भारतीय जनता पार्टी ने कहा वह लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तौर पर तैयार है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा यू0पी0ए0 सरकार के मंहगाई भ्रष्टाचार, कुशासन और प्रदेश सरकार की अति अल्पसंख्यकवादी तुष्टिकरण नीतियों के कारण, आम जन परिवर्तन का मन बना चुका है। वर्तमान केन्द्र सरकार के विरूद्ध परिवर्तन का माहौल है। बार-बार विपक्षी यह कहने को मजबूर है कि मोदी का जादू नही चलेगा। इससे स्पष्ट है कि मोदी का जादू चल रहा है।
श्री पाठक ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का यह कहना कि मोदी फैक्टर का यूपी में असर नही होगा, जब असर नही पड़ेगा तो इतने घबराये क्यों है। यह तो जनता तय करेगी कि असर पड़ेगा या नही। पार्टी लगातार जनसम्पर्क और जनसंवाद के कार्यक्रम में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह 2 जुलाई को मेरठ में थे वहीं उन्होंने 6 को अयोध्या, 7 को गोरखपुर क्षेत्र की भी बैठकों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। जहां आम जन से जनसंपर्क सकारात्मक मुद्दों के आधार पर जनसंवाद पर जोर दिया। अटल बिहारी बाजपेयी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन में जाने तथा उ0प्र0 से सपा-बसपा कांगे्रस की मिली भगत को जनता में उजागर करने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रभारी श्री रामेश्वर चैरासिया ने 30 जून को चन्दौली, 1 जुलाई को सोनभद्र, 2 जुलाई को गाजीपुर, 10 को अमेठी, 11 को सुल्तानपुर में तथा 12 जुलाई को कानपुर में होने वाली क्षेत्र समिति की बैठक में रहेंगे। राष्ट्रीय मंत्री उ0प्र0 के सह प्रभारी त्रिवेद्र सिंह रावत जी 8 जुलाई को बृज क्षेत्र की क्षेत्र समिति की बैठक में तथा 9 जुलाई को बरेली में क्षेत्र समिति को होने वाली बैठक में उपस्थित थे।
श्री पाठक ने कहा पार्टी के सहप्रभारी श्री सत्येन्द्र कुशवाहा लगातार बुन्देलखण्ड के दौरे पर है। 6 को चित्रकूट, 7 बांदा, 8 को महोबा, 9 को हमीरपुर, 10 को ललितपुर, 11 को झांसी तथा जालौन में 12 जुलाई को दौरे पर है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के प्रवास पर है। पार्टी जनसम्पर्क और जनसंवाद के कार्यक्रमों मंे जुटी है। केन्द्र की जनविरोधि नीतियों और प्रदेश सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण आम जन नाराज है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com