Posted on 23 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार के तत्वावधान में कल 23 एवं 24 अक्टूबर को अभिलेखागार परिसर में भारत में समाजवादी आन्दोलन के प्रवर्तक नेताओं की स्मृति में राष्ट्रीय संगोष्ठी और उनके व्यकितत्व व गतिविधियों पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन होगा। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि तथा संस्कृति विभाग के सचिव श्री एम0पी0 अग्रवाल द्वारा 23 अक्टूबर को प्रात: 10:30 बजे किया जायेगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे।
अभिलेख प्रदर्शनी का उदघाटन शाम 4:30 बजे संस्कृति एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरुण कुमारी कोरी करेंगी। इस अवसर पर शाम 7:00 बजे भारतेन्दु नाटय अकादमी की प्रस्तुति ”मेरी याद मरने के बाद नाटक का मंचन भी होगा।
यह जानकारी अभिलेखागार की निदेशक सबीना बेग ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 15 दिन के अन्दर लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों की सिथति की समीक्षा करके उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि एक टीम बनाकर सभी सड़कों का सर्वे किया जाये तथा उसकी डिटेल रिपोर्ट पेश करें तथा यह भी अवगत करायें कि कौन सी सड़क किस विभाग द्वारा बनायी गयी है। आज यहाँ अपने कार्यालय कक्ष में लखनऊ की समस्याओं के विषय में बैठक कर रहे थे। उन्होंने पुरनियाँ में निर्माणाधीन ओवर बि्रज की समीक्षा सेतु निगम के जी0एम0 से की और जी0एम0 को निर्देश दिये कि नवम्बर के अन्त तक हर-हाल में निर्माण को पूरा करके जनता के लिए खोल दिया जाये ताकि आवागमन सुचारू रूप हो सके। श्री मिश्र ने कहा कि उन्होंने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विकास एवं प्रगति के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की मांग की है, जिसे शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।
श्री मिश्र ने जानकीपुरम विस्तार योजना में अस्पताल, स्कूल, बस स्टेशन एवं सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए अतिशीघ्र जमीन की उपलब्धता सुनिशिचत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने समग्र विकास योजना के अन्तर्गत लगने वाले पत्थरों की गाइड लाइन भी निर्धारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री मिश्र ने इस क्षेत्र के सभी पाकोर्ं की बाउण्ड्रीवाल, वाकिंग ट्रैक, स्ट्रीट, साफ-सफार्इ तथा क्षेत्र में कूड़े को हटाने के लिए लगातार कूड़ा गाडि़यों का नियमित समय पर संचालन भी सुनिशिचत करने के निर्देश सम्बनिधत विभागों के अधिकारियों को दिये।
प्रो0 मिश्र ने कपूरथला के पास मल्टीलेवल पार्किंग व रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में एल0डी0ए0 के उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, एल0डी0ए0 के मुख्य अभियंता, जिलाधिकारी लखनऊ, सेतु निगम के जी0एम0 तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द्र चौधरी ने प्रदेश के स्कूलों में नि:शुल्क वितरण हेतु क्रय की जाने वाली यूनीफार्म की गुणवत्ता हर हाल में सुनिशिचत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यूनीफार्म क्रय में किसी भी तरह की अनियमितता सामने आने पर संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा।
श्री चौधरी ने कहा कि जनपदों को आवंटित धनराशि का 75 प्रतिशत प्रथम किश्त के रूप में हस्तान्तरित किया जा रहा है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिशिचत करें कि 24 घण्टे के अन्दर विधालयवार धनराशि विधालय प्रबन्ध समिति के खाते में हस्तांतरित कर दे। साथ ही यह भी सुनिशिचत करें कि किसी भी तरह की शिकायत न आये।
श्री चौधरी ने कहा कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि स्कूल प्रबन्धन द्वारा ड्रेस क्रय करने का आदेश दिया गया है लेकिन कुछ कर्मचारी व अध्यापक मिलकर साठ-गाठ करके केन्द्रीकृत रूप से क्रय करने की साजिश रच रहे हैं। इसमें वे शासन के अधिकारियों व उच्च स्तर के अधिकारियों के नाम भी प्रयोग कर रहे हैं। यह कृत योजना का घोर दुरउपयोग है। श्री चौधरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों का आगह किया कि इसमें पूर्ण रूप से नियमों का पालन किया जाय। यदि कोर्इ भी अधिकारी व कर्मचारी अफवाह फैलाकर अपने उददेश्यों की पूर्ति करता पाया गया तो कड़ी कार्रवार्इ होगी।
श्री चौधरी ने बताया कि जनपद महाराजगंज में प्रोन्नति व समायोजन में धन उगाही करने वाले तीन खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने एस0एस0पी0 को भी कड़े निर्देश दिये हैं कि संबंधित अधिकारी साक्ष्यों के अभाव में बचने न पाये, साक्ष्य मिलने पर इनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि अन्य अधिकारी व कर्मचारी में भय पहुंचे और ऐसा कृत अन्य अधिकारी ने करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
चयनित अभ्यर्थियों एवं संस्थाओं को 03 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को तीन दिसम्बर ‘विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर वर्ष 2013 हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों एवं संस्थाओं के आवेदन पत्रों का परीक्षण कर संस्तुति सहित विकलांग कल्याण निदेशालय को 15 नवम्बर 2013 तक भेज देने के निर्देश दिये।
निदेशक, विकलांग कल्याण विभाग श्री अनिल कुमार सागर ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि जनपद स्तर पर पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं संस्तुति करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसके उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी व सदस्य के रूप में जिला विकलांग कल्याणसमाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित विकलांगों के कल्याणार्थ कार्यरत प्रतिषिठत स्वैचिछक संगठनव्यकित व प्रतिनिधि होंगे।
श्री सागर ने बताया कि ‘विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर - दक्ष विकलांग कर्मचारियों को व स्वत: रोजगार में लगे हुये विकलांग व्यकितयों को, असाधारण सृजनात्मक कार्य करने वाले विकलांग व्यकितयों को, विकलांग जन के कल्याणार्थ तकनीकी खोजने के लिए, विकलांग जन के लिए उत्कृष्ट रोल माडल हेतु, विकलांग जन के सेवायोजकों को, विकलांग जन के उत्कृष्ट प्लेस्मेंट हेतु, इनकेे हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यकित एवं संस्था को, इनके लिए बाधारहित वातावरण के निर्माण के लिए, उत्कृष्ट चैनलाइजिंग एजेन्सी को, उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी एवं विकलांग कल्याण विभाग में उत्कृृष्ट शिक्षक को तीन दिसम्बर 2013 को इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यकितयों एवं संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8503 मेगावाट विधुत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2:00 बजे राज्य विधुत उत्पादन निगम के विधुत गृहों से 2946 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 440 मेगावाट, अनपरा से 1381 मेगावाट, पनकी से 81 मेगावाट, हरदुआगंज से 405 मेगावाट तथा पारीछा से 639 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 149 मेगावाट जलीय विधुत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3321 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 1089 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 403 मेगावाट तथा लैन्को से 545 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुयी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर मतदाता सूची को बोगस सूची करार दिया। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि लखनऊ लोक सभा की जो निर्वाचन नियमावली (मतदाता सूची) उन्हें प्राप्त हुयी है उसमें बहुत बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पार्इ गयी है। मतदाता सूचियों को मनमाने ढंग से मोहल्लों व वार्डो के नाम बदल दिये गये है। अधिकतर भाग संख्या में मोहल्लों के नाम गलत हैं जिससे भ्रम की सिथति पैदा हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि बी.एल.ओ. अपनी अपनी डयूटियों पर उपलब्èा नही हैं तथा नये बूथों पर बी.एल.ओ. की अभी तक कोर्इ नियुकित भी नही गयी है। कार्यकर्ताआें में मतदाता सूची को लेकर भारी रोष है। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अवèोश गुप्ता छोटू, सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की हैं कि मतदाता सूची को तत्काल ठीक कराया जाये अन्यथा भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की गलितयों के विरोध में वृहत रूप से प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त
उ0प्र0 लखनऊ।
विषय -मतदाता सूची में बड़े पैमाने में हुयी गड़बडि़यांअनियमितताओं को सुधारने के सम्बन्ध में।
महोदय,
आपके संज्ञान में लाना चाहता हू कि लखनऊ लोकसभा में निर्वाचन नामावलियों (मतदाता सूची) उसमें बहुत बड़े पैमाने पर अनियमिततायें की गयी है यदि कहा जाये कि इतनी बोगस सूची अब तक कभी नही बनी थी।सूचियों में मनमाने ढंग से मोहल्लों व वार्डो के नाम बदल दिये गये तथा भाग संख्या में मोहल्लों के नाम गलत है जिससे भ्रम की सिथति पैदा होती है।
यह कि बी0एल0ओ0 अपनी डयूटी पर उपलब्ध नही है। कैण्ट विधानसभा की राजकीय कन्या इण्टर कालेज में 105 नं0 बूथ पर लगाये गये बी0एल0ओ0 कभी आये ही नही, नये बूथों पर बी0एल0ओ0 की अभी तक कोर्इ नियुकित नही की गयी है। जिसमें इस बूथ पर काम नही हो पाया है। कालीचरण इण्टर कालेज में बूथ नं. 141 में श्रीमती रिजवाना न आकर किसी अन्य से कार्य करवा रही है।
यह कि परिवार को कर्इ स्थानों में कर दिया गया है। कर्इ बूथों पर परिवार से मतदाता की संख्या कम कर दिये गये है, जबकि पुरानी सूची में सभी नाम है यह गड़बड़ी जानबूझकर की गयी है। इस सम्बन्ध में बी0एल0ओ0 भी कुछ भी बताने में असमर्थ है। कैण्ट विधानसभा में बूथ नं0-107 व 108 विशेष है। गड़बडि़यों के सम्बन्ध में उदाहरण स्वरूप उत्तर विधानसभा में अयोध्यादास वार्ड को भी देखें भाग संख्या 180 अंकित वार्ड डालीगंज भाग संख्या 81 अंकित वार्ड चौक कालीजी बाजार भाग संख्या 83 अंकित वार्ड डालीगंज वार्ड संख्या 87 अंकित वार्ड त्रिवेणी नगर इस सारे भाग संख्या के वोट शिया डिग्री कालेज में पड़ते हैं इसमें आने वाले बूथ संख्या अयोध्यादास वार्ड में है, लेकिन अयोध्यादास वार्ड का नाम कहीं अंकित नही है।
इसी तरह भाग संख्या 88 अंकित वार्ड फैजुल्लागंज भाग संख्या 89 अंकित वार्ड फैजुल्लागंज वार्ड संख्या 90 अंकित वार्ड चौक कालीजी बाजार वार्ड संख्या 92 व 93 अंकित वार्ड चौक बाजार कालीजी पोलिंग स्टेशन शिया डिग्री कालेज सीतापुर रोड इस पोलिंग पर आने वाले बूथ अयोध्यादास वार्ड में आते है, परन्तु अयोध्यादास वार्ड का नाम कही अंकित नही है। 110 व 111 अंकित वार्ड चौक बाजार कालीजी जबकि वार्ड अयोध्यादास व फैजुल्लागंज के है इस प्रकार कैण्ट विधानसभा में वार्डो के नाम बूथ नं0 104, 105, 106, 107 में भी गलत है, तथा थानों के नाम भी गलत है इसी प्रकार लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं मे वार्डो पर पोलिंग स्टेशनों की सिथति है।
ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रकार की त्रुटियां जान बूझकर दबाव में मतदाताओं को परेशान करने के लिये किया जा रहाहै। यदि इसमें परिवर्तन न किया गया तो और सुधार व्यापक स्तर पर न किया गया तो मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रहेगा जो कि न्याय संगत नही है, यदि इस पर तुरन्त कार्यवाही न की गयी तो भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की गलतियों के विरोध में बृहद रूप में प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी की 25 अक्टूबर को झांसी में आयोजित विजय शंखनाद रैली की सफलता को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेय आज झांसी पहुंच गये। डा0 बाजपेयी ने आज झांसी में विभिन्न बैठकों में समिमलित होकर तैयारियों के बाबत जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष 25 अक्टूबर तक झांसी में ही रहेंगे।
पार्टी की चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी भी ßविजय शंखनाद रैलीß में समिमलित होने के लिए 24 अक्टूबर को झांसी पहुंचेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश के कर्इ जिलों में अवैध शराब ßलधु उधोगß का रूप ले चुकी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राज्य में अवैध शराब से हो रही मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होने कहा 29 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी की आजमगढ़ में प्रस्तावित रैली से पहले आजमगढ़ की जनता जिले में अवैध शराब पीने से हुर्इ लगभग चार दर्जन मौतों को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी से चाहती है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव जो स्वयं आबकारी महकमें के भी मंत्री है की नीतिया राज्य में अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रही है। पूरे राज्य में अवैध शराब बनाने का काम लघु उधोग के रूप में फैल रहा है। अपने चुनावी भाषणों में शाम की दवार्इ सस्ती होगी(शराब) का दावा करने वाले अखिलेश यादव ने ऐसी नीतियां बनाकर लागू की कि वैध शराब का काम उनके अपने चहेतों को मिल गया। अब मुख्यमंत्री के चहेतों ने अधिक लाभ पाने के उददेश्य से अपने चहेतों को अवैध शराब के कारोबार में लगा दिया।
उन्होने कहा आजमगढ़ में हुर्इ मौतो में प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुर्इ। राज्य का गृह विभाग इस प्रकरण में यह कहता है कि इधर तीन-चार दिन से छुटटी चल रही है इसलिए पता नही चल पाया। घोर अपतितजनक है, यह दर्शाता है कि सरकार संवेदनशील मामलों पर कैसे टालू रवैया अपनाती है। क्या अब घटनाएं यह देखकर होगी की सरकारी अवकाश का दिन तो नही है। अपने राजनैतिक नफे नुकशान के लिए छुटटी के दिन देर रात निलंबनस्थानांनतरण सहित प्रशासनिक कार्य कर रही अखिलेश सरकार इस गंभीर मामले पर कैसा टालू रवैया अपना रही है।
श्री पाठक ने कहा कि आजमगढ़ में हुर्इ लगभग चार दर्जन मौतों में गरीब आदमी की मृत्यु हुर्इ। सस्ती शराब के चक्कर में परिवार के परिवार उजड़ गये। प्रशासनिक मशीनरी ने अराजकता का एैसा वातावरण बनाया कि कर्इ लोगों ने तो अपने परिजनों के तो बगैर सूचना दिये, अंतिम संस्कार तक कर दिये गये। घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय प्रशासन लगातार टालू रवैया अपनाये हुए है। लोगों में दहशत का वातावरण बनाया गया।
उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना के पीछे कहीं न कहीं सत्तारूढ दल के नेताओं का भी संरक्षण है। कठपुतलियों को पकड़कर खानापूर्ति की जा रही है। असल आरोपियों को बचाने का प्रयास हो रहा है। आजमगढ़ की जनता को सरकार 29 अक्टूबर को बड़े जोर शोर से अपनी नीतियां तो बताने जा रही है पर लगभग 4 दर्जन हुर्इ मौतों से उजड़े परिवारों को राहत कौन देगा? कुण्डा सहित अलग-अलग प्रकरणों में मुआवजे की रााशि का वितरण कर रही अखिलेश सरकार आखिर यह हुर्इ मौतों पर कोर्इ अनुग्रह राशि क्यों नही दे पा रही है? भाजपा ने इस घटना के असल दोषियों पर कठोर कार्यवाही, मौत के इस मंजर की वजह से उजड़ गये परिवारों को बसाने तथा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि दिये जाने की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ो के खैरखाह होने का ढीढोरा पीट रही समाजवादी पार्टी से सवाल किया की आखिर अखिलेश सरकार द्वारा संचालित ßहमारी बेटी उसका कलß योजना में पिछड़े वर्गो की भी हिस्सेदारी क्यों नही? प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने समाजवादी पार्टी पर पिछड़ों के प्रति घडि़याली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण पिछड़े वर्ग के नौजवान नौकरियों के लिए परेशान है। राज्य के कर्इ विभागों में हजारों-लाखों की संख्या में पद रिक्त है। नौजवान इन रिकितयों की प्रत्याशा में रोजगार दफ्तारों में मारे-मारे फिर रहे है।
पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्त विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को लेकर सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में जबर्दस्त तनाव की सिथति है। पहले बिलावजह सामाजिक वैमन्स्य बढ़ाने के लिए त्रिस्तरिय आरक्षण फिर वह रदद होना सामाजिक तनाव का कारण बन गया। साथ-साथ रह रहे छात्र नौजवानों में वैमन्स्य की सिथतियों का निर्माण हुआ। अखिलेश सरकार की नीतियों की वजह से प्रदेश में छात्र दो गुटों में बट गये। आरक्षण समर्थक और आरक्षण विरोधी। नतीजा हुआ दोनो वर्ग के छात्रों को लगा उनका हक मारा गया। आरक्षण को लेकर आज भी मोर्चे बंदी जारी है।
उन्होने कहा कि इसी तरह नौकरियों में आरक्षण के संदर्भ में मा0 उच्च न्यायालय ने आरक्षण की व्यवस्था को लेकर अपनी राय रखी और सरकार से अपेक्षा की कि सरकार उन परिसिथतियों पर विचार करे जिनमें जो लोग आरक्षण पाने से वंचित रह गया उन्हे पहले आरक्षण का लाभ मिले इसकी व्यवस्था की जाये। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह जी ने समाज में आरक्षण पाने से वंचित पिछड़े तबके के लोगों को आरक्षण का समुचित लाभ मिल पाये इसके लिए समाजिक न्याय समिति का गठन किया। समाजिक न्याय समिति की संस्तुतियों के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था से स्वाभाविक है आरक्षण की मूल अवधारणा को बल मिलता है और सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों का जीवन स्तर उठ सके इसमें सहायता होती। पर राजनैतिक सवार्थो के नाते सामाजिक न्याय समिति की संस्तुतियों को लागू करने से बचती सरकारों ने आरक्षण के नाम पर राजनीति तो खूब करी, पर जब हिस्सेदारी देने की बात आती है तो कहीं न कहीं आश्चर्यजनक चुप्पी की ओर अग्रसर हो जाती है।
श्री पाठक ने कहा कि जिन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की वकालत करते हुए समाजवादी पार्टी यात्राएं और रैलियों का आयोजन करने जा रही है। अखिलेश सरकार यह क्यों नही बताती कि अपने स्तर से इन जातियों का वर्तमान व्यवस्था में जीवन स्तर ऊचा उठ सके, उसमें इन्हें समुचित भागीदार मिल सके इसके लिए क्या प्रयास किए? केन्द्र की सरकार का तो समाजवादी पार्टी का समर्पण रूपी समर्थन है। फिर जिन विषयों को लेकर यात्रा और आंदोलन चलाने की बात की जा रही है उसके लिए क्या प्रयास किये?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में अखिलेश सरकार की नाकामियों से परेशान समाजवादी पार्टी लगातार आम जन से जुड़े विषयों का विषांतर करने में जुटी है। अब पिछड़ों के नाम पर यह राजनैतिक ढोंग उसी कड़ी का हिस्सा है। न तो ये पिछड़ों को उनका हक देना चाहती है न ही उन्हे भागीदारी देना चाहते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि सामाजिक न्याय की लड़ार्इ समाजवादी आंदोलन का मुख्य हिस्सा रही है जिसके लिए डा0 राम मनोहर लोहिया से लेकर श्री मुलायम सिंह यादव संघर्शशील रहे है। मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव ने हर वर्ष जेल भरो आंदोलन किया था। आज भी उनकी प्रेरणा से सत्ता और सम्मान से वंचित पिछड़ी जातियों को चिनिहत कर उनमें जागृति पैदा करने के लिए Þअधिकार रथयात्राÞ और सामाजिक न्याय रथयात्राÞ शुरू की जा रही है।
श्री चौधरी ने पत्रकारवार्ता में आगे कहा कि नाइंसाफी को समाप्त करने और राष्ट्र रचना में पिछड़ों और वंचितों की क्षमताओं को सम्मानजनक अवसर मिले। समाजवादी पार्टी इस पर बराबर जोर देती रही है। प्रेसवार्ता को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर सर्वश्री नरेश उत्तम, एमएलसी एवं अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव, श्री सुनील यादव एवं डा0 राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री) श्री रामसुन्दर दास निषाद, एमएलसी तथा श्रीमती विधावती राजभर (राज्यमंत्री दर्जा) एवं श्री लालता प्रसाद निषाद भी मौजूद थे।
रथयात्रा कार्यक्रम के संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा कि बसपा, भाजपा और कांग्रेस ये भी पिछड़ी जातियों को उनके हक देने के पक्ष में नहीं हैं। जिन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सुविधाएं देने की पहल समाजवादी पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने की है उसका संदेश गांव-घर तक पहुचाने के लिए 24 अक्टूबर,2013 से पार्टी कार्यालय से रथयात्राएं शुरू होगी जिन्हें नेताजी तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। ये यात्राएं 07 दिसम्बर,2013 तक चलेगी और 14 दिसम्बर,2013 को लखनऊ में सामाजिक न्याय की विशाल रैली होगी जिसे नेताजी, मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता सम्बोधित करेगें।
प्रेस कान्फ्रेस में कहा गया कि देश में कुछ ऐसी पिछड़ी जातियां है जिनकी आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक सिथति अनुसूचित जातियों से भी दयनीय है। राजकीय सेवाओं, निजी संस्थाओं में इनका प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है। राजनैतिक सत्ता में भागीदारी बिल्कुल भी नहीं है। प्रदेश की 17 जातियों को सम्मानजनक जीवन यापन एवं सभी क्षेत्रों में भागीदारी सुनिशिचत करने के उददेश्य से समाजवादी पार्टी की सरकार में इनको अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया था जिसको 2007 में बसपा की सरकार के आते ही निरस्त कर दिया गया था। प्रदेश में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या इस समय लगभग 60 प्रतिशत है परन्तु उनको 27 प्रतिशत आरक्षण तक ही सीमित कर दिया गया है। इसके कारण इनकी अधिकांश आबादी आर्थिक दृषिट से बहुत कमजोर है और उनकी सामाजिक एवं राजनैतिक सिथति भी अच्छी नहीं है।
जब तक समाज के सभी वर्गो को विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्राप्त नहीं होते तब तक समाज में विषमता बनी रहेगी। ऐसी सिथति में पिछड़ी जातियों को समाज में बराबरी का हक मिलना चाहिए। इसलिए ऐसे समाज को अपनी आर्थिक सामाजिक एवं राजनैतिक सिथति को आगे बढ़ाने हेतु जागरूक होना पड़ेगा। इसी उददेश्य से 17 पिछड़ी जातियों को केन्द्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कराने तथा अन्य पिछड़ी जातियों को समाज में उत्थान हेतु समान अवसर देने के उददेश्य से निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में रथ यात्राओं के माध्यम से जगह-जगह पहुचकर लोगों को अपने कर्तव्यों एवं अधिकारो के प्रति जागरूक किया जाय।
दिनांक 24 अक्टूबर,2013 से 17 पिछड़ी जातियों की ÞअधिकारÞ रथयात्रा पिछड़ी जातियों के सम्मेलनों के संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) डा0 राजपाल कश्यप, अध्यक्ष मत्स्य विकास निगम (राज्यमंत्री दर्जा) तथा अन्य पिछड़ी जातियों की सामाजिक न्याय रथयात्रा श्री नरेश उत्तम, सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और श्री राम आसरे विश्वकर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग (राज्यमंत्री दर्जा) के नेतृत्व में प्रारम्भ होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com