Archive | January 22nd, 2013

राहुल जी को नई जिम्मेदारी दिये जाने से कांग्रेसजनों में काफी उत्साह

Posted on 22 January 2013 by admin

महाराष्ट्र सरकार के रोजगार गारंटी योजना एवं जल संरक्षण मंत्री डा0 नितिन राउत के आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेसजनों द्वारा श्री राउत का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री राउत ने कहा कि राहुल जी को नई जिम्मेदारी दिये जाने से कांग्रेसजनों में काफी उत्साह है, इससे उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी को काफी लाभ मिलेगा। आने वाला दिन कांग्रेस का है। उन्होने केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना को आम आदमी के लिए बहुत ही लाभकारी बताया और कहा कि उन्होने आज उ0प्र0 के ग्राम्य विकास मंत्री से भेंट कर उ0प्र0 में मनरेगा के तहत किये गये कार्यों की जानकारी भी हासिल की है। उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी आम आदमी के हितों के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरा प्रभारी श्री हरीश बाजपेई पूर्व एमएलसी एवं श्री सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी ने श्री राउत का स्वागत किया।
श्री राउत का स्वागत करने वालों में अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, श्री विनोद मिश्र, वीरेन्द्र मदान, डा0 नीरज बोरा, सम्पूर्णानन्द मिश्र, सुरेश चन्द्र वर्मा, एस.जे.एस. मक्कड़, श्री ए.पी. गौतम पूर्व सांसद, डा0 जियाराम वर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, राजकुमार कश्यप, मुन्ना लाल भारती, के.क.ेआनन्द सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द के साथ सामाजिक तानाबाना को बनाये रखने का काम किया है

Posted on 22 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतें सिर उठाने की जितनी भी कोशिशें क्यों न कर लें समाजवादी पार्टी के रहते उनका कोई भी प्रयास सफल नहीं होनेवाला है। श्री मुलायम सिंह यादव इन ताकतों के समक्ष चट्टान की तरह खड़े रहे हैं और धर्मनिरपेक्षता के लिए उनकी प्रबल प्रतिबद्धता के चलते ऐसी ताकतों का कोई भी जोड़ घटाना हमेशा विफल रहा है। श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द के साथ सामाजिक तानाबाना को बनाये रखने का काम किया है। इसी रास्ते पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार चल रही है। इस सरकार में सांप्रदायिक सद्भाव तथा विकास दोनों का स्थान है। कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित तथा सामाजिक न्याय और सभी वर्गो के सम्मान सुरक्षा के लिए समाजवादी सरकार कृतसंकल्प है।
समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यको विशेषकर मुस्लिमों के संबंध में जो वायदे अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए थे, उन्हें तेजी से पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के लिए वर्ष 2012-13 के बजट में 2,074Û11 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है जो वर्ष 2011-12 की तुलना में 81 प्रतिशत अधिक है। स्पष्ट है कि बसपा राज में मुसलमानो के साथ धोखा किया गया था और उनके लिए विभिन्न मदों में रखी गयी धनराशि लूट का शिकार हुई थी।
मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का आकलन करने के लिए केन्द्र सरकार ने सच्चर कमेटी का गठन किया था। उक्त कमेटी ने इस बात को स्पष्ट रूप से स्वीकार किया था कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों में मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी बदतर है और इसलिए पूरे मुस्लिम समाज को सरकार के विशेष संरक्षण की जरूरत है। इसी रिपोर्ट के आधार पर रंगनाथ मिश्र आयोग ने भी अपनी सिफारिशें की थी। इन सिफारिशों पर केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई अमल नहीं किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने के लिए केन्द्र सरकार पर पूरा दबाव डाला है।
समाजवादी पार्टी की श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनी सरकार ने मुस्लिमो को रोजी रोटी के अवसर देने के साथ उर्दू भाषा को पर्याप्त तरजीह दी थी। मुस्लिमो को सम्मानपूर्वक जीने का मौका दिया था। बसपा राज में उर्दू के साथ मुस्लिमों को उपेक्षा और अपमान का जीवन जीना पड़ा। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी की सरकार ने उर्दू को रोजी रोटी से जोड़ने का पुनः प्रयास किया है और करीब साढ़े पांच हजार उर्दू अनुवादकों की भर्ती का शासनादेश जारी हो गया है। सरकारी विभागों में वर्ष 1994 में उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक के पांच हजार 61 पद सृजित किए गए थे। अदीब-ए-माहिर परीक्षा उत्तीर्ण के साथ उर्दू मोअल्लिम डिग्री धारकों को नौकरी में वरीयता देने के आदेश हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मदरसा/मकतब शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ रूपए की व्यवस्था बजट में की गई है। मुस्लिम छात्र-छात्राओं के वजीफे बढ़े हैं और सरकारी उर्दू मीडियम स्कूलों की स्थापना का निर्णय हो चुका है। मुसलमानो के अंदर आत्म विश्वास पैदा करने के लिए राजकीय सुरक्षा बलों में भर्ती का विशेष प्राविधान करने का वायदा भी समाजवादी पार्टी का है। दरगाहों को संरक्षण और कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनवाने का काम चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार द्वारा नई उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति भी बन रही है

Posted on 22 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की योजना सभी किस्म के कृषि उत्पादों को लाभप्रद बनाने की है। विशेषकर फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण के संसाधनों की कमी को वे दूर करना चाहते हैं। साथ ही किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए वे कई उत्पादों की नई किस्मों केा उगाने की सुविधा भी देना चाहते हैं। इस दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा नई उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति भी बन रही है।
प्रदेश में पहली बार पान उत्पादन प्रोत्साहन योजना 21 जिलों उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, कानपुरनगर, सुल्तानपुर, ललितपुर, महोबा, बाॅदा, प्रतापगढ़, जौनपुर , बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, अमेठी, वाराणसी, मिर्जापुर, एवं सोनभद्र में स्वीकृत की गई है। इस योजना में पान किसानों केा कुल लागत का 50 फीसद अनुदान के तौर पर मिलेगा। अनुदान राशि सीधे किसानों के खाते में जायेगी। वर्ष 2012-13 में शासन ने तदर्थ एक करोड़ की राशि रखी है। इस योजना के फलस्वरूप पान की खेती छोड़ चुके किसान फिर इस ओर आकर्षित होंगे।
समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा 305 हेक्टेयर क्षेत्र में हर मौसम में फलने वाले नए बाग लगाए गये और 1439 हेक्टेयर क्षेत्र में पुराने बागो का रखरखाव कराया गया। इससे प्रदेश को आम, अमरूद, आंवला, लीची, बेल, बेर, शरीफा और नींबू, जैसे लोकप्रिय फलों की उपलब्धता किफायती दामों पर हो सकेगी। केले की नई प्रजाति गैंडनैन(जी-9) के उत्पादन और विस्तार की योजना 800 हेक्टेयर क्षेत्र में टिशू कल्चर से षुरू की गई है। किसानों को 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक लाभ देने वाली मिर्च, हल्दी, अदरक और लहसुन की नई किस्में उगाने की सुविधा दी गई है।
भारत सरकार की मेगा फूड पार्क स्कीम के अन्तर्गत राज्य की फल पट्टियों और फल मंडियों वाले सभी जिलों में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के सभी प्रकार के उद्योगों को विकसित कराने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। इसमें निजी निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्यवाही  की जा रही है। गोमतीनगर लखनऊ में स्थित पुष्पफल एवं सब्जी की आधुनिक मंडी ‘‘अपना बाजार’’ जो विगत 15 वर्षों से क्रियाशील नहीं हो पाई है, उसको रिडिजाइनिंग करते हुए क्रियाशील करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी की भंाति अन्य शहरों में भी ‘अपना बाजार‘ विकसित किए जायेगें।
इसके अतिरिक्त प्रदेश में पहली बार लोहिया पर्यावरणीय उद्यान योजना के तहत कन्नौज, इटावा और बस्ती जिलों में लगभग एक-एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में उद्यान स्थापना की कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार कृषि उत्पादन के क्षेत्र में फिर से नया रिकार्ड  बनाने को प्रयत्नशील है, जिसकी पिछले पाॅच वर्षों के बसपाराज में घोर उपेक्षा हुई थी। मुख्यमंत्री जी ने कृषि और उससे जुड़े हर क्षेत्र के सम्यक् विकास पर जोर दिया है और उसके अनुकूल परिणाम भी सामने आ रहे हैंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पान उत्पादन प्रोत्साहन योजना

Posted on 22 January 2013 by admin

पान के महत्व को देखते हुए प्रदेश में पहली बार गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन प्रोत्साहन योजना 21 जिलों मंे क्रियान्वित की गयी है। इस योजना में पान उत्पादक किसानों को कुल लागत की 50 प्रतिशत धनराशि अनुदान के तौर पर मिलेगी तथा यह राशि सीधे उनके खातों में जमा की जायेगी। किसान पान की खेती की ओर आकर्षित हों, इस हेतु योजना को प्रदेश में अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह जानकारी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक श्री ओम नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पान की खेती के लिए 1500 वर्ग मी0 में प्रति बरेजा का निर्माण 1,51,360 रुपये की लागत से किया जायेगा। इस प्रकार कुल 125 बरेजा का निर्माण राज्य स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत धनराशि में 75,680 रुपये लाभार्थी कृषक को अनुदान के रूप में मिलेंगे तथा शेष 50 प्रतिशत उसे स्वयं वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य स्तर से 125 लाभार्थियों को चयनित कर लाभान्वित भी किया जायेगा।
उद्यान निदेशक ने बताया कि यह योजना प्रदेश के उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, ललितपुर, महोबा, बांदा, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, इलाहाबाद, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपद में स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि पान के प्रयोग एवं प्रशिक्षण का केन्द्र महोबा जनपद है, जिसमें पान से सम्बन्धित शोध कार्य एवं कृषकों को प्रशिक्षण व तकनीकी जानकारी दी जाती है। इसके साथ साथ बरेजा निर्माण की तकनीकी, कटिंग, उपचार एवं रोक कीट प्रबन्धन पर भी किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पान की प्रमुख प्रजातियों में से महोबादेशावरी, कपूरी, मगही, बनारसी, सोफिया, रामटेक, कलकतिया, बंगला, सांची, आयुर्वेदिक बंगला, मीठा व कपूरी मीठा हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

100 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Posted on 22 January 2013 by admin

राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, आदर्शनगर/रेलवे बरहा कालोनी (राजकीय उद्यान परिसर), आलमबाग, लखनऊ मंे आगामी 23 जनवरी से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 100 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जा रहा है।    यह जानकारी श्री सुशील कुमार सागर, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। प्रवेश में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण सुसंगत शासनादेश के अनुरूप अनुमन्य होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 अभ्यर्थियों को ही प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रवेश प्रशिक्षण शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है।    इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु केन्द्र के सुपरवाइजर श्री सुभाष चन्द्र तिवारी (मो0नं0 9450170237) व केन्द्र प्रभारी एस0के0 सागर (मो0नं0 9454835946) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रादेशिक, फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

Posted on 22 January 2013 by admin

प्रादेशिक, फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 23 एवं 24 फरवरी को राजभवन के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा समापन महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। आयोजन में गृह वाटिका एवं शोभाकार उद्यानों की प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि शुल्क, प्रवेश शुल्क तथा शिक्षाप्रद एवं औद्यानिक उत्पादों के स्टाॅल लगाये जाने हेतु स्टाॅल की शुल्क दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। यह दरें गत वर्षाें की भांति ही लागू रहेंगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ’प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति’ द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में बैठक आयोजित करने के एक सप्ताह पूर्व सम्बन्धित सदस्यों को एजेण्डा अवश्य उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति द्वारा प्रस्तावित प्रादेशिक, फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन की तिथियों के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री एवं महामहिम श्री राज्यपाल से शीघ्रताशीघ्र अनुरोध कर समय प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह को और अधिक सुगमता और व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु समिति के प्रस्ताव के अनुसार महामहिम श्री राज्यपाल के कर-कमलों द्वारा 28 रनिंग शील्ड (चल बैजयन्ती) एवं 23 पुरस्कार महिलाओं एवं बच्चों के लिए अर्थात कुल 51 पुरस्कार अवश्य करा दिए जायें, परन्तु शेष पुरस्कारों के नामों की घोषणा कार्यक्रम में ही कराकर उनकी सुविधानुसार उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले विभागीय स्टाॅलों में से श्रेष्ठ स्टाॅल लगाने वाले प्रतिभागियों में से एक को शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि समिति के आय-व्यय का आॅडिट चार्टड एकाउण्टेन्ट से कराकर आय-व्यय बैलेंस शीट अवश्य बनायी जाए। उन्होंने कहा कि समिति के प्रस्ताव के अनुसार इस आयोजन हेतु 21 लाख रूपये प्रदर्शनी के लिए बजट की स्वीकृति हेतु इस शर्त के साथ अनुमति प्रदान की जा रही है कि व्यय की जाने वाली मदों का पूर्ण विवरण औचित्य सहित पत्रावली पर प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2013 की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म सूचना विभाग से गत वर्षाें की भांति बनवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु जनमानस को सी0डी0 आदि अवश्य उपलब्ध करायी जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराने हेतु प्रदर्शनी स्थल पर सेना एवं पी0ए0सी0 के बैण्ड का निःशुल्क प्रबन्ध कराने के साथ-साथ स्वच्छता के लिए कूडादान एवं पर्याप्त संख्या में अच्छी क्वालिटी के अस्थायी हाईजेनिक प्रसाधन (महिला एवं पुरूष) आदि की व्यवस्था नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण लखनऊ द्वारा करायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर निगम एवं जल संस्थान, लखनऊ द्वारा तथा प्रदर्शनी स्थल के निकट वाहनों की पार्किंग स्थल की व्यवस्था पुलिस महानिदेशक/एस0पी0 (यातायात) द्वारा सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में निःशुल्क साहित्य वितरण कराने हेतु उद्यान विभाग द्वारा सूचना ब्यूरो स्थापित कराया जाए तथा बच्चों को आकर्षित करने के लिए विद्यालयों को आमंत्रित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि प्रदर्शनी में निजी पौधशाला स्वामियों को भी स्टाॅल लगाने तथा शोभाकार पौधों की बिक्री हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल श्री मंजीत सिंह, सचिव उद्यान डाॅ0 रजनीश दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 जनेश्वर मिश्र जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए श्रद्धाजंलि दी जाय

Posted on 22 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के चितंक, प्रेरक, छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की 22 जनवरी,2013 को तीसरी पुण्यतिथि है। स्व0 जनेश्वर मिश्र युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी के समस्त जिला/महानगर अध्यक्षों तथा महासचिवों के नाम भेजे गए परिपत्र में कहा है कि प्रदेश के जनपदो में कार्यक्रम जिला कार्यालय में आयोजित करके स्व0 जनेश्वर मिश्र जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए श्रद्धाजंलि दी जाय।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि समाजवाद के प्रेरक, जननायक स्व0 कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस दिनांक 24 जनवरी,2013 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री मुलायम सिंह यादव इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा हत्या एवं बलात्कार जैसे अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता बढ़ाने हेतु दिशा-निर्देश

Posted on 22 January 2013 by admin

श्री अम्बरीष चन्द्र शर्मा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने कहा है कि अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता बढ़ाने एवं इसमें वैज्ञानिक विधियों का समावेष किये जाने के सम्बन्ध में समय-समय पर मुख्यालय द्वारा पूर्व में निर्देश दिये गये हैं एवं विभिन्न  बैठकों  में भी इसकी आवष्यक जानकारी उपलब्ध करायी जाती रही है। उन्होंने कहा कि विवेचना की गुणवत्ता  में  सुधार  होने  से अपराधियों को मा0  न्यायालय से  दण्डित  किये  जाने का प्रतिषत बढ़ेगा तथा अपराधों पर नियंत्रण भी होगा।
पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों, समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकांे, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज/सीबीसीआईडी व निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उ0प्र0 को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रारम्भ में मुख्य 03 बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है । 1-अपराध के  घटनास्थल (SOC) को सुरक्षित करने, उसकी  फोटोग्राफी  कराने व फील्ड यूनिट से साक्ष्य एकत्रित कराने। 2-धारा 160 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत नोटिस देकर 161 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत बयान के अभिलेखीकरण के साथ-साथ 161(3) दं0प्र0सं0 में दिये गये प्राविधान के अनुसार उसकी आडियो-वीडियो रिकार्डिंग करना। 3-विवेचना में पर्यवेक्षक अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता होती है ।
उन्होंने कहा कि उक्त तीनों बिन्दुओं का अनुपालन समस्त विवेचनाओं में होना चाहिए, परन्तु प्रारम्भ में हत्या और बलात्कार के जघन्य अपराधों की विवेचना में इनका क्रियान्वयन कराया जाये। इन तीन कार्य-प्रणालियांे का स्थायीकरण होने के उपरान्त इनका विस्तार अन्य जघन्य विवेचनाओं के लिए भी किया जायेगा।
पुलिस महानिदेशक के कहा कि इस उद्देश्य से हत्या और बलात्कार की विवेचनाओं में घटना  की  जानकारी  प्राप्त  होते  ही   घटनास्थल  पर  पहले  पहुॅचने  वाले  पुलिस  कर्मियों द्वारा घटना  स्थल  के  इर्द-गिर्द येलो टेप लगानां सुनिष्चित किया जाये एवं किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को घटना स्थल में प्रवेष करने से रोका जाये। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा पहुॅचकर घटना स्थल से आवष्यक साक्ष्य विवेचक की मौेजूदगी में एकत्रित कर घटनास्थल की फोटोग्राफी करायी जाये। विवेचक द्वारा फोटोग्राफों की एक प्रति केस डायरी के साथ और दूसरी एस0आर0 फाइल के साथ रखी जाये। गवाहों का बयान अंकित करने हेतु द0प्र0सं0 की धारा 160(1) के अन्तर्गत नोटिस निर्गत करके गवाहों को तामील कराकर बयान अंकित  करने के लिए थाने पर बुलाया जाये परन्तु किसी भी दषा में महिलाओं एवं बच्चों को  बयान अंकित  कराने हेतु थाने पर न बुलाया जाये, बल्कि उनका  बयान उनके निवास स्थान पर अंकित किया जाये। बलात्कार की घटनाओं में पीडि़ता का तत्काल 164(।) दं0    प्राविधानों के अनुसार चिकित्सीय परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार चिकित्सीय उपचार भी कराया जाये। पीडि़ता का बयान महिला अधिकारी के समक्ष अंकित किया जाये और संवेदनशीलतापूर्वक पीडि़ता से प्रश्न करते समय उसकी मर्यादा एव गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाय। बलात्कार की घटनाओं में यदि एफ0आई0आर0 पीडिता द्वारा नहीं

-2-

लिखायी गयी हो     तो पीडि़ता का बयान धारा 164 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत यथासम्भव अभिलिखित     कराया जाय। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विवेचनाओं का पर्यवेक्षण किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पदरनतल injury report व  PM report  में विरोधाभास होने पर विवेचक/क्षेत्राधिकारी द्वारा राय लेने के लिए राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ में विशेषज्ञ के पास भेजना सुनिश्चित किया जाये। उक्त आदेश का शत-प्रतिषत अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकान ढहने से 04 की मृत्यु, 06 लोग घायल

Posted on 22 January 2013 by admin

थाना अवागढ़ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अवागढ़ के मोहल्ला तिवारियान खिड़की निवासी श्री ग्रीष्मदेव शर्मा पुत्र रामचन्द्र का पुराना मकान है । जिसके ऊपरी मंजिल पर राकेश नामक व्यक्ति किराये पर रहता है । दिनांक 21-01-13 को प्रातः राकेश के घर का गैस सिलेण्डर व फ्रिज फटने से मकान की छत गिर गयी । जिससे 03 लोगों श्री ग्रीष्म देव के भाई की पत्नी 1.श्रीमती रमादेवी उम्र 60 वर्ष पत्नी रामदुलारे, 2.मनोज उम्र 30 वर्ष पुत्र मुनिराज व 3.कु0 सोनम उम्र 18 वर्ष पुत्री राकेश की मौके
पर तथा 4-राज किशोर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा 06 लोग घायल हो गये।
इस संबंध में थाना अवागढ़ की पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक/पुलिस के अधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करा या जा रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टना में चार व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 22 January 2013 by admin

थाना टप्पल क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे रोड पर ग्राम जिकरपुर के पास खराब खड़ी आयशर कैन्टर में पीछे से आ रही सेन्ट्रो कार ने टक्कर मार दी जिससे सेन्ट्रो कार में सवार चार व्यक्तियों 1-अरविन्द उम्र 35 वर्ष, 2-सुनील शिरोही उम्र 53 वर्ष, 3-हीरेन्द्र सिंह उम्र 45 वर्ष व 4-हरबिन्दर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासीगण गोविन्दपुरम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद की मौके पर मृत्यु हो गयी। एक व्यक्ति घायल हो गया है । जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस संबंध में थाना टप्पल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in