11 जुलाई, 2013
हज कमेटी आॅफ इण्डिया ने प्रदेश से इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों द्वारा दूसरी किश्त के रूप में जमा की जाने वाली धनराशि का ऐलान कर दिया है। इस धनराशि को जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 27 जुलाई है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा जारी एक विश़्ाप्ति में बताया गया है कि पहली किश्त के रूप में जमा की गयी 76,000 रुपये की धनराशि को छोड़कर अब प्रत्येक हज यात्री को लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से ग्रीन रिहायशी कैटेगरी के 1,02,550 रुपये तथा अजीजिया रिहायशी कैटेगरी के लिये 72,500 रुपये, वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से ग्रीन कैटेगरी के लिये 1,03,800 रुपये एवं अज़ीजिया कैटेगरी के लिये 73,750 रुपये तथा दिल्ली, एम्बार्केशन स्थल से ग्रीन कैटेगरी के लिये 1,06,100 रुपये एवं अज़ीजि़या कैटेगरी के लिये 76,050 रुपये दूसरी किश्त के रूप में जमा करने होंगे।
प्रत्येक हज यात्री आगामी 27 जुलाई तक अपनी रिहायशी कैटेगरी के अनुरूप अवशेष धनराशि को स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की किसी भी कोर बैंकिंग शाखा में खाता संख्या ‘‘थ्म्म् ज्ल्च्म्.25’’ में अपना कवर नम्बर, बैंक रेफरेंस, ब्रांच का नाम एवं कोड दर्शाते हुये हरे रंग की पे-इन-स्लिप के ज़रिये जमा कर सकते हैं। यह पे-इन-स्लिप हज-2013 की गाइडलाइन्स पुस्तिका के पीछे लगी है। इसे वेबसाइट ूूूण्नचींरबवउउपजजममण्बवउ से भी डाउनलोड किया जा सकता है। हज यात्रियों को सलाह दी गयी है कि इस पे-इन-स्लिप की पिलग्रिम प्रति अपने पास हिफ़ाज़त से रखें ताकि उड़ान की बुकिंग के समय वे इसे प्रस्तुत कर सकें।
हज समिति के अनुसार एक सऊदी रियाल की कीमत 16.0729 रुपये निर्धारित की गयी है। हवाई जहाज का अग्रिम किराया 28,000 रुपये प्रति हज यात्री निर्धारित किया गया है। रिपीटर श्रेणी में जो हज यात्री बिना सब्सिडी के साथी/महरम के रूप में जा रहे हैं उनको पूरा किराया जमा करना होगा। उनके लिये यह पूरा किराया दिल्ली एम्बार्केशन स्थल से 62,802 रुपये, लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से 69,822 रुपये एवं वाराणसी एम्बार्केंशन स्थल से 71,442 रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही दो साल के अन्दर की आयु वाले बच्चेे की अलग से धनराशि जमा करनी होगी, जो लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से 11,550 रुपये, वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से 12,950 रुपये और दिल्ली एम्बार्केशन स्थल से 14,440 रुपये निर्धारित की गयी है। शिया हज यात्री जिन्होंने ज़ोहफा कैटेगरी चुनी है उन्हें ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के रूप में 1600 रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com