24 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष के मंत्री लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या कर रहे हैं जिससे प्रदेष में आराजकता और बढ़ेगी।
श्री चैहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता व मन्त्रियों ने जिस तरह जष्न मनाने के बहाने पूरे प्रदेष में अफसरों को धमकाने का कार्य किया है उससे प्रदेष में बढ़ती हुई आराजकता में इजाफा होगा तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने मन्त्रियों का अनुसरण करते हुये पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों पर नाजायज काम करने का दबाव बनायेगें और कानून अपने हाथ में ले लेगें।
श्री चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को पहले अपने सहयोगियों को सदाचार का पाठ पढ़ाने हेतु व्याख्यान देना चाहिए अमेरिका में व्याख्यान देने से प्रदेष की हालत नहीं सुधरेगी। प्रदेष के मंत्रियों ने अधिकारियों को धमकाकर यह साबित कर दिया है कि सामाजिक ढांचे को चलाने हेतु जो स्तम्भ बनाये गये थे उसमें से कार्यपालिका व व्यवस्थापिका पर से उनका विष्वास उठ गया है और वे माफियाओं की तरह सरकार का राज-काज चलाना चाहते हैं।
श्री चैहान ने कहा कि पूर्ण बहुमत से जनता का विष्वास हासिल करने वाली सरकार के नुमाइंदों का ही लोकतंात्रिक व्यवस्था पर विष्वास नहीं रहा तो प्रदेष की जनता को इनके कुकृत्यों का दंष झेलना पड़ेगा। प्रदेष सरकार में जिम्मेंदार लोगो को अपनी जिम्मेंदारी का अहसास करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु कार्य करना चाहिए स्वयं आराजकता का माहौल नहीं बनाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com