11 जुलाई 2013
भारतीय जनता पार्टी ने कचहरी बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकवादी खालिद मुजाहिद की मौत सम्बंधी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।
समाचार पत्रों में छपी खबर का हवाले से पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खालिद मुजाहिद की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 18 मई को पेशी के दौरान मुजाहिद की मौत के बाद प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने उसे फरिश्ता बताने की कोशिश की। यहीं नही बल्कि इस पूरे प्रकरण में सरकार ने बिना जांच और तथ्यों के आधार पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी करा दिया लेकिन जो खबरे आ रही है उनसे यह अहसास हो गया है कि मुजाहिद की मौत एक सामान्य मौत न की हत्या। आतंकवादी मुजाहिद की मौत के बाद यह अहसास हो गया कि प्रदेश सरकार मुस्लिम वोटों के लालच में आतंकवादियों को फरिश्ता बनाने और उनके संरक्षण का कार्य कर रही है।
डा0 मोहन ने आरोप लगाया कि खालिद मुजाहिद की मौत के बाद प्रदेश सरकार वर्ग विशेष के कुछ संगठनों के ईशारों पर कार्य कर रही है। वो लगातार यह दबाव बना रहे थे कि सरकार मुजाहिद का आतंकवादी की जगह शहीद घोषित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com