Archive | January, 2013

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान बाबूलाल पटेल के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त

Posted on 25 January 2013 by admin

20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ड्राफ्ट तथा एक एकड़ भूमि का पट्टा आवंटन-पत्र प्रदान किया

cm-photo-allahabad-visit-25-january-2013उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद इलाहाबाद के गांव शिवलाल का पूरा पहुंचकर शहीद जवान बाबूलाल पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद की पत्नी को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद के पिता श्री मुन्नीलाल पटेल को एक एकड़ भूमि का पट्टा आवंटन-पत्र भी प्रदान किया और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह शहीद के परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिवलाल का पूरा गांव के समग्र विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों और उनके परिवारों का पूरा सम्मान होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को एक खुशहाल प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है और सरकार गांव, गरीब तथा किसान के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोज़गार उपलब्ध कराने और बुनकरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार तेजी से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को गांव-गांव तक मुहैया कराने का प्रयास जारी है। चिकित्सीय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद ने देश और समाज का बहुत अहित किया है। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए केन्द्र सरकार को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाने होंगे।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के डी.आई.जी. श्री डी0एल0 गोला ने मुख्यमंत्री को बताया कि रिजर्व पुलिस की ओर से शहीद जवान के परिवार को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की कार्यवाही शुरु कर दी गयी है।
इस मौके पर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा कारागार मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, विधायकगण, पूर्व सांसद श्री धर्मराज पटेल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, विशेष सचिव श्री पंधारी यादव, जिलाधिकारी श्री राजशेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हीनता की भावना छोड़कर आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ें

Posted on 25 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां गरीबों, पिछड़ों तथा नौजवानों का आव्हान किया कि वे हीनता की भावना छोड़कर आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ें। बहुत गरीबी और पिछड़े हुए गांव से निकलकर श्री कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बने। आम जनता के दुःखदर्द से जुड़े रहने की वजह से ही उन्हें जननायक कहा गया। उन जैसी इच्छाशक्ति, संकल्प और साहस के साथ आगे बढ़ने से रास्ते की सारी बाधाएं दूर हो जाती है।
24-01-aश्री यादव श्री कर्पूरी ठाकुर की 88वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व साॅसद एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री रामनरेश कुशवाहा ने की और संचालन श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश प्रवक्ता ने किया। श्री कर्पूरी ठाकुर को सर्वश्री भगवती सिंह, राम आसरे कुशवाहा, शतरूद्र प्रकाश, सुखराम यादव, शादाब फातिमा, डा0 हीरा ठाकुर, रामआसरे विश्वकर्मा, एस0आर0एस0यादव, विनोद सविता तथा राम प्रसाद सविता ने भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री मुलायम सिंह यादव को इस अवसर पर शाल, मुकुट पहनाकर तथा गदा, स्मृतिचिन्ह एवं कर्पूरी ठाकुर का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ लम्बे राजनीतिक संबंधों का जिक्र करते हुए कई मर्मस्पर्शी संस्मरण सुनाए। उन्होने कहा श्री ठाकुर विनम्र किन्तु निर्भीक थे। उनकी सूझबूझ का मुकाबला नहीं था। वे सबसे गरीब कार्यकर्ता के घर रूकते थे, खाना खाते थे और सोते थे। उनका अपना घर छप्पर का था जहाॅ एक खाट की जगह थी। झुककर उस झोपड़ी के अंदर जाया जा सकता था।  कर्पूरी ठाकुर की अंत्येष्टि में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी थी। इतनी भारी संख्या में किसी अन्य नेता की शवयात्रा में लोग नहीं शामिल हुए थे। खोंचेवाले, रिक्शेवाले, गरीब स्त्री-पुरूष रो रहे थे।
24-01-cश्री यादव ने कहा कि डा0 लोहिया चाहते थे कि कर्पूरी ठाकुर देश का दौरा करें लेकिन कर्पूरी जी का मन बिहार में ही रमता था। वे गरीबों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़नेवालों में अग्रणी थे। समाजवादी व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्शशील रहे हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं को आधा पेट खाना मिलता था लेकिन समाजवादी आंदोलन को कभी कमजोर नहीं होने दिया। उन्होने कहा कि समाजवादी आंदोलन का दुर्भाग्य रहा है कि इसके कई बड़े नेता असमय हमारे बीच से उठ गए।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी आंदोलन संघर्षो का इतिहास है। इसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने त्याग किया है, अनवरत तपस्या की है और कठिन  परिश्रम करते हुऐ अनेक कठिनाईयों का सामना किया फिर भी अपने अभियान में जुटे रहे।
श्री कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस समारोह में आगरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, उन्नाव, इटावा, अलीगढ़, फैजाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, से भी बड़ी संख्या में सविता समाज के लोग शामिल होने आए थे। बाबा जी की इटावा की कीर्तन मण्डली, उन्नाव के गायक श्री वीरपाल सिंह यादव आदि ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक मिश्र लिखित “जननायक कर्पूरी ठाकुर“ पुस्तिका का विमोचन श्री मुलायम सिंह यादव ने किया।
24-01-dसर्वश्री अलिकेस सविता, चेतन स्वरूप सविता, चमन प्रकाश सविता, जितेन्द्र सविता, डा0 ज्ञान सिंह, अखिलेश सविता, डा0 आर0जे0 वर्मा, अशर्फी लाल, शमशेर सिंह ठाकुर, राधेगोविन्द स्वरूप, उमा ठाकुर एवं कर्पूरी जन कल्याण समिति के सदस्यों  ने भी कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया और मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
इस अवसर पर श्रीमती सुशीला सरोज, साॅसद, नगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव शिवशरण उपाध्याय, सहित सर्वश्री डा0 फिदा हुसैन अंसारी, संदीप बंसल, अजय त्रिपाठी, अशोक देव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 अल्पना बाजपेयी, जवाहरलाल साहू, महताब आलम, एजाज अख्तर, अनुराग बाजपेयी, डा0 बेनजीर, दिनेश यादव, (पूर्व सभासद), चंद्रिका पाल, धनंजय शर्मा, हनीफ खाॅ, सतीश अग्रवाल, मो0 हाफिज उस्मान, मनीषा चैहान, नानकदीन भुर्जी, अलाउद्दीन अब्बासी, आशालता सिंह, हाजी मुहम्मद, अनवर खान, डा0 गोविन्द राम, फरहाना, कमल मौर्य, शीला सिंह, रजिया नवाज, सुधा जैसवार, हरिशंकर यादव, प्रभा यादव, अकबर अली खाॅ, सुभम त्यागी, के0सी0 जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ईद-ए-मीलादुन्नबी के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब का सच्चाई, ईमानदारी और इंसानियत का संदेश आज के परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रासंगिक है।
श्री यादव ने कहा कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलकर सम्पूर्ण मानवता की सेवा की जा सकती है और दुनिया में अमन-चैन का माहौल बनाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक डायरी बनाये जाने का निर्णय लिया

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाचार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने बताया कि आर0ई0टी0 लागू होने के बाद अध्यापकों को अपने दायित्वों के निर्वहन में सहायता के लिए शिक्षक डायरी बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए श्री राम गोबिन्द चैधरी ने बताया कि इस डायरी के तहत शिक्षकों को अधिनियम/नियमावली में उल्लिखित मुख्य प्राविधनों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के लिए नियमित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे-बच्चों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापरक शिक्षा, बच्चों मंे भयरहित वातावरण में शिक्षा की व्यवस्था दर्ज होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही समय से पाठ्यक्रम को पूरा करने, विद्यालय प्रबन्ध समिति को सुदृढ़ करने हेतु नियमित बैठकें करने, विद्यालय विकास योजना बनाने, बच्चों के सीख के स्तर को अभिभावकों से शेयर करने हेतु डायरी प्रयोग की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Posted on 25 January 2013 by admin

कल ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी सायं 04ः30 बजे इंदिरा गाॅधी प्रतिष्ठान, विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में करेंगे। समारोह का प्रारम्भ विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रदर्शनी ’’सृजन-2013’’ से होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें स्मारिका/ सी0डी0 का विमोचन, नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का वितरण, उत्कृष्ट बी0एल0ओ0/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा गीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिनमें प्रदेश स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित गीत एवं नुक्कड़ नाट्य प्रतियोगिता की विजेता टीमों का प्रदर्शन सम्मिलित है।
इसके अतिरिक्त समारोह को मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय श्री जी0बी0 पटनायक, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0के0 अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ श्री अनुराग यादव भी सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्वानुमोदन लेने की कोई आवश्यकता नहीं

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश शासन ने नगर निगमों में तैनात अधिकारियों एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के आन्तरिक/पटल स्थानान्तरण संबंधी प्रस्तावों पर नगर प्रमुख/ महापौर से पूर्वानुमोदन लेने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। अब इन अधिकारियों व कर्मचारियों के आन्तरिक/पटल स्थानान्तरण हेतु संबंधित नगर निगम के नगर आयुक्त सक्षम होंगे और उन्हें नगर प्रमुख/महापौर से इस संबंध में पूर्वानुमोदन लेने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
यह जानकारी देते हुये प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ ने बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगमों में एक ही पटल/अनुभाग/विभाग में लम्बे अर्से से अधिकारियों व तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के तैनात रहने से कार्य कुशलता में शिथिलता का अनुभव किया गया है। इन अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण प्रस्तावों पर महापौर का पूर्वानुमोदन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसके फलस्वरूप अनावश्यक विलम्ब होता था। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनज़र शासन ने महापौर से पूर्वानुमोदन लेने की व्यवस्था को समाप्त करते हुये नगर आयुक्तों को इस स्थानान्तरणों के लिये पूरी तरह से अधिकृत कर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गेहूॅ क्रय व्यवस्था संबंधी समय-सारिणी जारी

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी रबी विपणन वर्ष 2013-14 के लिये गेहूॅ क्रय व्यवस्था संबंधी समय-सारिणी जारी कर दी है।
खाद्य विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गेहूॅ क्रय संबंधी केन्द्रों के निर्धारण सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं आगामी 18 मार्च तक पूरी कर ली जायें ताकि सभी क्रय केन्द्र समय से क्रियाशील हो सकें, जिससे एक अप्रैल से गेहूॅ की खरीद प्रारम्भ हो सके।
सर्कुलर में कहा गया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूॅ की खरीद में जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः गेहूॅ क्रय एजेन्सियों के स्थानीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारियों द्वारा एक बैठक तत्काल आयोजित कर ली जाये तथा आवश्यकतानुसार समय-समय पर बैठक भी कराते रहें, जिससे निर्धारित अवधि तक अपेक्षित कार्य सुगमता पूर्वक पूरा हो सके। भारत सरकार ने विपणन वर्ष 2013-14 के लिये गेहूॅ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1350 रूपये प्रति कुन्तल घोषित किया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

14 दिवसीय ढाबा, फास्टफूड, रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Posted on 25 January 2013 by admin

राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, आदर्शनगर/रेलवे बरहा कालोनी (राजकीय उद्यान परिसर), आलमबाग, लखनऊ मंे आगामी 30 जनवरी से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 14 दिवसीय ढाबा, फास्टफूड, रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जा रहा है।    यह जानकारी श्री सुशील कुमार सागर, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। प्रवेश में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण सुसंगत शासनादेश के अनुरूप अनुमन्य होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 अभ्यर्थियों को ही प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।    इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु केन्द्र के सुपरवाइजर श्री सुभाष चन्द्र तिवारी (मो0नं0 9450170237) व केन्द्र प्रभारी एस0के0 सागर (मो0नं0 9454835946) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रवर्तन कार्य में अरूचि दिखाने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बिजनौर के ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) श्री अरूण कुमार वाष्र्णेय को डग्गामार वाहन चलवाने, बकाये राजस्व की वसूली में शिथिलता बरतने तथा प्रवर्तन कार्य में अरूचि दिखाने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये हैं।
परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी परिवहन अधिकारी यदि डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने एवं प्रवर्तन कार्य में ढिलाई बरतेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने परिवहन आयुक्त को अपने स्तर से भी सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Grand inauguration of International School Cricket Premier League ‘ISCPL-2013′ today

Posted on 25 January 2013 by admin

Young cricketers from Sri Lanka, Nepal, Afghanistan, Oman and various states of India accorded hearty welcome

iscpl-teamsGrand and colourful inauguration of five-day International School Cricket Premier League (ISCPL-2013), being organized by City Montessori School, Kanpur Road campus, will be held tomorrow on 25 January at 3.30 pm at CMS Kanpur Road cricket ground. Mr. Rajeev Shukla, Vice President, BCCI, Commissioner IPL and State Minister of Parliamentary Affairs & Planning, Govt. of India will be the Chief Guest on this occasion and former cricketer Mr Chetan Sharma  and Mr Ajai Jadeja will also grace the occasion to encourage the young cricketers. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed.
Mr Sharma informed that the young cricketers came from Sri Lanka, Nepal, Afghanistan, Oman, West Indies and various states of India were accorded a hearty welcome in Lucknow. The students of Nalanda College, Sri Lanka; Gateway International School, Sri Lanka; Indian School Al Ghubra, Oman; Afghan Yaar Public High School, Afghanistan; Buddhanilkantha School, Nepal; DAV Sushil Kedia Vishwa Bharti School, Nepal etc. seemed overwhelmed with their grand welcome. Students teams from India and abroad continued to arrive in Lucknow for playing in ISCPL-2013, Mr Sharma said. The Indian teams came from various parts of India were The Aryan International School, Varanasi; South Delhi Public School, New Delhi; Smt Sulochana Devi Singhania School, Maharashtra; The Little Kingdom Se. Sec. School, Tamilnadu; St. Andrews Public School, Agra etc. These teams were also given a hearty welcome with Indian tradition.
Mr Sharma informed that the colourful opening of ISCPL-2013 will be followed by first opening match at 6.00 pm. The first match will be played tomorrow on 25 January at 6.00 pm between Indian School Al Ghubra, Muscat, Oman and City Montessori School at the CMS Kanpur Road Cricket Ground and at the same time, the second match will be played at Multi Activity Centre, Sector-G, LDA between Afghan Yaar Public School, Kabul, Afghanistan and South Delhi Public School, New Delhi.
Mr Sharma said that the competitions of ISCPL-2013 will be same as International T-20 contests and its rules and regulations will also be same. All the 18 participating teams are divided in 6 pools, each pool having three teams. 6 matches will be played every day at the CMS Kanpur Road stadium and Multi Activity Centre, LDA, Kanpur Road. The day’s 4 matches will be played at both grounds from 10 am to 1 pm and from 2 pm to 5 pm followed by day/night  match from 6 pm to 9 pm in flood light. The final match will be played on 29 January from 4 pm to 7 pm at the CMS Kanpur Road cricket ground.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in