नोकिया भारत ने आज नोकिया मोबिसाइट का पहला भाग पेश किया जो कि जून - दिसम्बर 2012 के लिए है। साल में दो बार पेश किये जाने वाले इस सर्वे में देश में इंटरनेट मोबाइल के चलन और ग्राहकों की पसंद-नापसंद का पूरा ब्यौरा पेश किया जाता है। अपने आप में ये एकमात्र ऐसा सर्वे है। भारत में मोबाइल डाटा की खपत में नोकिया का अधिकतम हिस्सा हैं और नोकिया मोबिसाइट ये दिखाता है कि नोकिया के डाटा की खपत जुलाई-दिसम्बर 2012 में 1.67 पेटाबाइट थी और कुल 12.7 बिलियन वेब पेजेस देखे या खोले गये।
डाटा की इस भारी खपत से नोकिया स्टोर, नोकिया ब्राउजर और नोकिया आशा के करोडो लोगों को इंटरनेट से जोडने का सपना, नोकिया आशा के किफाइती मोबाइल इंटरनेट की सुविधा स ेअब पूरा हो रहा है। नोकिया मोबिसाइट में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं को भी आंका गया है। सर्वे में भारत की एक ऐसी तस्वीर उभर के सामने आती है जहां एक ओर भारतवासी गाने सुनना, गेम्स खेलना और सोशल नेटवर्किंग करना पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर अपनी निजी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं। नोकिया मोबिसाइट में ये भी खुलासा हुआ कि कैसे नोकिया करोडो इंटरनेट उपभोक्ताओं को एक दूसरे से जोड रहा है और देश भर के लोगों को इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस इंटरनेट डाटा तक लोग नोकिया की नई सर्विसेस जैसे कि नोकिया म्युजिक, नोकिया स्टोर, नोकिया लाइफ, और नोकिया ’मैप्स आॅन द गो’ द्वारा पहुंच रहे हैं।
नोकिया लाॅग्स इन
अनुसंधान के मुताबिक भारत में अधिकतर लोग स्कूल, काॅलेज और आॅफिस के बाद इंटरनेट पर लाॅग इन करते हैं। ज्यादातर लोग नोकिया ब्राउजर की सहायता से शाम 7ः30 से रात 10ः30 आईएसटी के बीच इंटरनेट पर जाते हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आन्ध्र प्रदेश नोकिया ब्राउजर के इस्तेमाल में सबसे आगे हैं। दक्षिण भारत में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा है। टाॅप टेन मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले राज्यों में से चार राज्य दक्षिण भारत के हैं। इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ कि फेसबुक की लोकप्रियता लगातार बढ रही है। लोग फेसबुक पर गुगल से भी ज्यादा जाते हैं और मोबाइल फोन पर इंटरनेट वीडियोज देखने का भी चलन जोरों शोरों पर है। यूट्यूब, ट्यूबिडी और वीयुक्लिप जैसी वीडियो देखने की सुविधा प्रदान करने वाली साइट भी नोकिया ब्राउजर के टाॅप 10 साइट की लिस्ट में शामिल है।
निजी सुरक्षा
रिपोर्ट ये भी बताती है कि जहां एक ओर भारतीय युवा सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में आगे बढते जा रहे हैं वहीं अपनी सुरक्षा को लेकर चैकन्ना भी हो रहे हैं। सर्वे के दौरान नोकिया स्टोर में सुरक्षा से जुडे एप्स को किसी अन्य सर्विस के मुकाबले ज्यादा डाउनलोड किया गया है। टाॅप 5 डाउनलोडेड एप्स में से चार फोन सिक्युरिटी एप्स हैं।
नोकिया लाइफ, एक ऐसी स विधा है जो कि हर विषय पर जरूरी जानकारी प्रदान करती है जैसे कि शिक्षा, सेहत, खेती और मनोरंजन। इस सुविधा को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों ने खेती को सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया है। ये दिखाता है कि ज्यादा से ज्यादा किसान अब नोकिया लाइफ का इस्तेमाल कर रहे है। क्रिकेट तो भारत में लाकप्रियता है ही कार रेसिंग वाले गेम्स भी लोग अब अपने मोबाइल पर खेलना पसंद करने लगे है। इसके अलावा सुपर हीरो गेम्स भी नोकिया स्टोर की गेमर कम्युनिटी में लोकप्रियता पकड रहे है।
गानों में भारतीय नौजवान फिल्म ’स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर’ के गानों को सुनना पसंद कर रहे - नोकिया म्युजिक स्टोर के बाॅलीवुड डाउनलोड्स चार्ट में ये गाने टाॅप पर हैं। जस्टिन बीबर के गाने ’ब्वायफ्रेन्ड’ और प्रियका चैपडा के पहले गाने ’इन माई सिटी’ को भी नोकिया म्युजिक स्टोर से डाउनलोड किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com