17 अगस्त 2013 लखनऊए पी०सी०कुरील राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के नेत्रत्व में वर्तमान स्थितियों को जानने तथा उन्हें कैसे फिर से लोगों में प्यारए समरस्ता एवं भाईचारा की भावना पैदा की जाये। हमे आज़ादी के पूर्व एवं आज़ादी के बाद की स्थिति को समझकर कि सभी एक स्वर से आजादी का संघर्ष किया। आज़ाद भारत में संविधान निर्माता डॉ० भीम राव अम्बेडकर ने मानव समानता को आधार मानकर सभी को मुख्य धारा से जोड़कर देश के संचालन हेतुए सरकार निर्माण में सब का समान अधिकार वोट के रूप में रखा तथा सरकार का कार्य ;कर्तव्यद्ध देश में रहने वाले जनों को देश को सजाने . सवारने में समान भागीदारी रहे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपना देश होने का एहसास करता रहे। मजबूत भारत . मजबूत लोकतंत्र . मजबूत एकता . सब का प्रतिनिधित्व की भावना से मा० बाबूराम संयोजक इंकलाबी मोर्चाए मा० रामसिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव इन्डियन नेशनल लीगए मा०नईम मुल्ला अन्सारी राष्ट्रीय आध्यक्ष मूमेंट कान्फ्रेंस पार्टीए मा० अवनी गौतम आदि नेतागण सम्लित होगें।
दिनांक18ध्08ध्2013 से 20ध्08ध्2013 तक क्रमशः रायबरेलीए इलाहाबादए भदोहीए बनारसए बस्ती आदि जिलो में सभा कर आन्दोलित रहेए क्षात्रो एवं समान सामाजिक व्यवस्था विश्वास रखने वालो से विचार विमर्स कर सभाये आयोजित होगी है।
प्रोग्राम सूचि
दिनांक समय जिला
18ध्08ध्2013 10 बजे से 12 बजे तक रायबरेली
18ध्08ध्2013 3 बजे से 5 बजे तक इलाहाबाद
19ध्08ध्2013 10 बजे से 12 बजे तक भदोही
19ध्08ध्2013 3 बजे से 5 बजे तक बनारस
20ध्08ध्2013 12 बजे से 2 बजे तक बस्ती
सुभाष गौतम
राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन
9235353600
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com