उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरे एक वर्ष से कम्बल बांटने की योजना बनाने में जुटी हुर्इ है, तमाम कवायदें की जा चुकी हैं, किन्तु प्रदेश में इस भीषण ठण्ड से जान गंवा रहे गरीबों को अभी तक कम्बल मुयस्सर नहीं हो पाया है। प्रदेश में अब तक सैंकड़ों लोग ठण्ड से अपनी जान गंवा चुके हैं जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक ओर जहां राज्य सरकार ने सैफर्इ महोत्सव में वातानुकूलित पण्डाल में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा दिया। मनोरंजन के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर फिल्मी सितारों को प्रोत्साहित किया गया। कृत्रिम वातावरण बनने के लिए तमाम मंहगे यंत्रों को लगाया गया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश का गरीब भीषण शीतलहरी के प्रकोप से अपनी जान गंवाता रहा। पूरी की पूरी सरकार और प्रशासन सैफर्इ महोत्सव में नाच, गाने में मशगूल रहा और इस ठण्ड में प्रदेश के गरीबों की किसी को सुध नहीं आयी। सच्चार्इ तो यह है कि सपा सरकार को गरीबों से कोर्इ सरोकार ही नहीं रह गया है। यह सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी सरकार साबित हुर्इ है।
मीडिया कोआर्डिनेटर ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस गरीब जनता की गाढ़ी कमार्इ को प्रदेश सरकार यह कहकर बर्बाद कर रही है और उस पर तर्क देती है कि संस्कृति और लोक कला को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ करोड़ रूपये ही खर्च किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आज सिर्फ बुन्देलखण्ड एवं आसपास के क्षेत्र में ठण्ड से हुर्इ 20 लोगों की दर्दनाक मृत्यु खुद-ब-खुद वर्तमान समाजवादी पार्टी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर रही है। प्रदेश में लगातार ठण्ड से मौतों का सिलसिला जारी है और प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिर्फ नाम मात्र के ही रैन बसेरे बनाये गये हैं जिन पर अराजक तत्वों का कब्जा है। कहीं किसी भी गरीब, मलिन, दलित बसितयों न तो रैन बसेरे बनाये गये और न ही अलाव की व्यवस्था की गयी है। यदि राज्य सरकार वाकर्इ में गरीबों को ठण्ड से निजात दिलाने हेतु गंभीर होती तो आज प्रदेश में हो रही सैंकड़ों जनहानियों को रोका जा सकता था।
श्री सिंह ने राज्य सरकार ने मांग की है कि प्रदेश में हो रही ठण्ड से मौतों पर श्वेत पत्र जारी करे एवं प्रदेश में अब तक हुर्इ ठण्ड से मृतकों के आश्रितों को समुचित मुआवजा प्रदान करे और गरीबों को ठण्ड से बचाने हेतु ठोस कदम उठाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com