Archive | October 16th, 2013

वी0आर्इ0पी0 रोड आलमबाग सिथत लखनऊ विधा मंदिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास से दशहरा मनाया।

Posted on 16 October 2013 by admin

यहाँ वी0आर्इ0पी0 रोड आलमबाग सिथत लखनऊ विधा मंदिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास से दशहरा मनाया। इस पर्व के लिये छात्र-छात्राओं ने स्वयं अपने परिश्रम से लगभग 10 फुट ऊँचा रावण का तथा कुम्भकर्ण व मेघनाथ का पुतला तैयार कर अच्छार्इ पर बुरार्इ की विजय का संदेश देने के लिये उनका दहन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन हत्यारे गिरफ्तार

Posted on 16 October 2013 by admin

दिनांक 14.10.13 को थाना घाटमपुर पर श्री सुरेन्द्र पाल पुत्र श्री गंगा चरन पाल निवासी ग्राम डुगुवापुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर ने सूचना दी कि इनकी पत्नी श्रीमती ममता देवी उम्र 45 वर्ष व पुत्रवधू श्रीमती प्रभा देवी उम्र 19 वर्ष पत्नी कुलदीप की मुण्डन समारोह के दौरान पड़ोस के ही रहने वाले फूलसिंह पुत्र अगनूपाल, लालसिंह पुत्र फूलसिंह व रामप्रसाद उर्फ छोटे पुत्र अगनूपाल निवासी मोहदीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं कुलदीप को घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर थाना घाटमपुर पर मु0अ0सं0 57213 धारा 302, 307, 452, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। उल्लेखनीय है मृतका श्रीमती प्रभादेवी ने अपनी मर्जी से अपने सजातीय पड़ोसी वादी के पुत्र कुलदीप से दो वर्ष पूर्व विवाह कर दिल्ली में रह रहा था। वह अपनी छ: माह की पुत्री का मुण्डन कराने के लिए अपने गांव आया था।
दिनांक 15.10.13 को थाना घाटमपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बकेवर रोड़ के पास से उक्त अभियोग में नामजद तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त  बांका के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- फूलसिंह निवासी ग्राम डुगुवापुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर
2- लालसिंह निवासी ग्राम डुगुवापुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर
3- रामप्रसाद उर्फ छोटे निवासी ग्राम मोहदीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं की आत्महत्या

Posted on 16 October 2013 by admin

दिनांक 15.10.13 को थाना घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटरी निवासी श्री वीरेन्द्र उर्फ बन्टी उम्र 28 वर्ष पुत्र श्री रामगुलाम निषाद की पत्नी श्रीमती पुष्पा उम्र 27 वर्ष घर में प्रात: 0800 बजे चाय बना रही थी।पति पत्नी दोनो के मध्य घरेलू बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। वीरेन्द्र उर्फ बन्टी ने गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा के सिर में मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वीरेन्द्र उर्फ बन्टी ने घर की कोठरी की धन्नी में रस्सी अपने गले में बांधकर आत्महत्या कर ली। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने र्इद-उल-अज़हा (बकरीद) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधार्इ दी है।

Posted on 16 October 2013 by admin

आज यहां जारी एक बधार्इ संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि र्इद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सदभाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। यह पर्व हमें बलिदान के महत्व का स्मरण भी कराता है। उन्होंने इस त्यौहार को शांति व आपसी सदभाव के साथ मनाने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

र्इद-उल-अजहा पर राज्यपाल की बधार्इ

Posted on 16 October 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने समस्त प्रदेशवासियों को र्इद-उल-अजहा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।
श्री जोशी ने अपने बधार्इ सन्देश में कहा है कि र्इद-उल-अजहा का पर्व बलिदान का पर्व है, जो हजरत इब्राहीम और हजरत र्इस्मार्इल की कुर्बानी को याद दिलाता है। यह त्यौहार बलिदान और सभी को दूसरों की सहायता के लिये तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि र्इद-उल-अजहा का पर्व देश में भार्इचारा, सहयोग और शांति को अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के मैट्रोपोलिटिन एरिया को शीघ्र विकसित किया जायेगा

Posted on 16 October 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के जन्तु उधान राज्य मंत्री व प्रभारी लखनऊ डा0 शिव प्रताप यादव ने कहा है कि लखनऊ के मैट्रो पोलिटिन एरिया को शीघ्र विकसित किया जोयगा। उन्होंने कहा कि इस हेतु नगर विकास मंत्री से वार्ता कर एक रणनीति बनार्इ जायेगी।  उन्होंने कहा कि ऐसा इस उद्देश्य से किया जायेगा ताकि बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर रायबरेली, लखनऊ के समीप के सभी क्षेत्रों का विकास हो सके। इससे लखनऊ जैसी सुविधा इस क्षेत्रों में भी मिलेंगी, साथ ही नागरिकों का पयालन भी रुक सकेगा।
डा0 शिव प्रताप यादव आज यहाँ अपने कार्यालय कक्ष में आशियाना सिथत खजाना मार्केट के सम्बन्ध एल0डी0ए0 एवं नगर विकास के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने खजाना मार्केट के विकास में आ रही रुकावटों को दूर करने और आवंटित आवासों की रजिस्ट्री समय से कराने के निर्देश अंसल ग्रुप को दिये। उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप जो अपार्टमेंट बनाये या प्लाटिंग करें या मार्केट बनाये सबसे पहले सड़क व पानी की समुचित व्यवस्था करें।
डा0 यादव ने कहा कि प्राइवेट प्लाट, मकान व अपार्टमेंट की रजिस्ट्री एल0डी0ए0 से ही मान्य होगा, अन्यथा सम्पतित अवैध मानी जायेगी। उन्होंने लखनऊ के बाहरी भागों में अवैध रूप से विकसित हो रही कालेानियों के निर्माण को प्रभावी ढंग से रोकने के निर्देश दिये। पाकोर्ं को अतिक्रमण मुक्त करने के सख्त निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने लखनऊ की जनता से कहा है कि यदि उन्हें सड़क, बिजली, पानी आदि से सम्बनिधत कोर्इ समस्या हो तो वे मोबाइल नं0- 885489051 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज़म ने दी र्इद-उल-अज़हा की मुबारकबाद

Posted on 16 October 2013 by admin

प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने र्इद-उल-अज़हा के मौके पर प्रदेशवासियों, ख़्ाासकर मुसलमानों को दिली मुबारकबाद दी है और उनसे इस पावन पर्व को हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।
आज जारी एक बधार्इ संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि यह त्यौहार इंसानियत के नाते हमें त्याग, बलिदान एवं अपना सब कुछ कुर्बान करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि इस त्यौहार में निहित जो इसकी मूल भावना है उसे पूरी निष्ठा से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अमल में लाया जाये और हमेशा गरीबों, कमजोरों और असहायों की हर तरह से मदद की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज़म खाँ दु:खी

Posted on 16 October 2013 by admin

प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने दतिया (मध्य प्रदेश) के एक धार्मिक स्थल पर हुर्इ भगदड़ में श्रद्धालुओं, विशेषकर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की मौत को एक अफ़सोसनाक घटना बताते हुये इस पर अपने गहरे दु:ख का इजहार किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी दिली सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है।
श्री आज़म खाँ ने समाजवादी विचारधारा वाले भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री मोहन धारिया के निधन पर भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

13 नगर पंचायतों की सड़कों के निर्माण के लिए धन मंजूर

Posted on 16 October 2013 by admin

उत्तर प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत 13 नगर पंचायतों को 922.95 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पंचायतों को धनराशि मंजूर की गर्इ है उनमें कुशीनगर की नगर पंचायत सेवरही, कप्तानगंज, मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत सिसौली, आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज, फूलपूर, जिजामाबाद, हमीरपुर की नगर पंचायत गोहाण्ड, बिजनौर की नगर पंचायत साहनपुर, गाजीपुर की नगर पंचायत दिलदारनगर, बस्ती की नगर पंचायत बभनान, हरदोर्इ की नगर पंचायत गोपामऊ, महाराजगंज की नगर पंचायत सिसवा बाजार तथा गोण्डा की नगर पंचायत कटरा शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

र्इद-उल-अज़हा की मुबारकबाद

Posted on 16 October 2013 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने र्इद-उल-अज़हा के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार त्याग और बलिदान का त्योहार है इसको आपसी सदभावना के साथ मनाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2013
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in