11 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने आज सचिवालय मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 13वां वित्त, राज्य वित्त एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बी0आर0जी0एफ0) योजनान्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 2012-13 मंे प्राप्त बजट के सापेक्ष जारी स्वीकृतियों के विरुद्ध किये गये उपभोग के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने ग्राम पंचायतों के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए ग्राम सचिवालय को और सक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री यादव ने विभागीय प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्याें में तेजी जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना तथा शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीणों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सूचनाओं को अपडेट करने के लिये कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कमाल अख्तर ने ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के मानक तय करने तथा पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के स्वीकृत बजट 3559 करोड़ रुपये के सापेक्ष 1883 करोड़ रुपये की धनराशि विभागों को जारी कर दी गयी है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यांे में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में विशेष सचिव श्री भरत लाल राय, श्री विद्या सागर प्रसाद, निदेशक श्री सौरभ बाबू व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com