पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की 47वीं पुण्यतिथि आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता पूर्व एम.एल.सी. हाजी सिराज मेंहदी तथा संचालन पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला ने किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ स्व0 शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व0 शास्त्री जी के जीवन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए हाजी सिराज मेंहदी ने कहा कि स्व0 शास्त्री जी एक दृढ़ प्रतिज्ञ, सादगी पसन्द, ईमानदार और स्वाभिमानी नेता थे, जिन्होंने भारतवर्ष के स्वाभिमान की रक्षा के लिए ही आयातित गेहूं का बहिष्कार किया। आजादी के बाद की विषम परिस्थितियों को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत में अनाज का संकट आ खड़ा हुआ, तब स्व0 शास्त्री ने विदेश से मदद लेने से मना करते हुए एक दिन भूखा रहने का आह्वाहन किया। उन्होंने स्वयं इस व्रत का पालन किया और देश को रक्षा और खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। आज के दिन हमसभी को उनके गुणों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर श्री श्याम किशोर शुक्ला ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया और कहा कि स्व0 शास्त्री ने भारतवर्ष का नाम विश्वपटल पर रोशन किया और हमेशा ही राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर सर्वश्री राज बहादुर पूर्व मंत्री, विनोद बिहारी वर्मा, विनोद मिश्रा, ओंकारनाथ सिंह, इरशाद अली, श्याम लाल पुजारी, मेंहदी हसन, बृजेन्द्र सिंह, सहित कई कांग्रेसजनों ने स्व0 शास्त्री के जीवन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके राह पर चलने का संकल्प लिया।
श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर सर्वश्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ‘बब्लू पाण्डेय’, प्रमोद सिंह, राजीव बक्शी, एस.के. अस्थाना, राहुल राय, मुकेश सिंह चैहान, कमाल अहमद, के0के0 शुक्ला, अवधेश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, माता प्रसाद, राजेन्द्र पाण्डेय, वीरेश्वर सिंह, हरिओम कठेरिया, रमेश मिश्रा, डी.आर. सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेसजन तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com