मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुयी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर मतदाता सूची को बोगस सूची करार दिया। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि लखनऊ लोक सभा की जो निर्वाचन नियमावली (मतदाता सूची) उन्हें प्राप्त हुयी है उसमें बहुत बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पार्इ गयी है। मतदाता सूचियों को मनमाने ढंग से मोहल्लों व वार्डो के नाम बदल दिये गये है। अधिकतर भाग संख्या में मोहल्लों के नाम गलत हैं जिससे भ्रम की सिथति पैदा हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि बी.एल.ओ. अपनी अपनी डयूटियों पर उपलब्èा नही हैं तथा नये बूथों पर बी.एल.ओ. की अभी तक कोर्इ नियुकित भी नही गयी है। कार्यकर्ताआें में मतदाता सूची को लेकर भारी रोष है। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अवèोश गुप्ता छोटू, सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की हैं कि मतदाता सूची को तत्काल ठीक कराया जाये अन्यथा भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की गलितयों के विरोध में वृहत रूप से प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त
उ0प्र0 लखनऊ।
विषय -मतदाता सूची में बड़े पैमाने में हुयी गड़बडि़यांअनियमितताओं को सुधारने के सम्बन्ध में।
महोदय,
आपके संज्ञान में लाना चाहता हू कि लखनऊ लोकसभा में निर्वाचन नामावलियों (मतदाता सूची) उसमें बहुत बड़े पैमाने पर अनियमिततायें की गयी है यदि कहा जाये कि इतनी बोगस सूची अब तक कभी नही बनी थी।सूचियों में मनमाने ढंग से मोहल्लों व वार्डो के नाम बदल दिये गये तथा भाग संख्या में मोहल्लों के नाम गलत है जिससे भ्रम की सिथति पैदा होती है।
यह कि बी0एल0ओ0 अपनी डयूटी पर उपलब्ध नही है। कैण्ट विधानसभा की राजकीय कन्या इण्टर कालेज में 105 नं0 बूथ पर लगाये गये बी0एल0ओ0 कभी आये ही नही, नये बूथों पर बी0एल0ओ0 की अभी तक कोर्इ नियुकित नही की गयी है। जिसमें इस बूथ पर काम नही हो पाया है। कालीचरण इण्टर कालेज में बूथ नं. 141 में श्रीमती रिजवाना न आकर किसी अन्य से कार्य करवा रही है।
यह कि परिवार को कर्इ स्थानों में कर दिया गया है। कर्इ बूथों पर परिवार से मतदाता की संख्या कम कर दिये गये है, जबकि पुरानी सूची में सभी नाम है यह गड़बड़ी जानबूझकर की गयी है। इस सम्बन्ध में बी0एल0ओ0 भी कुछ भी बताने में असमर्थ है। कैण्ट विधानसभा में बूथ नं0-107 व 108 विशेष है। गड़बडि़यों के सम्बन्ध में उदाहरण स्वरूप उत्तर विधानसभा में अयोध्यादास वार्ड को भी देखें भाग संख्या 180 अंकित वार्ड डालीगंज भाग संख्या 81 अंकित वार्ड चौक कालीजी बाजार भाग संख्या 83 अंकित वार्ड डालीगंज वार्ड संख्या 87 अंकित वार्ड त्रिवेणी नगर इस सारे भाग संख्या के वोट शिया डिग्री कालेज में पड़ते हैं इसमें आने वाले बूथ संख्या अयोध्यादास वार्ड में है, लेकिन अयोध्यादास वार्ड का नाम कहीं अंकित नही है।
इसी तरह भाग संख्या 88 अंकित वार्ड फैजुल्लागंज भाग संख्या 89 अंकित वार्ड फैजुल्लागंज वार्ड संख्या 90 अंकित वार्ड चौक कालीजी बाजार वार्ड संख्या 92 व 93 अंकित वार्ड चौक बाजार कालीजी पोलिंग स्टेशन शिया डिग्री कालेज सीतापुर रोड इस पोलिंग पर आने वाले बूथ अयोध्यादास वार्ड में आते है, परन्तु अयोध्यादास वार्ड का नाम कही अंकित नही है। 110 व 111 अंकित वार्ड चौक बाजार कालीजी जबकि वार्ड अयोध्यादास व फैजुल्लागंज के है इस प्रकार कैण्ट विधानसभा में वार्डो के नाम बूथ नं0 104, 105, 106, 107 में भी गलत है, तथा थानों के नाम भी गलत है इसी प्रकार लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं मे वार्डो पर पोलिंग स्टेशनों की सिथति है।
ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रकार की त्रुटियां जान बूझकर दबाव में मतदाताओं को परेशान करने के लिये किया जा रहाहै। यदि इसमें परिवर्तन न किया गया तो और सुधार व्यापक स्तर पर न किया गया तो मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रहेगा जो कि न्याय संगत नही है, यदि इस पर तुरन्त कार्यवाही न की गयी तो भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की गलतियों के विरोध में बृहद रूप में प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com