Archive | March 15th, 2013

भारत ने आज नोकिया मोबिसाइट का पहला भाग पेश किया, इस सर्वे में देश में इंटरनेट मोबाइल के चलन और ग्राहकों की पसंद-नापसंद का पूरा ब्यौरा पेश किया जाता है।

Posted on 15 March 2013 by admin

नोकिया भारत ने आज नोकिया मोबिसाइट का पहला भाग पेश किया जो कि जून - दिसम्बर 2012 के लिए है। साल में दो बार पेश किये जाने वाले इस सर्वे में देश में इंटरनेट मोबाइल के चलन और ग्राहकों की पसंद-नापसंद का पूरा ब्यौरा पेश किया जाता है। अपने आप में ये एकमात्र ऐसा सर्वे है। भारत में मोबाइल डाटा की खपत में नोकिया का अधिकतम हिस्सा हैं और नोकिया मोबिसाइट ये दिखाता है कि नोकिया के डाटा की खपत जुलाई-दिसम्बर 2012 में 1.67 पेटाबाइट थी और कुल 12.7 बिलियन वेब पेजेस देखे या खोले गये।
डाटा की इस भारी खपत से नोकिया स्टोर, नोकिया ब्राउजर और नोकिया आशा के करोडो लोगों को इंटरनेट से जोडने का सपना, नोकिया आशा के किफाइती मोबाइल इंटरनेट की सुविधा स ेअब पूरा हो रहा है। नोकिया मोबिसाइट में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं को भी आंका गया है। सर्वे में भारत की एक ऐसी तस्वीर उभर के सामने आती है जहां एक ओर भारतवासी गाने सुनना, गेम्स खेलना और सोशल नेटवर्किंग करना पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर अपनी निजी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं। नोकिया मोबिसाइट में ये भी खुलासा हुआ कि कैसे नोकिया करोडो इंटरनेट उपभोक्ताओं को एक दूसरे से जोड रहा है और देश भर के लोगों को इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस इंटरनेट डाटा तक लोग नोकिया की नई सर्विसेस जैसे कि नोकिया म्युजिक, नोकिया स्टोर, नोकिया लाइफ, और नोकिया ’मैप्स आॅन द गो’ द्वारा पहुंच रहे हैं।
नोकिया लाॅग्स इन
अनुसंधान के मुताबिक भारत में अधिकतर लोग स्कूल, काॅलेज और आॅफिस के बाद इंटरनेट पर लाॅग इन करते हैं। ज्यादातर लोग नोकिया ब्राउजर की सहायता से शाम 7ः30 से रात 10ः30 आईएसटी के बीच इंटरनेट पर जाते हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आन्ध्र प्रदेश नोकिया ब्राउजर के इस्तेमाल में सबसे आगे हैं। दक्षिण भारत में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा है। टाॅप टेन मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले राज्यों में से चार राज्य दक्षिण भारत के हैं। इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ कि फेसबुक की लोकप्रियता लगातार बढ रही है। लोग फेसबुक पर गुगल से भी ज्यादा जाते हैं और मोबाइल फोन पर इंटरनेट वीडियोज देखने का भी चलन जोरों शोरों पर है। यूट्यूब, ट्यूबिडी और वीयुक्लिप जैसी वीडियो देखने की सुविधा प्रदान करने वाली साइट भी नोकिया ब्राउजर के टाॅप 10 साइट की लिस्ट में शामिल है।
निजी सुरक्षा
रिपोर्ट ये भी बताती है कि जहां एक ओर भारतीय युवा सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में आगे बढते जा रहे हैं वहीं अपनी सुरक्षा को लेकर चैकन्ना भी हो रहे हैं। सर्वे के दौरान नोकिया स्टोर में सुरक्षा से जुडे एप्स को किसी अन्य सर्विस के मुकाबले ज्यादा डाउनलोड किया गया है। टाॅप 5 डाउनलोडेड एप्स में से चार फोन सिक्युरिटी एप्स हैं।
नोकिया लाइफ, एक ऐसी स विधा है जो कि हर विषय पर जरूरी जानकारी प्रदान करती है जैसे कि शिक्षा, सेहत, खेती और मनोरंजन। इस सुविधा को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों ने खेती को सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया है। ये दिखाता है कि ज्यादा से ज्यादा किसान अब नोकिया लाइफ का इस्तेमाल कर रहे है। क्रिकेट तो भारत में लाकप्रियता है ही कार रेसिंग वाले गेम्स भी लोग अब अपने मोबाइल पर खेलना पसंद करने लगे है। इसके अलावा सुपर हीरो गेम्स भी नोकिया स्टोर की गेमर कम्युनिटी में लोकप्रियता पकड रहे है।
गानों में भारतीय नौजवान फिल्म ’स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर’ के गानों को सुनना पसंद कर रहे - नोकिया म्युजिक स्टोर के बाॅलीवुड डाउनलोड्स चार्ट में ये गाने टाॅप पर हैं। जस्टिन बीबर के गाने ’ब्वायफ्रेन्ड’ और प्रियका चैपडा के पहले गाने ’इन माई सिटी’ को भी नोकिया म्युजिक स्टोर से डाउनलोड किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन सामान्य ने अपने युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया।

Posted on 15 March 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बने 15 मार्च,2013 को एक साल पूरा हुआ है। एक साल की अल्प अवधि में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी वायदों को हकीकत में बदलने का काम किया। जन सामान्य ने अपने युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया है। आगरा में जनवरी में सम्पन्न पार्टनर समिट ने उद्योगों के लिए बहुत आशाएं जगाई है। मुख्यमंत्री जी ने किसानों और खेती को बजट में 74 प्रतिशत स्थान दिया है और नौजवानों, मुस्लिमो, महिलाओं, व्यापारियों, वकीलों, शिक्षको के अलावा बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं को प्राथमिकता दी है।
लेकिन जनता से तिरस्कृत और सत्ता खोने से बौखलाई बसपा अध्यक्षा सुश्री मायावती को हर मोर्चे पर सरकार असफल दिखाई दे रही है। उन्होने पूरे पांच साल झूठ और लूट के सहारे अपनी सरकार चलाई और जनता को जैसे ही अवसर मिला उसने बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जनता के निर्णय को सिर माथे पर रखने की लोकतांत्रिक मर्यादा की सीख उन्हें नहीं आती इसलिए वे बराबर प्रदेश के 20 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं का अपमान करने पर तुली रहती है। उन्हें प्रदेश के विकास में भी खोट नजर आती है। अच्छा होता बसपा अध्यक्ष अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड फिर पढ़ लेती तो उन्हें मालूम हो जाता कि जनता ने उन्हें क्यों फिर मुख्यमंत्री बनने के काबिल नहीं समझा और प्रदेश के शासन की बागडोर श्री अखिलेश यादव जैसे गतिशील नौजवान के हाथों में सौंप दी।
बसपा के पुराने हमसफर रहे भाजपा नेता तो सत्ता के नजदीक दूर-दूर तक खड़े दिखाई नहीं देते हैं। इसलिए वे भी निराश-हताश हंै और श्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हैं। वे नौजवानों को बेकारी भत्ता दिए जाने से नाराज हैं। उन्हें किसानों को दी जा रही रियायतें भी खलती हैं दरअसल, जाति और संप्रदाय की राजनीति करनेवालों को प्रदेश की प्रगति से चिढ़ है। वे यथास्थिति को बरकरार रखने के अभ्यस्त हैं।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुस्लिमों की समस्याओं पर सर्वाधिक ध्यान दिया हैं। केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा गठित सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मुस्लिमो की हालत दलितों से बदतर है। श्री मुलायम सिंह यादव ने उन्हें आरक्षण देने की मांग संसद में पुरजोर ढंग से उठाई है। इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इसी तरह 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सुविधाएं देने के लिए भी मुख्यमंत्री जी ने कदम उठाए हैं। अभी उन्होने कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता और निःशुल्क लैपटाप देकर युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर दिया है। इसके लिए सब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं तब कुछ ही ऐसे हैं जो जलभुनकर अनर्गल प्रलाप करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की बहादुर जनता ने उन्हें 2012 में सबक सिखाया है अब वह लोकसभा चुनावों में फिर से वहीं परिणाम दुहराएगी तभी इनके होश ठिकाने आएगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत-भूटान शांति यात्रा दल के नायक श्री रणजीत बच्चन और कालिन्दी निर्मल को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हरी झण्डी दिखाकर 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ स्थित सरकारी आवास से विदा किया।

Posted on 15 March 2013 by admin

edited-dsc_81403साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए भारत-भूटान शांति यात्रा दल के नायक श्री रणजीत बच्चन और कालिन्दी निर्मल के साथ लखनऊ शहर के सैकड़ों साइकिल सवारों को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हरी झण्डी दिखाकर 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ स्थित सरकारी आवास से विदा किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने साइकिल यात्रा के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सालभर की अवधि में प्रदेश के विकास के लिए जो कार्य किए हैं उसकी जानकारी प्रदेषवासियों को देने की यह अभिनव योजना प्रशंसनीय है। उन्होने इस यात्रा की सफलता की कामना की।
कालिदास मार्ग से चलकर यह साइकिल यात्रा बख्शी का तालाब तक पहुॅची जहाॅ से साइकिल सवार नौजवान सीतापुर सीमा में प्रवेश कर गए। रास्ते में दर्जनभर स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। 14 मार्च,2013 से लखनऊ शुरू होकर यह यात्रा 27 अक्टूबर,2013 को राजधानी लखनऊ में ही समाप्त होगी।
लखनऊ में साइकिल यात्रा की शुरूआत के समय समाजवादी पार्टी के डा0 अशोक बाजपेयी, जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, महानगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू सहित सर्वश्री डा0 मधु गुप्ता, राज किशोर मिश्र, शारदा प्रताप शुक्ला, विजय सिंह यादव, सुनील यादव, माला द्विवेदी, डा0 श्वेता सिंह, रजिया नवाज आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
भारत भूटान साइकिल यात्रा दल के नायक श्री रणजीत बच्चन तथा उनकी सहयोगी महिला दल नायक सुश्री कालिन्दी निर्मल शर्मा गत वर्षो में 7 वर्ष 10 माह 14 दिनों में भूटान एवं सम्पूर्ण भारत के 27 प्रांतों तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में शांति सद्भावना के लिए साइकिल यात्रा कर चुके हैं। इस दल ने 12500 जनसभाएं तथा 550 से अधिक साइकिल रैलियां की है। इस तरह कुल 01 लाख 32 हजार 250 किलोमीटर की यात्रा उन्होने पूरी की है।
अब इस दल का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी नीतियों तथा समाज के उत्थान हेतु समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार पूरे किए जा रहे वायदों की ओर जनता को जानकारी देना है। इन दो युवा साइकिल यात्रियों के साथ जिलो में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों साइकिल यात्री भी जुड़ेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में 25 वर्षो तक अखिलेश की सरकार रहेगी-उस्मानी

Posted on 15 March 2013 by admin

ed2-r-a-usmani-photo1समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिेव हाजी डाॅ. आर.ए.उस्मानी पूर्व विधायक ने उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर कहा कि उ0प्र0 में अगले पच्चीस वर्षो तक अखिलेश यादव जी की सरकार रहेगी तथा लोक सभा चुनावों के बाद देश में भी श्री मुलायम सिंह यादव जी के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। डा.ॅ आर.ए.उस्मानी प्रदेश सचिव सपा आज एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर अल्पसंख्यक कल्याण परिषद उ.प्र. के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियांे की बैठक को दारूलशफा 29बी, लखनऊ में सम्बोधित कर रहे थे। सपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायल डाॅ. आर.ए.उस्मानी ने अखिलेश सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा कर सौ में सौ नम्बर दिये और कहा कि सरकार सभी वर्गो की भलाई के लिए कार्य कर रही है। अल्पसंख्यक कल्याण परिषद, उ.प्र. के अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डाॅ. उस्मानी ने कहा कि सरकर ने एक वर्ष के कार्यकाल में नये कीर्तिमान स्थापित किये है। इण्टर पास कन्याओं को तीस हजार रूपया, पढे़ बेटियां और बढ़े बेटियां योजनान्तर्गत हाईस्कूल पास कन्याओं को तीस हजार रूपये, स्नातक बच्चों को बेरोजगारी भत्ता, 108 एम्बुलेंस समाजवादी सेवा, 1090 युवतियों के उत्पीड़न रोकने की सेवा, रिक्शा चालकों को बैट्री चालित रिक्शा, मुफ्त पढ़ाई व दवाई आदि योजनाएं जनता को काफी लाभप्रद महसूस हुई है। इण्टर पास बच्चों को लेपटाॅप बांटकर अखिलेश जी ने युवाओं के हदय को जीत लिया। प्रदेश सचिव डाॅ. आर.ए.उस्मानी ने कहा कि इस सरकार ने अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए जो बजट में प्रावधान किया है इतना बजट आजाद भारत में उ.प्र. का पहला बजट है जिस पर मुसलमानों ने शत प्रतिशत वोट देकर सपा की सरकार बनाई है उसकी तरह अखिलेश सरकार मुसलमानों के लिए कार्य कर रही है। उ0प्र0 की कानून व्यवस्था दिल्ली, मध्यप्रदेश, व राजस्थान जैसे प्रदेशों से बहुत अच्छी है पिछली बसपा सरकार की तुलना में अपराधों में भारी कमी आई है। अल्पसंख्यक कल्याण परिषद उ0प्र0 की बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता जेड.ए.उस्मानी, पाल समाज के अध्यक्ष पर परसुराम पाल, मो. अमीन, बुइन खां , अफजल अहमद, सलीम मंसूरी, सरताज अय्यूबी , हाफिज पुरकान सिद्दीकी, दिलशाद अली, अफरोज आनाद, डाॅ0 आफाक अहमद, जावेद अख्तर, अशरफ पीर जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in