- माह जून में 2731.90 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली
- निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर राजस्व में बढ़ोत्तरी करें -जे0पी0शर्मा
10 जुलाई, 2013
चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में 12500 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। माह जून का निर्धारित लक्ष्य 2895 करोड़ रुपये था, जिसके सापेक्ष 2731.90 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, आबकारी श्री जे0पी0 शर्मा ने आज यहां उ0प्र0 आवास विकास परिषद के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे माहवार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर राजस्व में बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय पुलिस व प्रशासन से समन्वय कर नेपाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि पड़ोसी राज्यों से होने वाली अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाये। उन्होंने मैनपुरी, कानपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, झांसी तथा फर्रूखाबाद जनपदों की लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम् राजस्व वसूली पर अधिकारियों को चेतावनी दी।
समीक्षा बैठक में विशेष सचिव, श्री मनोज कुमार मिश्र, अतिरिक्त आयुक्त श्री संदीप कुमार शर्मा तथा जिला, मण्डल व जोन के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com