Posted on 11 January 2013 by admin
थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गंगागंज कालोनी निवासी अभिषेक उम्र 11 वर्ष व शोभित उम्र 7 वर्ष पुत्रगण संजय कुमार कश्यप साइकिल से शौच हेतु जा रही थी, सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक द्वारा डूडा कालोनी के पास टक्कर मार दिया गया । जिससे उक्त दोनों की मौके पर मृत्यु हो गयी । थाना पनकी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
थाना सचेंडी क्षेत्रान्तर्गत स्थित आकाश कोल्डस्टोर के पीछे बने सर्वेण्ट क्वार्टर में कोल्डस्टोर के फिटर श्री कौशल सिंह अपनी पत्नी व तीन लड़कियों के साथ कमरे में अंगीठी में कोयला जलाकर सो गये।
जिससे दम घुटने से कौशल सिंह, पत्नी श्रीमती गुड्डी व 3 वर्ष की लड़की मुस्कान की मृत्यु हो गयी । दो लड़कियाॅ की हालत गम्भीर है । जिन्हें हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
श्री अम्बरीष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस कर्मियों की प्रोन्नति एवं स्थानान्तरण को सुगम बनाने हेतु नामिनल रोल को शीघ्र सही कराये जाने के निर्देश दिये गये थे । जिससे लम्बे समय से रूकी प्रक्रिया हेतु पात्रता सूची उपलब्ध हो सके कर्मी के वेतन भत्ते हेतु उपयुक्तता की जानकारी हो सके ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक लाख से अधिक आरक्षी/मुख्य आरक्षी/ उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों की वरिष्ठता के आधार पर प्रोन्नति की प्रक्रिया को सहज बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर केन्द्र, लखनऊ ने Nominal Roll Software System में जनपदों/इकाइयों द्वारा फीड की गयी सूचना के आधार पर उपर्युक्त सभी श्रेणियों के कर्मियों की अन्तरिम वरिष्ठता सूची को उत्तर प्रदेश पुलिस की Website पर प्राख्यापित कर दी है, जिसे किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा देखा जा सकता है एवं शुद्ध किया जा सकता है। संबंधित कर्मियांेे द्वारा इसका परीक्षण किये जाने एवं उनके द्वारा सूचित की गयी आपत्तियों का निराकरण संबंधित जनपद इकाई द्वारा किये जाने के उपरान्त ही सूची को अन्तिम स्वरूप दिया जा सकेगा।
उक्त साफ्टवेयर में अपने सेवा अभिलेखों को देखने तथा उसमें किसी त्रुटि के पाये जाने की स्थिति में संबंधित पुलिस कर्मी द्वारा वांछित संशोधनों को नियुक्ति के जनपद/इकाई को Online सूचित करने की प्रक्रिया उ0प्र0 पुलिस की Website- http://uppolice.up.nic.in पर उपलब्ध है। जिसके साथ पुलिस कर्मियों के मार्ग दर्शन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं ।
इस हेतु किसी भी पुलिस कर्मी को सर्व प्रथम उ0प्र0 पुलिस की website के home page पर जाना होगा तथा दाहिनी ओर ऊपर प्रर्दर्शित नामिनल रोल के टैब को क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही वरिष्ठता निर्धारण हेतु bio-dataमें शुद्धी करण के लिये क्लिक करे, संबंधित टैब प्रदर्शित होगा तथा इसके नीचे पुलिस कर्मियों के मार्ग दर्शन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश भी उपलब्ध होगे।
किसी पुलिस कर्मी द्वारा उपलब्ध अभिलेखों का परीक्षण कर त्रुटियों को अंकित करते हुये संशोधन फार्म online भर दिया जायेगा तो यह संशोधन फार्म स्वतः संबंधित कर्मी की नियुक्ति जनपद/इकाई के पास त्रुटि निवारण हेतु online उपलब्ध हो जायेगा। जिसे संबंधित जनपद/इकाई के चरित्र पंजी लिपिक द्वारा अभिलेखों का मिलान कर संशोधित किया जा सकेगा।
पुलिस बल के ऐसे कर्मचारी जो कहीं अन्यत्र प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, उनकी सुविधा के लिये संशोधन फार्म भरने हेतु सूचित करने तथा भरे जाने के उपरान्त इसे संशोधित करने के लिये उनकी मूल नियुक्ति जनपद/इकाई को उत्तरदायी बनाया गया है।
उपर्युक्त कार्यवाही से न केवल पुलिस कर्मियों की लंबे समय से रूकी हुई प्रोन्नति हेतु प्रामाणिक पात्रता सूची तत्परता से उपलब्ध हो जायेगी बल्कि अनुकम्पा के आधार पर स्थानान्तरण चाहने वाले कर्मियों के संबंध में अपेक्षित सूचनायें भी सहजता से उपलब्ध होगी तथा इसके साथ ही पुलिस कर्मियोें का वेतन भत्तों के संबंध में उनकी उपयुक्तता का विवरण भी कार्यालयाध्यक्ष को आसानी से उपलब्ध होगा।
इस प्रकार इस प्रक्रिया से न केवल उ0प्र0 पुलिस के किसी भी पुलिस कर्मी को अपने सेवा अभिलेखों को जाॅचने का अवसर प्राप्त होगा, अपितु उन्हें इसे शुद्ध/संशोधित कराने का एक ऐसा समयबद्ध माध्यम प्राप्त होगा, जिसमें उन्हें इस हेतु किसी कार्यालय में जाकर भौतिक रूप से आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, अपितु वे ऐसा समस्त कार्य किसी भी साइबर कैफे में जाकर अथवा स्वयं के कम्प्यूटर पर कर सकेगे अथवा किसी से करा सकेगे तथा इस प्रक्रिया में किसी भी दशा में किसी पुलिस कर्मी को सामान्यतः 10 मिनट से अधिक का समय नहीं देना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
रेल किराये में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा केन्द्र सरकार की आलोचना करने पर प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि डीजल, इस्पात और बिजली की कीमतों में हुई काफी वृद्धि एवं 6वां वेतन आयोग आने के बाद कर्मचारियों के वेतन में हुई भारी बढ़ोत्तरी के बावजूद पिछले दस वर्षों से रेल का किराया न बढ़ाया जाना अपने आप में एक कीर्तिमान है तथा यूपीए सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। यूपीए सरकार के प्रति जनता के बढ़ते रूझान एवं आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुश्री मायावती समेत सभी गैर कंाग्रेसी दलों में बौखलाहट है।
प्रवक्ता श्री खान ने कहा कि भारतीय रेल सस्ता एवं सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है एवं इसको सुचारू रूप से चलाने एवं और अधिक सुविधायुक्त बनाने के लिए दस वर्षों बाद रेल किराये में जहां मामूली बढ़ोत्तरी की गयी है वहीं रोज मर्रा की आवश्यकताओं की वस्तुओं की कीमतों में किसी प्रकार की वृद्धि न हो, इसलिए आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यूपीए सरकार ने रेल माल भाड़े में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की है। इस मामूली बढ़ोत्तरी से रेल के जरूरी संसाधनों में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि जब-जब उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा की सरकारें बनी हैं तब-तब हत्या, बलात्कार एवं लूट की घटनाएं बढ़ी हैं। सरकार द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण दिया जाता है। प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं है कि सुश्री मायावती ने अपने शासनकाल के दौरान कई बलात्कार आरोपी बसपा नेताओं एवं मंत्रियों, विधायकों को किस प्रकार संरक्षण दिया था। तत्कालीन बसपा शासनकाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा बलात्कार के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए जनांदोलन भी खड़ा किया गया था। इतना ही नहीं जब तक मा0 न्यायालय द्वारा निर्देश नहीं दिये गये तब तक किसी भी राजनेता के विरूद्ध मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जाता था। ठीक उसी प्रकार आज भी ऐसी ही घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही हैं और राज्य सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह स्वीकार किये जाने के बाद कि सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दलाली की जा रही है। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार में किस कदर लूट खसोट जारी है और सरकार इस लूट खसोट को रोकने में नाकाम सिद्ध हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी होते रहना एक आम घटना सी हो गयी है, जबकि इस मामले में केन्द्र सरकार को बहुत पहले ही काफी सचेत हो जाना चाहिये था। लेकिन दुःख की बात यह है कि ऐसा नहीं हुआ, जिस कारण ही अभी हाल ही में दिनांक 08 जनवरी सन् 2013 को भारत-पाकिस्तान सीमा पर, काफी जघन्य घटना घटी है, जिसमें दो भारतीय सैनिकोें की ऐसी बर्बतापूर्वक हत्या कर दी गयी है जो अत्यन्त दुःखद व काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस घटना को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान सरकार को भी काफी गम्भीरता से लेना चाहिये, ताकि दोनों देशों के बीच आपसी सम्बन्धों को लेकर कभी किसी किस्म की कोई कड़वाहट ना आये। ऐसी स्थिति में, सुश्री मायावती जी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना की तह में जाकर ठोस कार्यवाही करने की जरूरत भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिये अत्यन्त जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
वर्तमान की इस दर्दनाक व दुर्भाग्यपूर्ण घटना को, दोनों ही देशों को एक अक्षम्य अपराध के रूप में देखा जाना चाहिये, ताकि आगे चलकर यही कार्रवाई दोनों देशों के बीच आपसी सम्बन्ध को मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो क्योंकि सही मायने में आपसी विश्वास पैदा करने में ऐसी ही कार्रवाई सी.बी.एम. अर्थात् Confidence building measure साबित होंगे। साथ ही, भारत सरकार को भी यह चाहिये कि वह इस घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये, इसके तमाम् पहलुओं पर फिर से सोच-विचार करके, देशहित में आगे के लिये अब ऐसी ठोस व कारगर रणनीति अपनायें जिससे कि अपने देश के सैनिक अपनी सीमा पर आगे हर प्रकार से सुरक्षित रह सके।
इसके साथ ही, आप लोगों को यह भी मालूम है कि केन्द्र सरकार ने ‘‘पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस‘‘ आदि के कई बार दाम बढ़ाने के साथ-साथ अब ‘‘रेल सफर‘‘ को भी एक साथ काफी ज्यादा महंगा कर दिया है, जिसमें अधिकतर यहाँ गरीब एवं मध्यम वर्गों के लोग ही सफर करते हैं और वे ही अब सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
इतना ही नहीं, बल्कि इस मामले में केन्द्र की सरकार ने सभी दर्जों में रेल किराया काफी ज्यादा बढ़ा दिया है, जो यह फैसला जनहित में कतई भी ठीक नहीं है। इस प्रकार केन्द्र की सरकार ने रेल-मन्त्रालय का भी अब पूरे तौर से कांग्रेसीकरण कर दिया है, जबकि इसके पूर्व में यह रेल मन्त्रालय यू.पी.ए. के सहयोगी दलों के पास होने के कारण यह मन्त्रालय काफी कुछ कांग्रेस पार्टी की गलत आर्थिक नीतियों से बचा हुआ था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने आज श्रद्धांजलि सभा अयोजित कर जम्मु के मेंढर में शहीद हुए वीर सपूतो के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा में एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय सैनिकों की नृशंष हत्या किये जाने की निंदा की।
श्रद्धांजलि में प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान घात पर घात किये जा रहा है और हम तमाशा देख रहे है। पाकिस्तान से खेल के माध्यम से सम्बंध सुधारने व दाऊद के समधी को वीजा देने जैसी गलती का यह दुष्परिणाम है। उन्होंने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों शहीदों की घटना का प्रतिकार करें तथा अन्र्तराष्ट्रीय जनमत जाग्रत कर पाकिस्तान की उस टुकड़ी के विरूद्ध अन्र्तराष्ट्रीय कोर्टमार्शल की कार्यवाही करें। डा0 बाजपेयी ने कहा कि शहीद हेमराज के शव के मथुरा स्थित उनके पैतृक गांव पहंुचने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार को कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। यह मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिक का अपमान है ही शहीदों के संदर्भ में स्थापित परम्परओं का उल्लंघन भी है।
श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी, नरेन्द्र सिंह, अशुतोष टण्डन गोपाल, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, मुख्यालय सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, राजकुमार, के.डी. तिवारी भिखारी सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, रमेश कपूर बाबा, मानसिंह, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, अनुराग मिश्रा अन्नू, अभिजात मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
18 जनवरी को धरना व प्रदर्शन
मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर ने बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक मुस्लिम मंसूरी लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कर व हत्या के हत्यारों को बचाने की कोशिश व क्षेत्रीय सांसद व सपा मंत्री की पीडि़त परिवार मे ंप्रति उदारीनता को गम्भीरता से लेते हुए पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने तक व्यापक आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है आंदोलन की शुरूआत 18 जनवरी को रैली कर धरना व प्रदर्शन से की जायेगी।
यह निर्णय आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यालय में हुई एक आपात बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के कार्यवाहक अध्यक्ष व यू.पी.एग्रो के पूर्व चेयरमैन राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने की।
पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूूरी ने कल पीडि़त परिवार के घर राम नगर के ग्राम बिन्दौरा परसपुर पहुंच कर पीडि़त परिवार के लोगों से मिल कर उन्हें हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी व एस.पी. बाराबंकी को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में कार्यवाही की मांग की।
श्री मंसूरी ने बताया कि बाराबंकी जिले के रामनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बिन्दौरा परसपुर गत 29 दिसम्बर को मंसूरी समाज की एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कर कर हत्या कर दी गयी। इस बलात्कार को जिला प्रशासन ने दबाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर शेष को बचाने का काम कर रही है।
मंसूरी नेता ने बताया कि क्षेत्र के कांग्रेसी संासद पी.एल.पुनिया जो छोटी-छोटी बात पर हल्ला मचा देते है। तथा मुसलमानों के हितैषी होने का दावा करनेवाली सपा सरकार व उन्हें बाराबंकी क्षेत्र से उनके मंत्री अरविन्द सिंह गोप की चुप्पी ने यह बता दिया है कि इनकी नजर में मुसलमानों की पीड़ा से इन्हें कोई लेना देना नही है।
संस्था के महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि 18 जनवरी 203 को रामनगर तहसील में विशाल धरने व प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य व सीनियर मंसूरी नेता अब्दुल अली अजीजी मंसूरी, पूर्व यू.पी.एग्रो चेयरमैन जावेद इकबाल मंसूरी, पूर्व विधायक हाफिज इरशाद मंसूरी, सहित मंसूरी समाज के हक में काम कर रही दर्जनों तन्जीमों के नेता शामिल होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं की निरंकुशता पर रोक लगाने में असफल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव विपक्षी दलों पर साजिशे लगाने का अर्नगल आरोप लगा रहे है। भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा प्रमुख के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि संगठन और सरकार पर से उनकी पकड़ खत्म हो गई है। सरकार की कार्यशैली का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य है कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में सपा प्रमुख ने कहा था कि विपक्षी पार्टिया सरकार के बारे में बेबुनियाद दुस्प्रचार कर रही है। सपा प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए। भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उनका बयान सरासर निराधार है। उनके आरोप के उलट खुद सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने कृत्यों से 9 महीनो में पार्टी और सरकार की छवि खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी। स्वयं मुख्यमंत्री अपनी प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशौली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दलों पर आरोप लगाने के बजाय बेहतर होता कि वे अपने पार्टी के पदाधिकारियों को नियंत्रित करते और राज्य के मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमण्डल के सदस्यों को जनहित मे कार्य कैसे किया जाता है इसका प्रशिक्षण देते। यहां तक कि खुद सपा मुखिया के बारबार चेतावनी देने और आचरण सुधारने की नसीहतों का भी कोई असर उनके कार्यकर्ताओं पर पड़ता नही दिख रहा है। बार-बार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में सपा प्रमुख की नसीहतो का दौर जारी है अब एक बार फिर अनुशासित रहने और आचरण सुधारने की चेतावनी का क्या मतलब है। इससे यह लगता है कि सपा प्रमुख को भी इस बात का पूरा अहसास है कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अनुशासित और स्वच्छ आचरण नही कर रहे है।
श्री पाठक ने कहा कि यह कोई पहली बार नही है जब सपा प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं को इस तरह की चेतावनी दी है। पिछले 9 महीनो में जब से सपा की सरकार सत्ता मे आयी है पार्टी के मुखिया कभी मंत्रियों और कभी कार्यकर्ताओं को लगातार चेतावनी देते रहे है। कभी उन्हे विपक्षी दल साजिस करते हुए नजर आते है तो कभी अधिकारियों पर साजिश की तोहमत लगती है। आखिर कौन साजिश कर रहा है इसका खुलासा तो होना चाहिए।
श्री पाठक ने कहा कि बेहतर होगा कि विपक्षी दलों पर अर्नगल आरोप लगाने की बजाय सपा मुखिया अपने नेताओं और मंत्रियों को नियंत्रित करे जिससे जनता को लाभ हो। उन्होंने कहा राज्य में सत्ता के कई केन्द्र होने के कारण नौकर शाही लापरवाह और सत्तारूढ़ दल के नेता और कार्यकर्ता बेलगाम हो कर मनमानी कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
पाकिस्तानी सैनिकों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सेना के दो जाबांज सैनिको को आज नगर के युवाओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी । बिना किसी संगठन के बैनर तले हुए नौजवानों ने जी पी ओ स्थित गाँधी प्रतिमा के समक्ष इकठ्ठा हो कैंडिल जल कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही युवाओं ने प्रदेश के शहीद सैनिक हेमराज की अंत्येष्ठी में प्रदेश सरकार के किसी प्रतिनिधि के न पहुँचने पर दुःख जताया । श्रद्धांजलि सभा में डा अंशुमाली शर्मा, संजय अवस्थी डा दिनेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार यादव, अजातशत्रु सिंह, रुपेश पाण्डेय, पवन सिंह, अशोक मिश्र, सत्येन्द्र त्रिपाठी, गौरव ओम, गौरव सिंह, रुपेश श्रीवास्तव, राहुल मिश्र, मनोज, दीपू आदि शामिल हुए ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
जिले मे चारो ओर मिलावट खोरी का धंधा जोरो पर चल रहा न खाद्य निरिक्षक न ही उनका कोई अस्तित्व आम जनता असली पैसे से नकली व मिलावटी सामान खाने पर मजबूर जिला मुख्यालय का ये हाल है तो ग्रामीणांचल मे क्या हाल होगा ।
गौरतलब हो कि जिले मे यूं तो जनता असली है पैसा असली ही चल रहा है मगर सामान नकली धडल्ले से बिक रहे है। जिन पर न कोई रोक है न ही इन मिलावट खोरो मे कोई भय है ।सब कुछ निरंकुश है पेट्रोल टंकी से पेट्रोल मे पानी मिला होने की शिकायत बढ़ गई है ।
खाश कर स्कूटी और स्कूटर वाले नकली पेट्रोल की वजह से अच्छी भली गाडी को स्र्टाट किक मारते मारते हैरान हैै डीजल वाले उपभोक्ताओ ने तो अब मिलावट खोरी से समझौता कर लिया है ।चाहे डीजल मे मिटट्ी तेल मिलाओ या पानी यही नही पेट्रोल टंकी वाले घटतौली भी खूब कर रहे है ।
मीटर मे तेल पूरा दिखेगा मगर पाईप से पूरा जायेगा नही देखना हो तो बोतल मे जेल लेकर देखा जा सकता है यहॉ भी मशीन मे सेंटिग,ट्रैकर वाले तेल लाने मे गाडी मे पिछले चक्के की हवा कम कर देते है ।सो नापने पर तेल पूरा आता है । जब टैंक से मशीन द्वारा विव्रहृी की जाती है ।तो घटतौली मिलती है लिहाजा उसकी भरपाई अन्ततरू कस्टमर ही करता है।
मगर बांट माप विभाग या जिले का कोई वरिष्ठ अधिकारी इस ओर देखना सुनना नही चाहता । प्रशासन की नाक के नीचे मिलावटी खाद्य तेल अमेठी बाडे व गल्ला मंडी स्थित थोक व्यापारी धडल्ले से बिना पर्चा बिल्टी बेंच रहे है।
पूरा ग्रामीण इलाका यही से मिलावटी सस्ता तेल प्रति मंगलवार और शनिवार को खरीदता है और खुले आम लादकर जाता है। मगर शायद ही कभी खाघ्य निरिक्षको ने इनका सैम्पल भरा हो या स्वास्थ्य प्रधिकारी ने छापामार कर इस खेल को रोकने की कोशिश की हो मिठाई के नाम पर नगर के प्रत्येक चैराहे पर आपको अस्वघ रंग डालकर बनी नकली इमरती मिलेगी खोये की जगह सिन्थेटिक कानपुर छाप डोडा बरफी पूरे जिले मे बेची जा रही है ।
और तो और स्वास्थ्य प्रधिकारी की सदर तहसील की कैटीन मे भी सही बरफी, सोहन पपडी अािद खुले आम बिकती है और तो और नगर के चित्रा स्टूडिओ की गली मे तो कुछ थोक व्यापारी है।
जो कि नकली बिस्कुट टाफी,चाकलेट जैसी बच्चो के खाने की अखाघ्य पदार्थो से निर्मित चीजो के थोक विव्रहृेता है वही किराना मंडी स्थित एक दुकानदार तो नागपुर की डोडा बर्फी, सिंथेटिक मिल्क पुडीन,सोनपपडी, मिलावटी व काफी पुरानी हार्नफुल रंगो से निर्मित बूंदी,इमरती आदि धडल्ले से बेच रहा है।
मगर महकमा माहवारी वसूल कर जनता को अखद्य पदार्थ खाने पर मजबूर कर रहा है आश्श्च्र्य है कि स्वयं स्वास्थ्य प्रधिकारी व खाद्य निरिक्षक ये सब चीज अपने परिवार को नही खिलाते मगर इन्हे बेचने पर कोई कार्यवाही भी नही करते जिले की जनता ने मुख्य मंत्री से मांग की है कि इन मिलावट खोरो पर शासन द्वारा जांच कराकर अपनी जनता को बचाया जाये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com