Posted on 19 August 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रेस कांफे्रस में प्रदेश में किये गये वादों को पूरा करने के जिक्र पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि टैबलेट बाँटने के सवाल पर मुख्यमंत्री जी का कहना कि उसका तकनीकी मामला है, उसके बारे में फिर बात करेंगे, पर पूछा कि क्या तकनीकी मामला है? और टेबलेट पर कब करेंगे बात?
डा0 मिश्र ने सपा सरकार के बड़े-बड़े वादों पर सरकार की खिचांई की है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि सपा ने 10वीं पास छात्रों को टैबलेट और 12वीं पास छात्रों को लैपटाप देने का वायदा किया था। अब तक सरकार मात्र 2 लाख के आस पास ही लैपटाप बाँट पाई है। ये लैपटाप सत्र 2012 के 12वीं पास छात्रों को मिले हैं। 2012 सत्र के बचे हुए छात्रों को लैपटाप तथा सत्र 2013 के छात्रों को लैपटाप कब मिलेंगे? छात्रों को कब तक इन्तजार करना होगा?
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि छात्रों को जो लैपटाप दिये गये हैं, उस पर लिखा है कि ’पूरे होगे वादे’, पर पूछा कि 10वीं पास लगभग 40 लाख छात्रों को टैबलेट देने का मुख्यमंत्री जी का वादा कब पूरा होगा? टैबलेट बाँटने के मामले को तकनीकी मामला बताकर टाला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी सिर्फ ये बतायें कि 10वीं पास छात्रों को टैबलेट मिलेंगे या नहीं। छात्रों को टैबलेट का बेसब्री से इन्तजार है।
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने मुख्यमंत्री जी की प्रदेश के विकास के लिए की गई प्रेस कांफ्रेस पर कहा कि चलो लगभग डेढ़ साल बाद ही सही विकास की याद तो आई, अन्यथा इस सरकार की अब तक की उपलब्धि पुलिस की पिटाई, गुण्डागर्दी को बढ़ावा, भाई-भतीजावाद, आतंकियों को बिना छानबीन के जेल से छुड़ाने का प्रयास, किसानों का उत्पीड़न, उद्यमियों का पलायन, बदहाल शिक्षा और बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था तथा ईमानदार अधिकारी दुर्गा नागपाल के निलम्बन के लिए याद की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 August 2013 by admin
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ सक्ख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी से कहा है कि पुलिस महकमे के अफसरों को इस प्रकरण में फौरी कार्रवाई के निर्देश दें। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव को बुलाकर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जायेगी।
समिति ने आज मुख्यमंत्री को उनक आवास पर इस विषय में एक ज्ञापन सौंपकर कहा था कि वरिष्ठ पत्रकार पर हमले के तीन दिन बाद भी पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकारों के उत्पीड़न और उन पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार गंभीरता का परिचय दे और सुरेश बहादुर सिंह के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें। श्री तिवारी ने मांग की है कि पत्रकारों के उत्पीड़न और उनके खिलाफ हो रहे हमलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूर्व में गठित की गयी राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय स्थायी समितियों को पुर्नजीवित किया जाय। मुख्यमंत्री से मिलने पर प्रतिनिधि मंडल में समिति के उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, नरेन्द्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, श्रीधर अग्निहोत्री, दिलीप सिन्हा, अरूण कुमार त्रिपाठी और अविनाश मिश्रा शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 August 2013 by admin
17 अगस्त 2013 लखनऊए पी०सी०कुरील राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के नेत्रत्व में वर्तमान स्थितियों को जानने तथा उन्हें कैसे फिर से लोगों में प्यारए समरस्ता एवं भाईचारा की भावना पैदा की जाये। हमे आज़ादी के पूर्व एवं आज़ादी के बाद की स्थिति को समझकर कि सभी एक स्वर से आजादी का संघर्ष किया। आज़ाद भारत में संविधान निर्माता डॉ० भीम राव अम्बेडकर ने मानव समानता को आधार मानकर सभी को मुख्य धारा से जोड़कर देश के संचालन हेतुए सरकार निर्माण में सब का समान अधिकार वोट के रूप में रखा तथा सरकार का कार्य ;कर्तव्यद्ध देश में रहने वाले जनों को देश को सजाने . सवारने में समान भागीदारी रहे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपना देश होने का एहसास करता रहे। मजबूत भारत . मजबूत लोकतंत्र . मजबूत एकता . सब का प्रतिनिधित्व की भावना से मा० बाबूराम संयोजक इंकलाबी मोर्चाए मा० रामसिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव इन्डियन नेशनल लीगए मा०नईम मुल्ला अन्सारी राष्ट्रीय आध्यक्ष मूमेंट कान्फ्रेंस पार्टीए मा० अवनी गौतम आदि नेतागण सम्लित होगें।
दिनांक18ध्08ध्2013 से 20ध्08ध्2013 तक क्रमशः रायबरेलीए इलाहाबादए भदोहीए बनारसए बस्ती आदि जिलो में सभा कर आन्दोलित रहेए क्षात्रो एवं समान सामाजिक व्यवस्था विश्वास रखने वालो से विचार विमर्स कर सभाये आयोजित होगी है।
प्रोग्राम सूचि
दिनांक समय जिला
18ध्08ध्2013 10 बजे से 12 बजे तक रायबरेली
18ध्08ध्2013 3 बजे से 5 बजे तक इलाहाबाद
19ध्08ध्2013 10 बजे से 12 बजे तक भदोही
19ध्08ध्2013 3 बजे से 5 बजे तक बनारस
20ध्08ध्2013 12 बजे से 2 बजे तक बस्ती
सुभाष गौतम
राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन
9235353600
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में सड़़क, बिजली एवं पानी की बदहाल स्थिति तथा प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद श्री जयन्त चैधरी ने 17 किमी की ऐतिहासिक पदयात्रा की। पदयात्रा की शुरुआत सांसद श्री जयन्त चैधरी के नेतृत्व में बघरा (मुजफ्फरनगर) से हुई तथा समापन करौदा हाथी (शामली) में हुआ। पदयात्रा में लगभग एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। पदयात्रा को लेकर वृद्धों में उत्साह देखने लायक था।
बघरा से यात्रा की शुरुआत करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की यात्रा है। इससे प्रदेश सरकार की आंखें खुलेंगी। प्रदेश में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर रालोद ने कई बार आन्दोलन किए लेकिन सरकार उससे नहीं चेती। यात्रा की शुरुआत के समय मौसम खराब था लेकिन मौसम की परवाह न करते हुए श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि यह प्रदेश के विकास के लिए पदयात्रा है। मौसम कितना भी खराब हो लेकिन यह यात्रा नहीं रुकेगी।
यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। किसान भुखमरी के कगार पर हैं। लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के बकाया भुगतान के लिए तैयार नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हैं। प्रशासन सत्ता के दबाव में है। ईमानदार प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण तथा निलम्बन धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है। आम जनता परेशान है। प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
रालोद महासचिव ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली एवं पानी की स्थिति बदहाल है। सूबे में विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए रालोद ने इस आन्दोलन की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि रालोद किसानों के साथ है तथा उनके हक के लिए संघर्षरत है। रालोद ने किसानों की समस्याओं को विधानसभा तथा लोकसभा में हर बार उठाया है। जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों के हित के लिए उन्होंने प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों तथा आमजन की भावनाओं से खेल रही है।
श्री जयन्त चैधरी ने उत्तर प्रदेश के पुर्नगठन के विषय पर कहा कि प्रदेश के विकास एवं बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए पुर्नगठन जरूरी है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए रालोद प्रयासरत है। युवा सांसद ने कहा कि रालोद अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए मुखर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 August 2013 by admin
- दो देशों के सम्बन्ध मात्र शासको के बीच न होकर, लोगों के बीच हों: टर्की राजदूत बुराक एकपार
- इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के रजत जयन्ती समारोह का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि किन्हीं भी दो देशों के सम्बन्ध तभी मजबूत बनते हैं, जब उन दोनों देशों के लोगों के परस्पर सम्बन्ध अच्छे हों। उन्होंने कहा कि आज दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में दूर-दराज के देशों के साथ-साथ पड़ोसी देशों से भी सम्बन्ध अच्छे होने चाहिए।
मुख्यमंत्री आज यहां एम0बी0 क्लब, लखनऊ में इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के रजत जयन्ती समारोह के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत व टर्की के बीच अच्छे रिश्ते एक लम्बे समय से रहे हैं। इन दोनों देशों ने सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक स्तर के विभिन्न पहलुओं पर एक-दूसरे को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इस बात का सबूत यह है कि लगभग 6 हजार शब्दों से ज्यादा टर्की शब्दों का प्रयोग भारत में किया जाता है। उन्होंने कहा कि किन्हीं भी दो देशों के सम्बन्ध वहां के निवासियों की जीवनशैली, संस्कृति व सोच पर बहुत निर्भर करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के माध्यम से हमें यह मौका मिला है कि हम दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और प्रगाढ़ बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई आर्थिक तौर पर मजबूत होता है तो उस देश की भाषा, संस्कृति, रहन-सहन का प्रभाव दूसरे देश व समाज पर भी पड़ता है। उन्होेंने कहा कि एकता और मित्रता की भावना ही दो देशों के सम्बन्धों को मजबूत बनाती है।
इस अवसर पर भारत में टर्की के राजदूत श्री बुराक एकपार ने कहा कि यहां पर आकर मैं अभिभूत हूं। लखनऊ एक खूबसूरत शहर है और इसकी भूमिका आजादी की लड़ाई में मुख्य रूप से रही है। उन्होंने कहा कि बेगम हजरत महल का योगदान स्वाधीनता संग्राम मंे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि किन्हीं दो देशों के बीच की दोस्ती तभी मजबूत होती है, जब ये सम्बन्ध सिर्फ शासकों के बीच न होकर, उन देशों के लोगों के बीच भी हों। उन्होंने इस बात की आवश्यकता जताई कि भारत और टर्की के बीच आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों को और अधिक विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में टर्की कार्य कर रहा है और भारत से हवाई मार्ग को और अधिक विस्तृत करने पर कार्य किया जा रहा है।
श्री एकपार ने नौजवान पीढ़ी पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में नौजवानों को दोनों देशों के बीच दोस्ती की मशाल को कायम रखते हुए और आगे ले जाना होगा, क्योंकि दुनिया के परिवर्तन में नौजवानों की एक अहम भूमिका है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री यादव ने भारत-तुर्की दोस्ती को मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है, जो काबिले तारीफ है।
इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के संस्थापक डाॅ0 अम्मार रिजवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत व टर्की ने विभिन्न क्षेत्रों में एक-दूसरे को सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि टर्की के मौलाना रूमी के नाम से सभी परिचित हैं, जिनका मोहब्बत और विश्व बंधुत्व की भावना से लबरेज काव्य हर जगह सराहा जाता है। उन्होंने कहा कि टर्की से कई लोग भारत में आए और वे यहां के जीवन और संस्कृति से प्रभावित होकर यहीं के होकर रह गए।
किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ0 डी0के0 गुप्ता ने अपने संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कि वे जब टर्की गए, तो वहां के लोगों के प्यार और स्नेह से चकित रह गए। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो0 एस0बी0 निम्से ने कहा कि उच्च शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।
लखनऊ के महापौर श्री दिनेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतवर्ष विभिन्न संस्कृतियों का देश है और यह एक ऐसा अवसर है, जब विभिन्न विचारधाराओं और क्षेत्रों के लोग एक मंच पर इकट्ठा हैं।
इस मौके पर टर्की के राजदूत श्री बुराक एकपार ने मुख्यमंत्री को शब्दकोश भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। रजत जयन्ती समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री एवं टर्की के राजदूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री एन0सी0 बाजपेयी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति श्री वसीम अख्तर, इरम एजूकेशनल सोसाइटी के डाॅ0 ख्वाजा मोहम्मद युनुस, सरस्वती डेण्टल काॅलेज के डाॅ0 कर्नल माथुर, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 अनीस अंसारी, लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति सुश्री रूपरेखा वर्मा सहित अनेक शिक्षाविद्, वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडियाकर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 August 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की सहमति और मध्य जोन के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना के अनुमोदनोंपरान्त लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आज जिला कार्यकारिणी घोषित की।
श्री सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 6 सचिव के साथ साथ 5 सदस्यों तथा 1 कोषाध्यक्ष को स्थान दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कार्यकारिणी में श्री सोमनाथ शुक्ला, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मो0 सत्तार, प्रदीप कुमार दीक्षित, अरविन्द सिंह, मोहन सिंह को उपाध्यक्ष, श्री प्रमोद विक्रम, डाॅ0 आषीष बाजपेई, लाल मोहम्मद, आषीष शुक्ला, अनिल सिंह, किरन नागवंषी, राजीव राना राधेष्याम यादव, विनोद कुमार सोनकर को महासचिव, श्री प्रवीण तिवारी, रवि कुमार कनौजिया, षिवनारायन, महेन्द्र सिंह, शकील खान, सत्य प्रकाष यादव को सचिव, श्री राजनारायन पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, टीकाराम, कमल सिंह, जयषंकर पाण्डेय को सदस्य तथा श्री विनोद कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
श्री सिंह ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के बनने से संगठन को लखनऊ जनपद में और अधिक गति मिलेगी तथा कार्यकर्ताओं के अन्दर नई ऊर्जा का संचार होगा साथ ही साथ सदस्यता अभियान में भी तेजी आयेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 August 2013 by admin
आज दिनांक 17 अगस्त, 2013 को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष (उ0प्र0) श्री दीवान चन्द्र चैधरी द्वारा प्रेसवार्ता कर किसानों की समस्याओं पर वार्ता की गयी जो इस प्रकार हैः-
1. बाढ़ से धान व गन्ना और तमाम फसलांे का जो अभी तक नुकसान हुआ है उसमें अभी तक सरकार के द्वारा न तो कोई राहत दी गयी न नुकसान की भरपाई हेतु कोई कदम उठाया गया है।
2. अदालत के आदेश के बावजूद भी उ0प्र0 के गन्ना किसानों को बकाया 3200 करोड रूपया चीनी मिलों द्वारा नहीं दिलाया जा सका है।
3. मा0 मुख्यमंत्री जी की भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल से हुई मुलाकात में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ी बिजली के दामों में कमी करने का आश्वास दिया था जिसे अभी तक नहीं लागू किया गया है।
4. सरकार ने जो अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि हम राज्य किसान आयोग का गठन करके, फसलो के उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर फसलों के मूल्य दिलाने की बात सरकार द्वारा कही गयी थी जो कि अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
5. किसानों के 50 हजार रूपये की कर्ज माफी की बात करके कुछ शर्ताे के साथ सिर्फ भूमि विकास बैंक का कर्जा माफ करके किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है।
6. किसान मसीहा व भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चै0 महेन्द्र ंिसह टिकैट जी का जन्मदिन 6 अक्टूबर है। आगामी 6 अक्टूबर, 2013 को भारतीय किसान यूनियन द्वारा ‘‘किसान जाग्रति दिवस’’ के रूप में प्रदेश की राजध्ाानी लखनऊ में मनाने का निर्णय लिया गया।
अतः (बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की जायें, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाये, बिजली की बढ़ी दरों से किसान को मुक्त रखा जाये, उ0प्र0 सरकार द्वारा किसान आयोग का गठन कराया जाये, सभी बैंकों में किसानों के कर्ज को माफ किया जाये सहित किसानों की अन्य समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाये अन्यथा 1 सितम्बर, 2013 से भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलाया जायेगा। इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से दीवान चन्द्र चैधरी जी ने सम्बोधित किया तथा वार्ता में अभय राजब्रह्मचारी, मण्डल अध्यक्ष, फैजाबाद, अवधेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, भा0कि0यू0 सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश द्वारा राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार, कानून 2005 से बाहर करने हेतु, मूल आर0टी0आई, कानून मंे संशोधन हेतु प्रस्तावित बिल के बारे में आम नागरिकों की राय जानने हेतु 16 अगस्त, 2013 को आयोजित जनमत सर्वेक्षण में, 97.53 प्रतिशत नागरिको ने, इस बिल को नकार दिया है। इस बिल के समर्थन में मात्र 2.47 प्रतिशत मत पड़े। इस परिणाम से अवगत कराने के लिए, जिजीविषा, उ0प्र0 ने महामहिम राष्ट्रपति, मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा समस्त राष्ट्रीय दलों के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उक्त लंबित बिल के विरोध में उत्तर प्रदेश की जनता ने 97.53 प्रतिशत मत देकर उसे खारिज कर दिया है।
अतः उपर्युक्त परिदृश्य में जनता की सम्प्रभु इच्छा का सम्मान करते हुए, सरकार उक्त बिल को वापस ले लें तथा, अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दल भी, ऐसा करने के लिए सत्ताधारी दल को विवश करें।
ऐसा आश्चर्य जनक तथ्य पहली बार आया प्रतीत होता है जिसमें लगभग शतप्रतिशत राजनीतिक दलों की एक मत राय को जनता ने शिरे से खारिज कर दिया है।
जिजीविषा, उ0प्र0 इस बिल को वापस लिये जाने तक जनजागरण अभियान जारी रखेगी तथा एक लाख नागरिकों के हस्ताक्षर से ज्ञापन राष्ट्रपति को सौपेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 August 2013 by admin
- बासमती धान के उत्पादन करने वाले किसानो को सीधे लाभ पहुचाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: आलोक रंजन
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने अपने सभा कक्ष में बासमती चावल निर्यात बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, प्रदेश में निर्यात की सुविधाओं को विकसित करने व रोजगार के अतिरिक्त अवसर सुलभ कराने, देश व प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने और विदेशी मुद्रा अर्जित करने के निमित्त प्रदेश से चावल के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिये उत्तर प्रदेश चावल नीति (2012-2017) की घोषणा अधिसूचना संख्या 1169 दिनाूक 7.11,2012 के द्वारा लागू की गई। इस अधिसूचना के अन्तर्गत निर्यात नीति के अनुसार संस्थागत वित्त, कर एवं निबंधन अनुभाग (2) द्वारा जारी की गयी अधिसूचना संख्या 247 दिनांक 24.02.2010 में विनिर्दिष्ट शर्तो के अधीन चावल को उत्पादित करने में प्रयुक्त धान निर्माता/निर्यातक का कच्चा माल होने के कारण निर्माता/निर्यातकों द्वारा इससे उत्पादित चावल के डाइरेक्ट व इनडाइरेक्ट निर्यात की दशा में उत्पादन में प्रयुक्त धान पर वैट की छूट प्रदान की गयी है
कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि कच्चे आढतियों से बासमती धान की सीधे खरीद करने पर वैट टैक्स में छूट प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वैट टैक्स की नीति का क्लैरीफिकेशन शीघ्र जारी कर दिया जायेगा जिससे किसानों व निर्यातक को अधिक लाभ होगा। बासमती उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा तो वे बसमती धान की उपज के प्रति और अधिक गंभीर होंगे जिससे सरकार का गैर बासमती धान की खरीद का बोझ स्वतः ही कम हो जायेगा।
इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिये अधिसूचना संख्या 247 के अनुसार जो धान खरीद की व्यवस्था सीधे किसानों के माध्यम से निर्माता/निर्यातकों को प्रदान की गयी है उसको उक्त समस्याओं के मद्दे नजर रखते हुये आढतियों के माध्यम से बासमती धान की खरीद करने की व्यवस्था की जाये।
इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिये निर्माता/निर्यातकों द्वारा चावल निर्यात नीति के अनुसार ‘‘बी0एल’’ या ‘‘फार्म एच’’ जमा कराके निर्यात दायित्व पूरा होने पर आढती को फार्म (नई व्यवस्था के अनुसार) अपने पंजीकृति वाणिज्यकर कार्यालय से उपलब्ध कराके आढतियों को जारी कर सकें, जिससे आढती द्वारा निर्माता/निर्यातक को की गयी बासमती धान की निर्यात हेतु बिक्री को प्रमाणित किया जा सके।
नई व्यवस्था के लागू होने पर राज्य में लगभग सभी किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिलने के साथ प्रदेश में उत्पादित बासमती धान की सम्पूर्ण खपत प्रदेश में स्थित चावल मिलों द्वारा ही कर ली जायेगी जिससे किसानों की आय में बढोत्तरी तो होगी ही तथा वे और अधिक प्रोत्साहित होकर बासमती धान की उपज बढायेंगे। प्रदेश में स्थित चावल निर्यातक इकाइयां अपनी उत्पादन क्षमता के अनुसार धान की खरीद कर सकेंगी जो कि अभी उक्त व्यवस्था के अनुसार बाधित है जिससे सभी इकाइयां पूरे वर्ष चावल का उत्पादन व निर्यात कर सकेगी जिससे प्रदेश में नये रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा विदेशी मुद्रा भी अर्जित होगी। निर्यातित चावल की मात्रा बढ़ने के साथ-साथ चावल के ठल च्तवकनबज की मात्रा में भी बढ़ोत्तरी होगी जिससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।
प्रदेश में स्थापित बासमती चावल उत्पादक इकाइयों के पास इतनी उत्पादन क्षमता व आधारभूत सुविधएं उपलब्ध हैं कि वे बासमती चावल निर्यात में प्रदेश को अग्रणी दर्जा दिलवा सकती है। कई निर्माता/निर्यातक चावल की भूसी से बिजली का उत्पादन करना चाहते हैं जो कि धन की अबाधित आवक पर निर्भर है जो कि उक्त लिखित व्यवस्था के अनुसार पूरी नहीं हो पा रही है अगर निर्माता इकाइयों को पूरे वर्ष कच्चे माल की उपलब्धिता करायी जाये तो प्रदेश में अनेक बिजली उत्पादक इकाइयां स्थापित हो सकेंगी।
बैठक में आयुक्त वाणिज्य कर श्री मृत्यंजय कुमार नारायण, विशेष सचिव कृषि शिक्षा एंव विपणन श्री बादल चटर्जी, निदेशक मण्डी परिषद श्री अनूप यादव, उपाध्यक्ष चावल निर्यात एसोसिएशन श्री अजय भालोटिया भी उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 August 2013 by admin
- कांग्रेस में फसलों के नई प्रजातियों के बीजोत्पादन, विधायन, गुणवत्ता में सुधार, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विपणन, बीज नियोजन कृषकों द्वारा बीजोत्पादन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने अपने सभाकक्ष में दिनांक 12-14 सितम्बर 2013 को लखनऊ में आयोजित की जाने वाली 6th National Seed Congress की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने 6th National Seed Congress, निदेशक, बीज प्रमाणीकरण संस्था, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा निदेशक, (शोध), निजी क्षेत्रों/संस्थाओं के वैज्ञानिक, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ लगभग 300-350 डेलीगेट्स के भाग लेने की सम्भावना है। इस कांग्रेस में केन्द्रीय कृषि मंत्री तथा उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के भी भाग लेने की सम्भावना है। इस महत्वपूर्ण सीड कांग्रेस में फसलों के नई प्रजातियों के बीजोत्पादन, विधायन, गुणवत्ता में सुधार, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विपणन, बीज नियोजन कृषकों द्वारा बीजोत्पादन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में विशेष सचिव (कृषि) श्री निखिल चन्द्र शुक्ला, कृषि निदेशक श्री डी0एम0सिंह, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0 एग्रो श्री प्रभात सिन्हा, प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 श्री आर0पी0गोस्वामी, निदेशक, बीज प्रमाणीकरण संस्था श्री ए0के0विश्नोई तथा सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com