जिला जेल में कैदियों के लिए निःशुल्क विधिक शिविर एवं मैडीकल कैम्प का आयोजन तथा छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र खोला जायेगा।
जिला मजिस्टेªट जुहैर बिन सगीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होने जेल की सभी बैरकों का निरीक्षण कर कैदियों से रहने की व्यवस्था, पीने के लिए स्वच्छ जल तथा खाना मिलने के सम्बन्ध में पूछताछ की । कैदियों ने बताया कि खाना समय से तथा पीने का पानी (आर0ओ0 प्लान्ट वाला) मिलता है। महिला कैदियों की बैरक के निरीक्षण में कई महिला कैदियों ने स्वास्थ परीक्षण/दवाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने जेल में ही मैडीकल कैम्प का आयोजन कराने के निर्देश दिये। महिला कैदियों के 06 छोटे बच्चों की पढ़ाई को गम्भीरता से लेते हुए एक आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने तथा तथा कैदियों को विधिक जानकारी के लिए विधिक कैम्प का आयोजन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी, एस0एस0पी0 ने जिला जेल के रसोई घर का निरीक्षण कर कैदियों द्वारा खाना तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय कैदियों से मुलाकात करने आये बाहरी व्यक्तियों से भी पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की समस्या से इन्कार किया। निरीक्षण के समय एस0पी0 सिटी पवन कुमार, सिटी मजिस्टेªट रामअभिलाष, अपर (नगर)मजिस्टेªट प्रथम अतुल सिंह भी साथ थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com