खुशहाल जीवन के लिए छोटा परिवार आवश्यक है । अच्छी शिक्षा उचित देखभाल के लिए हम दो हमारे एक का सिद्धात हमे ग्रहण करना होगा । उक्त बाते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० के.पी. सिंह जनसंख्या स्थितरता पखवाडा के उद््घाटन समारोह मे व्यक्त किया ।
जिला महिला अस्पताल मे जनसंख्या स्थित पखवाडे पर जागरुकता स्टाल विभिन्न विभागो व संस्थाओं के द्वारा लगाये गये थे । जागरुकता कैम्प का उद््घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने किया । बाल व पुष्टाहार विभाग का स्टाल आकार्षण का केन्द्र रहा । जिला महिला अस्पताल में ही गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
डा० के.वी.सिंह सी.एम.ओ., महिला सी.एम.एस. डा० सन्तोष सिंह, सी.एम.एस. पुरुष डा० आर.पी. सिंह, डी.पी.एम. एन.आर.एच.एम. सन्तोष आदि ने गोष्ठी को सम्बोधित किया । वक्ताओं ने परिवार नियोजन के उपाय बतायें । गोष्ठी मे अक्षय परियोजना के जिला सम्वन्यक नसीब खान, प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, संजय सिंह, हिन्दुस्तान फैमली प्रमोशन ट्रस्ट के अरविन्द मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com