शिकायत के बाद भी सिपाही पर नहीं हुई कार्यवाही

Posted on 29 July 2013 by admin

प्रदेश मुखिया अखिलेश यादव पुलिस प्रमुख डीजीपी पुलिस के रवैये में सुधार के लिए जितना प्रयास कर रहे, पुलिस की पुलिसिया उतनी ही गडबड हो रही है और ये गडबडी ऊपर से है, कारण सिपाही दरोगा के कारनामों पर ठोस कार्यवाही न होना जिसके चलते ये अपने होशो हवास खो कर ऐसा-ऐसा काम कर जाते हैं जो सरकार की फजीहत तो करवाते ही हैं, विभाग को भी शर्मशार कर देते हैं मामला बल्दीराय थाने का है जहां 2009 से सिपाही जंग बहादुर तैनात है बीच में थोडे दिनों के लिए बल्दीराय थाने से स्वयं हटा था, जिसकी वजह सिपाही जंग बहादुर जानता है कि क्यों उसे थाने से हटना पडा, कौन सी ऐसी करतूत थी जिसके चलते कोशिश कर के बल्दीराय थाने से उसे हटना पडा, दलितों से दुश्मनी रखने वाला सिपाही जंग बहादुर अभी हाल में एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि दलित राम धीरज को सिर्फ इसलिए थाने में जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर दिया और यह कहते हुये थाने से भगा दिया कि इतना फर्जी मुकदमा कर दंूगा कि सारी जिन्दगी जेल और अदालत के चक्कर लगाते-लगाते समाप्त हो जायेगी। मामला था एक शिकायत का जिसमें जंग बहादुर की कार्यशैली संदिग्ध थी ताज्जुब इस बात का है कि लगातार समाचार पत्रों में सिपाही की करतूत का छपना पुलिस अधीक्षक से मिलकर सिपाही की शिकायत सीओ नगर से शिकायत एलआईयू जांच, फिर भी जंग बहादुर अभी तक कार्यवाही से बचा है आखिर कितना ताकतवर सिपाही जंग बहादुर हो गया है कि बल्दीराय क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर रोब गालिब कर रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और मौके की तलाश में है कि पत्रकार राम धीरज को किसी फर्जी मामले में फंसाए। जबकि बल्दीराय क्षेत्र के समाचार पत्र के प्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष एफआर खान से मिल कर सिपाही के द्वारा पत्रकार राम धीरज के साथ किये गये बर्ताव पर अपना आक्रोश दर्ज भी करवा दिया था। एसओ ने सिपाही का हल्का भी बदल दिया था, परन्तु सब हवा हवाई है सिपाही जंग बहादुर आज भी पूरे बल्दीराय थाना क्षेत्र में जहां चाहता है वहां जा कर मनमानी करता है। सिपाही को बचाने में नीचे से ऊपर तक सब लगे हैं इतनी बडी घटना और एक अदनास व्यक्ति कितना ताकतवर हो गया कि समाचार पत्रों में मुख्यमंत्रीसे लेकर डीजीपी, आईजी, डीआईजी सब थाना बल्दीराय में तैनात सिपाही जंग बहादुर के लम्बे कार्यकाल का इतिहास पढने के बाद भी कार्यवाही का न होना इसकी मजबूत पकड की तरफ इशारा करता है। जंग बहादुर की कार्यशैली क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति खिन्नता पैदा कर रही है विभाग लाख बदनामी सहने को तैयार है परन्तु एक अदद कार्यवाही करने से दूर हालात धीरे-धीरे जंग बहादुर को लेकर बिगड़ रहे हैं नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिपाही जंग बहादुर पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि इसकी कार्यशैली से आम जनमानस में क्रोध है। इसका यहां से हटना जरूरी हो गया है इसको हटाने के लिए मैं अपने हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर बल्दीराय थाने का तब तक घेराव करूंगा, जब तक इसके खिलाफ विभागीय जांच और त्वरित कार्यवाही न हो जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in