Archive | April 15th, 2013

RTI भारतीय वायु सेना द्वारा प्राप्त किये जाने के शुरुआती दो महीनों में आगस्टा वेस्टलैंड एव डब्लूव 101 हेलीकाप्टर से किसी अति विशिष्ट ने नहीं भरी उड़ान रू सूचना अधिकार से सामने आई जानकारी

Posted on 15 April 2013 by admin

edited-augusta-westland-101-helicopterRTI भारतीय वायु सेना द्वारा प्राप्त
किये जाने के शुरुआती दो महीनों में आगस्टा वेस्टलैंड एव डब्लूव 101
हेलीकाप्टर से किसी अति विशिष्ट ने नहीं भरी उड़ान रू सूचना अधिकार से
सामने आई जानकारी
एक आगस्टा वेस्टलैंड एव डब्लूव 101 हेलीकाप्टर की कीमत लगभग 300 करोड़
रुपैया है और भारतीय वायु सेना दिसम्बर 2012 में तीन आगस्टा वेस्टलैंड एव
डब्लूव 101 हेलीकाप्टर प्राप्त कर चुकी है

अन्य विवरण एवं सम्बंधित प्रपत्र संलग्न हैं

Shocking! “Nil VVIP commitments have been undertaken by AUGUSTA
WESTLAND 101 Helicopter from the date of procurement till 23 Feb. 13.”
attachment 1 :RTI filed with CPIO President’s Secretariat on 23-02-13

attachment 2 :CPIO President’s Secretariat transfers point no. 2(a-h)
to Ministry of defence

attachment 3 :Air HQ (VB) sends information against point no. 2(h)
that “Nil  VVIP commitments have been undertaken by AUGUSTA WESTLAND
101 Helicopter from the date of procurement till 23 Feb. 13.”

Point no. 2(h) of my RTI query : Names and designations of VVIPs
including number of flights taken by those VVIPs with from & to
fetails of places visited ,who were ferried in the Indian Air Force’s
AgustaWestland helicopter 101 from the date of helicopters’
procurement to 23-02-13;

isn’t it shocking ?

were these helicopters procured only to receive kickbacks?
The Indian government  had ordered 12 helicopters from Italian
defence and aerospace firm Finmeccanica. India signed the Rs. Rs.
3,600 crore VVIP helicopter deal  in February 2010 to purchase a dozen
three-engine AW-101 helicopters from the Italian firm Finmeccanica
AgustaWestland has already delivered the first three AW101 to the
Indian Air Force. All the remaining aircraft are planned to be
delivered within 2013.
The first AW 101 arrived at the Palam air base on 20 December  2012
while the second one was delivered on 22 December 2012. The Third one
reached india in December 2012 itself.

In August 1999, the IAF which is responsible for carrying out VVIP
communication task, proposed the replacement of Mi-8 VIP helicopters
due to severe operational constraints, such as, inability of Mi-8 to
operate at night and in adverse weather, inability to operate safely
at places in elevation beyond 2000 meters etc. IAF felt the need for
the replacement of Mi-8 helicopters as they were completing their
total technical life.A global RFP was issued in March 2002 to which 4
vendors responded. The Technical Evaluation Committee shortlisted 3
helicopters and accordingly flight evaluations were conducted. Since,
EH-101 of M/s. AgustaWestland was not certified for an altitude of
6000 meters, it did not participate in the flight evaluation. The
Russian helicopter Mi-172 could not comply with 7 mandatory
Operational Requirements (ORs). After flight evaluation, EC-225 of
M/s. Eurocopter, France was found suitable for acquisition.
On November 19, 2003 a meeting was taken by Principal Secretary to PM
on this subject. In the meeting, Principal Secretary observed that his
main concern was that the framing of the mandatory requirements has
led us effectively into a single vendor situation. It was also noted
that PM and President have rarely made visits to places involving
flying at an altitude beyond 4500 meters. In the meeting it was
decided to make the mandatory requirement for operational altitude
4500 meters. The higher flying ceiling of 6000 meters, and a cabinet
height of 1.8 meters could be made desirable operational requirements.
It was observed that with these revisions, several helicopters which
otherwise met all requirements but had been rejected due to the
altitude restriction, would now come into the reckoning.The meeting
was followed by a letter dated 22nd December, 2003 from the Principal
Secretary to PM to the Air Chief, stating that it was unfortunate that
neither PMO nor SPG was consulted while framing these mandatory
requirements. He suggested that CAS and Defence Secretary may jointly
review the matter to draw up realistic mandatory requirements
satisfying operational, security and convenience requirements of VVIPs
and also set in motion a fast track process for selection and
acquisition of the replacement helicopters.In pursuance of the above
directive, the ORs were deliberated at length between IAF, NSA,
SPG/PMO and MoD between March, 2005 to September, 2006 and the above
indicated changes were incorporated. The required numbers of
helicopters for the entourage of VVIP was further deliberated between
Air HQ, MoD and SPG/PMO. The quantity of helicopters proposed for
procurement was revised from 8 to 12 helicopters by adding 4
helicopters in non-VIP configuration for security reasons.The AON for
the procurement of 12 helicopters was accorded by the Defence
Acquisition Council under ‘Buy’ category with 30 percent offsets on
3rd January, 2006. RFP was issued to 6 vendors on 27th September,
2006.Three vendors, namely M/s Sikorsky, USA (S-92 helicopter), M/s
AgustaWestland, UK (EH-101 helicopter) and M/s. Rosoboronexport,
Russia (Mi-172 helicopter) responded to the RFP. M/s. Rosoboronexport
did not submit earnest money deposit and the Integrity Pact, along
with their Technical and Commercial proposals. It had been made clear
to M/s Rosoboronexport in February 2007 that this was a global tender
and hence every contractual clause would be the same for all vendors.
As no Integrity Pact and Earnest Money Deposit were received from M/s
Rosoboronexport, their Techno-Commercial offer was not accepted.The
Technical Evaluation Committee evaluated the technical proposals of
M/s Sikorsky and M/s AgustaWestland and recommended field evaluation
trials of their helicopters.The Field Evaluation Trial of M/s
AgustaWestland was carried out in UK and trials of M/s Sikorsky were
carried out in USA from 16 January 2008 to February 2008. The Field
Evaluation Trial team submitted its report in April 2008 and
recommended AW-101 helicopter of M/s AgustaWestland for induction into
Service. SPG was also part of the Field Evaluation Trial team.The
Staff Evaluation Report of Air HQ concluded that the S-92 helicopter
was non-compliant with respect to four SQRs for the VVIP helicopter
(Missile Approach Warning System, Service Ceiling of 4.5 km, Drift
Down Altitude and Hover Out of Ground Effect). The Staff Evaluation
Report assessed the VVIP helicopter AW-101 to be fully compliant with
all SQRs.Technical Oversight Committee constituted on 6 August 2008
found that the field evaluation trials, compliance to SQRs and
selection of vendors were done according to the prescribed
procedures.Contract Negotiation Committee (CNC) was constituted and it
carried out its discussions with the vendor between 19 September 2008
and 21 January, 2009. While the CNC was progressing its discussions,
Air HQ, recommended inclusion of Traffic Collusion Avoidance System
(TCAS-II) and Enhanced Ground Proximity Warning System (EGPWS) for all
12 helicopters and SPG/PMO recommended inclusion of Medevac System for
8 VVIP helicopters. These additional equipment were considered to be
essential for safe and effective operation of the helicopter in VVIP
transportation role. SPG also agreed to these requirements. The CNC,
thereafter, recommended conclusion of the contract at a negotiated
price of EURO 556.262 million. On completion of CNC the proposal was
submitted for approval of the Cabinet Committee on Security (CCS). The
CCS considered the proposal in its meeting held on 18 January 2010 and
approved the proposal.In pursuance of the decision of the CCS the
Ministry of Defence concluded a contract for the supply of 12 AW-101
VVIP helicopter with M/s AgustaWestland, UK on 08 February, 2010.The
procurement case was, thus, progressed in accordance with the
established procurement procedure in a transparent manner with all
stages of procurement being followed meticulously. Security aspects as
required by SPG/PMO and IAF were fully taken into consideration. The
role of PMO which began in 2003 was to ensure that security,
communication and other requirements of VVIP security were taken care
of and the helicopter for VVIP use is selected on the basis of broad
based QRs.M/s. Agusta Westland has signed an Integrity Pact with the
Government. The validity of this Integrity Pact is from the date of
its signing and extends up to five years or the complete execution of
the contract whichever is later. Under the Integrity Pact, the bidder
commits himself to take all measures necessary to prevent corrupt
practices, unfair means and illegal activities during any stage of the
bid or during any pre-contract or post-contract stage. Any breach of
the provisions of the Integrity Pact entitles the ‘Buyer’ to take
actions against the ‘Seller’ which includes forfeiture of the earnest
money, performance bond, cancellation of the contract without giving
any compensation, to recover all the sums already paid with interest,
to cancel any other contracts with the bidder and to debar the bidder
from entering into any bid from the Government for a minimum period of
five years which may be extended, etc.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में धूमधाम से मनायी गयी।

Posted on 15 April 2013 by admin

14 अप्रैल।
edited-2013-04-14-10 भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ यूथ लोकसभा अध्यक्ष सतीष वर्मा ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से की। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस लोकसभा के अध्यक्ष श्री सतीश ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर ने कांग्रेस में रहकर दलितों, पिछड़ों के उत्थान का जो सपना देखा था वह आज पूरा होता दिख रहा है। आज दलितों, पिछड़ों की जो प्रगति देश में दिख रही है उसके पीछे डाॅ. अंबेडकर की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पदों पर जहां दलित वर्ग के लोग जिम्मेदारियां निभा रहे हैं वहीं नौकरियों में दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है। आजादी के बाद निचले तबके की तरक्की में दलित समाज अव्वल है। श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दुःख तो इस बात का है कि जब पूरे समाज के उत्थान तथा समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने वाले महापुरूषों को लोग स्वयं के संकीर्ण स्वार्थवश जातिगत आधार पर बांट देतें हैं। यह वास्तव में डाॅ0 अम्बेडकर जैसे महापुरूषों का अपमान है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर श्री अशोक सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही इंसान और इंसानियत की राजनीति की न कि जाति-धर्म की संकीर्ण राजनीति।
मीडिया प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अवधेष कुमार ने कहा डाॅ. आंबेडकर ने संविधान में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सभी को समान अधिकार दिए हैं। शोषित व उपेक्षित वर्ग की तरक्की डाॅ. अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने से ही मिली है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि संविधान के रचयिता, बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित यूथ लोकसभा अध्यक्ष सतीष वर्मा व उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अवधेष कुमार सहित यूथ कांग्रेस के कई कार्यकत्र्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर मोहनलालगंज लोकसभा अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष शाहिद अली, नकुल सक्सेना, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अरविन्द कुमार, मनोज तिवारी, प्रवेष मिश्रा, रिक्की सिंह, विषाल सोनकर, विजय मौर्या, विनय मिश्रा, चन्द्रषेखर, माता प्रसाद, मुकुल वाल्मीकि, एवं कार्यालयकर्मी आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई

Posted on 15 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने आजीवन दलितों, वंचितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़ों के अधिकार एवं सम्मान के लिए संघर्ष किया। उन्होंने समाज में व्याप्त गैर बराबरी को दूर करने तथा सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्राविधान किये। डाॅ0 अम्बेडकर का मानना था कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करके ही एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। अन्याय एवं उत्पीड़न के शिकार वर्गों के लिए डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा किए गए योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर का उद्देश्य गैर बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतावादी समाज की स्थापना करना था। उन्होंने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैण्ट विधानसभा के तीन मण्डल तथा पश्चिम मण्डल-4 के कार्यसमिति की घोषणा

Posted on 15 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष की संतुति पर कैण्ट विधानसभा के तीन मण्डल तथा पश्चिम मण्डल-4 के अध्यक्ष ने अपनी कार्यसमिति की निम्नवत् घोषणा की। भाजपा लखनऊ महानगर के सहमीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मण्डल कार्यसमिति में दो महामंत्री, छह उपाध्यक्ष, छह मंत्री, एक कोषाध्यक्ष तथा 45  सदस्य चुने गये है।
कैण्ट-मण्डल 1 के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह ने एम.पी. दीक्षित, पवनेश सिंह महामंत्री, सुमन आर्या, ममता सिंह, अजमेर सिंह, जितेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष, गीता रानी गौतम, रागिनी पाण्डेय, वंदना तिवारी, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश कुमार धानुक मंत्री, गोपाल शुक्ला कोषाध्यक्ष। कैण्ट-मण्डल 3 के अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने  स्वराज विश्वास, अंकित मिश्रा महामंत्री, कृपाशंकर मिश्र, चन्द्रिका सिंह, सर्वेश सिंह, राम किशन, सीमा सक्सेना, धर्मेन्द्र कुमार कोरी उपाध्यक्ष, ज्योति शर्मा, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, बिन्दू मिश्रा, मालती भदौरिया, रंजन खरे, वंदना वर्मा मंत्री, सुनील कुमार सैनी कोषाध्यक्ष। कैण्ट-मण्डल 4 के अध्यक्ष गनेश कनौजिया ने मनोज सिन्हा, आशीष तिवारी महामंत्री, स्नेहलता मिश्रा, संतोश ठाकुर, अभिषेक औदित्थ, जितेन्द्र नाथ तिवारी, मंजीत सिंह, गुरमीत कौर उपाध्यक्ष, उमा शर्मा, मोहित कुमार जायसवाल, प्रभुनाथ गुप्ता, मीरा सोनकर, मोहित रावत मंत्री, हौसला सिंह चैहान कोषाध्यक्ष। पश्चिम-मण्डल 4 के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने राधिका प्रसाद, उमेश कुमार मिश्र महामंत्री, भरत कुमार द्विवेदी, रतीभान सिंह, संजीत कनौजिया, रामबाबू कश्यप, घनश्याम कश्यप, दया तिवारी उपाध्यक्ष, दिलीप साहू, गोपीचन्द्र वर्मा, उर्मिला मिश्रा, दीपिका मिश्रा, रानी कनौजिया, पदमा मिश्रा मंत्री, नरेन्द्र कुमार अस्थाना कोषाध्यक्ष घोषित किये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्याय के आगे महासभा झुकेगी नही - कुं. हरिवंश सिंह

Posted on 15 April 2013 by admin

edited-13-arun-2 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने बताया कि महासभा के भावी कार्यक्रमों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. हरिवंश सिंह की अध्यक्षता मंे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक यूपी प्रेस क्लब में सम्पन्न हुयी। क्षत्रियों दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाओंगे, तभी सफल हो पाओगे। हम संकल्प ले कि खुद को मजबूत बनाये रखने के लिये आपसी मतभेद भुलाकर हमेशा एकजुट रहेंगे। हमारा लक्ष्य विजय पथ 2014 में 13 प्रतिशत क्षत्रिय मतों की उपेक्षा कर कोई दल सत्ता में नहीं आ सकेगा। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. हरिवंश सिंह ने कहा क्षत्रियों उन दुर्गणों को हमेशा के लिये जला दो जो नाकामिया देती है। आगामी एजेण्डे पर स्पष्ट किया कि उन्होंने उपजातियों और वर्ण व्यवस्था में विभाजित क्षत्रिय समाज  को जोड़कर वोट बैंक संगठन बढ़ा रहा है। अन्य प्रदेशों की तर्ज पर बेरोजगारों को रोजगार मिलें प्रदेश के प्रमुख शहरों में रोजगार मेला का आयोजन होगा, प्राइवेट कम्पनियों में रोजगार मिले। अभियान का संयोजक नोएडा वेलफेयर के अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनपी सिंह व प्रभारी राघवेन्द्र सिंह राजू, को नामित किया। उत्तर प्रदेश के कुछ क्षत्रिय बहुल्य जनपद मण्डल होंगे। संगठन का अभियान सहकारिता के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा, शिक्षा के माध्यम से समाज को उच्च कोटि तक पहुंचाना, कन्या भ्रूण हत्या रोकना, व्यबसन मुक्ति कार्यक्रम, जातिगत आरक्षण का विरोध, समाज सेवी व जन प्रतिनिधियों का पूर्ण सम्मान, बूथ स्तर तक प्रभारी नियुक्त कर अपने मत विभाजन को रोकना, दहेज प्रथा का अन्त करने के लिये सामूहिक विवाह आयोजनों पर जोर व स्थानीय स्तर पर चल रहे राजपूत संगठनों को भी पूर्ण सम्मान देकर सम्बद्ध करना कन्यादान से बड़ा मतदान, आर्थिक उन्नत के सभी प्रयास होंगे व रचनात्मक कायों की ओर संगठन के लोग उन्मुख होने की अपील के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि अन्याय के आगे महासभा झुकेगी नही। पदाधिकारियों से दायित्वांे का निर्वाहन ईमानदारी से करने एवं संगठन को मजबूत करने के लिये सदस्यता अभियान को तीव्र चलाकर निर्धारित लक्ष्य पूरा करने को कहा व मनोज सिंह को युवा राष्ट्रीय महासचिव व अर्जुन सिंह को युवा प्रभारी का दायित्व दिया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि क्षत्रियों भूमि बेचो नही बचाकर रखो, जल संरक्षण करके रखो यह अभियान चलेगा साथ ही महाराणा प्रताप भवन भूमि आवंटन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को समाज की भावना से अवगत कराया गया। जेलों में राजनैतिक कारणों से बंद क्षत्रियों को न्यायिक जांच कराकर रिहा किया जाये। हरिजन एक्ट समाप्त किया जाये साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 28 अप्रैल को बलिया में चैता महोत्सव के प्रभारी मनोज सिंह होंगे जिसमें 1 लाख लोग जुटेंगे। मई मंे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तथा 2 द्विवसीय खुला अधिवेशन बरेली में होगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती पर सार्जजनिक अवकाश एवं लखनऊ हुसैनगंज मूर्ति पर छतरी बनाने सहित प्रदेश भर में 9 मई महाराणा प्रताप जंयती के बाद मण्डल एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 75 जनपदों में आयोजित होंगे। समीक्षा में क्षत्रिय उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने व प्रदेश में यदि सुरक्षा व संरक्षण की गारण्टी हो तो कुं. हरिवंश सिंह सहित तमाम उद्योगपति उद्योग स्थापित कर सकते हैं इस अवसर पर उन्होंने युवा राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह बलिया को भी पूर्वांचल में विशेष अभियान प्रभारी नियुक्त किया व आगामी लोकसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी ताकत से उतारेंगे जिससे समाज की बात सदन में हो एक स्वर से सभी ने सहमति जतायी। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष उदयशंकर सिंह ने कहा कि तथाकथित राजनैतिक दलों के इशारांे पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नाम से मिलते जुलते फर्जी संगठन कुकुरमुत्ते के तरह खड़े हो गये उन पर विधिक कार्यवाही की है। साइबर क्राइम एक्ट व एफ.आई.आर. कुं. अजय सिंह व अमर सिंह भदौरिया स्वयं भू संगठन विरोधी धन उगाही करने वाले लोगांे पर कार्यवाही की गयी है। प्रदेश में जिले स्तर पर सदस्यता रथ यात्रा चलाने सहित वोट और बेटी किसी को नही देंगे खुद को वक्त के हिसाब से तैयार करने संगठन को राजनैतिक दल के साजिशें से बचाने आरक्षण और संरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन सहित यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि सरकार महाराणा प्रताप जंयती पर 9 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित नही करती तो यह आमरण अनशन शुरू करेंगे। कार्यकारिणी की बैठक में डा. चेत नारायण सिंह, सुखवीर सिंह भदौरिया, पुष्पा सिंह चैहान, कुसुम चैहान, हरेन्द्र सिंह तरकर, डा. भुवनेश सिंह, मनोज सिंह, पदम सिंह, तालुकेदार सिंह, विश्वदीप सिंह, सनील सिंह, रणविजय सिंह, सुनील सिंह, मनीष कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, आलोक सिंह, मनोज सिंह, महेन्द्र सिंह, अभिषेक ंिसंह, नवीन सिंह, संजय सिंह, आलोक सिंह, रूद्रदेव सिंह, किरन तोमर, नरेन्द्र सिंह चैहान, डा. के.पी. सिंह, विनोद बघेल देवरिया, सुनील सोलंकी, विजेन्द्र गौर, श्यामजीत सिंह, मंजू सिंह, लक्ष्मी सिंह, स्नेहप्रभा सिंह उपस्थित थी। 75 जनपद व मण्डल अध्यक्ष सहित प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा- क्षत्रिय हरिवंश सिंह के साथ चलेगा, एकता का राज करेगा। हम हैं क्षत्रिय समाज, हम हैं क्षत्रिय समाज। देश में परिवर्तन लायेगें। हम सब मिलकर आज।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

त्रस्त उपभोकताओं ने जलाई सेट-टाॅप बाक्स की होली जारी रहेगा सेट-टाॅप बाक्स जलाने का अभियान-छाबड़ा

Posted on 15 April 2013 by admin

घटिया चाइनीज निर्धारित मूल्य से कहीं ज्यादा वसूली से त्रस्त उपभोक्ताओं ने आज जोरदार नारेबाजी के बीच सेट-टाॅप बाक्स की होली जलाई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन अभियान समिति के प्रदेश संयोजक चन्द्र कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में दूरदर्शन केन्द्र के सामने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने लगभग एक सौ सेट-टाॅप बाक्स को आग के हवाले कर ’’केन्द्र सरकार मुर्दाबाद-मुर्दाबाद-मुर्दाबाद’’, ’’घटिया सेट-टाॅप बाक्स वापस लो-वापस लो’’, ’’सेट-टाॅप बाक्स के नाम पर लूट-घसोट बन्द करो-बन्द करो’’ आदि नारे लगाये।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने आरोप लगाया कि केन्द्र की रिश्वतखोर और घोटालेबाज सरकार का एक नया कारनामा है घटिया चाइनीच सेट-टाॅप बाक्स जो न तो उपलब्ध हो रहा है, और जिसे लगाने में उपभोक्ताओं को खूब छकाया जा रहा है। अनाप- सनाप कीमत वसूल की जा रही है। यह सेट-टाॅप बाक्स इतनी घटिया क्वालिटी के हैं कि लगाने के एक दो दिन में ही सैकड़ों की संख्या में यह सेट-टाॅप बाक्स खराब हो चुके हैं और इसकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब तक सेट-टाॅप बाक्स के नाम पर लूट-घसोट और घटिया सेट-टाॅप बाक्स की सप्लाई बन्द नहीं होती तब तक जगह-जगह उपभोक्ताओं का सेट-टाॅप बाक्स जलाने का अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर सोसलिस्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष राम किशोर राज्य निगम कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र पताप सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व मंत्री अमिताभ शुक्ला, उ0प्र0 युवा व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार जैन तथा अभिभावक संघ के अध्यक्ष तरूण त्रिपाठी, सपा नेता सत्यवान यादव, बृजलाल यादव, अनिल जैन,व्यापारी नेता नसीम अंसारी तथा अनिल वैश्य ने घटिया चाइनीज सेट-टाॅप बाक्स बदलने, उसके मूल्य में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने तथा उसे लगाने के लिए छः माह का समय देने के साथ-साथ इन सेट-टाॅप बाक्स की कम से कम एक वर्ष की गारण्टीयुक्त सप्लाई एवं अधिष्ठापन की मांग का जोरदार समर्थन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य सेवावों की दयनीय स्थिति पर कांग्रेस पार्टी ने दुःख जताया।

Posted on 15 April 2013 by admin

13 अप्रैल।
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवावों की दयनीय स्थिति पर कांग्रेस पार्टी ने दुःख जताया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री जीशन हैदर ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों की बदहाली को लेकर आये दिन अखबारों की छपती खबरें और तस्वीरें स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत बयाँ करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री खुद कहते है कि गाँव में तैनात डाँक्टर गुंडे है। सपा के सत्ता में आने के बाद अभी तक स्वास्थ सेवाओं में बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए बजाय बयानबाजी पर जोर दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। अस्पतालों में डाक्टर समय से नहीं पहुचते। सरकारी आदेश आज उन डाक्टरों के लिए बेअसर साबित हो रहे है जिनको पैसे कमाने की ललक  है। अव्यवस्था के चलते मरीज अस्पतालों की चौखट पर दम तोड़ दे रहे है। गाँव की गरीब जनता पैसे के आभाव में अस्पताल तक पहुँच नहीं पाती।
श्री हैदर ने बताया कि लखनऊ में लगभग कुल 9 सीण्एचण्सी समेत 43 पीण्एचण्सी है। पर सरकार द्वारा निर्धारित मानक भी ये राजधानी के सीण्एचण्सीण्पूरा नही करते है। मानक के अनुसार एक सामुदायिक हास्पिटल में कुल सात डाक्टर होने चाहिए। जिसमे एक सर्जन एएक पीडियाट्रिक्सए एक गायनकोलाजिस्ट एक चेस्ट स्पेशलिस्टए दो मेडिकल आफिसर के पद होते है।
श्री हैदर ने सवाल उठाया कि सपा का चुनाव के समय दिया गया नारा ष्रोटी कपडा सस्ती होएदवा पढाई मुफ्ती होष् कहाँ गया। सपा सरकार के इस रवैये से जनता अब आजिज आ चुकी है जिसका खामियाजा सपा को आगामी चुनाव में चुकाना पड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप

Posted on 15 April 2013 by admin

13 अप्रैल।
कांग्रेस पार्टी ने वर्त्तमान सूबे की सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री जीशन हैदर ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर एक जारी बयान में कहा कि सपा सरकार ने किसानों को लगातार धोखा देने का काम किया है। किसानों को धोखा देने में माहिर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने पहले तो गन्ने का समर्थन मूल्य और उसके भुगतान को लेकर किसानों को धोखा दिया उसके बाद धान की खरीद के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गयी जिससे की अधिकारियों को भ्रष्टाचार के लिए एक मौका मिला और अब प्रदेश में गेंहू की खरीद को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने  बताया कि गेंहू की फसल तैयार है। कुछ इलाकों में गेंहू की मड़ाई करके किसान गेंहूँ को घर में रखने पर मजबूर है या फिर लागत से भी कम मूल्य पर खुले बाजार में बिचौलियों के हाथों बेचने पर मजबूर है  क्योकि सरकार की तरफ से गेंहूँ खरीद के लिए सहकारी समितियों व्दारा अभी तक कोइ समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है। श्री हैदर ने कहा कि तहसील व्दारा गेंहूँ खरीद के लिए टोकन व्यवस्था करके सरकार वही गलती दोहरा रही है जो धान खरीद के समय हुई थी। इसका मतलब साफ है कि सरकार खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और गेंहूँ की खरीदारी में पारदर्शिता को दरकिनार रखकर अधिकारीयों को भ्रष्टाचार करने का मौका दे रही है।
श्री जीशान हैदर ने प्रदेश सरकार का ध्यान अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले किसानों की तरफ आकृष्ट कराते हुए माँग की है कि यथा शीघ्र गेंहूँ की खरीदारी के लिए क्रय केन्द्रों की समुचित व्यवस्था की जाय तथा गेंहूँ की खरीद में पारदर्शिता बरती जाय। साथ ही साथ किसानों को बोनस भी दिया जाय ताकि किसान अपने आप को ठगा महसूस करने के बजाय उत्साहित हो। उन्होंने इसके अलांवा गेंहू के भण्डारण की अभी से ही समुचित व्यवस्था करने की मांग की ताकि बरसात के दिनों में जिस तरह गेंहू की बरवादी पिछले वर्ष हुई थी वैसी नौबत दुबारा न आये। ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था

Posted on 15 April 2013 by admin

12 अप्रैल।
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और पुलिस पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है। मा0 उच्चतम न्यायालय के फटकार के बाद भी प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा उदाहरण है कि बुलन्दशहर की पुलिस ने एक ओर जहां महिला के साथ दुवर््यवहार किया वहीं इससे पहले झांसी जिले में दस साल की नाबालिग लड़की को थाने के लाकअप में बन्द कर दिया गया, जिस पर मा0 उच्चतम न्यायालय ने पुनः फटकार लगायी। किन्तु ऐसी घटनाएं आये दिन घटित हो रही हैं इससे लग रहा है कि सरकार का पुलिस पर नियंत्रण खत्म हो गया है और प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग हो गयी है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री प्रकाश सिंह की याचिका पर पुलिस सुधार के लिए वर्ष 2006 में मा0 उच्चतम न्यायालय ने सात सूत्रीय आदेश जारी किये थे जबकि राष्ट्रीय पुलिस आयोग ने भी पुलिस सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सिफारिशें की थी। दुःखद पहलू तो यह है कि तब से लेकर अभी तक उ0प्र0 की सरकारों ने इन सिफारिशों को लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाये।
प्रवक्ता ने कहा कि अभी पिछले दिनों केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त(सीवीसी) आर. श्रीकुमार ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। उनकी दलील थी कि डेढ़ सौ साल पुराने जिस कानून से पुलिस संचालित हो रही है उसने पुलिस को कानून लागू करने वाली एजेंसी की जगह सरकार का एजेंट बनाकर रख दिया है। पिछले दो दशक में यू0पी0 पुलिस की हालत निरन्तर खराब होती गयी है। पुलिस सुधार के नाम पर जो भी प्रयोग हुए पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकारों ने सिर्फ अपने हितों के लिए किया। भाजपा, बसपा, सपा की सरकारों में पुलिस व्यवस्था बदतर होती चली गयी। हालत यह हो गयी है कि अब तो आमजन के बीच भी पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है और आये दिन पुलिस पर हमले हो रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में खत्म हुए पुलिस के इकबाल का सबसे ताजा उदाहरण जहां प्रतापगढ़ में सी.ओ. की हत्या की गयी वहीं गोरखपुर कचेहरी में सरेआम पुलिस उपाधीक्षक के कपड़े फाड़े गए एवं बेईज्जत किया गया। जिस सूबे में पुलिस अधिकारी सुरक्षित न हों वहां आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा?
श्री त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अपने हित की बात छोड़कर जनता के हित के लिए पुलिस को मजबूत करने के लिए मा0 उच्चतम न्यायालय की मंशा के अनुरूप आवश्यक कदम उठाये और तत्काल पुलिस सुधार के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फूलपुर तहसील में व्यापक रूप से मनमानी

Posted on 15 April 2013 by admin

12 अप्रैल फूलपुर तहसील में फौजदारी में काफी दिनो ंसे तैनात कर्मचारी वैगर पैसा लिए कोई भी कार्य न कराने का आरोप लगया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील में इन दिनों व्यापक रूप से मनमानी तौर पर किसानों से सुविधा शुल्क न मिलने पर किसानों का विधिक व न्यायिक कार्य ने करने का आरोप लगते हुये अमृत लाल बिन्द ने कहा कि किसानों का प्रार्थना पत्र ही गायब कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षो से एक ही जगह पर कार्यरत है फौजदारी कर्मचारी पुराने होने के साथ में तथा स्थानीय होने के कराण किसानों के बोलने पर ढाट कर भगा दिया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in