साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए भारत-भूटान शांति यात्रा दल के नायक श्री रणजीत बच्चन और कालिन्दी निर्मल के साथ लखनऊ शहर के सैकड़ों साइकिल सवारों को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हरी झण्डी दिखाकर 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ स्थित सरकारी आवास से विदा किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने साइकिल यात्रा के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सालभर की अवधि में प्रदेश के विकास के लिए जो कार्य किए हैं उसकी जानकारी प्रदेषवासियों को देने की यह अभिनव योजना प्रशंसनीय है। उन्होने इस यात्रा की सफलता की कामना की।
कालिदास मार्ग से चलकर यह साइकिल यात्रा बख्शी का तालाब तक पहुॅची जहाॅ से साइकिल सवार नौजवान सीतापुर सीमा में प्रवेश कर गए। रास्ते में दर्जनभर स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। 14 मार्च,2013 से लखनऊ शुरू होकर यह यात्रा 27 अक्टूबर,2013 को राजधानी लखनऊ में ही समाप्त होगी।
लखनऊ में साइकिल यात्रा की शुरूआत के समय समाजवादी पार्टी के डा0 अशोक बाजपेयी, जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, महानगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू सहित सर्वश्री डा0 मधु गुप्ता, राज किशोर मिश्र, शारदा प्रताप शुक्ला, विजय सिंह यादव, सुनील यादव, माला द्विवेदी, डा0 श्वेता सिंह, रजिया नवाज आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
भारत भूटान साइकिल यात्रा दल के नायक श्री रणजीत बच्चन तथा उनकी सहयोगी महिला दल नायक सुश्री कालिन्दी निर्मल शर्मा गत वर्षो में 7 वर्ष 10 माह 14 दिनों में भूटान एवं सम्पूर्ण भारत के 27 प्रांतों तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में शांति सद्भावना के लिए साइकिल यात्रा कर चुके हैं। इस दल ने 12500 जनसभाएं तथा 550 से अधिक साइकिल रैलियां की है। इस तरह कुल 01 लाख 32 हजार 250 किलोमीटर की यात्रा उन्होने पूरी की है।
अब इस दल का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी नीतियों तथा समाज के उत्थान हेतु समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार पूरे किए जा रहे वायदों की ओर जनता को जानकारी देना है। इन दो युवा साइकिल यात्रियों के साथ जिलो में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों साइकिल यात्री भी जुड़ेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com