Archive | March 13th, 2013

सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा 14वें काॅमनवेल्थ युवा सम्मेलन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ।

Posted on 13 March 2013 by admin

13 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा 14वें काॅमनवेल्थ युवा सम्मेलन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर सभागार में बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती सुनीता ऐरन, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती ऐरन ने युवाओं का आहवान किया कि विश्व के नव-निर्माण में अपनी रचनात्मक ऊर्जा का सदुपयोग करें। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पहले स्वयं के प्रति ईमानदार बनें उसके बाद माता-पिता, मित्र, पड़ोसी एवं समाज के प्रति प्रतिबद्धता अपने आप विकसित हो जायेगी।
इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि काॅमनवेल्थ महोत्सव हमें एक वृहत विश्व परिवार से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद काॅमनवेल्थ संसार की सबसे बड़ी संस्था है। काॅमनवेल्थ अपने सदस्य राष्ट्रों के मध्य आपसी साझेदारी एवं सहयोग को बढ़ावा देता है एवं आपसी समझ व दृष्टिकोण को विकसित करने का वातावरण निर्मित करता है। डा. गाँधी ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्रमंडल की स्थापना के समय 1949 में कहा था कि ‘राष्ट्रमण्डल विश्व के घाव भरने में मदद करेंगा।’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यवसायिक शिक्षा लेकर स्वरोजगार शुरू करें बेरोजगार: सिंह

Posted on 13 March 2013 by admin

समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी गोविंद सिंह ने कहा कि शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान सामाजिक पिछड़ेपन व असमानता को दूर करने तथा विकास में बाधक रूढि़वादी दृष्टिकोण को बदलने में सहायक होते हैं। प्रशिक्षण संस्थान व विद्यालय ही बेहतर शिक्षा देकर विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं। शिक्षित बेरोजगारों को व्यवसायिक शिक्षा लेकर स्वरोजगार शुरू करना चाहिए। श्री सिंह बुधवार को उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रायोजित व इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित एस.पी. इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन स्पाइस प्रशिक्षण केन्द्र में कौशलवृद्धि योजनान्तर्गत हाउस वायरिंग एवं एयर कंडीशनर रिपेयरिंग टेªड में आयोजित प्रशिक्षण के प्रतिभागियों के टूलकिट वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुनेन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में श्री सिंह ने कहा कि शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों का दायित्व है कि वह छात्रों के माध्यम से अभिनव प्रयोगों, नई तकनीकों की खोज व सृजन करें और उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए उचित स्थान तक पहंुचाएं। जिससे सुदूवर्ती ग्रामीण क्षेत्र का आम आदमी भी उससे लाभान्वित हो सके। अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वतः रोजगार योजना व दुकान निर्माण सहित सभी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पहले अतिथियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को टूलकिट प्रदान किया। इस मौके पर सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन के निदेशक राज किशोर पासी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विदेशी शराब की दुकानें आवासीय क्षेत्रों में नहीं खोली जायेंगी ।

Posted on 13 March 2013 by admin

विधान सभा सदस्य श्री बंशी सिंह पहाडि़या द्वारा आज पूछे गये अतारांकित प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेख यादव द्वारा इसका लिखित उत्तर देते हुये बताया कि विदेशी मदिरा की दुकान पचकुंइया (अशोक नगर), जनपद-आगरा पूर्णतया व्यवसायिक स्थल पर संचालित है और इसके अगल-बगल कोई आवासीय भवन नहीं है। दुकान की प्रास्थिति उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या एवं स्थिति नियमावली केे प्राविधानों के अनुरूप है, इससे एक करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। जाॅच के बाद शिकायतों की पुष्टि न होने के कारण दुकान को वर्तमान स्थल से हटाये जाने का औचित्य नहीं पाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में बालू, मौरंग, बजरी एवं बोल्डर के रिक्त क्षेत्रों को ई-टेण्डरिंग प्रणाली के माध्यम से परिहार पर स्वीकृत करने संबंधी शासनादेश संशोधित

Posted on 13 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बालू, मौरंग, बजरी एवं बोल्डर के रिक्त क्षेत्रों को ई-टेण्डरिंग प्रणाली के माध्यम से परिहार पर स्वीकृत किये जाने के संबंध में दिनांक 31 मई, 2012 को जारी शासनादेश में आंशिक संशोधन करते हुये यह स्पष्ट किया गया है कि इस शासनादेश में जहाॅ-जहाॅ भी उप खनिजों एवं खनिजों का उल्लेख किया गया है, वहाॅ-वहाॅ पर इसका आशय यह है कि ’’नदी तल में अनन्य रूप से मिली-जुली अवस्था में पाई जाने वाली बालू या मौरंग या बजरी या बोल्डर या इसमें से कोई भी मिली-जुली अवस्था में हो।’’
इस संशोधन के संबंध में एक शासनादेश समस्त जिलाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन निगम कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष की गयी

Posted on 13 March 2013 by admin

लखनऊ प्रदेश सरकार ने वन निगम में कार्यरत पूर्णकालिक नियमित कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि अधिवर्षता आयु बढ़ाने के फलस्वरूप आने वाला अतिरिक्त वित्तीय व्यय भार उत्तर प्रदेश वन निगम द्वारा वहन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in