Archive | March, 2013

आलमबाग क्षेत्र के मूथूट फाइनेन्स कम्पनी में सनसनीखेज डकैती

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ

क्राईम ब्रान्च, लखनऊ एवं थाना आलमबाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना आलमबाग क्षेत्र में घटित एक सप्ताह पहले मूथूट फाइनेन्स कम्पनी से    10 किलो 700 ग्राम सोने की लूट हुई थी। इस सनसनीखेज डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए पाॅच अभियुक्त गिरफ्तार व लूटे गये करोड़ों रूपयों के मूल्य के जेवरात व सोने के बिस्कुट बरामद ।
पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ श्री नवनीत सिकेरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ श्री जे0रविन्द्र गौड़ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा थाना आलमबाग क्षेत्र के मूथूट फाइनेन्स कम्पनी में घटित डकैती की घटना के अनावरण के लिये क्षेत्राधिकारी, अलीगंज एवं क्राईम ब्रान्च को लगाया गया था। दिनांक 27.02.13 को मुखबिरी सूचना के आधार पर आलमबाग बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन चारबाग जाने वाली सड़क पर सी0पी0एस0 तिराहा के पास समय 14ः15 बजे क्राईम ब्रान्च की टीम व थाना आलमबाग की टीम के द्वारा घेराबन्दी करके डकैती की घटना के अभियुक्त मो0 समीर उर्फ शेरा उर्फ संदीप, मो0 आरिफ एवं मो0 साहिद उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर घटना में लूटा हुआ करोड़ों रूपयों के मूल्य के स्वर्ण आभूषण, सोने के बिस्कुट व सिक्के बरामद किये गये ।             आज दिनांक 28-02-2013 को उक्त घटना में दो अभियुक्त दिवाकर वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा एवं अमित कुमार यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासीगण गोसाईगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 30 ग्राम सोने के सिक्के बरामद हुए । उक्त दोनों अभियुक्त गोसाईगंज के स्वर्णकार है ।
उल्लेखनीय है कि डकैती की घटना मूथूट फाइनेन्स कम्पनी आलमबाग लखनऊ में दिनांक 21.02.13 को प्रातः 08ः30 से 09ः25 बजे के बीच बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए लगभग करोड़ों रूपयों के मूल्य के जेवरात व नगदी लूटी गयी थी तथा अभियुक्त द्वारा बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा का विडीयार अपनी सिनाख्त छिपाने के लिये भी लूट लिया गया था और वारदात के बाद माल  का बटवारा  करने के बाद बिजनौर रोड़ पर विडीयार को घने जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस की गिरफ्त से बचते हुए पुनः दिल्ली से वापस आकर माल बेचने के
फिराक में पुनः माल सहित बाहर जाना चाहते थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किये गये एवं घटना का माल बरामद किया गया। घटना में फरार अन्य चार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु क्राईम ब्रान्च की टीम बाहर रवाना की गयी है।
नाम पता अभियुक्तगण:-
1-मो0 समीर उर्फ सेरा उर्फ संदीप पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी स्लीपर ग्राउन्ड थाना आलमबाग लखनऊ।
2-मो0 आरिफ पुत्र रईस अहमद उर्फ पप्पू निवासी नन्द नगर नटखेड़ा थाना आलमबाग, लखनऊ।
3-मो0 साहिद उर्फ टोनी पुत्र नईम उल्ला निवासी नन्द नगर नटखेडा थाना आलमबाग, लखनऊ।
4-दिवाकर वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी गोसाईगंज जनपद लखनऊ
5-अमित कुमार यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी गोसाईगंज जनपद लखनऊ

फरार अभियुक्त:-
1-रविन्द्र मौर्या उर्फ रवि करिया पुत्र आरबी मौर्या निवासी ओसो नगर     थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
2-अजय वर्मा पुत्र लेखपाल वर्मा निवासी हरचन्दपुर गढ़ी कनौरा थाना       आलमबाग, लखनऊ।
3-सिद्धार्थ गौतम पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी आर0ओ0 विजयखेड़ा              आलमबाग, लखनऊ।
4-शुभम रावत पुत्र मनोज कुमार रावत नि0 बीजी रेलवे कालोनी             आलमबाग, लखनऊ।
बरामदगी व विवरण:-
अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 2 किलो व मूथूट कम्पनी के सोने के सिक्के एवं बिस्कुट कीमत लगभग 1 करोड़।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

50 लाख रूपये कीमती चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Posted on 01 March 2013 by admin

जनपद मुजफ्फरनगर/थाना नईमण्डी
दिनांक 28-02-13 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जानसठ रोड वाईपास से एक मादक पदार्थ तस्कर को इण्डिका गाड़ी से चरस ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि बरामद चरस को नेपाल से लाकर मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों में बेचता है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इरफान निवासी मन्ना माजरा थाना कैराना जनपद शामली
बरामदगी
1-40 कि0ग्रा0 चरस कीमती 50 लाख रूपये
2-एक इण्डिका गाड़ी
इस संबंध में थाना नईमण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के दो दिवसीय सत्र में 20 शोधपत्र प्रस्तुत

Posted on 01 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग व भारत सरकार के राष्ट्रीय अभिलेखागार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के 60 वें दो दिवसीय एकेडमिक सत्र में 20 तथ्यपरक शोधपत्र प्रस्तुत किये गये।
निदेशक अभिलेखागार श्रीमती रूबीना बेग ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकेडमिक सत्र में राष्ट्रीय अभिलेखागार, विभिन्न राज्यों के अभिलेखागारों, विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठित संस्थाओं के 39 विद्वानों ने भाग लिया। सत्र में 20 तथ्यपरक शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। उन्होंने बताया कि जिन विद्वानों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये उनमें डा रबीन्द्र भारती विश्वविद्यालय कोलकत्ता के डा0 हितेन्द्र कुमार पटेल, उदयपुर सेे प्रोफेसर मीना गौर, जम्मू एवं काश्मीर से डा0 जिगर मोहम्मद प्रोफेसर, कालीकट से प्रोफेसर अशोक मुंडन, बिहार से श्रीमती शारदा शरन, डा0 जवाहर लाल वर्मा, निदेशक अभिलेखागार, बिहार श्री विजोय कुमार,  महाराष्ट्र से डा0 चन्द्रकांत अभंग, श्री एस.एम.भवे, मुंबई से डा0 जोन दास, निदेशक अभिलेखागार, असम श्री धर्मेश्वर सोनवाल, नई दिल्ली से श्री टी0 हसन, श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा व डा0 मानस राजन मिश्र, पश्चिमी बंगाल से  डा0 आनंद भट्टाचार्य, श्री अनूप कुमार सरकार, नई दिल्ली से श्री जाकिर हुसैन, वाराणसी से श्री प्रभाकर जुहारी तथा निदेशक अभिलेखागार, उत्तर प्रदेश श्रीमती रूबिना बेग ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
श्रीमती बेग ने बताया कि इस अवसर पर महानिदेशक, राष्ट्रीय अभिलेखागार, प्रो0 मुशीरूल हसन व गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पी0के0शर्मा की पुस्तक Situating Benaras in the 19 th Century*-An Era of Transition in the Banaras Region 1795.1850 का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। जनसामान्य के लिए यह प्रदर्शनी 6 मार्च तक प्रातः 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक खुली रहेगी। प्रतिदिन अपरान्ह 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक उत्कृष्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पैकफेड के प्रबंध निदेशक सेवानिवृत्त सेवानिवृत्त के बाद सहकारिता ट्रिब्यूनल में सदस्य नामित

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ
उ0प्र0 विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लि0 (पैकफेड) के प्रबंध निदेशक श्री रामहीत गुप्ता आज सहकारिता विभाग में 33 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये। 29 मई 2012 से 28 फरवरी 2013 तक वे पैकफेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत रहे।
श्री गुप्ता का सेवानिवृत्ति के बाद सहकारिता ट्रिब्यूनल में 6 वर्ष की अवधि के लिये सदस्य के पद पर सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है।
श्री गुप्ता के सम्मान में आज पैकफेड के अधिकारियांे, कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं ने गोमती होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लड़कियों के लिंगानुपात सुधार हेतु कार्यशाला बच्चियों के जन्म का गिरता अनुपात तथा उनकी स्वास्थ्य रक्षा एक बड़ी चुनौती -सदाकान्त,प्रमुख सचिव

Posted on 01 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार श्री सदाकान्त ने कहा कि देश व प्रदेश में बच्चियों के जन्म का अनुपात तथा उनकी स्वास्थ्य रक्षा एक बड़ी चुनौती है। परिवार एवं समाज में लड़कियों के प्रति धारणा को बदलना होगा तथा उनके अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा। कस्बों और शहरों में कन्या भ्र्रूण हत्या को कड़ाई से रोकना होगा। साथ ही प्रत्येक बच्ची के जन्म का पंजीकरण कराना तथा उनमें व्याप्त कुपोषण को दूर करना होगा।
श्री सदाकान्त ने यह बात आज यहां कुर्सी रोड स्थित निपसिड के सभागार में आयोजित ‘‘शिशु लिंग अनुपात में सुधार हेतु क्षेत्रीय परामर्श’’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि जहां पर महिलाओं का सम्मान होगा वहां कन्या भ्रूण हत्या का अनुपात कम होगा। उन्होंने कहा कि आज के विचार-विमर्श से यह तथ्य निकलकर आया है कि इस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की बहुत आवश्यकता है। इस बात को प्राथमिकता दी जाये कि हर व्यक्ति इस बात को जान सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बच्चियों को बचाने का प्रयास चल रहा है। चाहें वह चिकित्सक स्तर पर हो या परिवार  व किसी भी स्तर पर हो, इस पर हर स्तर से कड़ाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लड़कियों को बढ़ावा देने हेतु कन्या विद्याधन दिया जा रहा है ताकि बच्चियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। पढ़ी लिखी बच्ची एक अच्छी मां साबित होगी।

इस अवसर पर उपस्थित भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास सचिव श्री प्रेम नारायन ने कहा कि समाज में व्याप्त महिलाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है। उन्हें हर कदम पर बराबरी का अधिकार देना होगा। बच्चियों के माता-पिता को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ उनके जीवन की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना होगा।
श्री प्रेम नारायण ने कहा कि महिलायें सभ्य समाज के विकास की धुरी हैं। अतः वे सभी सुविधाओं की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श में तरह-तरह की सोच निकलकर सामने आयी है। इस नयी सोच से हम सबकों इस क्षेत्र में कार्य करने में सफलता हासिल होगी।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में देश का लिंगानुपात 940 (1000) तथा 0-6 वर्ष के बीच की आयु में 914 था। जिसमें शहरों की 902 तथा गांव-देहात का 919  है। उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात 899, गुजरात का 886, जम्मू कश्मिर का 859, हरियाणा का 830 था, देश के 640 जिलों में से 461 जिलों का जन्मानुपात काफी कम है जिसमें हरियाणा में 0-6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 774 (1000) है। अतः ‘‘बच्ची नही तो संसार नहीं’’ को चरितार्थ करता है।
इस अवसर पर अपर सचिव एवं योजना निदेशक (NMEWMWCD) श्रीमती कुमारी रत्ना प्रभा, श्रीमती रश्मि सिंह अधिशासी निदेशक एन0एम0 ई0डब्लू0 एम0डब्लू0 सी0डी0 के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आये डाक्टर झारखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास से जुड़े अधिकारी व एन0जी0ओ0 के सदस्य आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निगम बस स्टेशनों से एक कि0मी0 की परिधि में अवैध वाहन संचालन को कड़ाई से रोका जाए -परिवहन मंत्री

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने परिवहन आयुक्त को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं कि परिवहन निगम के बस स्टेशनों से एक कि0मी0 की परिधि में किसी भी तरह का अवैध वाहन संचालन निजी बस अड्डों से न होने पाये।
परिवहन मंत्री ने कहा है कि बस स्टेशनों से एक कि0मी0 की परिधि मंे यदि कोई निजी बस अड्डा संचालित हो रहा हो, तो उसे तत्काल वहां से हटाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि इस संबंध में सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये जाएं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष में 7278 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ
उत्तर प्रदेष में आज दिन में पावर कारपोरेषन द्वारा 7278 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2432 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 496 मेगावाट, अनपरा से 1207 मेगावाट, पनकी से 68 मेगावाट, हरदुआगंज से 266 मेगावाट तथा पारीछा से 395 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 202 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेषन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3068 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेषन से 700 मेगावाट, रोजा से 592 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 284 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अध्यक्ष जिला पंचायत मथुरा के रिक्त पद पर उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
राज्य निर्वाचन आयोग ने अध्यक्ष जिला पंचायत मथुरा के रिक्त पद पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।
यह जानकारी आज यहाॅं राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0 के0 अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा के जिला पंचायत अध्यक्ष के आकस्मिक रूप से रिक्त पद/स्थान के स्थगित उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार आगामी 9 मार्च 2013 को पूर्वान्ह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक नामांकन एवं अपराह्न 3ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जाॅंच की जायेगी। उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2013 के पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। 16 मार्च को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक मतदान होगा एवं 3ः00 बजे के बाद से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 वेद प्रकाश गुप्ता महानिदेशक परिवार कल्याण नियुक्त

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश सरकार ने डा0 वेद प्रकाश गुप्ता को प्रोन्नत करते हुए महा निदेशक, परिवार कल्याण पद पर नियुक्त किया है। डा0 गुप्ता निदेशक (पैरामेडिकल), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के रूप में अपनी सेवायें दे रहे थे। ज्ञातव्य है कि डा0 एस0टी0 हुसैन, महानिदेशक परिवार कल्याण आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘नगरीय जल निकासी योजना’ के अन्तर्गत 10 नागर स्थानीय निकायों हेतु धनराशि स्वीकृत

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘नगरीय जल निकासी योजना’ के अन्तर्गत 10 नागर स्थानीय निकायों में जल निकासी हेतु नालों के निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 254.86 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन नागर स्थानीय निकायों में जल निकासी हेतु निर्माण कार्य कराया जाना है उनमें जनपद सहारनपुर, गोण्डा, महाराजगंज तथा बदायू की नगर पालिका परिषद शामिल हैं। इसके अलावा जनपद देवरिया की दो नगर पंचायत व जनपद रामपुर, बस्ती, शामली तथा बाराबंकी की एक-एक नगर पंचायत में निर्माण कार्य कराया जाना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in