14 अप्रैल।
भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ यूथ लोकसभा अध्यक्ष सतीष वर्मा ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से की। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस लोकसभा के अध्यक्ष श्री सतीश ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर ने कांग्रेस में रहकर दलितों, पिछड़ों के उत्थान का जो सपना देखा था वह आज पूरा होता दिख रहा है। आज दलितों, पिछड़ों की जो प्रगति देश में दिख रही है उसके पीछे डाॅ. अंबेडकर की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पदों पर जहां दलित वर्ग के लोग जिम्मेदारियां निभा रहे हैं वहीं नौकरियों में दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है। आजादी के बाद निचले तबके की तरक्की में दलित समाज अव्वल है। श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दुःख तो इस बात का है कि जब पूरे समाज के उत्थान तथा समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने वाले महापुरूषों को लोग स्वयं के संकीर्ण स्वार्थवश जातिगत आधार पर बांट देतें हैं। यह वास्तव में डाॅ0 अम्बेडकर जैसे महापुरूषों का अपमान है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर श्री अशोक सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही इंसान और इंसानियत की राजनीति की न कि जाति-धर्म की संकीर्ण राजनीति।
मीडिया प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अवधेष कुमार ने कहा डाॅ. आंबेडकर ने संविधान में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सभी को समान अधिकार दिए हैं। शोषित व उपेक्षित वर्ग की तरक्की डाॅ. अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने से ही मिली है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि संविधान के रचयिता, बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित यूथ लोकसभा अध्यक्ष सतीष वर्मा व उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अवधेष कुमार सहित यूथ कांग्रेस के कई कार्यकत्र्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर मोहनलालगंज लोकसभा अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष शाहिद अली, नकुल सक्सेना, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अरविन्द कुमार, मनोज तिवारी, प्रवेष मिश्रा, रिक्की सिंह, विषाल सोनकर, विजय मौर्या, विनय मिश्रा, चन्द्रषेखर, माता प्रसाद, मुकुल वाल्मीकि, एवं कार्यालयकर्मी आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com