Posted on 22 March 2013 by admin
जनपद मुजफ्फरनगर/थाना मीरापुर
दिनांक 21.03.13 को समय करीब 2100 बजे थाना मीरापुर क्षेत्रान्तर्गत श्री मेहरदीन, निवासी ग्राम कुतुबपुर, थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर के घर में उनकी 02 पुत्रियों 1.मुस्कान उम्र 01 वर्ष, 2.खुशनसीब उम्र 04 वर्ष के शव मिले। प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।
इस संबंध में थाना मीरापुर पर श्री मेहरदीन की तहरीर पर मु0अ0सं0 98/13 धारा 302 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
जनपद सोनभद्र/थाना ओबरा
दिनांक 21.03.13 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रास पहाड़ी पत्थर की खदान से 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन राड व डेटोनेटर बरामद हुए।
इस संबंध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 175/13 धारा 4/21 खान एवं खनिज विकास विनियमन अधिनियम 1957 धारा 3/7/70 उ0प्र0खनिज परिहार नियमावली 1963, धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम व धारा 379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पंकज पाण्डेय, निवासी चतरवार, थाना जुमैल, जनपद सोनभद्र।
2. धर्मेन्द्र कुमार, निवासी हनिमन्ता, थाना नगर उतारी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड।
बरामदगी
1. 02 किलो 700 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट
2. 25 अदद जिलेटिन राड
3. 26 अदद डिटोनेटर
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
जनपद सिद्धार्थनगर/थाना उसकाबाजार
दिनांक 21-03-13 को थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर विभिन्न व्यक्तियों के वोटर आईडी व फोटो के आधार पर विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के सिम को प्री एक्टीवेटेड कराकर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को ग्राम लक्ष्मणपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । जिनके पास से भारी मात्रा में मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति और विभिन्न कम्पनियों के प्री एक्टीवेटेड सिम प्राप्त हुए । इस संबंध में थाना उसकाबाजार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनूप अग्रहरि निवासी हैंसरबाजार थाना घनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2- लुकमान खान निवासी मैलागंज थाना पनियरा जनपद महाराजगंज ।
3- अजय यादव निवासी खैंचा थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
4- गोपाल कुमार अग्रहरि थाना उसकाबाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी
1- 3000 मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति
2- 141 अदद बोडाफोन का प्री एक्टीवेटेड सिम
3- 19 अदद एयरटेल का प्री एक्टीवेटेड सिम
4- 3024 विभिन्न व्यक्तियों की फोटो
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
जनपद शामली/थाना कैराना
दिनांक 21.03.13 को थाना कैराना व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर पंजीठ तिराहे के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। उल्लेखनीय है कि इस अभियुक्त द्वारा दिनांक 13.03.2010 को नसीम की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में थाना कैराना पर मु0अ0सं0 270/10 धारा 302/323/504/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत था। इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अफसार उर्फ चेला निवासी मौ0 अफगानान, कस्बा व थाना कैराना, जनपद शामली।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1. हरेन्द्र पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम देवगढ, थाना पिनाहट जनपद आगरा।
दिनांक 26-02-2013 को श्रेयस ग्रामीण बैंक तेहरा थाना सैंया जनपद आगरा में अज्ञात बदमाशों ने बैंक में डकैती के दौरान बैंक के कैशियर और मैनेजर की हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना सैंया जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 46/2013 धारा 393/397/302/307/511 भादवि पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। जनपदीय पुलिस द्वारा घटना का अनावरण कर 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताॅछ में इस घटना में हरेन्द्र उपरोक्त के सम्मिलित होने की बात बतायी। फलस्वरूप इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, आगरा द्वारा रू0 12000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड इकाई, आगरा की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 22-03-2013 को स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि वांछित अपराधी हरेन्द्र थाना सैंया क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुर मोड पुलिया इरादतनगर पर आने वाला है। संकलित अभिसूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा इनामी अपराधी हरेन्द्र को आज दिनांक 22-03-2013 को समय करीब 13ः35 बजे थाना सैंया क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुर मोड पुलिया इरादतनगर से गिरफतार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सैंया में दाखिल किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना सैंया जनपद आगरा पुलिस द्वारा की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
21 मार्च - आपातकाल में डी0आई0आर0 एवं मीसा में बन्द लोकतन्त्र सेनानियों का एक प्रतिनिधि सम्मेलन ओ0सी0आर0 भवन प्रांगण में लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुयी जिसमें लखनऊ की भाँति प्रदेश के समस्त जिलों में एक वर्ष की सम्मान पेंशन राशि का भुगतान करने की मांग की गयी।
लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा ने सम्मेलन में कहा कि लोकतंत्र सेनानियों द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये गये लगातर संघर्षों से प्रदेश में भ्रष्ट जालिम बसपा सरकार हटी थी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी। अब लोकतंत्र सेनानी श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनाने के लिए जन अभियान चलायेगें।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के बाद अब व्यवस्था परिवर्तन के लिए डा0 लोहिया की सप्त क्रान्ति एवं लोकनायक जय प्रकाश नरायण की सम्पूर्ण क्रान्ति के सपनों को पूरा करने के लिए जन अभियान चलाना होगा।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र सेनानियों के सम्मान से देश में लोकतन्त्र मजबूत होगा तथा लोकतन्त्र के लिए संघर्ष करने वालों को ताकत मिलेगी। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के महासंग्राम से लोकतंत्र की बहाली हुयी थी।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि 29 वर्षों तक लगातार संघर्ष के बाद श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने लोकतन्त्र सेनानियों को 2006 में सम्मान पेंशन तथा अन्य सुविधायें दी थी।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि बसपा की भ्रष्ट एवं जालिम सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान राशि तथा सभी सुविधायें बन्द कर दी थी जिसके विरोध में लोकतन्त्र सेनानियों ने पांच वर्ष लगातार संघर्ष किया। लोकतन्त्र सेनानियों के संघर्ष के कारण प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी जिसमें लोकतन्त्र सेनानियों को तीन हजार रू0 मासिक सम्मान पेंशन का निर्णय लिया।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि 26 जून को लोकतंत्र सेनानियों का लखनऊ में विशाल सम्मेलन होगा जिसमें लोकतन्त्र सेनानियों को दस हजार रू0 मासिक सम्मान राशि देने तथा जिन लोकतन्त्र सेनानियों का निधन हो गया है, उनके आश्रित को सम्मान पेंशन राशि देने की मांग भी की जायेगी।
लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा समेत राष्ट्रीय महासचिव श्री चतुर्भुज त्रिपाठी, श्री राम मिलन मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 इस्लाम अहमद फारूकी, श्री चन्द्र पाल सिंह, श्री सत्यनारायण सिंह, श्री रामदीन, श्री राम मिलन मिश्र, उपाध्यक्ष श्री श्याम सिंह गौर, श्री गुरवेन्द्र तिवारी, श्री रामरतन त्रिवेदी, ने लोकतंत्र सेनानियों के दिये गये सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
21 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कर्मियों की कमी दूर करने के लिए 2,200 कम्प्यूटर आॅपरेटर, 04 हजार उपनिरीक्षक तथा 24 हजार आरक्षियों की भर्ती करेगी। उन्हांेने कहा कि पुलिस को बड़े अपराधियों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आज विधानसभा में वर्ष 2013-14 के लिए गृह (पुलिस) विभाग के बजट के संबंध में हो रही चर्चा के अवसर पर बोल रहे थे। उन्हांेने बताया कि उपनिरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती एवं पदोन्नति तथा आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती एवं मुख्य आरक्षी के पदों पर पदोन्नति हेतु दौड़ के लिए निर्धारित दूरी को कम कर दिया गया है। इसके अलावा आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी का स्थानान्तरण उनके गृह जनपद के पड़ोसी जनपद में किए जाने पर लगी पाबन्दी को हटा लिया गया है। उन्हांेने बताया कि सरकार ने मुख्य आरक्षी के 25 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से तथा 75 प्रतिशत ज्येष्ठता के आधार पर करने की व्यवस्था की है। उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से निरीक्षक के कुल स्वीकृत पदों के
50 प्रतिशत पद ज्येष्ठता के आधार पर तथा 50 प्रतिशत पद श्रेष्ठता के आधार पर भरने का निर्णय किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि पुलिस विभाग को कम्प्यूटरीकृत करते हुए आधुनिक बनाए जाने हेतु कम्प्यूटर हार्डवेयर/साॅफ्टवेयर क्रय मद में 1,765.9 फीसदी की वृद्धि की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों एवं विभिन्न पुलिस कार्यालयों को सी0सी0टी0एन0एस0 के अन्तर्गत कम्प्यूटरीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद गाजीपुर, मुरादाबाद तथा लखनऊ में पुलिस की कार्यप्रणाली को आॅनलाइन किए जाने की शुरुआत कर दी है। इस व्यवस्था के तहत एफआईआर, चरित्र सत्यापन तथा अन्य कार्य आॅनलाइन हो जाएंगे और इनसे संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त की जा सकेगी।
श्री यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनका कैरियर बेहतर बनाने के लिए हर स्तर पर पदोन्नति शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए उन पर यथा संभव अमल करने की कोशिश करती है। पुलिस विभाग को जनता से बेहतर व्यवहार करने तथा पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जो घटनाएं संज्ञान में आती हैं उन पर तत्काल कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर गम्भीर है। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि घटनाओं के संबंध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को भी पर्याप्त कवरेज दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के साथ की जा रही छेड़खानी को रोकने के लिए वीमेन पाॅवर लाइन-1090 शुरू की गई, जो काफी प्रभावी हो रही है। अपराध नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के महानगरों के प्रमुख चैराहों पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु सी0सी0 टी0वी0 लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में लखनऊ महानगर के 70 चिन्हित चैराहों पर पायलेट प्रोेजेक्ट के रूप में यह योजना लागू की जाएगी। पुलिस बल की आधुनिकीकरण योजना के तहत जनपद गाजियाबाद, लखनऊ, इलाहाबाद और कानपुर में जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 उपकरण युक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विधि विज्ञान की नई तकनीकों को शामिल करने के साथ हर जिले में आधुनिकतम सुविधा युक्त पोस्टमार्टम गृहों की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एवं पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों को एक ही भवन में स्थापित करने के लिए 10 एकड़ भूमि की व्यवस्था की गई है। जिसमें पुलिस भवन का निर्माण कराया जाएगा। अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे कर्मियों के लिए सुरक्षा लाइन की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा साइबर क्राइम को रोकने के लिए लखनऊ तथा आगरा में साइबर क्राइम यूनिट स्थापित है।
श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में सदन की कार्यवाही जितनी चली उतनी इससे पहले पूरे पांच वर्ष में भी नहीं चली थी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
दिनांक 21 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति के सदस्य श्री केसर सिंह के त्याग-पत्र को सभापति विधान परिषद ने स्वीकार कर लिया हैं।
विधान परिषद के प्रमुख सचिव श्री प्रताप वीरेन्द्र कुशवाह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-2013 के लिए गठित उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति में कार्य करने के लिए श्री केसर सिंह सदस्य विधान परिषद को नाम निर्दिष्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि श्री केसर सिंह का त्याग पत्र स्वीकृत किये जाने से उक्त समिति में उनका स्थान रिक्त हो गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 March 2013 by admin
दिनांक 21 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश में कृषि एवं किसानों के हितार्थ, संचालित सभी योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों को मिल सके, इसके लिए विभागीय अधिकारी समय-समय पर क्षेत्र का औचक निरीक्षण भी करें। किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त कृषि निवेश-बीज, खाद, कृषि रक्षा रसायन सही समय एवं उचित मूल्यों पर उपलब्ध हों।
कृषि राज्य मंत्री डा0 मनोज पाण्डेय ने आज यहां यह निर्देश कृषि भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि की विकास दर 5.1 प्रतिशत से काफी आगे बढ़ाई जाये। प्रदेश के सरकारी कृषि फार्मों को आदर्श, माॅडल फार्म बनायें। सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी एवं पारदर्शिता लायें। कृषि एवं किसानों का हित सर्वोपरि है, सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है एवं मुख्यमंत्री की यहीं मंशा एवं सोच है। डाॅ0 पाण्डेय ने कृषि यन्त्रों की खरीद, कृषि रक्षा रसायनों के मूल्यों में वृद्धि के कारण एवं भूमि सेना योजना के अन्तर्गत 21 मई से 31 जनवरी तक मजदूरों को हुए भुगतान का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी योजनायें निर्धारित समय पर क्रियान्वित की जायें, जिससे लक्ष्यों की पूर्ति के साथ-साथ किसानों को समय पर उनका लाभ मिल सके। बैठक में गुणवत्तायुक्त प्रजातियों के बीजों की उपलब्धता, दलहन-तिलहन, कृषि यन्त्रों, कृषि फार्मों की स्थिति, कृषि रक्षा रसायन कृषि विकास दर में वृद्धि आदि पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर व्यवस्था में परिवर्तन के दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने उपकार की स्थिति में भी सुधार लाने की बात कही।
प्रमुख सचिव कृषि श्री देवाशीष पण्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नई कृषि नीति का क्रियान्वयन पूरी मेहनत, ईमानदारी एवं पारदर्शिता से करें। उन्होंने उर्वरकों की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की। कृषि निदेशक श्री डी0एम0 सिंह ने कृषि राज्य मंत्री को आश्वासन दिया कि उनके निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किया जायेगा एवं कृषि विकास दर में वृद्धि का पूरा प्रयास किया जायेगा। समीक्षा बैठक में निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमान खेड़ा, महानिदेशक उपकार, सभी अपर कृषि निदेशकों, संयुक्त कृषि निदेशकों, उप कृषि निदेशकों सहित इफको एवं एग्रो के अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2013 by admin
21मार्च इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने मा0 मुख्यमंत्री जी पत्र के माध्यम से पूछा है कि वर्ष 2007 में
शहीद हुए पीपीएस डाॅ0 मणि प्रसाद पाठक की पत्नी को कब उ0प्र0 सरकार इंसाफ दिलायेगी क्या मा0 मुख्यमंत्री जिम्मेदार उच्चाधिकारियों से पूछकर कोई कार्यवाही करेंगे।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि वोट बैक की लालच में सपा सरकार के मुखिया ने कुंडा मे शहीद सीओ जिला उल हक की पत्नी परवीन को घटना के फौरन ही बाद प्रदेश सरकार ने नौकरी देने की पेशकश कर दी युवा मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को देखते हुए इंजपा इस कार्य की प्रशंसा करती है लेकिन प्रदेश में और भी ऐसे परवीन जैसे मामले है जिनको उच्चाधिकारियों की लापरवाही भ्रष्टाचार के कारण इंसाफ नहीं मिला है शहीद पीपीएस डाॅ0 मणि प्रसाद पाठक की पत्नी मधुलिका छह साल से पति की जगह नौकरी की आस लगाए बैठी है। पर लापरवाह भ्रष्टाचारी अधिकारियों की वजह से अब तक उनकी उम्मीद पूरी न हो सकी है। शहीद पीपीएस अफसर का परिवार इलाहाबाद के बलरामपुर हाउस में सिर्फ फैमिली पेंशन के सहारे गुजर बसर पर मजबूर है। गाजीपुर के निवासी डाॅ0 मणि प्रसाद पाठक पीपीएस अफसर थे वर्ष 2007 में वह कानपुर के कलक्टरगंज कानपुर के सीओ के पद पर तैनात थे। साथ ही वह स्पेशल ग्रुप के प्रभारी भी थे। बीस हजार के इनामी डकैत श्याम बहेलिया और उसके साथी अखिलेश सिंह को पकड़कर वह लौट रहे थे तभी कानपुर के पहले उनकी दुर्घटना में मौत हो गयी थी तब पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा दिया और राजकीय सम्मान के साथ नोयडा में उनका अतिम संस्कार किया गया था तत्कालीन डीजीपी ने मणि प्रसाद की पत्नी मधूलिका को पुलिस महकमें में ओएसडी की नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया था।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले जवानों के परिवार के साथ ऐसी हरकते की जायेगी तो कोई भी माँ बाप अपने बेटे को देश के लिए मर मिटने के लिए नहीं देगा इंजपा मा0 मुख्यमंत्री से माँंग करती है कि शहीद डाॅ0 मणि प्रसाद पाठक की पत्नी को इंसाफ देते हुए लापरवाह, भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com