क्रान्तिकारी सांस्कृतिक मंच (क.स.म.) के तत्वावधान में अमीनाबाद इण्टर कालेज लखनऊ मे चर्चित लेखक व माक्र्सवादी चिन्तक श्री जी0डी0 सिंह की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत क्रान्तिकारी गीतों व माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि से हुई। क.स.म. के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार श्री एस.के. पंजम ने श्री जी0डी0 सिंह के जीवन संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला व कहा कि श्री जी0डी0 सिंह माक्र्सवाद लेनिनवाद के मौलिक वसूलों-वर्गीय दृष्टिकोंण, वर्ग संघर्ष, मजदूर तानाशाही राज्य एवं वर्गविहीन समाज अर्थात साम्यवाद की स्थापना की अवधारणा में होते आ रहे सुधारों संशोधनों के विरूद्ध अटूट समझौता विहीन सतत संघर्ष करते रहे। आज वे हमारे बीच नहीं रहे, परन्तु उन्होने जो सैद्धान्तिक व व्यवहारिक कार्य किया है वह हमारा पथ प्रदर्शन एवं प्रेरणास्रोत बना रहेगा। बशर्ते हम माक्र्सवाद लेनिनवाद के वैसे ही अनुयायी बनने का प्रयास करें। जैसे श्री जी0डी0 सिंह (गुरूदर्शन सिंह) थे। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। श्री पंजम ने कहा कि हमे कम्युनिष्ट चरित्र हासिल करने के लिए वर्ग संघर्ष को तेज करना होगा। अन्य वक्ताओं मेंश्री ओ0पी0 सिन्हा ने कहा कि हमें उनके संघर्षो को आगे बढ़ाते हुए जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुझारू जनआन्दोलन ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली है।
अध्यक्षीय सम्बोधन में मजदूर नेता श्री के0के0 शुक्ला ने कहा कि तथाकथित कम्युनिस्टों ने कम्युनिस्ट नाम को बदनाम किया है उन नाम धारी कम्युनिस्टों को हमें बेनकाब करना होगा उन्होने जन आन्दोलनों को क्षति पहुंचाई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com