भाजपा के जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मे गोमती नगर के एक नर्सिंग होम मे जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षो एवं बूथ के प्रभारियों, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व जिला पदाधिकारियों की बैठक २०१४ के लोक सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चैरसिया ने कहा कि २०१४ के लोक सभा चुनाव में हमे बूथ समितियों को अग्रणी करके बूथ जीतना होगा और प्रदेश की सभी लोक चुनाव मे हमे बूथ समितियों को अग्रणी करके बूथ जीतना होगा और प्रदेश की सभी लोक सभा सीट भाजपा जीते इस पर सकारात्मक कार्य करना होगा ।
उन्होने बताया कि देश की जनता केन्द्र की भ्रष्टाचार नीति सीमाओं की सुरक्षा रुपये की गिरावट महगांई, आतंकवाद, घोटालो और सी.वी.आई के दुरुपयोग से त्रस्त है । और जनता भाजपा को वोट देकर विकास व सुशासन का रास्ता साफ कर देश का गौरव बढाना चाहती है । बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद व क्षेत्रीय महामंत्री प्रभा शंकर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया । और बूथ में समितियों का गठन शीघ्र करके कार्यकर्ताओ को अपना बूथ जीतने पर विशेष बल दिया करुणा शंकर द्विवेदी ने कहा कि ५० प्रतिशत बूथ समितियों का गठन पूरा हो गया है शेष शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा ।
बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह का कल दोपहर दिन में ३ बजे दिल्ली में कैंसर की बीमारी से निधन की सूचना पर बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कामना की । वीरेन्द्र सिंह काफी जुझारु और युवा कार्यकर्ता थे उन्होने कैंसर जैसी बीमारी से लगभग एक सप्ताह तक लडते रहे और अन्तिम सांस कल ३ बजे दिन मे ली और अपनी पूरी आत्म कथा छोड गये । वृहस्पीतिवार शाम उनका अन्तिम संस्कार हथियानाला के पास कर दिया गया । उनका पूरा परिवार शोक से डूब गया है ।
बैठक में डा० आर.ए. वर्मा, रामचन्द्र मिश्रा, डा० सीता सरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय, सन्त बक्श सिंह, विजय सिंह, हरिशचन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रभद्र सिंह सोनू, प्रवीण अग्रवाल, जगजीत सिंह, बृजभूषण मिश्र, बलराम मिश्र, वन्दना चैहान, प्रीती शर्मा, आशा गोैड, बबिता जायसवाल, राम भवन मिश्र, पारस नाथ सिंह, गोविन्द नरायण, सूर्यभान सिंह, डा० एमण् पी.सिंह, प्रदीप सिंह, विवेक सिंह, स्नेहलता पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, डाण् हीरालाल मिश्र, सुनील आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com