उत्तर प्रदेश के जन्तु उधान राज्य मंत्री व प्रभारी लखनऊ डा0 शिव प्रताप यादव ने कहा है कि लखनऊ के मैट्रो पोलिटिन एरिया को शीघ्र विकसित किया जोयगा। उन्होंने कहा कि इस हेतु नगर विकास मंत्री से वार्ता कर एक रणनीति बनार्इ जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा इस उद्देश्य से किया जायेगा ताकि बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर रायबरेली, लखनऊ के समीप के सभी क्षेत्रों का विकास हो सके। इससे लखनऊ जैसी सुविधा इस क्षेत्रों में भी मिलेंगी, साथ ही नागरिकों का पयालन भी रुक सकेगा।
डा0 शिव प्रताप यादव आज यहाँ अपने कार्यालय कक्ष में आशियाना सिथत खजाना मार्केट के सम्बन्ध एल0डी0ए0 एवं नगर विकास के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने खजाना मार्केट के विकास में आ रही रुकावटों को दूर करने और आवंटित आवासों की रजिस्ट्री समय से कराने के निर्देश अंसल ग्रुप को दिये। उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप जो अपार्टमेंट बनाये या प्लाटिंग करें या मार्केट बनाये सबसे पहले सड़क व पानी की समुचित व्यवस्था करें।
डा0 यादव ने कहा कि प्राइवेट प्लाट, मकान व अपार्टमेंट की रजिस्ट्री एल0डी0ए0 से ही मान्य होगा, अन्यथा सम्पतित अवैध मानी जायेगी। उन्होंने लखनऊ के बाहरी भागों में अवैध रूप से विकसित हो रही कालेानियों के निर्माण को प्रभावी ढंग से रोकने के निर्देश दिये। पाकोर्ं को अतिक्रमण मुक्त करने के सख्त निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने लखनऊ की जनता से कहा है कि यदि उन्हें सड़क, बिजली, पानी आदि से सम्बनिधत कोर्इ समस्या हो तो वे मोबाइल नं0- 885489051 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com