लखनऊ
क्राईम ब्रान्च, लखनऊ एवं थाना आलमबाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना आलमबाग क्षेत्र में घटित एक सप्ताह पहले मूथूट फाइनेन्स कम्पनी से 10 किलो 700 ग्राम सोने की लूट हुई थी। इस सनसनीखेज डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए पाॅच अभियुक्त गिरफ्तार व लूटे गये करोड़ों रूपयों के मूल्य के जेवरात व सोने के बिस्कुट बरामद ।
पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ श्री नवनीत सिकेरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ श्री जे0रविन्द्र गौड़ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा थाना आलमबाग क्षेत्र के मूथूट फाइनेन्स कम्पनी में घटित डकैती की घटना के अनावरण के लिये क्षेत्राधिकारी, अलीगंज एवं क्राईम ब्रान्च को लगाया गया था। दिनांक 27.02.13 को मुखबिरी सूचना के आधार पर आलमबाग बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन चारबाग जाने वाली सड़क पर सी0पी0एस0 तिराहा के पास समय 14ः15 बजे क्राईम ब्रान्च की टीम व थाना आलमबाग की टीम के द्वारा घेराबन्दी करके डकैती की घटना के अभियुक्त मो0 समीर उर्फ शेरा उर्फ संदीप, मो0 आरिफ एवं मो0 साहिद उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर घटना में लूटा हुआ करोड़ों रूपयों के मूल्य के स्वर्ण आभूषण, सोने के बिस्कुट व सिक्के बरामद किये गये । आज दिनांक 28-02-2013 को उक्त घटना में दो अभियुक्त दिवाकर वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा एवं अमित कुमार यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासीगण गोसाईगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 30 ग्राम सोने के सिक्के बरामद हुए । उक्त दोनों अभियुक्त गोसाईगंज के स्वर्णकार है ।
उल्लेखनीय है कि डकैती की घटना मूथूट फाइनेन्स कम्पनी आलमबाग लखनऊ में दिनांक 21.02.13 को प्रातः 08ः30 से 09ः25 बजे के बीच बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए लगभग करोड़ों रूपयों के मूल्य के जेवरात व नगदी लूटी गयी थी तथा अभियुक्त द्वारा बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा का विडीयार अपनी सिनाख्त छिपाने के लिये भी लूट लिया गया था और वारदात के बाद माल का बटवारा करने के बाद बिजनौर रोड़ पर विडीयार को घने जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस की गिरफ्त से बचते हुए पुनः दिल्ली से वापस आकर माल बेचने के
फिराक में पुनः माल सहित बाहर जाना चाहते थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किये गये एवं घटना का माल बरामद किया गया। घटना में फरार अन्य चार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु क्राईम ब्रान्च की टीम बाहर रवाना की गयी है।
नाम पता अभियुक्तगण:-
1-मो0 समीर उर्फ सेरा उर्फ संदीप पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी स्लीपर ग्राउन्ड थाना आलमबाग लखनऊ।
2-मो0 आरिफ पुत्र रईस अहमद उर्फ पप्पू निवासी नन्द नगर नटखेड़ा थाना आलमबाग, लखनऊ।
3-मो0 साहिद उर्फ टोनी पुत्र नईम उल्ला निवासी नन्द नगर नटखेडा थाना आलमबाग, लखनऊ।
4-दिवाकर वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी गोसाईगंज जनपद लखनऊ
5-अमित कुमार यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी गोसाईगंज जनपद लखनऊ
फरार अभियुक्त:-
1-रविन्द्र मौर्या उर्फ रवि करिया पुत्र आरबी मौर्या निवासी ओसो नगर थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
2-अजय वर्मा पुत्र लेखपाल वर्मा निवासी हरचन्दपुर गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग, लखनऊ।
3-सिद्धार्थ गौतम पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी आर0ओ0 विजयखेड़ा आलमबाग, लखनऊ।
4-शुभम रावत पुत्र मनोज कुमार रावत नि0 बीजी रेलवे कालोनी आलमबाग, लखनऊ।
बरामदगी व विवरण:-
अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 2 किलो व मूथूट कम्पनी के सोने के सिक्के एवं बिस्कुट कीमत लगभग 1 करोड़।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com