Archive | July 11th, 2013

प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों की भारी कमी

Posted on 11 July 2013 by admin

उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों की भारी कमी पाई गई ।
उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम विलास ने तहसील क्षेत्र के प्राथमिक  व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का दौराकर मिड डे मील व छात्रो की उपस्थिति व अध्यापको की उपस्थिति की हकीकत जानी । निरीक्षण मे प्राथमिक विद्यालय डोमनेपुर मे मिड डे मील मे अव्यवस्था पाई गई । तथा प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर मे एक शिक्षक अवकाश पर पाये गये ।
इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय नरेन्दापुर, मुरली, रामपुर मे सब कुछ सामान्य पाया गया । छात्रो की कम उपस्थिति देख एस.डी.एम. ने अध्यापको को हमेशा डयूटी के वक्त उपस्थित रहने का आदेश दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खराब ट्रान्सर्फामर न बदले जाने से धान की रोपाई मे परेशानी

Posted on 11 July 2013 by admin

महीनो से खराब ट्रान्सर्फामर न बदले जाने से किसानो को धान की रोपाई मे परेशानी हो रही है शिकायत के बावजूद किसानो की कोई सुनने वाला नही है ।
तहसील लम्भुआ के गारबपुर फीडर से संचालित विद्युत सप्लाई ग्राम ढेलहा के किसानो तक महीनो से नही पहुंच रही है । जिससे धान की रोपाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है । स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रान्सफारमर से विद्युत मोटर का कनेक्शन है लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण सूचना के बावजूद भी ट्रान्सफारमर नही बदला गया ।
इस सम्बन्ध में जब अवर अभियन्ता से पूछा गया तो उन्होने कहा इस समय ट्रान्सफार्मर  उपलब्ध नही है उपलब्ध होने पर बदला जायेगा अभी १५ दिन और लगेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कालेज के प्रधानाचार्य को अग्रसारण अधिकारी नियुक्त किया गया

Posted on 11 July 2013 by admin

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उण् प्र. इलाहाबाद के निर्देशानुसार हाईस्कूल इम्पू्रवमेंन्ट कम्पार्टमेंन्ट परीक्षा के आवेदन पत्र अग्रसर करने हेतु राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर तथा केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को अग्रसारण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राज शेखर सिंह ने बताया कि सम्बन्धित प्र्रधानाचार्य इम्पू्रवमेन्ट कम्र्पाटमेंन्ट परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क परिषद के संगत लेखा शीषर्क में जमाकर सम्पादित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें । उन्होने बताया अग्रसारण अधिकारी द्वारा विद्यालय को जिला बालक बालिका के लिए अग्रसारण केन्द्र बनाया गया है उसी स्तर का आवेदन पत्र दस जुलाई तक अग्रसरित किया जायेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धान की बुआई हेतु ड्रम सीडर अनुदान पर उपलब्ध

Posted on 11 July 2013 by admin

यू०पी०स्टेट एग्रो इन्ड० कारपोरेशन लि० कुडवार नाका सुलतानपुर द्वारा धान की बुआई हेतु ड्रम सीडर (धान की बुआई की मशीन) किसानो को अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अभियन्ता ने बताया कि ड्रम सीडर का मूल्य ७८२२ रु० है जिस पर ३५००रु० का अनुदान दिया जा रहा है । कृषक अंश ४३२२ है । उन्होने बताया कि ड्रम सीडर से धान की बुआई करने पर धान का पौधा लाइन से रहता है तथा उपज भी अधिक होती है । उन्होने किसानो से इसका लाभ उठाने की अपील की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी विभाग और अधिकारी स्वयं एक्ट और शासना देश को तोडने मे लगे है ।

Posted on 11 July 2013 by admin

जनपद के सरकारी विभाग और अधिकारी स्वयं एक्ट और शासना देश को तोडने मे लगे है । हैरत है कि नियतिप्राधिकारी जिनको इस एक्ट का पालन कराने का प्रभार दिया गया है वो स्वयं इसे तोडने मे लगे है ।
गौरतलब हो कि जनपद को सुव्यवस्थित बसाने के लिए महा योजना लागू है जिसका कि नगर मुख्यालय व आस पास के क्षेत्र में इसका प्राधिकार एक्ट के माध्यम से लागू है इस आर.वी.ओ. एक्ट का पालन सभी को करना अनिवार्य है जिसमें आम जनता सरकारी विभाग, निगम, पालिका परिषद, जला पंचायत आदि सभी के निर्माण कार्यो का मानचित्र इस एक्ट के प्राविधान के अनुसार ही होना चाहिए जिससे निर्माण कर्ता को निर्मित भूखण्ड का एक निश्चित मानक व निश्चित शुल्क जमा करना अनिवार्य होता है ।
यह धनराशि वाकायदा एक हेड के जरिये बैंक मे जमा की जाती है । जिससे विभाग के सरकारी राजस्व प्राप्त होता है । मगर विडंबना यह हेै कि प्राधिकार क्षेत्र के आम नागरिक तो इस एक्ट का पालन करते है मगर न तो नगर पालिका परिषद ना ही जिला पंचायत और न ही सरकारी विभाग इस एक्ट का पालन करते है न ही विकास शुल्क ही जमा करते है जिससे प्रतिमाह लाखो का राजस्व का नुकसान इस विभाग व सरकार को होता जा रहा हेै वही इस भेद भाव से जनता में भी भारी आव्रहृोष है साथ ही मजबूरी है कि विभाग एक्ट का पालन न करने पर निर्माण ध्वस्थ करा सकता है या जुर्माना लगा सकता है ।
वही दूसरी ओर सरकारी विभाग मनमर्जी दुकानो व व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण करते है और न मानचित्र स्वीकृत कराते है न ही विकास शुल्क ही जमा कराया जाता है नजीर के तौर पर नगर मे बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर को लिया जा सकता है जिसमें सैकडो दुकाने व दर्जन भर शोरुम बिना मानचित्र स्वीकृती के धडल्ले से एक्ट का उल्लंघन कर बनाया जा रहा है और उसके भी कोई और नही स्वयं नियति प्राधिकारी बतौर अधिशाषी अधिकारी बनवा रहे है यही नही इस गैर स्वीकृत मानचित्र वाली कम्पलेक्स का शिलान्यास जिला नियंत्रक ने किया है और इसे अवैध कार्यो का संरक्षण भी यही अधिकारी कर रहे है ।
अब इन्ही की देखादेखी जिला पंचायत ने भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बी.एस.ए. प्रांगण मे दुकानो का निर्माण शुरु कर दिया है । मगर रोकने वाला कोई नही है न मानचित्र का पता न विकास शुल्क का पता चूंकि मामला सरकारी है और कानून कायदे मात्र निर्बलो और आम जनता के लिए है सरकारी अधिकारी तो स्वयं में संविधान और शासना देश हो चुका है । उस पर कौन सा एक्ट प्रभावी होगा सरकार लाखो रुपये वेतन, बंगला, गाडी और आम जनता से सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड मय असलहा प्रदान करती है ।
विभाग शरीफो को मान चित्र न होने पर जुर्माना करता है पुलिस भेजकर हडकाता है । जेल भिजवाता है मगर इन अधिकारियों को कौन बोलेगा जनपद मे तो स्वयं ये अधिकारी ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, माननीय मुख्य न्यायाधीश बन चुके है जो ये कहते सुनते है वही कानून होता है । हद तो तब हो जाती है जब मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए गैर सरकारी हजारो रुपये खर्च करने के बाद भी फाईल जे.ई. व नियतिप्रधिकारी के बंगले तक महिनो मे पहुंचती है । तब तक भवन निर्माता विभाग के सैकडो चक्कर लगाता है और भवन का शिलान्यास तक नही हो पता मगर यहां सरकारी विभाग चाहे जहां निर्माण चाहे जब करा ले शर्त यह है कि शिलान्यास डी.एम. या मंत्री विधायक से करा दें सारे कानून उसी दिन समाप्त मान लिया जाता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएचएल एक्सप्रेस ने उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया, आगरा में नये सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया

Posted on 11 July 2013 by admin

  • आगरा में डीएचएल की प्रत्यक्ष उपस्थिति से आगरा में और आगरा से अंतर्राष्ट्रीय समय के अनुरुप निश्चित डिलीवरी सुनिश्चित हो सकेगी
  • ग्राहक आधार और सीबीडी क्षेत्र के नजदीक स्थित यह नई सुविधा ट्रांजिट टाइम को कम करने, बेहतर परिचालनीय सक्षमता का विकास करने एवं सुरक्षित डिलीवरी पर फोकस करने में सक्षम होगी

edited-mr-malcolm-monteiroविश्व की अग्रणी लाॅजिस्टिक्स कंपनी डीएचएल उत्तर भारत में व्यापक पैमाने पर अपना विस्तार कर रही है। इसी क्रम में आज इसने आगरा में एक नवीन सेवा केंद्र का अधिकृत रूप से शुभारंभ किया। ग्राहक आधार एवं सीबीडी के सन्निकट स्थित इस नई सुविधा केन्द्र का उद्घाटन श्री गिरीश लूथरा (रोमी), वाइस प्रेसिडेंट, आगरा फूटवेयर मैन्यूफैक्चरर्स एडं एक्सपोर्टर्स चैंबर (एएफएमईसी) एवं प्रबंध निदेशक, मैनुफेक्स ग्रुप, श्री मैल्कम मोंटेरो, एसवीपी एंड एरिया डायरेक्टर, दक्षिण एशिया तथा श्री आर. एस. सुब्रमण्यम, कंट्री मैनेजर, भारत, डीएचएल एक्सप्रेस ने किया।

इस अवसर पर श्री मोंटेरो ने कहा, ‘‘भारत डीएचएल के लिये एक प्रमुख बाजार है तथा हम यहां पर अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इस संदर्भ में हम यहां पर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निवेश की पेशकश कर रहे हैं, जिसमें ग्राउंड फैसिलिटीज, फ्लीट एवं एयर कपैसिटी शामिल है।’’ श्री मैल्कम ने कहा, ‘‘आगरा में नई सेवा केंद्र की सुविधा के साथ अब हम बाजार के कहीं अधिक नजदीक हैं तथा यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि ग्राहक डीएचएल द्वारा उच्च स्तरीय सेवा को प्राप्त कर सकें।’’

डीएचएल आगरा के ग्राहकों की पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से सेवा करता आ रहा है। यह नवीन सेवा केंद्र डीएचएल की परिचालनीय क्षमता का विस्तार करेगा, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय शिपमेंट्स के लिये पेश की जाने वाली सेवाओं में सुधार होगा, इससे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया तीव्र होगी एवं ट्रांजिट समय में कमी आयेगी।

डीएचएल आगरा में लेदर एसेसरीज, लेदर फूटवेयर, संगमरमर एवं लकड़ी के हस्त शिल्प व्यवसाय में लिप्त विविध प्रकार के ग्राहकों को अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है। हम आगरा के बाजार में विकास की सशक्त संभावनाओं से भली-भांति अवगत हैं। हम सभी प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति के साथ उत्तर भारत में अपनी स्थिति को बहुत सशक्त कर चुके हैं। हमारे व्यवसाय में गतिशीलता का विशेष महत्व है। अपने ट्रांजिट समय में तीव्र सुधार हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है, इससे हमें अपने ग्राहकों के शिपमेंट्स को तेजी से भेजने में सहायता मिलेगी। नवीन सेवा केंद्र विस्तृत पिक-अप्स एवं शीघ्र डिलीवरी शेड्यूल्स के साथ हमारे टर्नएराउंड टाइम (टीएटी) आॅफरिंग (पेशकश) को बढ़ावा देगा। आधारभूत संरचना में निवेश के जरिये हम अपनी स्पद्र्धात्मकता में सुधार कर सेवाओं में एक ऐसी अभूतपूर्व उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो इस बाजार के लिये अद्भुत होगा।’’

व्यापारिक एयरलाइन्स का इस्तेमाल करने के अतिरिक्त डीएचएल दिल्ली से अपने स्वयं के समर्पित फ्रेटर का परिचालन करता है। अतिरिक्त क्षमता एवं बेहतर कनेक्टिविटी उत्तर भारत के डीएचएल के ग्राहकों को व्यवसाय की मांग के अनुरुप लचीलापन एवं विश्वसनीयता प्रदान करती है। डीएचएल का बेहतर नेटवर्क परिचालन तीव्रतर प्रोसेेसिंग की पेशकश करने में सक्षम है, क्योंकि डीएचएल अपने ग्राहकों के लिये सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिये कस्टम अधिकारियों के साथ मिल कर निरंतर कार्य कर रहा है। सभी निवेश डीएचएल एक्सप्रेस के सेवा नेटवर्क की शक्ति को ग्राहकों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने तथा उसे संवर्धित करने में सक्षम रहे हैं।

वर्ष 2012 में डीएचएल एक्सप्रेस ने भारत में लगभग 10 मिलियन अन्तर्राष्ट्रीय शिपमेंट्स को हैंडल किया।

डीएचएल - विश्व की लाॅजिस्टिक्स कंपनी
डीएचएल लाॅजिस्टिक्स उद्योग में वैश्विक बाजार अग्रणी है तथा ‘‘विश्व की लाॅजिस्टिक्स कंपनी’’ है। ग्राहकों को इंटरनेशनल एक्सप्रेस, एयर व ओशन फ्रेट, सड़क व रेल परिवहन, कांट्रैक्ट लाॅजिस्टिक्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय डाक सेवाओं के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को उपलब्ध कराने के लिये वचनबद्ध है। 220 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में फैले नेटवक्र्स एवं लगभग 2,85,000 कर्मचारियों की वैश्विक कार्यशक्ति के साथ यह कंपनी अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा गुणवत्ता की पेशकश करती है तथा उनकी आपूर्ति श्रृंखला संबंधी आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिये स्थानीय जानकारियों की भी पेशकश करती है। डीएचएल पर्यावरण सुरक्षा, आपदा प्रबंधंन एवं शिक्षा को समर्थन प्रदान कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी स्वीकार करती है।

डीएचएल ड्यूट्शे पोर्ट डीएचएल का एक हिस्सा है। इस समूह ने वर्ष 2012 में 55 बिलियन यूरो से अधिक का राजस्व हासिल किया था।

विस्तृत जानकारी के लिये कृपया लाॅग आॅन करें: www.dp-dhl.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार

Posted on 11 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा वह लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तौर पर तैयार है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा यू0पी0ए0 सरकार के मंहगाई भ्रष्टाचार, कुशासन और प्रदेश सरकार की अति अल्पसंख्यकवादी तुष्टिकरण नीतियों के कारण, आम जन परिवर्तन का मन बना चुका है। वर्तमान केन्द्र सरकार के विरूद्ध परिवर्तन का माहौल है। बार-बार विपक्षी यह कहने को मजबूर है कि मोदी का जादू नही चलेगा।  इससे स्पष्ट है कि मोदी का जादू चल रहा है।
श्री पाठक ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का यह कहना कि मोदी फैक्टर का यूपी में असर नही होगा, जब असर नही पड़ेगा तो इतने घबराये क्यों है। यह तो जनता तय करेगी कि असर पड़ेगा या नही। पार्टी लगातार जनसम्पर्क और जनसंवाद के कार्यक्रम में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह 2 जुलाई को मेरठ में थे वहीं उन्होंने 6 को अयोध्या, 7 को गोरखपुर क्षेत्र की भी बैठकों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। जहां आम जन से जनसंपर्क सकारात्मक मुद्दों के आधार पर जनसंवाद पर जोर दिया। अटल बिहारी बाजपेयी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन में जाने तथा उ0प्र0 से सपा-बसपा कांगे्रस की मिली भगत को जनता में उजागर करने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रभारी श्री रामेश्वर चैरासिया ने 30 जून को चन्दौली, 1 जुलाई को सोनभद्र, 2 जुलाई को गाजीपुर, 10 को अमेठी, 11 को सुल्तानपुर में तथा 12 जुलाई को कानपुर में होने वाली क्षेत्र समिति की बैठक में रहेंगे। राष्ट्रीय मंत्री उ0प्र0 के सह प्रभारी त्रिवेद्र सिंह रावत जी 8 जुलाई को बृज क्षेत्र की क्षेत्र समिति की बैठक में तथा 9 जुलाई को बरेली में क्षेत्र समिति को होने वाली बैठक में उपस्थित थे।
श्री पाठक ने कहा पार्टी के सहप्रभारी श्री सत्येन्द्र कुशवाहा लगातार बुन्देलखण्ड के दौरे पर है। 6 को चित्रकूट, 7 बांदा, 8 को महोबा, 9 को हमीरपुर, 10 को ललितपुर, 11 को झांसी तथा जालौन में 12 जुलाई को दौरे पर है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के प्रवास पर है। पार्टी जनसम्पर्क और जनसंवाद के कार्यक्रमों मंे जुटी है। केन्द्र की जनविरोधि नीतियों और प्रदेश सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण आम जन नाराज है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लेखक व माक्र्सवादी चिन्तक श्री जी0डी0 सिंह की याद में स्मृति सभा का आयोजन

Posted on 11 July 2013 by admin

क्रान्तिकारी सांस्कृतिक मंच (क.स.म.) के तत्वावधान में अमीनाबाद इण्टर कालेज लखनऊ मे चर्चित लेखक व माक्र्सवादी चिन्तक श्री जी0डी0 सिंह की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत क्रान्तिकारी गीतों व माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि से हुई। क.स.म. के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार श्री एस.के. पंजम ने श्री जी0डी0 सिंह के जीवन संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला व कहा कि श्री जी0डी0 सिंह माक्र्सवाद लेनिनवाद के मौलिक वसूलों-वर्गीय दृष्टिकोंण, वर्ग संघर्ष, मजदूर तानाशाही राज्य एवं वर्गविहीन समाज अर्थात साम्यवाद की स्थापना की अवधारणा में होते आ रहे सुधारों संशोधनों के विरूद्ध अटूट समझौता विहीन सतत संघर्ष करते रहे। आज वे हमारे बीच नहीं रहे, परन्तु उन्होने जो सैद्धान्तिक व व्यवहारिक कार्य किया है वह हमारा पथ प्रदर्शन एवं प्रेरणास्रोत बना रहेगा। बशर्ते हम माक्र्सवाद लेनिनवाद के वैसे ही अनुयायी बनने का प्रयास करें। जैसे श्री जी0डी0 सिंह (गुरूदर्शन सिंह) थे। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। श्री पंजम ने कहा  कि हमे कम्युनिष्ट चरित्र हासिल करने के लिए वर्ग संघर्ष को तेज करना होगा। अन्य वक्ताओं मेंश्री ओ0पी0 सिन्हा ने कहा कि हमें उनके संघर्षो को आगे बढ़ाते हुए जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुझारू जनआन्दोलन ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली है।
अध्यक्षीय सम्बोधन में मजदूर नेता श्री के0के0 शुक्ला ने कहा कि तथाकथित कम्युनिस्टों ने कम्युनिस्ट नाम को बदनाम किया है उन नाम धारी कम्युनिस्टों को हमें बेनकाब करना होगा उन्होने जन आन्दोलनों को क्षति पहुंचाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘भूजल सप्ताह’ 16 से 22 जुलाई, 2013 तक

Posted on 11 July 2013 by admin

  • भूजल जागरूकता कार्यक्रमों को अभियान के रूप में संचालित किया जाय
  • इस वर्ष आयोजन हेतु मुख्य विचार-बिन्दु ‘खुशहाल  भविष्य के लिए भूजल बचायंे’ -आलोक रंजन

10 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आगामी 16 से 22 जुलाई तक ‘भूगर्भ जल सप्ताह‘ प्रभावी ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान भूगर्भ जल स्रोतों के अत्यधिक दोहन, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर भूजल स्तर में चिन्ताजनक गिरावट, भूजल स्रोतों में फ्लोराइड, आर्सेनिक, खारा पानी, भारी धातुओं आदि की विषाक्तता आदि जनसामान्य को सीधे प्रभावित करने वाले भूगर्भ जल से जुड़े खतरों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाले कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संचालित किये जायेंगे।
श्री रंजन ने प्रदेश के समस्त प्रमुख सचिवों/सचिवों, विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भेजे गये परिपत्र में इस आशय के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भूजल के महत्व एवं उस पर आसन्न संकट को देखते हुए आम जनता के साथ-साथ स्कूल/कालेजों के छात्र-छात्राओं को भी भूगर्भ जल के संरक्षण, प्रबन्धन, उसके विवेकयुक्त उपयोग एवं नियंत्रित दोहन के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से ही ‘भूजल दिवस’ को ‘भूजल सप्ताह’ के रूप में आयोजित करने का निर्णय शासन द्वारा गत वर्ष लिया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व में जल दिवस प्रति वर्ष 10 जून को मनाये जाने के कारण स्कूल/कालेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समुचित भागीदारी नहीं हो पाती थी। उन्होंने कहा कि स्कूल/कालेजों, शैक्षिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 16 से 22 जुलाई तक ‘भूगर्भ जल सप्ताह’ मनाने का निर्णय लिया गया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि पूरे प्रदेश में 16 से 22 जुलाई के मध्य ‘भूजल सप्ताह’ का आयोजन राज्य स्तर से लेकर मण्डल, जनपद एवं विकासखण्ड स्तर तक किया जाय तथा इसमें स्थानीय स्कूल- कालेजों, शैक्षिक संस्थानों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि इस दौरान परिचर्चा और संवाद, निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन, राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय, कठपुतली प्रदर्शन, लोकनृत्य/गीत, नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी, मेले, उत्सव आदि का आयोजन किया जाय। रैलियों, संगोष्ठियों, साइकिल परेड एवं संचार के विभिन्न माध्यमों से लोगों में जागरूकता उत्पन्न की जाय। साथ ही वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्धन से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण यथासम्भव क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय।
श्री रंजन ने कहा कि इस वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य आयोजन हेतु ‘मुख्य विचार बिन्दु’ ‘खुशहाल भविष्य के लिए भूजल बचायें’ निर्धारित किया गया है। इसी बिन्दु पर सभी कार्यक्रम केन्द्रित होने चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक

Posted on 11 July 2013 by admin

  • माह जून में 2731.90 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली
  • निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर राजस्व में बढ़ोत्तरी करें -जे0पी0शर्मा

10 जुलाई, 2013
चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में 12500 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। माह जून का निर्धारित लक्ष्य 2895 करोड़ रुपये था, जिसके सापेक्ष 2731.90 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, आबकारी श्री जे0पी0 शर्मा ने आज यहां उ0प्र0 आवास विकास परिषद के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे माहवार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर राजस्व में बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय पुलिस व प्रशासन से समन्वय कर नेपाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि पड़ोसी राज्यों से होने वाली अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाये। उन्होंने मैनपुरी, कानपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, झांसी तथा फर्रूखाबाद जनपदों की लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम् राजस्व वसूली पर अधिकारियों को चेतावनी दी।
समीक्षा बैठक में विशेष सचिव, श्री मनोज कुमार मिश्र, अतिरिक्त आयुक्त श्री संदीप कुमार शर्मा तथा जिला, मण्डल व जोन के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in