विधान सभा सदस्य श्री बंशी सिंह पहाडि़या द्वारा आज पूछे गये अतारांकित प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेख यादव द्वारा इसका लिखित उत्तर देते हुये बताया कि विदेशी मदिरा की दुकान पचकुंइया (अशोक नगर), जनपद-आगरा पूर्णतया व्यवसायिक स्थल पर संचालित है और इसके अगल-बगल कोई आवासीय भवन नहीं है। दुकान की प्रास्थिति उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या एवं स्थिति नियमावली केे प्राविधानों के अनुरूप है, इससे एक करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। जाॅच के बाद शिकायतों की पुष्टि न होने के कारण दुकान को वर्तमान स्थल से हटाये जाने का औचित्य नहीं पाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com