Archive | July 29th, 2013

वेदमंत्रोचार के साथ सात दिवसीय महारूद्राभिशेक प्रारम्भ

Posted on 29 July 2013 by admin

  • प्रतिदिन 02 अगस्त तक चार चरणों में चलेगा महारूद्राभिशेक

श्रावण मास में आदि गंगा गोमती के पावन तट पर षुद्धमय स्फटिक लिंगेष्वर महादेव द्वितीय सप्त दिवसीय महारूद्राभिशेक का भव्य षुभारम्भ आज काषी के चारों वेदों के विद्वानों के मंत्रोचार के साथ हुआ। जिसके प्रथम चरण में सुबह 6 बजे षिव भक्तों ने महारूद्राभिशेक किया।
ऋशि भविश्य दर्पण सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से चैक स्थित श्री हनुमानगढ़ी के पुजारी एवं संस्थान के निदेषक पं. रमाकांत पाण्डेय के निर्देषन में काषी के सामवेद विद्वान पं0 विनीत, अर्थववेद पं. आदर्ष तिवारी, ऋग्वेद पं. राहुल मिश्र व यजुर्वेद के विद्वान पं. अनुराग मिश्र के मंत्रोचार से आदि गंगा गोमती का पावन घाट गुंजमान हो उठा। वेदमंत्रों के साथ षिव भक्तों ने प्रथम दिवस भगवान षिव का महारूद्राभिशेक किया। पं. रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि इस महारूद्राभिशेक से मानसिक, आर्थिक, षारीरिक आदि व्याधि, त्रिविध ताप का षमन होगा तथा स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। यह महारूद्राभिशेक 02 अगस्त 2013 तक प्रतिदिन चार चरणों में चलेगा, जिसमें प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक, मध्यान्ह 10 बजे से 12 बजे, सायं 2 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि 06 बजे से 08 बजे तक रूद्राभिशेक में नामांकित षिवभक्त भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस रूद्राभिशेक से जिसके जन्मकुण्डली में कालसर्प योग और वास्तुदोश है उससे मुक्त हो जायेगा। भगवान षंकर कर रूद्राभिशेक धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रतीक भी है। उन्होंने तमाम षिवभक्तों से इस अवसर पर पहुंचकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इंप्रूवमेंट कंपार्टमेन्ट की परीक्षा 30 को

Posted on 29 July 2013 by admin

हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट की सभी विषयों की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। छात्रों के लिए शहर के जीआईसी और छात्राओं के लिए केशकुमारी जीजीआईसी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। डीआईओएस राजशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 10.45 बजे तक होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 48 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव आयोग से की शिकायत

Posted on 29 July 2013 by admin

जिला पंचायत के वार्ड नं-36 में हो रहे सदस्य जिला पंचायत के उप चुनाव में गडबड़ी की अशंका पर प्रत्याशी जीत लाल यादव ने मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की है मांग की है कि चुनाव के दिन सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, तीनो थानो की फोर्स व वी.डी.ओ. को डियूटी न लगाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव के मद्देनजर अधिवक्ताओं ने बनाई रणनीति

Posted on 29 July 2013 by admin

दीवानी परिसर मंे जूनियर अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमंे 29 जुलाई को होने वाले बार एसोसिएशन चुनाव से संबंधित रणनीति तय की गई। बैठक मंे चुनावी मैदान मंे उतरे कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव समेत 21 पद हेतु 56 प्रत्याशियों के समर्थन व वोट के लिए जूनियर अधिवक्ताओं ने आपस मंे विचार विमर्श किया। दो घंटे तक चली बैठक मंे तय हुआ कि चुनाव मंे उन्हीं प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा जो जूनियर अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखेंगे। इस मौके पर वीर विक्रम सिंह, मुकेश यादव, आनन्द सिंह, अभिमन्यु चतुर्वेदी, देवी पांडेय, प्रदीप शर्मा, कल्लन खान, शरद यादव, नरेन्द्र मिश्र, रामसुख, शकील, त्रिपुरेश, श्रवण कुमार समेत सैकड़ों जूनियर अधिवक्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिकायत के बाद भी सिपाही पर नहीं हुई कार्यवाही

Posted on 29 July 2013 by admin

प्रदेश मुखिया अखिलेश यादव पुलिस प्रमुख डीजीपी पुलिस के रवैये में सुधार के लिए जितना प्रयास कर रहे, पुलिस की पुलिसिया उतनी ही गडबड हो रही है और ये गडबडी ऊपर से है, कारण सिपाही दरोगा के कारनामों पर ठोस कार्यवाही न होना जिसके चलते ये अपने होशो हवास खो कर ऐसा-ऐसा काम कर जाते हैं जो सरकार की फजीहत तो करवाते ही हैं, विभाग को भी शर्मशार कर देते हैं मामला बल्दीराय थाने का है जहां 2009 से सिपाही जंग बहादुर तैनात है बीच में थोडे दिनों के लिए बल्दीराय थाने से स्वयं हटा था, जिसकी वजह सिपाही जंग बहादुर जानता है कि क्यों उसे थाने से हटना पडा, कौन सी ऐसी करतूत थी जिसके चलते कोशिश कर के बल्दीराय थाने से उसे हटना पडा, दलितों से दुश्मनी रखने वाला सिपाही जंग बहादुर अभी हाल में एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि दलित राम धीरज को सिर्फ इसलिए थाने में जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर दिया और यह कहते हुये थाने से भगा दिया कि इतना फर्जी मुकदमा कर दंूगा कि सारी जिन्दगी जेल और अदालत के चक्कर लगाते-लगाते समाप्त हो जायेगी। मामला था एक शिकायत का जिसमें जंग बहादुर की कार्यशैली संदिग्ध थी ताज्जुब इस बात का है कि लगातार समाचार पत्रों में सिपाही की करतूत का छपना पुलिस अधीक्षक से मिलकर सिपाही की शिकायत सीओ नगर से शिकायत एलआईयू जांच, फिर भी जंग बहादुर अभी तक कार्यवाही से बचा है आखिर कितना ताकतवर सिपाही जंग बहादुर हो गया है कि बल्दीराय क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर रोब गालिब कर रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और मौके की तलाश में है कि पत्रकार राम धीरज को किसी फर्जी मामले में फंसाए। जबकि बल्दीराय क्षेत्र के समाचार पत्र के प्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष एफआर खान से मिल कर सिपाही के द्वारा पत्रकार राम धीरज के साथ किये गये बर्ताव पर अपना आक्रोश दर्ज भी करवा दिया था। एसओ ने सिपाही का हल्का भी बदल दिया था, परन्तु सब हवा हवाई है सिपाही जंग बहादुर आज भी पूरे बल्दीराय थाना क्षेत्र में जहां चाहता है वहां जा कर मनमानी करता है। सिपाही को बचाने में नीचे से ऊपर तक सब लगे हैं इतनी बडी घटना और एक अदनास व्यक्ति कितना ताकतवर हो गया कि समाचार पत्रों में मुख्यमंत्रीसे लेकर डीजीपी, आईजी, डीआईजी सब थाना बल्दीराय में तैनात सिपाही जंग बहादुर के लम्बे कार्यकाल का इतिहास पढने के बाद भी कार्यवाही का न होना इसकी मजबूत पकड की तरफ इशारा करता है। जंग बहादुर की कार्यशैली क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति खिन्नता पैदा कर रही है विभाग लाख बदनामी सहने को तैयार है परन्तु एक अदद कार्यवाही करने से दूर हालात धीरे-धीरे जंग बहादुर को लेकर बिगड़ रहे हैं नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिपाही जंग बहादुर पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि इसकी कार्यशैली से आम जनमानस में क्रोध है। इसका यहां से हटना जरूरी हो गया है इसको हटाने के लिए मैं अपने हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर बल्दीराय थाने का तब तक घेराव करूंगा, जब तक इसके खिलाफ विभागीय जांच और त्वरित कार्यवाही न हो जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिवहन की सुविधा न मिलने से क्षेत्रवासियों में रोष

Posted on 29 July 2013 by admin

बल्दीराय। जनपद का अहम विकास खण्ड बल्दीराय ब्लाक मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर होने के बावजूद यहां के लोगांे को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का उपयोग करना पड रहा है। डग्गामार वाहनों के चालक मनमाने तरीके से किराया तय कर सवारियों से अधिक रूपये ऐंठ लेते हैं। सरकारी रोडवेज बस के न होने से लोगों को मुश्किल में इन वाहनों का ही सहारा लेना पड रहा है। ये सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरते है, तथा गन्तव्य तक पहुंचाते में अधिक समय भी लगाते हैं स्थानीय लोगों ने इस समस्या से परिवहन विभाग को अवगत कराया, पर समस्या जस की तस है। नागरिकों का कहना है कि जल्द ही बस की सुविधा ब्लाक मुख्यालय को न मिली तो लोग सडकों पर आकर प्रदर्शन करेंगे, लोगों ने जिले के आलाधिकारियों से बस की सुविधा मुहैया कराये जाने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

Posted on 29 July 2013 by admin

जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में ढीले व जर्जर तारों को शीघ्र बदलने व उद्योग पतियों को विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं पर एलटी से एचटी लाइन करना है उसके लिए सामान उपलब्ध है 24 घण्टे के अन्दर कार्य शुरू कराया जाय। इन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी।
डीएम ने जनपद में उद्योगों को बढावा देने के लिए सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से उद्यमियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराये, जिससे उद्यमी अपनी उद्योग स्थापित कर सकें। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने खादी ग्रामोद्योग द्वारा उद्यमियों को व्याज न देने तथा नगर पालिका द्वारा लोडिंग, अनलोडिंग तथा टैम्पों स्टैण्ड की अवैध वसूली को शीघ्र रोकने पर बल दिया, जिसे डीएम ने गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर में लोडिंग व अनलोडिंग के लिए आने वाले ट्रकों को सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के लोगों को दृष्टिकोण रखते हुये अवैध कब्जों के हटवाने पर शीघ्र से कार्यवाही किये जाने बल दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचक नामावली को पूर्ण करने का निर्देष

Posted on 29 July 2013 by admin

जिलाधिकारी ने चुनाव से जुडे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होना है उन्हें एक अभियान चलाकर पूरा कराया जाय। जिससे फोटो पहचान पत्र बन सके। उन्होंने कहा कि नाम जोडते समय इस बात का भी अवश्य ध्यान रखा जाय कि किसी का नाम दो स्थानों पर नहीं होना चाहिए। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 भरवाकर सम्बन्धित स्थानों पर जमा कराये जायें और आगे की कार्यवाही करके नामावली में नाम सम्मिलित किये जायें। उन्होंने कहा कि आनलाइन व आॅफलाइन की सुविधाएं दी गई जिसे प्रयोग में लाते हुये कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी, समस्त एसडीएम तथा चुनाव से जुडे अन्य अधिकारी प्रिन्सपल आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विभागीय लापरवाही के चलते राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों का भविष्य अन्धकारमय

Posted on 29 July 2013 by admin

भले ही प्रदेश सरकार निचले तबके के परिवार के बच्चों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए लाखों करोडों रूपये प्रति वर्ष खर्च करती हो, लेकिन सच्चाई तो यह है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है। बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए जिले में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किये गये हैं, जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा के लिए सरकार ने बेहतर सुविधाएं दी है, जिसमें बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, डेªस, भोजन, मेडिकल सुविधा व रहने की व्यवस्थाओ के लिए प्रति वर्ष करोडों रूपये व्यय किया जाता है जिससे उन गरीब परिवार के बच्चे कल का इस देश का भविष्य बने जिनके परिवार के पास  बच्चो को पढाने के लिए पैसे नहीं है बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, यही प्रदेश सरकार की मंशा है, परन्तु अफसोस की बात यह है कि महीनों भर बीतने को हो रहे हैं सिर्फ पांच अध्यापकों के भरोसे यह राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चलाये जा रहे हैं। कहने को तो इन दोनों विद्यालयों में लगभग 20 से 25 संविदा अध्यापकों की नियुक्ति की गयी है परन्तु इस नये सत्र में नियमानुसार संविदा अध्यापकों के नवीनीकरण न होने के कारण संविदा अध्यापकों को बच्चों को शिक्षा देने से विभागीय अधिकारी वंचित किये हुये हैं, जिससे गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार मय तो दिखायी ही पड रहा है वहीं पर विभागीय अधिकारियों की नकारात्मक कार्यशैली से नकारा भी नहीं जा सकता। अंधकार में पडे बच्चों के भविष्य के मामले में विभागीय अधिकारियों ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। संविदा अध्यापक अपने नवीनीकरण के लिए समाज कल्याण अधिकारी के आॅफिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन इन साहब का कहना है कि हम सिस्टम से बंधे हुये हैं हम कोई कार्य बिना उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार नहीं कर सकते, लेकिन साहब को कौन बताये कि आप इस जिले के समाज कल्याण अधिकारी हैं। आप के विभाग द्वारा संचालित इस आश्रम पद्धति विद्यालयों में पढने वाले बच्चों की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इस बात से नकारा नहीं जा सकता, न तो आज तक समाज कल्याण अधिकारी द्वार अपने उच्चाधिकारियों को लिखित सूचना देकर इस बात से अवगत कराया गया कि बच्चों की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जिसके चलते संविदा अध्यापकों का नवीनीकरण तत्काल होना चाहिए। इन्हीं सब कारणों से जहां दोनों विद्यालयों में हजारों छात्र पढते थे आज वहीं 100 की भी संख्या में गिनना मुश्किल हो गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि विद्यालय में अध्यापकों की कमी के साथ-साथ और भी कई तरह की कमियां हैं, जिसके कारण विद्यालय का सत्र शुरू होने के बाद भी पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र में आधे की संख्या में छात्र नहीं हैं।
इनसेट-
क्या कहते हैं कार्यवाहक अधीक्षक
जब इस सम्बन्ध में कार्यवाहक अधीक्षक (हसनपुर)  से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से शुरू होता है शिक्षा का सत्र।

क्या कहते हैं ज्वाइन डायरेक्टर
इस बाबत जब ज्वाइन डायरेक्टर जे. राम से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शिक्षा का सत्र एक जुलाई से ही प्रारम्भ हो जाता है और जब संविदा अध्यापकों के नवीनीकरण किये जाने के लिए बात की गयी तो अपना पल्ला झाडते हुये कहा कि दो दिन के अन्दर डिप्टी डायरेक्टर फैजाबाद के द्वारा इस मामले का निस्तारण किया जायेगा, और संविदा अध्यापकों का नवीनीकरण एक जुलाई से ही मान्य होगा। नवीनीकरण की सूचना समस्त समाज कल्याण अधिकारियों को भेज दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानाचार्य ने अभिभावक को मारी गोली

Posted on 29 July 2013 by admin

थाना मोतिगरपुर के बेलहरी स्थित इण्टर कालेज में दाखिले के प्रवेश शुल्क को लेकर हुई बहस में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र के भाई को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादीपुर निवासी अंशु सिंह अपने चचेरे भाई को लेकर राज सिंह इण्टर कालेज बेलहरी में प्रवेश के लिए प्रधानाचार्य के कमरे में मिलने के लिए गये, विलम्ब प्रवेश शुल्क को लेकर प्रधानाचार्य और छात्र के चचेरे भाई पवन कुमार सिंह के बीच कहासुनी हो गयी। मामला इतना बढा कि प्रधानाचार्य शिवभूषण ने अपनी लाइसेंसी असलहे से पवन पर फायर झोंक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य के असलहे को अपने कब्जे में लेकर घायल को चिकित्सीय उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मामले की जांच जारी है। स्थानीय छात्रों के अनुसार विद्यालय में इधर दो माह से प्रवेश शुल्क जो कि पांच सौ रूपये है के स्थान पर विलम्ब शुल्क सहित दो हजार रूपये तक छात्रों से वसूला जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in