राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, आदर्शनगर/रेलवे बरहा कालोनी (राजकीय उद्यान परिसर), आलमबाग, लखनऊ मंे आगामी 30 जनवरी से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 14 दिवसीय ढाबा, फास्टफूड, रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी श्री सुशील कुमार सागर, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। प्रवेश में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण सुसंगत शासनादेश के अनुरूप अनुमन्य होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 अभ्यर्थियों को ही प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु केन्द्र के सुपरवाइजर श्री सुभाष चन्द्र तिवारी (मो0नं0 9450170237) व केन्द्र प्रभारी एस0के0 सागर (मो0नं0 9454835946) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com