बल्दीराय। जनपद का अहम विकास खण्ड बल्दीराय ब्लाक मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर होने के बावजूद यहां के लोगांे को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का उपयोग करना पड रहा है। डग्गामार वाहनों के चालक मनमाने तरीके से किराया तय कर सवारियों से अधिक रूपये ऐंठ लेते हैं। सरकारी रोडवेज बस के न होने से लोगों को मुश्किल में इन वाहनों का ही सहारा लेना पड रहा है। ये सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरते है, तथा गन्तव्य तक पहुंचाते में अधिक समय भी लगाते हैं स्थानीय लोगों ने इस समस्या से परिवहन विभाग को अवगत कराया, पर समस्या जस की तस है। नागरिकों का कहना है कि जल्द ही बस की सुविधा ब्लाक मुख्यालय को न मिली तो लोग सडकों पर आकर प्रदर्शन करेंगे, लोगों ने जिले के आलाधिकारियों से बस की सुविधा मुहैया कराये जाने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com