माननीय इस्पात मंत्रीए भारत सरकारए श्री बेनी प्रसाद वर्मा से कनाडा सरकार के माननीय प्राकृतिक संसाधन मंत्रीए श्री जोण् ओलीवर की अध्यडक्षता वाले एक उच्चास्ततरीय प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात की। यह यात्रा बाजारों के सृजन के लिए विश्वनस्ततर पर कंपनियों के साथ गठजोड़ स्था पित करने और कच्चेा माल की उपलब्धरता सुनिश्चित करने के प्रयासों के क्रम में एक कदम है। कनाडा सरकार के माननीय प्राकृतिक संसाधन मंत्री के साथ एनर्जी डिवीजनएण्डं इंटरनेशनल अफेयर्स के अधिकारीगण भी उपस्थित
माननीय मंत्री जी ने कनाडा के मंत्री के साथ विचार.विमर्श किया जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का विस्ताजर करना और उसे सशक्त्् बनाना है तथा सहयोग एवं सहायता के क्षेत्रों को भी अभिज्ञात करना हैए जहॉं भारत को प्राकृतिक संसाधनों से सम्पतन्नस देशए कनाडा से लाभ प्राप्तष हो सकते ह
दानों पक्षों ने दोनों देशों में पैलेटाईजेशन संयंत्रों समेत स्टी ल संबंधी कच्चीन सामग्रियों में निवेश के अवसरों के साथ.साथ लोहा एवं इस्पा त उद्योग तथा अन्यक सम्बचद्ध उद्योगों के भविष्यच और विकास पर अपने विचारों का आदान.प्रदान किया। उन्होंयने खनिज क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों का विस्ताेर करने के लिए भारतीय कंपनियों में अपना विश्वाेस जताने हेतु कनाडा सरकार का आभार प्रकट किया।
बाद में लोहा एवं इस्पाोत क्षेत्र में सहयोग पर हुई बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताेक्षर किए गए। दोनों देश इस आशय पत्र के जरिए साथ.साथ लौह.अयस्कभए कोयला और इस्पांत बनाने वाली अन्यग कच्चीं सामग्रियों समेत पारस्पररिक हितों के क्षेत्रों में सूचनाओं का आदान.प्रदान करके तथा लोहा एवं इस्पारत से जुड़े कारोबार में द्विपक्षीय निवेश के अवसरों को प्रोत्सा.हित करके पारस्प्रिक सहयोग का विकास और विस्ताकर करेंगे।
इस अवसर पर सचिव इस्पाीत श्री मोहन कुमारए इस्पाित मंत्रालय के संयुक्ते सचिव और इस्पाित मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों के अध्य्क्ष भी मौजूद थे । कनाड़ा के प्रतिनिधि मण्डमल में हाई कमिश्नकर कनाड़ा श्री स्टी वट बैकए डिप्टी् कमर्शियल प्रोग्राम मैनेजर रोजलीन क्वान और असिस्टेंउट डिप्टी् मिनीस्टवरए एनेर्जी सैक्टरर श्री जय खोसला मौजूद थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com