Archive | January 11th, 2013

चीन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की समस्या पर बातचीत की और स्थायी समाधान हेतु सहयोग मांगा

Posted on 11 January 2013 by admin

11-01-aतिब्बती साॅसदों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता व लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव से मिलकर तिब्बत में चीन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की समस्या पर बातचीत की और स्थायी समाधान हेतु सहयोग मांगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। श्री शिवपाल सिंह यादव ने तिब्बतियों को बतलाया कि समाजवादी चिंतक डा0 राममनोहर लोहिया ने आजादी के बाद तिब्बतियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए “हिमालय बचाओं“ अभियान का सूत्रपात किया था। उन्होने कहा कि तिब्बत की आजादी से ही एषिया में शांति व सद्भाव का वातावरण बनेगा। आधुनिक युग में उपनिवेशवाद की यह आखिरी कड़ी भी टूटनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि तिब्बत की आजादी से तिब्बतियों के बाद सबसे अधिक लाभ भारत को ही है, इससे एक तरफ की सीमा पूर्णतया सुरक्षित हो जायेगी। उन्होने केन्द्र की कांग्रेसी सरकार के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा कि सामारिक व महत्वपूर्ण सवालों पर केन्द्र सरकार की चुप्पी का नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ रहा है।  आज चीन पर अन्तर्राष्ट्रीय दबाव बनाकर तिब्बत के लोगों को मानवाधिकार तथा स्वायत्तता की गारंटी देनी होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव जी ने भी हमेशा तिब्बत के स्थायी समाधान पर जोर दिया है।
निर्वासित तिब्बती संसद के साॅसद दाबा क्षीरिंग, यीशी डोल्मा, वेन मांगरू तेन्या व गंग लोमा ने श्री शिवपाल सिंह यादव की झोपड़ी व पुस्तकालय देखी व प्रशंसा की। उन्होने श्री शिवपाल सिंह यादव  को महामहिम श्री दलाईलामा व निर्वासित तिब्बती संसद के स्पीकर की तरफ से तिब्बती संसद को मक्लोडगंज आकर सम्बोधित करने का भी आमंत्रण दिया। श्री शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें समाजवादी साहित्य व लाल टोपी भेंट की। महिला साॅसद यीशी डोल्मा ने टोपी पहनने के बाद कहा कि “हम भी समाजवादी हैं“। समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक मिश्र ने कहा कि पूरे देश में तिब्बत समस्या पर बहस चलायी जायेगी। मानवता पर हो रहे अत्याचार और अन्याय पर समाजवादी चुप नहीं बैठ सकते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेला क्षेत्र में पर्यटकों के लिए थ्री स्टार और फोर स्टार सुविधा-सम्पन्न आवास गृह उपलब्ध

Posted on 11 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेष पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत इलाहाबाद के पर्यटक आवास गृह, इलावर्त एवं यमुना नदी के किनारे स्थित यात्री त्रिवेणी दर्षन के दो पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, उस कार्य के लिए शासन द्वारा 179.00 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की गई थी। पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्रिवेणी पर्यटक आवास गृह में 3.14 करोड़ रूपये से तथा इलावर्त पर्यटक आवास गृह में 1.20 करोड़ रूपये की लागत से उच्चीकरण का कार्य कराया गया है। शेष धनराषि पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि इलावर्त पर्यटक आवास गृह में एक बैंक्वेट हाल तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। त्रिवेणी में अति महत्पूर्ण पर्यटकों हेतु 13 वी. वी. आई. पी. सूट तैयार करवाये जा रहे हैं। देषी-विदेषी पर्यटकों को इलावर्त में थ्री स्टार तथा त्रिवेणी में फोर स्टार सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। इन दोनों पर्यटक आवास गृहों को इसके मद्देनजर उच्चीकृत किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमुख सचिव न्याय को संसदीय का अतिरिक्त प्रभार

Posted on 11 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेष शासन के प्रस्ताव तथा मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुमोदन से प्रमुख सचिव न्याय श्री एस0 के0 पाण्डेय को न्याय, विधायी के साथ-साथ संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार कार्य दे दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मथुरा के प्रभारी मंत्री ने 1660 छात्राओं को कन्या विद्या धन योजना के चेक बाॅंटे

Posted on 11 January 2013 by admin

  • गरीब परिवार की बेटियों को उच्च षिक्षा हासिल करने के लिए चलाई गई है यह योजना
  • 501 गरीबों को वितरित किया गया कम्बल
  • किसानों के हितों को दी जायेगी प्राथमिकता  -दुर्गा प्रसाद यादव

प्रदेष के स्टाम्प पंजीयन व नागरिक सुरक्षा तथा जनपद मथुरा के प्रभारी मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कल वी. डी. पी. राजकीय इण्टर कालेज मथुरा में आयोजित कन्या विद्या धन वितरण समारोह में 1660 छात्राओं को तीस-तीस हजार रूपये की दर से कुल 4.98 करोड़ रूपये के चेक वितरित किये।
श्री यादव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार लड़कियों की षिक्षा पर विषेष बल दे रही है। इस योजना से गरीब परिवार की लड़कियाॅं भी अब आसानी से उच्च षिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। इस योजना के तहत धन की कमी आड़े नहीं आने दी आयेगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 1878 छात्राओं के लिए 563.4 लाख रूपये की धनराषि और जारी कर दी गयी है, जिसे शीघ्र ही वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार किसानों के हित में और अधिक कार्य करेगी। नहरों में पानी, खाद एवं बीज की समय से उपलब्धता सुनिष्चित की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने ठण्ड से राहत देने के लिए 501 गरीबों को कम्बल भी वितरित किये।
श्री यादव ने अमर शहीद हेमराज के पैतृक गाॅंव शेरनगर खैरार कोसीकलां जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूचना विभाग द्वारा कुम्भ मेले में मीडिया के लिए अत्याधुनिक तथा सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हंै

Posted on 11 January 2013 by admin

संसार के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन, कुम्भ मेला 2013 पर आज दुनिया भर की नजरें टिकी हैं और इसका बेसब्री से इन्तजार भी किया जा रहा है। दुनिया भर के साधुओं और संतों का आना शुरू हो चुका है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेष सरकार का सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट, ब्राॅडकास्ट, टेलीकास्ट, फोटो और वेब पत्रकारों को अत्याधुनिक और सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
उत्तर प्रदेष के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव ने स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय मीडिया को कवरेज के लिए उच्चस्तरीय तकनीकें मुहैया कराने की पहल की है जिनकी कल्पना इससे पहले किसी भी कुंभ में नहीं की गई थी। पहली बार इलाहाबाद के समस्त प्रमुख घाटों से सभी स्नान दिवसों पर निरंतर प्रसारण और उसे सैटेलाइट के जरिए अपने संस्थानों को भेजने के साथ ही कुंभ नगरी में 15 स्थानों पर अत्यंत विषाल एलईडी वीडियो स्क्रीन के जरिए सूचनाओं और जानकारियों के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लाल सड़क पर स्थित मीडिया सेंटर में लाइव स्टूडियो, हाई स्पीड ब्राॅडबैंड इंटरनेट, डेडीकेटेड फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (एफटीपी) सर्वर, फैक्स, स्कैनिंग, प्रिंटिंग, एडिटिंग चैंबर्स, कैमरा और अन्य तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। मीडियाकर्मियों की सहायता के लिए अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष की भी सुविधा उपलब्ध है।
इस मीडिया सेण्टर में 50 इण्टरनेट सुविधायुक्त कम्प्यूटर, एफटीपी सर्वर के लिए 6$6 एमबी की इण्टरनेट लीज लाइन, 32 टेराबाइट का वीडियो स्टोरेज सर्वर, 8 टेराबाइट का एफटीपी सर्वर, 10 उच्च क्षमता के सफेद-ष्याम नेटवर्क प्रिंटर्स, 5 उच्च क्षमता के स्कैनर, 10 फैक्स मषीन, 15 टेलीफोन लाइन, पीसीआर और रिकार्डिंग सुविधा के साथ मल्टीकैम स्टूडियो सेटअप तथा डीएसएनजी वैन से फ्री टू एयर अपलिंक और डाउनलिंक की सुविधा उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेसों के दुरुप्रयोग पर शासन की कड़ी कार्यवाही

Posted on 11 January 2013 by admin

अब तक कुल 836 अभियोग पंजीकृत तथा 737 शस्त्र लाइसेंस निलम्बित/निरस्त

व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु दिये गये लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग को गम्भीरता से लेते हुए शासन द्वारा उठाये गये कड़े कदमों के सार्थक नतीजे आने शुरु हो गये है। उल्लेखनीय है कि कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु हर्ष फायरिंग यथा शादी-विवाह, जन्मदिन, विजयी प्रदर्शनों, जुलूसो, लोग जमाव के स्थानों पर खुशी प्रदर्शनों के दौरान एवं अन्य कारणों से व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसो के दुरुपयोग के जहाॅ-जहाॅ भी मामले प्रकाश में आये है, उनमें तत्परता से वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि अभी तक व्यक्तिगत शस्त्र लाइसंेसधारकों द्वारा हर्ष फायरिंग तथा अन्य कारणों से प्रकाश में आये शस्त्रों के दुरुप्रयोग के प्रकरणों में तत्परता से वैधानिक कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 836 अभियोग पंजीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि गुणदोष के आधार पर कुल 737 अभियुक्तों के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित/निरस्त किये गये है, तथा उनमें से 565 शस्त्रों को संबंधित थानों पर जमा कराया जा चुका है। शासन द्वारा लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग कर उनका खुला प्रदर्शन करने पर सख्ती से नियमानुसार बैधानिक कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में उक्त नतीजे सामने आये है। व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु दिये गये लाइसेंसी असलहों के इस प्रकार के प्रदर्शन से जहाॅ एक ओर जनमानस में भय उत्पन्न होता है, वहीं असावधानी पर जानमाल का खतरा भी बना रहता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सत्र न्यायालयों में प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप 8990 वादों में हुई सजा

Posted on 11 January 2013 by admin

शासन द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में जहाॅ घटनाओं के सही पंजीकरण पर बल दिया गया है, वहीं पंजीकृत अपराधों की गुणात्मक एवं वैज्ञानिकढंग से विवेचना तथा न्यायालयों में चल रहे वादों की पैरवी प्रभावीढंग किये जाने की दिशा में भी तत्परता से प्रयास किये जा रहे है, ताकि अपराधियों को उनके किये की सजा मिल सके। प्रभावी अभियोजन हेतु अपराध की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपदों को चिन्हित किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में 6 व द्वितीय चरण में 16 इस प्रकार से कुल 22 जनपदों को चिन्हांकित कर मुकदमों की प्रभावी पैरवी एवं साक्ष्य परीक्षण आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं का सघन पर्यवेक्षण की कार्यवाही शुरू की गई है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि प्रदेश में नवम्बर 2012 तक सत्र न्यायालयों में कुल 2 लाख 92 हजार 969 वादों के सापेक्ष कुल निर्णित 25, 809 वादों में से कुल 8990 वादों में अपराधियों को प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप सजा दिलायी जा सकी है।
उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों की विवेचना सहित अन्य कानून- व्यवस्था से संबंधित मामलो में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपदवार व थानावार सूचना शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर जिलों से मांगी गयी है। अभियोजन विभाग के अधिकारियों को विशेष रुप से आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों को योजनाबद्ध प्रकार से चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Metro Extension of Metro from Noida City Center to Noida Sec-62

Posted on 11 January 2013 by admin

press_note(view details)

Comments (0)

अपराधों पर काबू पाया जा सका है और आम जनता को राहत मिली है

Posted on 11 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश की राजनीति में भले ही भाजपा और बसपा अलग अलग दल हों लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ वे जैसे एक सुर-एकताल में बोल रहे है उससे जातीय और सांप्रदायिक ताकतों के गठजोड़ का इशारा साफ हो जाता है। बसपा अभी तक सत्ता से बाहर होने का सदमा लिए बौखलाई हुई है जबकि भाजपा को दूर-दूर तक सत्ता सिंहासन का ख्वाब भी नहीं आ रहा है। दोनों जनता से ठुकराए हुए हैं और समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार में एका बनाए हुए हैं।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के पहले दिन से ही प्रदेश में कानून व्यवस्था का अंधेरा पक्ष दिखाई देने लगा है। उन्हें अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान बलात्कार, हत्या और लूट की घटनाओं के आंकड़े याद नहीं आ रहे हैं। उन्हें यह भी याद नहीं आ रहा है कि खुद उन्होने कहा था कि उनकी पार्टी में 500 अपराधिक चरित्र के लोग हैं। बसपा नेत्री पता नहीं कैसे यह भूल गई है कि उनके शासनकाल में ही आधा दर्जन मंत्री/विधायक बलात्कार, अपहरण और हत्या में आरोपित होकर जेल पहुॅच गए थे। उनके जमाने में थाने तक में किशोरियों की इज्जत नहीं बच पाई थी।
लगता है कि भाजपा बसपा के प्रति अपने पुराने प्रेम की वजह से उनकी हां में हां मिलाते हुए समाजवादी पार्टी की खिलाफत में जुटी हुई है। बसपा पहले भी भाजपा के समर्थन और सहयोग की बदौलत सरकारें बना चुकी है। भाजपा को बसपा पर आगे भी उनका साथ देने का भरेासा है। भाजपा और बसपा दोनों भली भांति जानती है कि समाजवादी पार्टी समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के प्रति समर्पित है। वह जाति और सांपद्रायिकता की राजनीति से कोसों दूर है।
दलित महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी कभी किसी दलित के दुःखदर्द में शरीक न होनेवाली सुश्री मायावती अगर प्रदेश के अपराध रिकार्ड ही एक बार देख लें तो उन्हें यह समझ आजाएगी कि बसपाराज से दलित उत्पीड़न के मामले कम हुए हैं। बसपाराज में जहां 2010-11 में हत्या के 11, बलात्कार के 16 मामले और 2011-12 में क्रमशः 18 और 48 मामले दर्ज हुए थे वही 2012-13 में हत्या के 7 और बलात्कार के कुल 11 मामले ही दर्ज किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अब अपराधियों की जगह जेल होगी। भूमाफिया और अन्य दबंगों पर कानून सख्ती करेगा। इसके नतीजे में अपराधों पर काबू पाया जा सका है और आम जनता को राहत मिली है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की 47वीं पुण्यतिथि आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मनायी गयी

Posted on 11 January 2013 by admin

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की 47वीं पुण्यतिथि आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता पूर्व एम.एल.सी. हाजी सिराज मेंहदी तथा संचालन पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला ने किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ स्व0 शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व0 शास्त्री जी के जीवन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए हाजी सिराज मेंहदी ने कहा कि स्व0 शास्त्री जी एक दृढ़ प्रतिज्ञ, सादगी पसन्द, ईमानदार और स्वाभिमानी नेता थे, जिन्होंने भारतवर्ष के स्वाभिमान की रक्षा के लिए ही आयातित गेहूं का बहिष्कार किया। आजादी के बाद की विषम परिस्थितियों को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत में अनाज का संकट आ खड़ा हुआ, तब स्व0 शास्त्री ने विदेश से मदद लेने से मना करते हुए एक दिन भूखा रहने का आह्वाहन किया। उन्होंने स्वयं इस व्रत का पालन किया और देश को रक्षा और खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। आज के दिन हमसभी को उनके गुणों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर श्री श्याम किशोर शुक्ला ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया और कहा कि स्व0 शास्त्री ने भारतवर्ष का नाम विश्वपटल पर रोशन किया और हमेशा ही राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर सर्वश्री राज बहादुर पूर्व मंत्री, विनोद बिहारी वर्मा, विनोद मिश्रा, ओंकारनाथ सिंह, इरशाद अली, श्याम लाल पुजारी, मेंहदी हसन, बृजेन्द्र सिंह, सहित कई कांग्रेसजनों ने स्व0 शास्त्री के जीवन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके राह पर चलने का संकल्प लिया।
श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर सर्वश्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ‘बब्लू पाण्डेय’, प्रमोद सिंह, राजीव बक्शी, एस.के. अस्थाना, राहुल राय, मुकेश सिंह चैहान, कमाल अहमद, के0के0 शुक्ला, अवधेश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, माता प्रसाद, राजेन्द्र पाण्डेय, वीरेश्वर सिंह, हरिओम कठेरिया, रमेश मिश्रा, डी.आर. सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेसजन तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in