Archive | July 12th, 2013

छोटा परिवार, खुशहाल जीवन

Posted on 12 July 2013 by admin

edited-inmage-1922खुशहाल जीवन के लिए छोटा परिवार आवश्यक है । अच्छी शिक्षा उचित देखभाल के लिए हम दो हमारे एक का सिद्धात हमे ग्रहण करना होगा । उक्त बाते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० के.पी. सिंह जनसंख्या स्थितरता पखवाडा के उद््घाटन समारोह मे व्यक्त किया ।
जिला महिला अस्पताल मे जनसंख्या स्थित पखवाडे पर जागरुकता स्टाल विभिन्न विभागो व संस्थाओं के द्वारा लगाये गये थे । जागरुकता कैम्प का उद््घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने किया । बाल व पुष्टाहार विभाग का स्टाल आकार्षण का केन्द्र रहा । जिला महिला अस्पताल में ही गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
डा० के.वी.सिंह सी.एम.ओ., महिला सी.एम.एस. डा० सन्तोष सिंह, सी.एम.एस. पुरुष डा० आर.पी. सिंह, डी.पी.एम. एन.आर.एच.एम. सन्तोष आदि ने गोष्ठी को सम्बोधित किया । वक्ताओं ने परिवार नियोजन के उपाय बतायें । गोष्ठी मे अक्षय परियोजना के जिला सम्वन्यक नसीब खान, प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, संजय सिंह, हिन्दुस्तान फैमली प्रमोशन ट्रस्ट के अरविन्द मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।

edited-immage-1926

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन

Posted on 12 July 2013 by admin

भाजपा के जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मे गोमती नगर के एक नर्सिंग होम मे जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षो एवं बूथ के प्रभारियों, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व जिला पदाधिकारियों की बैठक २०१४ के लोक सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चैरसिया ने कहा कि २०१४ के लोक सभा चुनाव में हमे बूथ समितियों को अग्रणी करके बूथ जीतना होगा और प्रदेश की सभी लोक चुनाव मे हमे बूथ समितियों को अग्रणी करके बूथ जीतना होगा और प्रदेश की सभी लोक सभा सीट भाजपा जीते इस पर सकारात्मक कार्य करना होगा ।
उन्होने बताया कि देश की जनता केन्द्र की भ्रष्टाचार नीति सीमाओं की सुरक्षा रुपये की गिरावट महगांई, आतंकवाद, घोटालो और सी.वी.आई के दुरुपयोग से त्रस्त है । और जनता भाजपा को वोट देकर विकास व सुशासन का रास्ता साफ कर देश का गौरव बढाना चाहती है । बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद व क्षेत्रीय महामंत्री  प्रभा शंकर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया । और बूथ में समितियों का गठन शीघ्र करके कार्यकर्ताओ को अपना बूथ जीतने पर विशेष बल दिया करुणा शंकर द्विवेदी ने कहा कि ५० प्रतिशत बूथ समितियों का गठन पूरा हो गया है शेष शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा ।
बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह का कल दोपहर दिन में ३ बजे दिल्ली में कैंसर की बीमारी से निधन की सूचना पर बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कामना की । वीरेन्द्र सिंह काफी जुझारु और युवा कार्यकर्ता थे उन्होने कैंसर जैसी बीमारी से लगभग एक सप्ताह तक लडते रहे और अन्तिम सांस कल ३ बजे दिन मे ली और अपनी पूरी आत्म कथा छोड गये । वृहस्पीतिवार शाम उनका अन्तिम संस्कार हथियानाला के पास कर दिया गया । उनका पूरा परिवार शोक से डूब गया है ।
बैठक में डा० आर.ए. वर्मा, रामचन्द्र मिश्रा, डा० सीता सरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय, सन्त बक्श सिंह, विजय सिंह, हरिशचन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रभद्र सिंह सोनू, प्रवीण अग्रवाल, जगजीत सिंह, बृजभूषण मिश्र, बलराम मिश्र, वन्दना चैहान, प्रीती शर्मा, आशा गोैड, बबिता जायसवाल, राम भवन मिश्र, पारस नाथ सिंह, गोविन्द नरायण, सूर्यभान सिंह, डा० एमण् पी.सिंह, प्रदीप सिंह, विवेक सिंह, स्नेहलता पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, डाण् हीरालाल मिश्र, सुनील आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खालिद मुजाहिद की मौत सम्बंधी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो। डा0 चन्द्र मोहन।

Posted on 12 July 2013 by admin

11 जुलाई 2013

भारतीय जनता पार्टी ने कचहरी बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकवादी खालिद मुजाहिद की मौत सम्बंधी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।
समाचार पत्रों में छपी खबर का हवाले से पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खालिद मुजाहिद की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 18 मई को पेशी के दौरान मुजाहिद की मौत के बाद प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने उसे फरिश्ता बताने की कोशिश की। यहीं नही बल्कि इस पूरे प्रकरण में सरकार ने बिना जांच और तथ्यों के आधार पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी करा दिया लेकिन जो खबरे आ रही है उनसे यह अहसास हो गया है कि मुजाहिद की मौत एक सामान्य मौत न की हत्या। आतंकवादी मुजाहिद की मौत के बाद यह अहसास हो गया कि प्रदेश सरकार मुस्लिम वोटों के लालच में आतंकवादियों को फरिश्ता बनाने और उनके संरक्षण का कार्य कर रही है।
डा0 मोहन ने आरोप लगाया कि खालिद मुजाहिद की मौत के बाद प्रदेश सरकार वर्ग विशेष के कुछ संगठनों के ईशारों पर कार्य कर रही है। वो लगातार यह दबाव बना रहे थे कि सरकार मुजाहिद का आतंकवादी की जगह शहीद घोषित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम पंचायतों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाये -बलराम यादव

Posted on 12 July 2013 by admin

11 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने आज सचिवालय मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 13वां वित्त, राज्य वित्त एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बी0आर0जी0एफ0) योजनान्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 2012-13 मंे प्राप्त बजट के सापेक्ष जारी स्वीकृतियों के विरुद्ध किये गये उपभोग के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने ग्राम पंचायतों के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए ग्राम सचिवालय को और सक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री यादव ने विभागीय प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्याें में तेजी जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना तथा शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीणों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सूचनाओं को अपडेट करने के लिये कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कमाल अख्तर ने ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के मानक तय करने तथा पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के स्वीकृत बजट 3559 करोड़ रुपये के सापेक्ष 1883 करोड़ रुपये की धनराशि विभागों को जारी कर दी गयी है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यांे में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में विशेष सचिव श्री भरत लाल राय, श्री विद्या सागर प्रसाद, निदेशक श्री सौरभ बाबू व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं आगामी एक वर्ष के अन्दर देश की सर्वश्रेष्ठ सेवा होगी- अहमद हसन

Posted on 12 July 2013 by admin

  • विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन

11 जुलाई, 2013

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज यहाँ एक जन जागरुकता रैली का आयोजन शहीद स्मारक से के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम तक किया गया, जिसमें जनपद लखनऊ के विभिन्न स्कूलों/पैरामेडिकल कालेजों के लगभग 2700 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का उद्घाटन चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए श्री हसन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर की जायेंगी, जो सभी के सहयोग से आगामी एक वर्ष के अन्दर देश की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक सेवा भाव से कार्य करें, जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो सके। उन्होंने कहा सभी स्तर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा गड़बड़ी करने से बचें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस विभाग में काफी घोटाला किया हैं इसलिए अब घोटाला करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों के प्रति जनता को जागरुक किया जाये। श्री हसन ने रैली के उपरान्त संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुर तथा डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी  चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) लखनऊ का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों के रख-रखाव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन सिविल अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान संयुक्त हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। मिशन निदेशक ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्ष 2013 किशोरी एवं मातृ स्वास्थ्य वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। रैली का समापन के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पर एक सभा के रूप में हुआ, जिसे अपर मिशन निदेशक डाॅ0 काजल ने सम्बोधित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ डाॅ0 एस0एन0एस0 यादव ने रैली में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों के अध्यापकों, प्रबन्धकों, छात्र-छात्राओं, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रा के लिये दूसरी किश्त की धनराशि का ऐलान 27 जुलाई तक जमा होगी यह धनराशि

Posted on 12 July 2013 by admin

11 जुलाई, 2013

हज कमेटी आॅफ इण्डिया ने प्रदेश से इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों द्वारा दूसरी किश्त के रूप में जमा की जाने वाली धनराशि का ऐलान कर दिया है। इस धनराशि को जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 27 जुलाई है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा जारी एक विश़्ाप्ति में बताया गया है कि पहली किश्त के रूप में जमा की गयी 76,000 रुपये की धनराशि को छोड़कर अब प्रत्येक हज यात्री को लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से ग्रीन रिहायशी कैटेगरी के 1,02,550 रुपये तथा अजीजिया रिहायशी कैटेगरी के लिये 72,500 रुपये, वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से ग्रीन कैटेगरी के लिये 1,03,800 रुपये एवं अज़ीजिया कैटेगरी के लिये 73,750 रुपये तथा दिल्ली, एम्बार्केशन स्थल से ग्रीन कैटेगरी के लिये 1,06,100 रुपये एवं अज़ीजि़या कैटेगरी के लिये 76,050 रुपये दूसरी किश्त के रूप में जमा करने होंगे।
प्रत्येक हज यात्री आगामी 27 जुलाई तक अपनी रिहायशी कैटेगरी के अनुरूप अवशेष धनराशि को स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की किसी भी कोर बैंकिंग शाखा में खाता संख्या ‘‘थ्म्म् ज्ल्च्म्.25’’ में अपना कवर नम्बर, बैंक रेफरेंस, ब्रांच का नाम एवं कोड दर्शाते हुये हरे रंग की पे-इन-स्लिप के ज़रिये जमा कर सकते हैं। यह पे-इन-स्लिप हज-2013 की गाइडलाइन्स पुस्तिका के पीछे लगी है। इसे वेबसाइट ूूूण्नचींरबवउउपजजममण्बवउ से भी डाउनलोड किया जा सकता है। हज यात्रियों को सलाह दी गयी है कि इस पे-इन-स्लिप की पिलग्रिम प्रति अपने पास हिफ़ाज़त से रखें ताकि उड़ान की बुकिंग के समय वे इसे प्रस्तुत कर सकें।
हज समिति के अनुसार एक सऊदी रियाल की कीमत 16.0729 रुपये निर्धारित की गयी है। हवाई जहाज का अग्रिम किराया 28,000 रुपये प्रति हज यात्री निर्धारित किया गया है। रिपीटर श्रेणी में जो हज यात्री बिना सब्सिडी के साथी/महरम के रूप में जा रहे हैं उनको पूरा किराया जमा करना होगा। उनके लिये यह पूरा किराया दिल्ली एम्बार्केशन स्थल से 62,802 रुपये, लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से 69,822 रुपये एवं वाराणसी एम्बार्केंशन स्थल से 71,442 रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही दो साल के अन्दर की आयु वाले बच्चेे की अलग से धनराशि जमा करनी होगी, जो लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से 11,550 रुपये, वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से 12,950 रुपये और दिल्ली एम्बार्केशन स्थल से 14,440 रुपये निर्धारित की गयी है। शिया हज यात्री जिन्होंने ज़ोहफा कैटेगरी चुनी है उन्हें ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के रूप में 1600 रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in