Archive | March, 2013

प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का विधान सभा के सामने सांकेतिक धरना टाण्डा हत्याकाण्ड पर सरकार में शामिल वैश्य जनप्रतिनिधियों से हिसाब मांगेगा महासम्मेलन

Posted on 07 March 2013 by admin

edited-dsc_01361 उत्तर प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रही हत्या-लूट जैसी संगीन वारदातों और लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने आज विधान सभा के सामने सांकेतिक धरना दिया। धरने का नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा एवं बरेली विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार से टाण्डा में रामबाबू गुप्ता की नृशंस हत्या की सीबीआई जांच के साथ ही पचास लाख रुपये मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की।
धरने को सम्बोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि जिस वैश्य वर्ग ने पिछली सरकार से निजात पाने के लिए अपने कीमती वोटों से सपा सरकार बनाने का काम किया था वह खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। वैश्य समाज के लोग ही अपराधियों के मुख्य निशाने पर हैं। सरकार की नाक के नीचे राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक व्यापारियों से करोड़ों की लूट और टाण्डा काण्ड जैसी घटनाएं इसका ज्वलन्त प्रमाण हैं। लेकिन अपने वोट बैंक की चिन्ता में सरकार निर्दोष मृतकों को कफन ओढ़ाने में भी भेदभाव कर रही है।
जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल ने सरकार बनने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के उस कथन की याद दिलायी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता छह माह के बाद मेरी सरकार कोे याद करेगी। आज वर्तमान सरकार के इस जंगलराज से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को बसपा नेत्री का यह कथन अक्षरशः सत्य होता दिख रहा है।
टाण्डा हत्याकाण्ड पर सरकार में शामिल वैश्य जनप्रतिनिधियों से हिसाब मांगेगा महासम्मेलन
संगठन के मीडिया प्रभारी मनीष खेमका ने बताया कि यदि रामबाबू गुप्ता के परिवार को न्याय मिलने में देर हुयी तो उनकी तेरहवीं पर समाज के स्थानीय नेता एवं कार्यकत्र्ता इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सरकार में शामिल वैश्य वर्ग के सांसदो, विधायकों और मंत्रियों से उनके घर जा कर हिसाब मांगेगें। टाण्डा की घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं के विधान भवन की ओर कूच करते ही मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी आरपी सिंह ने उन्हें प्रदेश सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन देकर रोका। जुलूस का नेतृत्व कर रहे डा. नीरज बोरा ने होरीलाल गुप्ता, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, नीरज गुप्ता, डा. अजय गुप्ता एवं अनूप अग्रवाल समेत अनेक नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। समाज के उपस्थित बन्धुओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धरने में प्रमुख रुप से स्थानीय निकाय अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, अमरनाथ अग्रवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, राजेन्द्र गुुप्ता, जगदीश अग्रहरि, के.सी.गुप्ता, जवाहरलाल गुप्ता, नवीन जायसवाल, गोपाल अग्रवाल, मीना वाष्र्णेय, रेनू जायसवाल, अंजू अग्रवाल, जनकदुलारी गुप्ता, रश्मि जायसवाल, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिंस’, शैलेन्द्र अग्रहरि, गिरिजाशंकर जायसवाल, अवधेश कौशल, चन्द्रशेखर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, दीपक कुमार, अजय बागी, विशाल गुप्ता, कैलाश चन्द गुप्ता आदि शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चेचक की बीमारी से बचाव का टीकाकरण अभियान ।

Posted on 07 March 2013 by admin

सुलतानपुर ६ मार्च ।  आगामी ११ मार्च से सरकार ने चेचक की बीमारी से बचाव का टीकाकरण कराने का अभियान छेड़ रहा है जिसमें ९ माह से १० वर्ष तक के बच्चों को उनके विद्यालय, घर दृघर एवं गांव गांव जाकर वैक्सीन लगाई जायेगी ।
पांच चरणों में सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में सुलतानपुर को तीसरे चरण मे रखा गया है यहां ११ मार्च से ३ सप्ताह तक एन०एन०एम० और आशा बहुओ की मदद से घर-घर जाकर बच्चो को चेचक से बचाव का टीका लगाया जायेगा । यह जानकारी डिप्टी सी०एम०ओ० डा० उमेश गुलाटी ने दी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पत्रकारो से वार्ता के दौरान डा० गुलाटी ने बताया कि यह एक वाइरस से फैलने वाली बीमारी है जो ९ माह से १० वर्ष तक के बच्चो को अधिकांशतरू होती है । इस बीमारी से प्रतिवर्ष लगभग १० लाख बच्चे काल के गाल मे समा जाते है । इसके लक्षणो के बारे मे बताते हुए उन्होने कहा कि इस बीमारी मे पीडि़त के चेहरे पर चक्त्त्ते पड़ जाते है, आंख लाल हो जाती है, बुखार आ जाता है और खांसी के साथ साथ जुकाम भी हो जाता है ।
३ हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान मे पहले हफ्ते में स्कूलों तथा उसके बाद गांव गांव तथा घर घर जाकर बच्चो को इसका टीका लगाया जायेगा । बीमारी के बारे में बताते हुए डा० गुलाटी ने बताया कि यह बीमारी शारीरिक रुप से कमजोर और कुपोषित बच्चो को इससे संक्रमित होने की अधिक संभावना होती है । पूरे जनपद मे ३ सदस्यीय कई टीमे गठित की गई है जिसमे ए०एन०एम०, आशा बहू व एक सहायक रहेगा इसके साथ ही साथ एक सुपरवाइजर होगा जो तीन टीमो की जांच करेगा तथा अन्य अधिकारी भी इस अभियान मे शामिल होगे जो समय समय पर जानकारी लेकर टीमो की जांच करते रहेगे ।
डा० गुलाटी ने बताया कि अन्य प्रदेशो की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में इससे संक्रमित बच्चो की संख्या अधिक है । बचाव के बारे में उन्होने कहा कि संक्रमित बच्चे से असंक्रमित बच्चों को थोड़ा बचाकर रखे और इसका टीका अवश्य लगवायें । चेचक होने पर डाक्टर की सलाह लेकर बच्चे को दवाईयां दिलवाएं जिससे इस बीमारी के संव्रहृमण से बचा जा सकता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 श्री जियाउल हक पुलिस उपाधीक्षक की स्मृति में शोक-सभा का आयोजन

Posted on 07 March 2013 by admin

दिनांक 02-03-13 को जनपद प्रतापगढ़ में श्री जियाउल हक, पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कुण्डा की कर्तव्यपालन के दौरान असामयिक एवं दुःखद निधन पर उनकी स्मृति में दिनांक 06-03-13 को 1630 बजे पुलिस आफीसर्स मेस, सप्रू मार्ग लखनऊ में शोक-सभा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में श्री ए0सी0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 सहित लखनऊ में नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित थे ।
श्री जियाउल हक का जन्म 25 दिसम्बर, 1981 को जनपद देवरिया में हुआ था । श्री हक लगभग 24 वर्ष की आयु में इतिहास विषय में परास्नातक की शिक्षा ग्रहण कर वर्ष 2005 में उ0प्र0 पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए तथा 10 जून 2009 को पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु के पद पर आगमन किये । जनपद कानपुर नगर में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत श्री हक पुलिस उपाधीक्षक अम्बेडकरनगर के पद पर
नियुक्त हुए। इसके बाद 13 अगस्त, 2012 को वे पुलिस उपाधीक्षक कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ के पद नियुक्त थे, जहाॅ नियुक्ति के दौरान 02 मार्च 2013 को कर्तव्यपालन के दौरान असामयिक दुखःद निधन हो गया ।
श्री हक ने अपने सेवाकाल में कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी पूर्ण निष्ठा व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। उ0प्र0 पुलिस में श्री हक का अल्प अवधि का सेवाकाल भी उपलब्धियों से भरा रहा है । वह अपने मधुर स्वभाव व व्यवहार कुशलता और अच्छी कार्यशैली से
पुलिस विभाग एवं जनता के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय रहे हैं। श्री जियाउल हक पुलिस के लिये सदैव प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे ।
शोक-सभा में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा श्री जियाउल हक की आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कफर््यू में 4 घंटे की ढील

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद अम्बेडकरनगर/थाना अलीगंज/कोतवाली टांडा
दिनांक 06-03-13 को कस्बा टांडा में 1200 बजे से 1600 बजे कफर््यू में ढील दी गयी । दोनों थाना क्षेत्रों में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं । स्थिति नियंत्रण में है । सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम प्रधान की हत्या

Posted on 07 March 2013 by admin

सीतापुर/थाना खैराबाद
दिनांक 06.03.13 को प्रातः थाना खैराबाद पर सूचना मिली कि ग्राम मलुही करईयाॅं के प्रधान श्री भोले पुत्र मिश्रीलाल का शव गाॅंव के बाहर ईंट भटठे के गढढे के पास पड़ा हैं। पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅचकर शव को कब्जे में लिया गया । प्रथम दृष्टया शव के ऊपर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के नाक से खून बह रहा हैं। मृतक के भाई मुकुन्दे ने बताया कि कल दिनांक 05.03.13 को रात्रि 22.00 बजे किसी दावत में जाने की बात कहकर किसी के साथ गये थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी हैं। विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छेड़खानी के प्रयास पर पिटाई से लड़के की मृत्यु, लड़की ने जहर खाया

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद सिद्धार्थनगर/थाना बांसी
दिनांक 05/06-03-13 को थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला बगहवा कोमल में एक 20 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी। मोहल्ले का ही सानू नामक लड़का घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा । लड़की द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये और सानू को मारपीट कर घायल कर दिये ।
सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहंुच कर घायल सानू को गम्भीर अवस्था में जिला
अस्पताल ले जाया गया । जहाॅ पर उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त लड़की द्वारा भी कीटनाशक जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। जिसे जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थाना बांसी पर अभियोग पंजीकृत
कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फेडरल फैक्ट्री 14/57 नबाब काम्पलेक्स थाना ग्वाल टोली में तिहरी हत्या

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद कानपुरनगर/थाना ग्वालटोली
दिनांक 06.03.13 को थाना ग्वालटोली पर श्री मो0 कामरान पुत्र शेख मोहम्मद रईस निवासी 7/90 तिलकनगर, थाना कोहना, जनपद कानपुर नगर ने थाने पर सूचना दी कि इनकी फेडरल फैक्ट्री 14/57 नबाब काम्पलेक्स थाना ग्वाल टोली में दिनांक 06.03.13 को प्रातः तालाबन्द था। डुप्लीकेट चाभी द्वारा ताला खोला गया तो अन्दर 02 पुरूष व 01 महिला का गला काटकर हत्या किये गये शव मिले हैं तथा फैक्ट्री में कई वर्षो से काम कर रहे राशिद निवासी जनपद बहराइच पत्नी समेत गायब था। राशिद से फोन पर सम्पर्क किया गया तो बताया कि तीनों मृतकों में 02 उसके साले व 01 सास है। दिनांक 5/6.03.13 की रात्रि में आपस में झगड़ा हुआ था। इस सूचना पर थाना ग्वालटोली पर मु0अ0सं0 29/13 धारा 302 भादवि बनाम राशिद अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मार्ग दुर्घटना-04 की मृत्यु, 06 लोग घायल

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद एटा/थाना रिजौर
दिनांक 05/06.03.13 को समय 2100 बजे थाना रिजौर क्षेत्रान्तर्गत एक बोलेरो गाड़ी एटा से शिकोहाबाद की ओर जा रही थी। रास्ते में ग्राम सिंहपुर के पास ट्रक से टकरा गयी। जिससे 04 लोगों 1.राहुल उम्र 22 वर्ष, 2.मुनेष उर्फ जैदू उम्र 45 वर्ष, 3.श्रीमती कपूरी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी रामदास व 4. श्रीमती छोटी उर्फ बिट्टा उम्र 50 वर्ष पत्नी अजन्त सिंह, निवासीगण ग्राम कनौली, थाना
रिजौर, जनपद एटा की मृत्यु हो गयी तथा 06 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में 03 लोगों को आगरा रैफर किया गया शेष का उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है। इस संबंध में थाना रिजौर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाश की पिटाई से मृत्यु

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद मुरादाबाद/थाना कुन्दरकी
दिनांक 06.03.13 की रात्रि में थाना कुन्दरकी पर श्री माजिद पुत्र सखावत निवासी ग्राम हरियाना, थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि 5/6-3-13 को रात्रि में 3 अज्ञात चोर उनके घर में घुस आये, अचानक नीद खुलने पर 01 चोर को बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । दो बदमाश मौके से भाग गये । पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम आरिफ पुत्र कलुआ निवासी होलपुर व
अपने 02 साथी क्रमशः ताजूदीन पुत्र जुम्मा 2-कलुआ पुत्र बदरूद्दीन निवासी सकटू का नगला थाना मूढ़ा पाण्डे जनपद मुरादबााद बताया। पकड़ने में आयी चोटों के कारण बदमाश आरिफ उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर थाना कुन्दरकी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

06 अभियुक्त गिरफ्तार-66,90,290 रूपये बरामद

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद वाराणसी/थाना जीआरपी
दिनांक 05/06.03.13 को थाना जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेट फार्म नं0 6 व 7 से 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध रूप से ले जायी जा रही भारी मात्रा में भारतीय करेंसी बरामद हुयी। पूछताछ पर अभियुक्तगण कोई प्रमाण नहीं दे सके। इस संबंध में थाना जीआरपी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    आशीष जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
2.    अमित जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
3.    अजीत जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
4.    सोनू जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
5.    सुनील जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
6.    धर्मेन्द्र कुमार, निवासी जनपद सुलतानपुर।
बरामदगी
1.    66 लाख 90 हजार 02 सौ 90 रूपये

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in