Archive | April 24th, 2013

जनपद के 345 पात्र व्यक्तियों को लोहिया आवास मिलेगें-डी0एम0

Posted on 24 April 2013 by admin

डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्र्तगत चयनित ग्रामों में लोहिया ग्रामीण आवास हेतु 345 पात्र लाभार्थियों के लोहिया आवासों का निर्माण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने बताया कि वर्ष 2012-13 के अन्र्तगत विकास खण्ड खन्दौली में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम-पैसई के 8 लाभार्थियों, बाह में कंेजरा के 21, सिमराई के 15, रैपुरा भदौरिया के 5, बिक्रमपुर के 41, रामपुर चन्द्रसेनी के 71, जैतपुर कला में बिठौना कें 2, फतेहाबाद में खण्डेर के 41, मुहम्मदपुर के 2, शमशाबाद में गदौली कला के 2, फतेहपुर सीकरी में औलेन्डा के 46, तथा गोठरा के 5, अछनेरा में फतेहपुरा के 2 , बरौली अहीर में कुआंखेड़ा 1 तथा नगलानत्थू 4, जगनेर में शाहगंज के 8, तथा चाचंाद के 1, खेरागढ़ में अयेला के 56, तथा विकास खण्ड सैंया के अन्र्तगत लोहिया ग्राम वीरई के 14 पात्र लाभार्थियों को लोहिया ग्रामीण आवास हेतु चयन किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डी0एम0 और एस0एस0पी0 ने किया जिला जेल का निरीक्षण

Posted on 24 April 2013 by admin

जिला जेल में कैदियों के लिए निःशुल्क विधिक शिविर एवं मैडीकल कैम्प का आयोजन तथा छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र खोला जायेगा।
जिला मजिस्टेªट जुहैर बिन सगीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होने जेल की सभी बैरकों का निरीक्षण कर कैदियों से रहने की व्यवस्था, पीने के लिए स्वच्छ जल तथा खाना मिलने के सम्बन्ध में पूछताछ की । कैदियों ने बताया कि खाना समय से तथा पीने का पानी (आर0ओ0 प्लान्ट वाला) मिलता है। महिला कैदियों की बैरक के निरीक्षण में कई महिला कैदियों ने स्वास्थ परीक्षण/दवाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने जेल में ही मैडीकल कैम्प का आयोजन कराने के निर्देश दिये। महिला कैदियों के 06 छोटे बच्चों की पढ़ाई को गम्भीरता से लेते हुए एक आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने तथा तथा कैदियों को विधिक जानकारी के लिए विधिक कैम्प का आयोजन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी, एस0एस0पी0 ने जिला जेल के रसोई घर का निरीक्षण कर कैदियों द्वारा खाना तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय कैदियों से मुलाकात करने आये बाहरी व्यक्तियों से भी पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की समस्या से इन्कार किया। निरीक्षण के समय एस0पी0 सिटी पवन कुमार, सिटी मजिस्टेªट रामअभिलाष, अपर (नगर)मजिस्टेªट प्रथम अतुल सिंह भी साथ थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

AGRA-LUCKNOW ACCESS CONTROLLED EXPRESSWAY – PRE-APPLICATION CONFERENCE

Posted on 24 April 2013 by admin

edited-2013-04-24-12“Widespread interest in the Request for Qualification Pre-Application Conference for the Agra – Lucknow Expressway Project”

Or

“15 prospective applicants participate in the Pre-Application Conference for the Agra – Lucknow Expressway Project”

The pre-application conference for development of Agra to Lucknow Access Controlled Expressway Project was held on 24th April 2013 at The Grand, New Delhi. The conference was conducted by UPEIDA and was chaired by Principal Secretary, Infrastructure & Industrial Development, Government of UP, besides the Chairman & CEO of UPEIDA, CEO of YEIDA and other senior officers of Government of UP.

Apart from Government officials, the prominent prospective developers such as GVK, GMR, Essel Infra, Vinci Concessions, Jaypee Infra, SREI Infrastructure, Supreme, PNC Infratech, Soma, Gammon India, Leighton – Welspun, IL&FS, Uniquest Infra, Transtroy and Punj Lloyd also participated in the conference.

Principal Secretary, IID, GoUP gave the opening remarks and welcomed the participants to the conference and assured them of all help in smooth implementation of the project. Chairman & CEO, UPEIDA initiated the conference with a brief on the Authorities and the activities being pursued by Government of UP. The consultants M/s Feedback Infra gave the brief on the project. All participating Developers made their queries to the ‘Request for Qualification’ document which were responded and clarified in the conference. The detailed clarifications to the queries shall also be uploaded on the official website of UPEIDA i.e. www.upeida.in by 30th April 2013.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व साॅसद बृजभूषण तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज पार्टी मुख्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Posted on 24 April 2013 by admin

edited-24-04-aसमाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व साॅसद बृजभूषण तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज पार्टी मुख्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उन्हें प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता तथा कर्मठता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और नौजवानों को अन्याय के विरूद्ध उनकी संघर्शशीलता का अनुसरण करने का आव्हान किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सर्वप्रथम श्री तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अपने सम्बोधन में कई भावपूर्ण संस्मरण सुनाए। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार तथा खाद्य रसद मंत्री राजेन्द्र चैधरी, अरूण कुमार पानी बाबा, विजय नारायण, मो0 एबाद, विजय यादव, सुनील यादव ने भी तिवारी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सर्वश्री राजकिशोर मिश्रा, मनोज पाण्डेय, के0सी0 पाण्डेय, शंकर यादव, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, ख्वाजा हलीम, प्रदेश सचिव एस0आर0एस0यादव, सुशील दीक्षित तथा अरविन्द यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अपने सम्बोधन में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी विचारधारा की पार्टी है। नौजवान इस पार्टी से बड़ी संख्या में जुड़े हैं। समाज में व्याप्त जकड़न, सड़न और राजनीति में भ्रष्टाचार तथा यथास्थितिवाद से निजात पाने के लिए समाजवादी आंदोलन की उपस्थिति समय की मांग है। उत्तर प्रदेश ,जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, से इस आंदोलन की शुरूआत समाजवादी पार्टी की स्थापना से हुई है। शुरू में कुछ इसके बारे में शंकालु थे पर अब सभी को इस के प्रति विश्वास हो चला है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनी है जिसने जनहित के कई निर्णय लागू किए हैं। किसानों, नौजवानों, मुस्लिमों के लाभ की कई योजनाएं शुरू हुई हैं। पिछले पांच सालों में प्रदेश बदहाल हुआ, अब विकास का एजेन्डा चल रहा है। इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिली है।
श्री यादव ने कहा कि श्री तिवारी नौजवानों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाने में बहुत रूचि लेते थे। पार्टी के आंदोलनों की रणनीति बनाते थे। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठको एवं सम्मेलनों में पेश होनेवाले प्रस्ताव भी वही बनाने में सहयेाग करते थे। श्री तिवारी विद्वान और बहुत ही प्रबुद्ध नेता थे। नौजवानों को भी चाहिए कि वे पढ़ने-लिखने की आदत डालें। अन्य पार्टियों की विचारधाराओं की भी जानकारी लें।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्री तिवारी की विशेषता थी कि वे जिसे नेता मानते थे उसके प्रति पूरी निष्ठा रखते थे। देश की जनता को जगाने की उनमें दृढ़ इच्छा थी। उन्होने कहा कि 23 अप्रैल,2012 की शाम श्री तिवारी से भेंट हुई थी और 24 अप्रैल,2012 को उनके असामयिक निधन का दुःखद समाचार मिला। उनका निधन मेरा व्यक्तिगत नुकसान है और समाजवादी पार्टी की भी अपूरणीय क्षति है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से ऊबी हुई हैं। जातीयता और सांप्रदायिकता की ताकतें तीसरे मोर्चे के प्रयासों में अडं़गा डालने का प्रयास करेगी। देश में विचारों का संघर्ष जारी है। ऐसे में लोगों की निगाहें श्री मुलायम सिंह यादव तथा समाजवादी पार्टी पर लगी हैं। इनके माध्यम से ही राजनीतिक परिवर्तन होने का भरोसा है। गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक या जम्मू कश्मीर तथा अन्य कोई प्रदेश हो लोग एकमत हैं कि देश को नई दिशा देने का काम उत्तर प्रदेश से श्री मुलायम सिंह यादव की पहल पर ही प्रारम्भ होगा। श्री अखिलेश यादव युवा नेतृत्व की नई मिसाल बने है।वक्ताओं ने संकल्प लिया कि यह समय देश में समाजवाद की एक वैकल्पिक विचारधारा को स्थापित करने का है। केन्द्र में समाजवादी धारा की सरकार बनने पर ही व्यवस्था परिवर्तन होना सम्भव है। आज देश के समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं भूख, गरीबी, अशिक्षा के साथ भ्रष्टाचार का बोलबाला और घोटालों की श्रंृखला से देश की दशा-दिशा दोनों ही बिगड़ी हुई है। लोकसभा के होनेवाले चुनावों से एक अवसर मिलेगा कि सड़ी गली व्यवस्था की जगह नई व्यवस्था को स्थापित किया जा सकें। बदलाव की यह हवा समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों के जरिए ही पैदा होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जेमफील्ड्स ने 2013 के अंतरराष्टीªय आभूषण डिजाइनरों के साथ मनाया 2013 के वैश्विक लांच और खास साझेदारियों का उत्सव

Posted on 24 April 2013 by admin

अप्रैल, 2013: रंगीन रत्नों की विश्व की सबसे प्रमुख उत्पादक कंपनी जेमफील्ड्स ने 36 जाने - माने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों की साझेदारी में बिल्कुल अपनी तरह का अनूठा आभूषण संग्रह बाजार में उतारा है। edited-1
डिजाइनरों के साथ साझेदारी से बना यह संग्रह न केवल रत्नों की खूबसूरती को सामने लाता है, बल्कि रंगों, आकृतियों और आकार की एक पूरी श्रृंखला तैयार करता है जिनसे जेमफील्ड्स का पोर्टफोलिओ पूरा होता है। चाहे प्रिसिजन कट हों, या पाॅलिश किये अनगढ़ (कैगशाॅन) रत्न जो आकर्षक और नैसर्गिक ढ़ंग से कैंडी या स्लाइस की तरह दिखने वाले, जेमफील्ड्स की ओर से जांबिया से लाया हुआ हर पन्ना (एमराल्ड), मोजांबिक का हर माणिक (रूबी) और जांबिया का जंबुमणि (एमिथिस्ट), ये सभी कंपनी की बेहतरीन रचनाओं की शुरूआत करते हैं। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत के साथ जेमफील्ड्स ने एक नया वैश्विक विज्ञापन अभियान भी शुरू किया है, जिसमें ब्रांड एम्बेस्डर मिला क्युनिस जांबिया के पारंपरिक पन्ना और मोजाम्बिक के माणिक पहने दिखती हैं। इसकी शूटिंग लाॅस एंजेल्स में मैरियो सोरेंटी ने की है।
जाम्बिया में अपने पन्ना और जंबुमणि के कारोबार की सफलता के बाद जेमफील्ड्स ने अब मोजाम्बिक में प्रसंस्कृत माणिक के क्षेत्र में प्रवेश किया है। वैश्विक स्तर पर यह पन्ना की प्रमुख निर्माता और उत्पादक कंपनी है।
जेमफील्ड्स ने हाॅलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री मिला क्युनिस को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश की अपनी रणनीति का ऐलान किया है। उपभोक्ताओं की पसंद और खरीदारी के तौर तरीकों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद जेमफील्ड्स ने पाया कि उत्तर और पश्चिमी क्षेत्र पन्ना का अधिक उपयोग करते हैं जबकि दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में माणिक के प्रति खासा रूझान है।
जेमफील्ड्स ने माइन टू मार्केट की अभूतपूर्व रणनीति अपनायी है, जिससे उपभोक्ताओं  को अपने रत्नों के मूल की जानकारी उसके श्रोत से मिलती है। इस रणनीति के चलते कंपनी इस उद्योग में भारत और एशिया दोनों में अग्रणी स्थान बना पाने में सफल रही है। edited-img_9286
साथ ही इसने अपने खास उत्पाद और व्यवहार भी विकसित किये हैं। जेमफील्ड्स रेग बिरंगे रत्नों के क्षेत्र को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका जोर खास कर दुर्लभ, अनूठे गुणों वाले रंगीन रत्नों पर है। मिशाल के तौर पर पन्ना (एम्राल्ड्स) हीरे से भी कई गुणा दुर्लभ है, जबकि निस्संदेह यह कहीं ज्यादा उत्साहजनक है, जिसमें हर पत्थर के अंदर अनगिनत सूक्ष्म धारियाँ हर रत्न को एकदम अनोखा बना देती है।
जेमफील्ड्स के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर इयान हेयरबाॅटल ने कहा, ’’जेमफील्ड्स ने देखा है कि भारत में रंगीन रत्नों की मांग बीते चार सालों के दौरान ही सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढी है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह प्रतिशत और भी बढेगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ’’भारत में कुल मिलाकर रत्नों की स्वीकार्यता, मांग और लोकप्रियता काफी बढी है क्योंकि लोग कुछ अनोखा और अद्वितीय पाना चाहते हैं। दरअसल हमारे ज्यादातर रत्न कटाई और तराशी के लिए भारत ही भेजे जाते हैं। वास्तव में जयपुर, जहां हमारी अच्छी पैठ है, विश्व में पन्ना की राजधानी के तौर पर जाना जाता है।’’
जेमफील्ड्स की एम्बेस्डर मिला क्युनिस का बयान
जेमफील्ड्स ने आभूषणों को तैयार करने वाले एकदम उम्दा डिजाइनरों को तराशने का अद्भुत कौशल दिखाया है। मैंने इसके कई आभूषण पहने हैं। मैं आपको बना सकती हूँ कि यह संग्रह इतना अनोखा और खास है कि इसमें कोई दो चीजें एक जैसी नहीं है।’’
साझेदार आभूषण विक्रेता  edited-3
एलेक्जेंड्रा मोर, आमपाली, ऐन्ड्रा नीन, बिना गोयनका, कूमि, डिकसन येन, डोमिनिक जोन्स, डफी, फेबर्ज, फराह खान, फर्नांडो जार्ज, हाना मार्टिन, हूरसेनबह, जास्मीत एलेक्जेंडर, जेस वोंग, जाॅर्डन ऐस्किल, कारा राॅस, किंबरली मैकडोनाल्ड, मैपिन एंड वेब, मोनिका विनाडेर, नाम चो, नताशा काॅलिस, ओक्टियम, पारूलिना, पेन्नी विंटर, राॅबिंसन पेलहाम, शाॅन लीन, सोलेंज अलागुरी पार्टिªज, स्टीफन वेबस्टर, सूत्र, स्वेटला, दी जेम पैलेस, थियो फेनेल, वेंडी यू, राइट एंड टीग, जाइकेन।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि अर्नगल बयानबाजी कर रहे अपने नेताओं पर रोक लगाये।

Posted on 24 April 2013 by admin

24 अप्रैल 2013 भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मंत्री बदजुबान हो गये है। दायित्वों के निर्वाह के बजाय अर्नगल बयान वाजी कर रहे है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकारे बयानबाजी नही करती, काम करती है। यहां तो महज बयानबाजी से काम चलाया जा रहा है। उपलब्धि दिवस के दिन अखिलेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगणों ने जिस तरह बदजुबानी की वह निदंनीय है। मुख्यमंत्री बदजुबान हो रहे अपने नेताओं पर लगाम लगाये।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि एक मंत्री यह कहते है कि वर्दी उतरवा लेंगे, दूसरे मंत्री कहते है कि कानून व्यवस्था नही खराब पत्रकारों के दिमाग खराब है। विधायक कहते हुए नजर आये कि अधिकारियों से चप्पल लेकर बात करनी पड़ेगी। क्या हो रहा है, कानून का राज है या अराजक।
श्री पाठक ने कहा कि अपनी विफलताओं का ठीकरा विपक्ष और मीडिया पर थोपने वाले अखिलेश राज में पुलिस आम जन के खौफ का कारण बन चुकी है।  प्रदेश के थाने पुलिसिंग नही कलेक्शन के लिए काम कर रहे है। खुद मुख्यमंत्री विधानसभा में यह स्वीकार कर चुके है कि लोेगों को थाने में जाने से डर लगता है। वरिठ काबीना मंत्री आजम खां कह चुके है कि मुसीबत से घिरा व्यक्ति पुलिस को देख कर बचता है। जब पता है कि पुलिस आमजन के लिए काम नही कर पा रही है तो उसे ठीक करने के कौन से उपाय हो रहे है। प्रदेश पुलिस पर बसपाइ कैडर की तरह काम करने की तोहमत मढ़ने वाले मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालने के एक साल बाद भी पूरे पुलिस तंत्र की ओवर हालिंग क्यों नही की? उन्होने कहा कि वास्तव में अखिलेश सरकार समाजवादी पार्टी के राजनैतिक एजेन्डे को पूरा करने में पुलिस तंत्र का प्रयोग करना चाहती है इसीलिए उसने पूरे पुलिस महकमें को मनमानी करने की छूट दे सफाई पलटन के रूप में प्रयोग करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव में राज्य की कानून व्यवस्था बदतर हो रही है। प्रदेश मे बढ़ते अपराध और हर दूसरे घण्टे हो रही दुराचार की घटनाओं को रोक पाने में विफल सरकार बयानबाजी कर अन्य प्रदेशो के मुकाबले कानून व्यवस्था ठीक होने का थोथा दावा कर रही है। बढ़ते अपराध और दुराचार की घटनायंे शर्मशार कर रही है। राजधानी लखनऊ हो या प्रदेश का कोई हिस्सा अछूता नही है। सरकारी तंत्र इन घटनायों पर त्वरित और कठोर कार्यवाही के बजाये इन्हें छुपाने और मीडिया पर दुष्प्रचार की तोहमत लगा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मूल्याँकन-बहिष्कार

Posted on 24 April 2013 by admin

24 अप्रैल! शिक्षा का राष्ट्रीयकरण कर पड़ोसी विद्यालय प्रणाली लागू करने अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के विनियमितीकरण, सी0 टी0 ग्रेड से एल0 टी0 ग्रेड में संविलयित शिक्षकों की सी0 टी0 सेवा का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण किए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को बैंक से मानदेय दिए जाने, माध्यमिक विद्यालयों में योग्यताधारी मृतक आश्रित की नियुक्ति शिक्षक पद पर कर सेवा कालीन प्रशिक्षण दिये जाने, नवीन पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने, एल0 टी0 ग्रेड शिक्षकों को समय वेतन ग्रेड हेतु परास्नातक योग्यता की बाध्यता समाप्त किए जाने, मा0 शि0 परि0 की परीक्षाओं में प्रत्येक स्तर पर पारिश्रमिक दरों में सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड के समान किए जाने, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को उनकी सेवा का लाभ दिए जाने व व्याव0 शिक्षकों को स्थाई शिक्षक का दर्जा दिए जाने, अर्हताधारी शिक्षणेत्तर कर्मियों को शिक्षक का दर्जा दिए जाने, सी0 टी0 ग्रेड की विसंगति समाप्त किए जाने, व्याव0 एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षकों को शिक्षक का दर्जा दिये जाने, माध्यमिक शिक्षा परिषद का पुनगर्ठन किए जाने, तथा राज्यकर्मचारियों की भाॅति माध्यमिक शिक्षको को चिकित्सीय सुविधा दिये जाने तथा प्रदेश के मा0 विद्यालयों में अधिसंख्य घोषित दिए गए लगभग 17000 शिक्षकों को,उस आदेश को तत्काल वापस लिए जाने आदि 14 सू़त्रीय मांगपत्र पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक रूख अब तक न प्रदर्शित किए जाने पर, उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उसे समर्थन दे रहे संगठनों ने अपने निर्धारित कार्यक्रम ष्मूल्यांकन बहिष्कारष् पर अडिग रहने का निर्णय लिया है
आज प्रेस क्लब में, मीडिया से वार्ता करते हुए उ0 प्र0 मा0 शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 महेन्द्र नाथ राय,संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक तेजनारायण पाण्डेय एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुजतवा हुसैन, जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, मण्डलीय मंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता मद ने वर्तमान सरकार को मानवीय एवं नैतिक संवेदनाओ से काफी दूर कर दिया है, और अब सरकार जनसमस्याओ एवं आकांक्षाओं की ओर ध्यान नही दे रही है।
शिक्षक नेताओ ने कहा कि 25 अप्रैल से मा0 शि0 परिषद कीे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं की पुस्तिकाओं का मूल्याकंन प्रारम्भ होने जा रहा है, संगठन ने बहुत पूर्व ही मा0 मुख्यमंत्री /सचिव कों शिक्षकों की समस्याओं पर सकारात्मक निदान हेतु यदि निर्णय नहीं लिया जाता है तो मूल्यांकन बहिष्कार की चेतावनी दी थी किन्तु अभी तक इस पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं हो सका है। जबकि सरकार मात्र आश्वासन ही देती रही हैैै। अब शिक्षक समाज मात्र आश्वासनों पर विश्वास नहीं कर सकता। अब सरकार को कोई ठोस कदम उठाना होगा।
शिक्षक नेताओ नें आज समाचार पत्रांे में प्रकाशित संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ के इस बयान- कि उन्हें किसी भी संगठन के द्वारा लिखित रूप से मूल्याकंन वहिष्कार सम्बन्धी कोई सूचना प्राप्त नही हुयी हैं, को भ्रामक बताते हुए

कहा है कि यह संगठन का प्रादेशिक स्तर पर लिया गया फैसला है तथा इसकी सूचना शासन के उच्व स्तर तक के अधिकारिओं को है। आप के समाचार पत्रों के माध्यम से पूरे प्रदेश को वहिष्कार की जानकारी है। जबकि इस तरह बयान हास्यास्पद है।

डा0 महेन्द्र नाथ राय नें मीडिया को बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के समक्ष इस समय ’लक्ष्य 2014’को पूरा करने का एक मात्र लक्ष्य है , किन्तु जिन लोगों ने इस सरकार को प्रदेश में पदासीन करने का कार्य किया है यदि सरकार उन्हीं की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी तो ’लक्ष्य 2014’ मात्र ’दिवा स्वप्न’ ही रह जाएगा।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार किसी मुगालते में न रहंे, सरकारें हवा में नहीं बना करती, यदि प्रदेश की सरकार ’लक्ष्य 2014’ को साकार करना चाहती है, तो उसें त्वरित एवं सकारात्मक निर्णय लेने होगे।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि संगठन अपने मूल्यांकन वहिष्कार के निर्णय पर तबतक अडिग है जबतक शासन की ओर से संगठन के संधर्ष के परिपेक्ष्य में स्पष्ट निर्णय लेकर उसकी सकारात्मक  घोषणा नहीं हो जाती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष के मंत्री लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या कर रहे हैं - मुन्ना सिंह चैहान

Posted on 24 April 2013 by admin

24 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष के मंत्री लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या कर रहे हैं जिससे प्रदेष में आराजकता और बढ़ेगी।
श्री चैहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता व मन्त्रियों ने जिस तरह जष्न मनाने के बहाने पूरे प्रदेष में अफसरों को धमकाने का कार्य किया है उससे प्रदेष में बढ़ती हुई आराजकता में इजाफा होगा तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने मन्त्रियों का अनुसरण करते हुये पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों पर नाजायज काम करने का दबाव बनायेगें और कानून अपने हाथ में ले लेगें।
श्री चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को पहले अपने सहयोगियों को सदाचार का पाठ पढ़ाने हेतु व्याख्यान देना चाहिए अमेरिका में व्याख्यान देने से प्रदेष की हालत नहीं सुधरेगी। प्रदेष के मंत्रियों ने अधिकारियों को धमकाकर यह साबित कर दिया है कि सामाजिक ढांचे को चलाने हेतु जो स्तम्भ बनाये गये थे उसमें से कार्यपालिका व व्यवस्थापिका पर से उनका विष्वास उठ गया है और वे माफियाओं की तरह सरकार का राज-काज चलाना चाहते हैं।
श्री चैहान ने कहा कि पूर्ण बहुमत से जनता का विष्वास हासिल करने वाली सरकार के नुमाइंदों का ही लोकतंात्रिक व्यवस्था पर विष्वास नहीं रहा तो प्रदेष की जनता को इनके कुकृत्यों का दंष झेलना पड़ेगा। प्रदेष सरकार में जिम्मेंदार लोगो को अपनी जिम्मेंदारी का अहसास करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु कार्य करना चाहिए स्वयं आराजकता का माहौल नहीं बनाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निवेषों के क्रय हेतु दरें ग्लोबल टेन्डर के आधार पर वर्षा के पूर्व निर्धारित की जाय। स्थान्तरण नीति, 2013 के प्रावधानों के अनुसार ससमय स्थान्तरण कर लिया जाय।

Posted on 24 April 2013 by admin

22 अप्रिल, 2013 को उ0प्र0 उद्यान अधिकारी एसोसिएषन की बैठक श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय में सांयकाल सम्पन्न हुई। बैठक में निम्नानुसार समस्याओं पर यह सहमति बनी की शासन को तत्काल कार्यवाही के लिए लिखा जायेः-

1.    विभागीय निदेषक की तैनाती की जाय।
2.    अपर-निदेषक के रिक्त पद के सापेक्ष यथाषीघ्र पदोन्नति की जाये।
3.    उत्तराखण्ड राज्य के लिए आवंटित अधिकारियों के अल्प सेवाकाल को देखते हुए उनके प्रकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये ताकि उनके वेतन निर्धारण/ए0सी0पी0, पदोन्नति तथा अवकाष उपरान्त मिलने वाले लाभों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके।
4.    लगभग एक वर्ष से रिक्त चल रहे संयुक्त निदेषक (प्रषासन) के पद पर, तैनाती करवायी जाय।
5.    जिला उद्यान अधिकारी संवर्ग में एक साथ-दो-दो वेतनमान की विसंगति समाप्त करने हेतु प्रस्ताव मंत्रिमंण्डल को प्रेषित किया जाय।
6.    प्रदेष के जनपदों एवं मण्डलों में अधिकारियों की तैनाती उनकी योग्यता/वरिष्ठता को दृष्टिगत रखते हुए किया जाये। मण्डलीय मुख्यालयों पर अनिवार्य रूप से लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती से आये अधिकारियों की ही तैनाती की जाये। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारियों की परम्परा समाप्त की जाये। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी के प्रभार देने की अपरिहार्यता की दषा में उन्हे 8 विकास खण्डों या उससे कम विकास खण्ड वाले जिलों का ही प्रभार दिया जाये। प्रभार देते समय वरिष्ठ उद्यान, निरीक्षको की वरिष्ठतो, वरिष्ठता सूची से एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा साक्षातकार के आधार पर तैनाती की जाय। जिसमें विषेष रूप से वरिष्ठता, प्रषासनिक क्षमता तथा सत्यनिष्ठा का परीक्षण कर लिया जाय।
7.    जिला उद्यान अधिकारियों को बीज निरीक्षक की शक्तियाॅ प्रदान की जाय। सब्जी बीज दुकानों की लाइसेंसिंग शक्तियाॅ प्रदान किया जाय।
8.    अधिकारियों की ए0सी0पी0 के प्रस्ताव/प्रकरण लम्बे समय से लंबित हैं, उसका निराकरण करवाया जाय।
9.    निवेषों के क्रय में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थान पर निविदा प्रणाली अपनाया जाय ताकि प्रतिस्पर्धी मूल्यों पर गुणवत्तायुक्त सामाग्री कृषको को मिल सके। निविदा में मूल उत्पादकों को ही सम्मिलित किया जाय।
10.    वित्तीय अनुषासन बनाये रखने के लिए जनपद में तैनात सहायक लेखाकारों/लेखाकारों को जिम्मेदार बनाया जाय तथा वित्तीय अनिमितता की दषा में उनकी की भी जवाबदेही निष्चित की जाय।
11.    औद्यानिक विकास शाखा के समूह ‘ख’ ग्रेड-1 के अधिकारियों की अद्यतन पारस्परिक ज्येष्ठता सूची प्रख्यापित किया जाय।
12.    प्रत्येक विकास-खण्ड मुख्यालय पर कार्यालय स्थापित कर न्यूनतम एक उद्यान निरीक्षक की व्यवस्था किया जाय।
13.    वन महोत्सव की तर्ज पर बागवानी महोत्सव मनाया जाय जिसमें एक पक्ष यानि 15 दिवस का विषेष फलोद्यान रोपण अभियान चलाया जाय।
14.    जिला उद्यान अधिकारियों के रिक्त पदों के सापेक्ष लम्बित पदोन्नति यथाषीघ्र सम्पन्न किया जाय।
15.    पी0सी0एस0 परीक्षा के माध्यम से जिला उद्यान अधिकारी के पद पर चयनित अधिकारियों की यथाषीघ्र ज्वाइनिंग करवायी जाय।
16.    उद्यान एवम् खाद्य प्रसस्करण निदेषालय में जिला उद्यान अधिकारियों के 8 पद सृजित हैं उस पर अधिकारियों की तैनाती किया जाय ताकि विभागीय योजनाओं की प्रभावी मानिटरिंग हो सके।
17.    सूचनाओं का तीव्र प्रवाह सुनिष्चत करने के लिए जनपद मुख्यालय, मण्डल मुख्यालय पर सांख्यिकी संवर्ग के कर्मचारियों की तैनाती की जाय।
18.    उपनिदेषकों को जिला उद्यान अधिकारियों के प्रषासनिक/वित्तीय प्रभार देने यथासंभव बचा जाय क्योकि इससे, अनुश्रवण/सत्यापन/मूल्यांकन कार्य प्रभावित होते है। जनपदों का अतिरिक्त प्रभार सिद्धान्त रूप में निकटतम जिला उद्यान अधिकारियों को दिया जाय।
19.    औद्यानिक विकास शाखा एवं प्रयोग एवं प्रषिक्षण शाखा के अधिकारियों की शैक्षिक अर्हता, भर्ती की विधि, कार्य इत्यादि पूर्णतया पृथक होने के कारण दोनो के मध्य परस्पर स्थानान्तरण अनुज्ञेय नही है। ऐसा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिवों ने अनेक बार स्पष्ट किया है। अतः इस अनियमितता को रोका जाये।
20.    विभाग में, श्रेणी-1, श्रेणी-2, श्रेणी-3, एवम् श्रेणी-4 के लिए स्वीकृत पद के सापेक्ष, सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के अनेक पद रिक्त चल रहे हैं, इसे यथा शीघ्र भरा जाय।
21.    औद्यानिक प्रयोग एवम् प्रषिक्षण केन्द्रो को सुदृढ किया जाय ताकि प्रयोग एवम् प्रषिक्षण के केन्द्र अपने दायित्व का प्रभावषाली निर्वहन कर सके।
22.    जनपद स्तर पर प्रषिक्षण अवसंरचना यथा  प्रोजेक्टर इत्यादि की व्यवस्था किया जाय।
23.    श्री ओम नारायण सिंह आई0ए0एस0, निदेषक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्सकरण उ0प्र0 लखनऊ को  हटाते हुए उनके कार्यकाल की निष्पक्ष जाॅच करायी जाय।
24.    दिनांक 24.12.2011 को संयुक्त सचिव उद्यान एवं अध्यक्ष उ0प्र0 उद्यान अधिकारी एसोसिएषन, अध्यक्ष/महामंत्री अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ लखनऊ के प्रमुख सचिव उद्यान के निर्देष पर हुए समझौते के बिन्दु क्रमांक 6, 7, 8, 9 पर समयबद्ध कार्यवाही की जाय।
25.    प्रत्येक जनपद में औद्यानिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार तथा प्रषिक्षण हेतु एक औद्यानिक तकनिकी प्रदर्षन केन्द्र स्थापित किया जाय। जहाॅ समस्थ मार्डन मषीनरी/तकनिकी प्रदर्षित की गयी हो।
26.    पी0सी0एस0 परीक्षा 2001, ज्वाइंनिंग वर्ष 2005 के जिला उद्यान अधिकारियों का स्थायीकरण किया जाये।
27.    अतिरिक्त प्रभार के लिए स्पष्ट दिषा निर्देष जारी किया जाय यथा सम्भव वरिष्ठ पदाधिकारियों को कनिष्ठ का प्रभार न दिया जाय। 8 से 10 अधिष्ठानों का प्रभार लिए हुए अधिकारियों की समीक्षा किया जाय।
28.    प्रयोग एवं प्रषिक्षण शाखा के समूह ‘ख’ के अधिकारियों की पदोन्नति में विभिन्न उप अनुभागों की दीवार को तोड़ते हुए एक संयुक्त ग्रेडेषन लिस्ट बनायी जाये ताकि सभी अधिकारियों को संतुलित कैरियर विकास का अवसर मिल सके।
29.    चित्रकूट धाम मण्डल बांदा तथा अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ में उपनिदेषक उद्यान का पद सृजित किया जाय, तथा तथा इस अवधि में वहां वरिष्ठता के आधार पर जिला उद्यान अधिकारी की तैनाती करके प्रभारी उपनिदेषक का अतिरिक्त प्रभार दे दिया जाय।
30.    सेवा नियमावलियों में परिवर्तन करते हुए श्रेणी-1 स्तर पर औद्यानिक विकास शाखा तथा प्रयोग एवं प्रषिक्षण शाखा की संयुक्त वरिष्ठता सूची की व्यवस्था को बदलते हुए दोनों संवर्गों की पृथक वरिष्ठता सूची बनायी जाय।
31.    उन्नत पौध उत्पादक पौधषालाओं तथा बीज उत्पादन औद्यानिक प्रक्षेत्रों का आधुनिकीकरण किया जाय तथा इसकी गुणवत्ता प्रबन्धन/अनुश्रवण के लिए प्रदेष के समस्त जनपदों को, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रषिक्षण केन्द्रों, मलिहाबाद, खुषरूबाग, बरूआसागर, सहारनपुर तथा बस्ती के मध्य बाॅट दिया जाय। ताकि उन्नत पौध एवं बीज की मांग के लिए आत्मनिर्भर हो सके।
32.    राज्य स्तर पर एक उन्नत औद्यानिक प्रषिक्षण केन्द्र की स्थापना किया जाय तथा विभाग के औद्यानिक प्रयोग एवं प्रषिक्षण केन्दों को समुन्नत किया जाय तथा विभागीय योजनाओं के प्रषिक्षण कार्य इस संस्था से ही कराया जाय।
33.    विभाग में एक अभियांत्रिकी खण्ड की स्थापना किया जाय, जिससे विभागीय सिविल/यात्रिक कार्यो को गति मिलेगी। इसमें मण्डल स्तर पर सहायक अभियन्ता तथा मुख्यालय में अधिषासी अभियन्ता इत्यादि पदों को सृजित किया जाय।
34.    प्रत्येक जनपद में जिला उद्यान अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराया जाय।
35.    नान-प्लान्ड बजट का आवंटन वस्तुनिष्ठता तथा निष्पक्षता के आधार पर किया जाय।
36.    नव-सृजित जपनदों में, अवसंरचना विकास तथा स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करते हुए न्यूनतम मानक व्यवस्था किया जाय।
37.    विभिन्न जपनदों में वर्षों से स्थापित लिपिकों/लेखाकारों की मण्डल स्तरीय/अन्तर मण्डलीय स्थानान्तरण किया जाय।
38.    औद्यानिक विकास शाखा के अधिकारियों की जाॅच शोध शाखा/सांख्यिकी शाखा से न कराते हुए, औद्यानिक विकास शाखा या अन्य प्रषासनिक अधिकारियों से कराया जाय।
बैठक में प्रमुख रूप से एस0 के0 गुप्ता, जयकरण सिंह, बलजीत सिंह अनीस कुमार श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, मुन्ना यादव, मुकेश कुमार, पूजा गुप्ता, गीता त्रिवेदी, देवेश कुमार वर्मा, के0 के0 नीरज, डा0 आर0 के0 पाल, राजमणि शर्मा आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में महिलाओं की आबरू व जान सुरक्षित नहीं है फिर भी सरकारी तन्त्र अपनी कार्यकुषलता का ढि़ढोरा पीटने अमेरिका जा रहा है।

Posted on 24 April 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि एक तरफ प्रदेष में अराजकता का माहौल है तथा आये दिन बच्चियों व महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेष के मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों के साथ कुम्भ प्रबन्धन पर अपनी कार्य कुषलता का ढि़ढोरा पीटने अमेरिका जा रहे हैं।
श्री चैहान ने कहा कि कुम्भ मेले के दौरान बरसात हो जाने से नवनिर्मित सड़को व अन्य कार्यों की पोल खुल गई तथा प्रषासन की लापरवाही के कारण मची भगदड़ में कई श्रद्धालु असमय काल के गाल में समा गये परन्तु प्रदेष सरकार अपने प्रबन्धन पर आत्ममुग्ध हो रही है और अपनी सफलता पर स्वयं अपनी पीठ थपथपा रही है।
श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे गोमतीनगर में पुलिस स्टेषन के पास एक महिला को गोली मार दी जाती है, चन्द दिन पहले एक लड़के को हसनगंज कोतवाली मंे पुलिस ने पीट-पीट कर मार डाला, अलीगढ़ में छोटी सी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया, बाराबंकी मंे भी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ, लखीमपुर में इसी तरह का शर्मनाक हादसा हुआ तथा बुलन्दषहर, मथुरा, चन्दौली, प्रतापगढ़ जनपद में भी मासूम बच्चियां दरिन्दगी की षिकार बनी और मिर्जापुर जनपद में एक ग्राम प्रधान ने अपने गांव की किषोरी को हवष का षिकार बनाया परन्तु प्रदेष सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु कोई ठोस कार्य योजना बनाने की पहल नहीं की उल्टे अपनी कामयाबी का बखान करने अमेरिका जाने का कार्यक्रम बना डाला।
श्री चैहान ने आगे बताया कि पूरे प्रदेषवासियों का सिर उस समय शर्म से झुक गया जब विदेषी महिला टेनिस खिलाडि़यों ने लखनऊ आने से मना कर दिया और कहा कि उ0प्र0 के हालात अच्छे नहीं है। लखनऊ में महिलाओं की आबरू व जान सुरक्षित नहीं है फिर भी सरकारी तन्त्र अपनी कार्यकुषलता का ढि़ढोरा पीटने अमेरिका जा रहा है।
श्री चैहान ने प्रदेष के मुख्यमंत्री व उनके अधिकारियों को सलाह दी है कि उन्हें पहले प्रदेष में कानून का राज स्थापित करने में अपना दिमाग लगाना चाहिए जिससे प्रदेष की जनता शर्मसार होने से बचे और अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। एक वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद भी मा0 मुख्यमंत्री जी व उनके सहयोगियों द्वारा ऐसा कोई भी उत्कृष्ट कार्य नहीं किया गया जिसका बखान करने विदेष जाना पड़े इसलिए इन्हें अपने कार्यों की आत्म समीक्षा करते हुए ठोस कार्य योजना बनाना चाहिए जिससे प्रदेष में कानून का राज कायम हो सके और प्रदेष विकास के रास्ते पर आगे बढ़े तथा प्रदेषवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in