भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रेस कांफे्रस में प्रदेश में किये गये वादों को पूरा करने के जिक्र पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि टैबलेट बाँटने के सवाल पर मुख्यमंत्री जी का कहना कि उसका तकनीकी मामला है, उसके बारे में फिर बात करेंगे, पर पूछा कि क्या तकनीकी मामला है? और टेबलेट पर कब करेंगे बात?
डा0 मिश्र ने सपा सरकार के बड़े-बड़े वादों पर सरकार की खिचांई की है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि सपा ने 10वीं पास छात्रों को टैबलेट और 12वीं पास छात्रों को लैपटाप देने का वायदा किया था। अब तक सरकार मात्र 2 लाख के आस पास ही लैपटाप बाँट पाई है। ये लैपटाप सत्र 2012 के 12वीं पास छात्रों को मिले हैं। 2012 सत्र के बचे हुए छात्रों को लैपटाप तथा सत्र 2013 के छात्रों को लैपटाप कब मिलेंगे? छात्रों को कब तक इन्तजार करना होगा?
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि छात्रों को जो लैपटाप दिये गये हैं, उस पर लिखा है कि ’पूरे होगे वादे’, पर पूछा कि 10वीं पास लगभग 40 लाख छात्रों को टैबलेट देने का मुख्यमंत्री जी का वादा कब पूरा होगा? टैबलेट बाँटने के मामले को तकनीकी मामला बताकर टाला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी सिर्फ ये बतायें कि 10वीं पास छात्रों को टैबलेट मिलेंगे या नहीं। छात्रों को टैबलेट का बेसब्री से इन्तजार है।
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने मुख्यमंत्री जी की प्रदेश के विकास के लिए की गई प्रेस कांफ्रेस पर कहा कि चलो लगभग डेढ़ साल बाद ही सही विकास की याद तो आई, अन्यथा इस सरकार की अब तक की उपलब्धि पुलिस की पिटाई, गुण्डागर्दी को बढ़ावा, भाई-भतीजावाद, आतंकियों को बिना छानबीन के जेल से छुड़ाने का प्रयास, किसानों का उत्पीड़न, उद्यमियों का पलायन, बदहाल शिक्षा और बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था तथा ईमानदार अधिकारी दुर्गा नागपाल के निलम्बन के लिए याद की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com