Posted on 18 March 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कांगे्रस में बिना जनाधार के इस्पात मंत्री ने अपने पद की मर्यादा को धूल में मिलाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव पर आतंकवादियों से सम्बन्ध होने का आरोप मढ़ा है। यह आरोप उन पर सिर्फ इसलिए लगाया जाता है कि वे मुसलमानों के साथ इंसाफ किए जाने की बात करते हैं। श्री यादव ने सरकार गंवाने का खतरा उठाकर भी बाबरी मस्जिद टूटने से बचाई थी और दिल्ली में नूरपुर की मस्जिद को ध्वस्त किए जाने से रोका था। मुस्लिमों के मदरसों और कब्रिस्तानों को बचाया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे मुस्लिमों के हितों की रक्षा के सामने सरकार की भी परवाह करने वाले नहीं हैं। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें लागू कराने की लड़ाई वही लड़ रहे हैं। श्री मुलायम सिंह यादव और मुसलमानों के प्रति हमेशा ही संवेदनशील रहे हैं।
सच तो यह है कि बेनी बाबू आर0एस0एस0 की शाखा की उपज हैं, जो अपने मुस्लिम विरोधी चरित्र के लिए बदनाम संगठन है। उसके संस्कार जल्दी जाने वाले नहीं हैं। श्री मुलायम सिंह यादव की खिलाफत करके वे भाजपा-आर0एस0एस0 का खेल खेल रहे हैं। शायद अगले चुनाव में उन्हें इनकी मद्द की दरकार हो। श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने इस्पात मंत्रालय को अपने भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है। सरकारी कोष की लूट मचाने में आगे हैं। उनके भ्रष्टाचार की जाॅच होनी चाहिए। श्री मुलायम सिंह यादव पर अनर्गल आरोप लगाने के लिए कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाॅधी और प्रधानमंत्री श्री मनमोेहन सिंह को उनसे जवाब तलब करना चाहिए और एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता की छवि खराब करने के लिए केन्द्रीय मंत्री मण्डल से इस्तीफा ले लेना चाहिए।
समाजवादी सरकार के विरूद्ध कांगे्रस, भाजपा और बसपा नेतृत्व इन दिनों एक सुर में बोल रहा है। तीनों को उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार कर समाजवादी पार्टी के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई है। आगामी लोकसभा चुनावों में भी इन दलों का सूपड़ा साफ होने के आसार हैं। इससे बौखलाकर के समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार पर उतर आए हैं। यू0पी0 में चुनावों में कांगे्रेस के साथ नम्बर 3-4 की प्रतियोगिता कर रही भाजपा को भी समाजवादी पार्टी की सरकार अच्छी नहीं लग रही है। भाजपा के नेता भी उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। जनता इन पर हंसती है।
श्री मुलायम सिंह यादव का 50 वर्ष से अधिक का राजनीतिक जीवन कोरे कागज की तरह जनता के सामने है। लोकतंत्र, समाजवाद और धर्म निरपेक्षता के वे पूरे देश में प्रतीक पुरूष बन गए हैं। श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के अवरूद्ध विकास को जैसी गति दी है और नए माहौल का सृजन किया है, उससे करोड़ो प्रदेश वासियों को जिन्दगी में बदलाव का विश्वास बढ़ा है। इन पर ओछी टिप्पणियाॅ करने वाले को जनता माफ नहीं करेगी।
बसपा का तो लोकतंत्र, संविधान और लोकलाज तीनों से कोई मतलब नहीं है। प्रदेश के मतदाताओं ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। समाजवादी पार्टी बहुमत पाकर सत्ता में आई। इससे बौखलाकर बसपा के नेता सरकार गठन के पहले दिन से ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के खिलाफ झूठी बयानबाजी करने लगी हैं। खुद तानाशाही, लूट और आतंक के जरिए पाॅच साल प्रदेश को बदहाल, बदनाम करने के बाद उन्हें समाजवादी पार्टी का विकास एजेंडा फूटी आंखों नहीं सुहा रहा है। बिना संविधान पढ़ें वे प्रदेश में राष्ट्रपति राज की माॅग करती हंै। इस तरह वे जनादेश का भी अपमान कर रही हैं। अपने समय के भ्रष्ट तंत्र की अनदेखी कर वे श्री अखिलेश यादव को सौ में जीरो अंक देकर यही साबित कर रही हैं कि उन्हें परीक्षा में अंक देना ही नहीं आता है जबकि वे कभी नगर निगम के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका रह चुकी हैं। आज उत्तर प्रदेश के जनसामान्य, नौजवान, महिलाएं, मुसलमान और किसान सब अखिलेश यादव जी की सराहना कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 March 2013 by admin
17 मार्च 2013 को श्री टी. आर. चावला, कार्यपालक निदेशक, इलाहाबाद बैंक द्वारा इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के, लखनऊ स्थित नवीन डाटा सेन्टर का विशिष्ट अतिथि माननीय श्री सुनील मेहता, एफजीएम, इलाहाबाद बैंक, लखनऊ की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर, उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री सुधांशु गौड़ अध्यक्ष, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा बैंक द्वारा सीबीएस होने के उपरान्त ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के साथ-साथ निकट भविष्य में किसान के्रडिट कार्ड धारकों एवं अन्य ग्राहकों को शीघ्र ही एटीएम कार्ड की सुविधा, वेस्टर्न यूनियन मनीट्रान्सफर योजना, मोबाइल बैंकिंग सुविधा, नेट बैकिगं एवं आधार ब्रिज पेमेण्ट सिस्टम (डायरेक्ट कैश सब्सिडी) के माध्यम से धन अन्तरण की सुविधा लागू किये जाने की कार्य योजना के बारे में मुख्य अतिथि को विस्तार से अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन भाषण में बैंक के सीबीएस होने तथा ग्रामीण बैंक द्वारा अपना डाटा सेन्टर स्थापित करने पर बधाई दी गयी तथा भारत सरकार की मंशा के अनुरूप उपरोक्त योजनाओं को यथाशीध्र बैंक में लागू कर, ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। विशिष्ट अतिथि श्री सुनील मेहता, एफजीएम, इलाहाबाद बैंक, लखनऊ द्वारा बैंक कर्मियों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाऐं दी गयी। डाटा सेन्टर में एच.पी. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्री सतीश बत्रा द्वारा डाटा सेन्टर के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर मुख्य अतिथि महोदय को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबन्धक, श्री एम. एम. प्रसाद, श्री एस. एन. साहू एवं श्री राकेश कुमार तथा डाटा सेन्टर के समस्त अधिकारी एवं सहयोगी कम्पनियों के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, श्री सुधांशु गौड़ द्वारा की गयी तथा अन्त में डाटा सेन्टर के मुख्य प्रबन्धक, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञपित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 March 2013 by admin
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार उ0प्र0 में बृहत स्तर पर उद्योगों के स्थापना के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। आगरा तथा लखनऊ में सम्पन्न सम्मेलनों केे सार्थक परिणाम मिल रहे है। खाद्य तेल और तिलहन से जुड़े उद्योग सीधे खेती और किसान से जुड़े हैं अतः सरकार इस उद्योग और उद्यमियों को सकारात्मक सोच के साथ सहयोग प्रदान करेंगी। सरकार का पूर्ण प्रयास है कि प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग और कारखाने लगें और पूर्व में स्थापित कारखाने व उद्योग भी सफलतापूर्वक कार्य करें ताकि प्रदेश वासियो की प्रति व्यक्ति औसत आमदनी बढे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आये।
मुख्यमंत्री आज यहा 34 वें अखिल भारतीय तिलहन, खाद्य तेल व्यापार और उद्योग के रबी संगोष्ठी (।सस प्दकपं त्ंइप ैमउपदंत व िव्पस ैममकेएव्पस ज्तंकम - प्दकनेजतल) के उद्घाटन अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे ।,
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसान एवं उद्यमियों की समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कन्नौज में इत्र उद्योग तथा प्रदेश में चीनी मिल/चीनी उद्योग की समस्याओ का समाधान कराया गया है।
उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि प्रदेश में मार्केट तथा उद्योग विस्तार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए उ0प्र0 में उद्योग लगायें और आपसी समन्वय के साथ सकारात्मक रास्ते पर चलकर उद्योगो का विस्तार करें। उन्होंने कहा कि सरसों का तेल प्राचीन काल से नागरिक उपयोग कर रहे है। परन्तु मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से बड़ी मात्रा में खाद्य तेलो का आयात हो रहा है। सरकार का प्रयास है कि किसानों से परिचर्चा कर के तिलहन की अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों को प्रोत्साहन दे।
सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से आये प्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधन में खाद्य तेलों तथा सरसों आदि तिलहनी फसलों के बारे में विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा रबी सीजन में देश में सरसों का उत्पादन 20 प्रतिशत से ज्यादा बढने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री का सम्मेलन में आगमन पर परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। श्री शिव कुमार राठौर ने उ0प्र0 मिलर्स एसोसियेशन की ओर से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तेल उद्योग के विकास में सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आगरा जनपद के 77 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को वर्ष 2012-13 के लिए 3 हजार रूपये प्रति माह की दर से छत्तीस-छत्तीस हजार रूपये के चैक प्रदान किये। जनपद में इस वर्ष 130 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के लिए सम्मान राशि प्राप्त हुयी है।
इस अवसर पर श्री रामजी लाल सुमन, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, राज्यमंत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग श्री रामसकल गुर्जर, अध्यक्ष उ0प्र0 लघु उद्योग निगम (राज्यमंत्री) शिव कुमार राठौर, सम्मेलन के पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण, अजय गुप्ता, भरत भगत, कुमार गोयल, अशोक सेतिया तथा विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 17 मार्च, 2013 को मैनपुरी में ई0सी0एच0एस0 पाॅलीक्लीनिक कम्पोजिट फैसिलिटी की आधारशिला रखते हुए।
17 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने देश की रक्षा के साथ-साथ हर क्षे़त्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना के वीर जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश की आन, बान तथा शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। हमारे जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए देश के साथ-साथ जनता का भी सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को पूरा सम्मान देना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की विधवाओं तथा इनके आश्रितों की हर सम्भव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद मैनपुरी के पण्डित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन, सूर्य किरण मशाल रिले कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के युवा बड़ी संख्या में भारतीय सेना में सम्मिलित हंै। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए लड़ी गई प्रत्येक लड़ाई में यहां के सैनिकों ने अपनी कुर्बानियां दीं।
श्री यादव ने कहा कि जनपद में सैनिक स्कूल खोलने के लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जनता, सेना तथा सरकार मिलकर काम करेगी तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा। सैनिकों के साथ-साथ हमें अपने किसानों का भी ध्यान रखना होगा। प्रदेश के किसानों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही आज प्रदेश में आलू, गन्ने तथा गेहूूं की पैदावार बढ़ी है। दुग्ध उत्पादन में भी राज्य कई प्रदेशों से आगे है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद, बीज तथा सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी हो और प्रदेश के किसान खुशहाल हों। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
श्री यादव ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जनता से किए वायदों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कन्या विद्या धन तथा पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां योजना के माध्यम से गरीब छात्राओं में आगे की पढ़ाई कर सकने का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की गरीब बालिकाओं को धनाभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना पडे़गा। वहीं प्रदेश के युवा बेरोजगारों को भी बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया जा है। राज्य सरकार शिक्षित युवाओं को स्थाई रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। सरकार ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था एवं नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में बुनियादी बदलाव के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर विकास की दौड़ में लगातार शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवा करने एवं देश की रक्षा करते शहीद हुए वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्हांेने राममूर्ति देवी पत्नी शहीद जगपाल सिंह, गीता देवी पत्नी शहीद मिलिट्री सिंह, मंजू यादव पत्नी शहीद मनीष कुमार, सुमन यादव पत्नी शहीद प्रवीन कुमार, नरायनश्री पत्नी शहीद सत्यप्रकाश, भगवती देवी पत्नी शहीद हेमसिंह, सेवानिवृत्त विशेश्वर सिंह, रमेश चन्द्र, रामेश्वर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह एवं होशियार सिंह को सम्मानित किया।
इस मौके पर मध्य कमान के लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल चैत ने कहा कि मध्य कमान सूर्य किरण मशाल रिले के माध्यम से देश सेवा के 50 शानदार वर्ष पूरे होने की खुशी मना रहा है। सूर्य किरण मशाल रिले भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को आने वाली समस्याओं और शिकायतों को हल करने के लिए सदा तैयार रहने का सन्देश देती है। भूतपूर्व सैनिकों की वीरगाथाओं से युवाओं में जोश को बढ़ाने के सन्देश के साथ इसका लक्ष्य युवाओं को सेना में आने के लिए प्रोत्साहित करना तथा मध्य भारत के 07 राज्यों के बीच देशभक्ति की भावना बढ़ाना है। उन्हांेने कहा कि लगभग 1500 कि0मी0 का सफर तय करती हुई यह मशाल रिले आज जनपद पहुंची है। उन्होंने कहा कि मध्य कमान भतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कटिबद्ध है। हमारे सैनिक घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और प्राप्त शिकायतों में से 94 प्रतिशत का निस्तारण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश की सेना में मैनपुरी, इटावा, फर्रूखाबाद के लगभग 01 लाख लोग सेना में हैं और इतने ही सेवानिवृत्त लोग हंै, जो देश के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ईसीएचएस पाॅलीक्लीनिक कम्पोजिट फैसिलिटी की आधारशिला रखी गई। यह विशेष सुविधा केन्द्र सेना कैम्पिंग ग्राउण्ड में बनाया जा रहा है। यह भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाए गए कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके अन्तर्गत उन्हें एक ही छत के नीचे ईसीएचएस पाॅलीक्लीनिक, सीएसडी, कैफेटेरिया, आधुनिक विश्राम स्थल, एटीएम तथा कियोस्क जैसी मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 March 2013 by admin
पूरे कुम्भ मेले में विभागीय कार्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने पर आयुक्त देवेश चतुर्वेदी एवं मेला प्रभारी मणिप्रसाद मिश्र ने डा0रसिक किशोर सिंह ‘‘नीरज’’ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम कलेक्टेªट बांदा में तैनात डा0रसिक की ड्यूटी यहां महाकुंम्भ मेले में सूचना विभाग में लगाई गई थी। वह 2 जनवरी से 16 मार्च तक मेले में डटे रहे। डा0रसिक किशोर सिंह पूरे 74 दिन कुम्भ मेले में तैनात रहे तथा पूरे लगन व जिम्मेदारी से विभागीय कार्यो का निर्वहन किया; इतना ही नहीं विभागीय ड्यूटी के साथ ही साथ वह श्रद्धालुओं की मदद करने में भी पीछे नहीं रहे।
डा0 रसिक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंडलायुक्त श्री चतुर्वेदी व मेलाप्रभारी श्री मिश्र ने 16 मार्च को उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर मेला ड्यूटी से कार्यमुक्त कर दिया ‘नीरज’ जी पुनः अपने पुराने कार्यस्थल बांदा लौट गए है।
ज्ञातव्य है कि कभी न रूकने कभी न थकने वाले शख्स डा0नीरज की गिनती अच्छे कवियों में भी की जाती है। उनकीं 12 पुस्तकें विभिन्न विधाओं में प्रकाशित हो चुकी है। इनमें नाटक, बालगीत, श्रमिक शोध प्रबंध, श्रमिक महान खंडकाव्य शामिल है। डा0रसिक किशोर सिंह ने दो पुस्तकों का सम्पादन भी किया है। उन्हें देश के लगभग 36 जगहों से सम्मान व पुरस्कार भी प्राप्त हो चुकें है। इसके अलावा वह लगभग 30 वर्षो से आकाशवाणी व दूरदर्शन से भी जुड़े है यहां समय-समय पर उनकी रचनाओं का प्रसारण होता रहता है। लगभग हर क्षेत्र मेंअपनी पहचान बना चुके डा0रसिक जी महाकुंभ मेले की यादें समेटे भले ही बांदा वापस लौट गए हों पर वह कहते हैं कि प्रयाग की धरती व प्रयाग के लोंगो से उन्हें इतना लगाव तथा स्नेह मिला कि वह भुलाया नहीं जा सकता।
कवि हृदय ‘नीरज’ जी पूरे महाकुंभ मेले की महिमा को काव्य के रूप् में प्रकाशित करने को प्रयासरत हैं। इसके लिए वे रचनाएं संकलित कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 March 2013 by admin
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार उ0प्र0 में बृहत स्तर पर उद्योगों के स्थापना के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। आगरा तथा लखनऊ में सम्पन्न सम्मेलनों केे सार्थक परिणाम मिल रहे है। खाद्य तेल और तिलहन से जुड़े उद्योग सीधे खेती और किसान से जुड़े हैं अतः सरकार इस उद्योग और उद्यमियों को सकारात्मक सोच के साथ सहयोग प्रदान करेंगी। सरकार का पूर्ण प्रयास है कि प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग और कारखाने लगें और पूर्व में स्थापित कारखाने व उद्योग भी सफलतापूर्वक कार्य करें ताकि प्रदेश वासियो की प्रति व्यक्ति औसत आमदनी बढे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आये।
मुख्यमंत्री आज यहा 34 वें अखिल भारतीय तिलहन, खाद्य तेल व्यापार और उद्योग के रबी संगोष्ठी (All India Rabi Seminar of Oil Seeds,Oil Trade & Industry) के उद्घाटन अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे ।,
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसान एवं उद्यमियों की समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कन्नौज में इत्र उद्योग तथा प्रदेश में चीनी मिल/चीनी उद्योग की समस्याओ का समाधान कराया गया है।
उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि प्रदेश में मार्केट तथा उद्योग विस्तार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए उ0प्र0 में उद्योग लगायें और आपसी समन्वय के साथ सकारात्मक रास्ते पर चलकर उद्योगो का विस्तार करें। उन्होंने कहा कि सरसों का तेल प्राचीन काल से नागरिक उपयोग कर रहे है। परन्तु मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से बड़ी मात्रा में खाद्य तेलो का आयात हो रहा है। सरकार का प्रयास है कि किसानों से परिचर्चा कर के तिलहन की अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों को प्रोत्साहन दे।
सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से आये प्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधन में खाद्य तेलों तथा सरसों आदि तिलहनी फसलों के बारे में विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा रबी सीजन में देश में सरसों का उत्पादन 20 प्रतिशत से ज्यादा बढने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री का सम्मेलन में आगमन पर परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। श्री शिव कुमार राठौर ने उ0प्र0 मिलर्स एसोसियेशन की ओर से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तेल उद्योग के विकास में सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आगरा जनपद के 77 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को वर्ष 2012-13 के लिए 3 हजार रूपये प्रति माह की दर से छत्तीस-छत्तीस हजार रूपये के चैक प्रदान किये। जनपद में इस वर्ष 130 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के लिए सम्मान राशि प्राप्त हुयी है।
इस अवसर पर श्री रामजी लाल सुमन, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, राज्यमंत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग श्री रामसकल गुर्जर, अध्यक्ष उ0प्र0 लघु उद्योग निगम (राज्यमंत्री) शिव कुमार राठौर, सम्मेलन के पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण, अजय गुप्ता, भरत भगत, कुमार गोयल, अशोक सेतिया तथा विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने देश की रक्षा के साथ-साथ हर क्षे़त्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना के वीर जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश की आन, बान तथा शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। हमारे जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए देश के साथ-साथ जनता का भी सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को पूरा सम्मान देना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की विधवाओं तथा इनके आश्रितों की हर सम्भव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद मैनपुरी के पण्डित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन, सूर्य किरण मशाल रिले कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के युवा बड़ी संख्या में भारतीय सेना में सम्मिलित हंै। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए लड़ी गई प्रत्येक लड़ाई में यहां के सैनिकों ने अपनी कुर्बानियां दीं।
श्री यादव ने कहा कि जनपद में सैनिक स्कूल खोलने के लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जनता, सेना तथा सरकार मिलकर काम करेगी तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा। सैनिकों के साथ-साथ हमें अपने किसानों का भी ध्यान रखना होगा। प्रदेश के किसानों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही आज प्रदेश में आलू, गन्ने तथा गेहूूं की पैदावार बढ़ी है। दुग्ध उत्पादन में भी राज्य कई प्रदेशों से आगे है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद, बीज तथा सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी हो और प्रदेश के किसान खुशहाल हों। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
श्री यादव ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जनता से किए वायदों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कन्या विद्या धन तथा पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां योजना के माध्यम से गरीब छात्राओं में आगे की पढ़ाई कर सकने का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की गरीब बालिकाओं को धनाभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना पडे़गा। वहीं प्रदेश के युवा बेरोजगारों को भी बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया जा है। राज्य सरकार शिक्षित युवाओं को स्थाई रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। सरकार ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था एवं नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में बुनियादी बदलाव के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर विकास की दौड़ में लगातार शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवा करने एवं देश की रक्षा करते शहीद हुए वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्हांेने राममूर्ति देवी पत्नी शहीद जगपाल सिंह, गीता देवी पत्नी शहीद मिलिट्री सिंह, मंजू यादव पत्नी शहीद मनीष कुमार, सुमन यादव पत्नी शहीद प्रवीन कुमार, नरायनश्री पत्नी शहीद सत्यप्रकाश, भगवती देवी पत्नी शहीद हेमसिंह, सेवानिवृत्त विशेश्वर सिंह, रमेश चन्द्र, रामेश्वर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह एवं होशियार सिंह को सम्मानित किया।
इस मौके पर मध्य कमान के लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल चैत ने कहा कि मध्य कमान सूर्य किरण मशाल रिले के माध्यम से देश सेवा के 50 शानदार वर्ष पूरे होने की खुशी मना रहा है। सूर्य किरण मशाल रिले भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को आने वाली समस्याओं और शिकायतों को हल करने के लिए सदा तैयार रहने का सन्देश देती है। भूतपूर्व सैनिकों की वीरगाथाओं से युवाओं में जोश को बढ़ाने के सन्देश के साथ इसका लक्ष्य युवाओं को सेना में आने के लिए प्रोत्साहित करना तथा मध्य भारत के 07 राज्यों के बीच देशभक्ति की भावना बढ़ाना है। उन्हांेने कहा कि लगभग 1500 कि0मी0 का सफर तय करती हुई यह मशाल रिले आज जनपद पहुंची है। उन्होंने कहा कि मध्य कमान भतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कटिबद्ध है। हमारे सैनिक घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और प्राप्त शिकायतों में से 94 प्रतिशत का निस्तारण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश की सेना में मैनपुरी, इटावा, फर्रूखाबाद के लगभग 01 लाख लोग सेना में हैं और इतने ही सेवानिवृत्त लोग हंै, जो देश के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ईसीएचएस पाॅलीक्लीनिक कम्पोजिट फैसिलिटी की आधारशिला रखी गई। यह विशेष सुविधा केन्द्र सेना कैम्पिंग ग्राउण्ड में बनाया जा रहा है। यह भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाए गए कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके अन्तर्गत उन्हें एक ही छत के नीचे ईसीएचएस पाॅलीक्लीनिक, सीएसडी, कैफेटेरिया, आधुनिक विश्राम स्थल, एटीएम तथा कियोस्क जैसी मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com