनी मिल्स सम्पूर्णानगर (लखीमपुरखीरी) में परिपक्वता आधारित गन्ना कटार्इ योजना प्रयोग के तौर पर लागू की गयी तथा पेरार्इ सत्र 2013-14 के दौरान इसके अत्यन्त सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। सम्पूर्णानगर मिल में क्षे़त्र की अन्य निजी क्षेत्र की मिल की तुलना में चीनी परता अधिक प्राप्त हो रहा है। चीनी  परता में  सुधार हेतु अन्य 07 सहकारी चीनी मिलों में भी वर्तमान सत्र के दौरान ही परिपक्वता आधारित गन्ना कटार्इ किये जाने की योजना बनार्इ गयी है। मिल क्षेत्र में हैण्ड रिफैक्ट्रोमीटर से बि्रक्स सर्वे कराया जा रहा है, जिससे परिपक्व होने वाले गन्ने की प्राथमिकता के आधार पर  कटार्इ करायी जाये।
श्री यादव ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों द्वारा उन्नतिशील शीघ्र पकने वाली गन्ना  प्रजातियों के बीज आरक्षित कराने हेतु रू0 10-कुन्तल का प्रीमियम दिया जा  रहा है। इस प्रकार के बीज की उपलब्धता कराने हेतु मिल क्षेत्र के अन्तर्गत बीज यातायात पर रू0 25-कुन्तल का अनुदान तथा शोध केन्द्रो से बीज उपलब्ध होने पर बीज यातायात कटार्इ लदार्इ पर वास्तविक व्यय अथवा अधिकतम रू0 100-कुन्तल का  अनुदान दिया जा रहा है। कीट नियऩ्त्रण हेतु कैरोजेन केमिकल क्रय करने पर 40 प्रतिशत का  अनुदान अथवा रू0 1700-हेक्टेयर का  अनुदान कृषकोें को उपलब्ध कराया जायेगा। गन्ना बंधार्इ पर भी कृषकों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
शीघ्र पकने वाली उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों सी0ओ0 238 एवं सी0ओ0 239 के बीज अच्छादन हेतु गत वर्ष 1255 हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 1655 हेक्टेयर की  पूर्ति की गयी। इस वर्ष सहकारी चीनी मिलों में उन्नतिशील शीघ्र पकने वाली एवं अधिक चीनी परता वाली गन्ना प्रजातियों का बुवार्इ लक्ष्य 16550 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है जिससे आगामी सत्र में चीनी परता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने 12-रबीअव्व्ल के मौके पर निकाला जुलूस

Posted on 15 January 2014 by admin

12-रबीअव्वल के मुबारक मौके पर नवीउल्ला रोड नयी बस्ती वार्ड सं. 95 में राजू खान (फूल वाले) के नेतृत्व में जुलूस-ए- मोहम्मदी के छह जुलूसाें को लखनऊ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा मो. नसीम एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. नर्इम ने विदा किया। इस मुबारक मौके पर तमाम हिन्दू एवं मुसिलम समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस मुबारक मौके पर दोनों समुदायों ने एकता की एक बड़ी मिशाल पेश की। 12-रबीअव्वल के मौके पर मो. नसीम ने कहा कि मोहम्मद हजरत (अं.स.) ने पूरी दुनिया को इस्लाम पर चलने की हिदायत की। मुसलमानों को पूरी दुनिया में भार्इ चारा एवं र्इमानदारी की राह पर चलने की इनायत फरमार्इ। प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. नर्इम ने कहा कि इस मुबारक महीने में पूरे महीने इबादत की जाती और मिलाद शरीफ पढ़ी जाती, और पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में बांधने का संदेश देती। इस मौके पर जुलूस का स्वागत करने में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक लंकेश त्रिपाठी, महिला आयोग के सदस्य रूकैया बानो, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर उपाध्यक्ष आजाद अली, नगर मंत्री अं.सं. मोर्चा मो. शमीम, सलमान कुरैशी, हुजूर मियां, हुस्ना बानो, मो. इमरान, गुडडू भार्इ, रामजी गुप्ता, समाचार वितरण अध्यक्ष चौक प्रदीप कुमार, प्रदीप भार्इ, बाबू मियां, मो. इस्लाम वासी एवं भारी संख्या में मुसिलम समुदाय के लोग उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने फिल्म बुलेट राजा के निर्माता को एक करोड़ रु0 की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया

Posted on 15 January 2014 by admin

राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए  प्रदेश सरकार हर सम्भव सहयोग व मदद देगी : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्य की फिल्म नीति-2001 (संशोधित) के प्राविधानों के तहत फीचर फिल्म बुलेट राजा के निर्माता श्री राहुल मित्रा को एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि का चेक आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदान किया। श्री मित्रा के साथ फिल्म के निर्देशक श्री तिगमांशु धूलिया भी उपसिथत थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इसके दृषिटगत फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के उददेश्य से फिल्म नीति-2001 (संशोधित) में विभिन्न प्राविधान किए गए हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहयोग व मदद प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्री पनधारी यादव, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल एवं अपर सूचना निदेशक
डा0 अनिल कुमार भी उपसिथत थे    गौरतलब है कि राज्य को फिल्म निर्माण के एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित करने, यहां की विरासत एवं परम्परा का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करने, राज्य में फिल्म उधोग के माध्यम से अतिरिक्त पूंजी निवेश आकर्षित करने आदि को दृषिटगत रखते हुए उत्तर प्रदेश फिल्म नीति-2001 (संशोधित) लागू की गर्इ है। इन उददेश्यों की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु का गठन किया गया है। नीति के तहत राज्य में फिल्मों के निर्माण हेतु अनुदान स्वीकार करने के लिए नियमप्रक्रिया-2004 (यथासंशोधित) प्रभावी है। इसके प्राविधानों के तहत उत्तर प्रदेश में 75 प्रतिशत से अधिक फिल्मायी गर्इ हिन्दी फिल्म बुलेट राजा को अनुदान देने का निर्णय फिल्म बन्धु की बैठक में लिया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in