- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन
11 जुलाई, 2013
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज यहाँ एक जन जागरुकता रैली का आयोजन शहीद स्मारक से के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम तक किया गया, जिसमें जनपद लखनऊ के विभिन्न स्कूलों/पैरामेडिकल कालेजों के लगभग 2700 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का उद्घाटन चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए श्री हसन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर की जायेंगी, जो सभी के सहयोग से आगामी एक वर्ष के अन्दर देश की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक सेवा भाव से कार्य करें, जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो सके। उन्होंने कहा सभी स्तर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा गड़बड़ी करने से बचें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस विभाग में काफी घोटाला किया हैं इसलिए अब घोटाला करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों के प्रति जनता को जागरुक किया जाये। श्री हसन ने रैली के उपरान्त संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुर तथा डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) लखनऊ का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों के रख-रखाव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन सिविल अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान संयुक्त हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। मिशन निदेशक ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्ष 2013 किशोरी एवं मातृ स्वास्थ्य वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। रैली का समापन के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पर एक सभा के रूप में हुआ, जिसे अपर मिशन निदेशक डाॅ0 काजल ने सम्बोधित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ डाॅ0 एस0एन0एस0 यादव ने रैली में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों के अध्यापकों, प्रबन्धकों, छात्र-छात्राओं, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com