Archive | January, 2013

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Posted on 15 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रोटोकाल राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र के निर्देश पर शिवनगर खदरा के अरविन्द बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रागण में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आपोलो हास्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्थानीय जनता के लिए निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और विभिन्न रोगों से बचाव की जानकारी प्राप्त की। शिविर में डाक्टरों ने स्थानीय जनता को निःशुल्क दवाओं के साथ ही विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सलाह मशविरा दिया।
इस अवसर पर श्री जयमंगल यादव, श्री ओम प्रकाश यादव, श्री मनीष दुबे एडवोकेट, श्री नीरज शुक्ल, श्री यामीन खां तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलवे, महिला कोचों की सुरक्षा बढ़ाएगी

Posted on 15 January 2013 by admin

रेलवे ने दिल्ली में हुए कांड को देखते हुए रेलवे की यात्रा में महिला कोच की सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने की योजना बनाई। महिला कोचों में पुरूष यात्रियों के होने पर उनके प्रति सीधी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे द्वारा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त पम्पलेट लगाकर जानकारी भी कराई जाएगी। हरदोई स्टेशन पर महिलाओं के कोच में सफर करते वक्त पुरूष यात्रियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। डीआरएम सुनील माथुर के आदेश पर महिला कोच के पुरूष यात्रियों को यात्रा न करने दिया जाए इसके लिए वकायदा जीआरपी कन्ट्रोल रूम में 09454402548 तथा 100 नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जबकि आरपीएफ का टोल फ्री नम्बर 110 भी उपलब्ध रहेगा। ऐसी जानकारी हरदोई स्टेशन अधीक्षक रामरतन तथा आरपीएफ प्रभारी आरएस ग्लोवल ने सर्वजनहित के लिए बताई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाकिस्तान पर रियायत नहीं सीधी कार्रवाई की जरूरत: विनय कटियार

Posted on 15 January 2013 by admin

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद, विनय कटियार ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ दो टूक वार्ता करके उसके न समझने पर कड़ी कार्रवाई की पहल करनी चाहिए। यह बात सांसद ने शाहजहांपुर से वापस आने के बाद भाजपा नेता अखिलेश पाठक के आवास पर प्रेस से मिली एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के सर काटकर गायब कर दिए गए। केन्द्र सरकार चुपचाप बैठी देख रही है। यह शर्मनाक मामला है पाकिस्तान का कर्तव्य बनता कि इस घटना के लिए दोषियों को पकड़कर भारत के हवाले करे। राम मंदिर के प्रश्न पर कहा कि यह हमारी अस्मिता एवं आस्था से जुड़ा है। यह बनकर रहेगा। उन्होने प्रमोशन के मसले पर बोले आरक्षण गलत है उसके लिए बसपा बेकार का राग अलाप रही है। भाजपा बीच का रास्ता तलाश कर रही। कटियार ने कहा कि नौकरी में आरक्षण एक बार ही देने वकालत की। भाजपा नेता का जिले में प्रवेश करते ही कई जगहों पर आदर सतकार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची में नए नाम तो बढ़ाए गए परन्तु हजारों पुराने नामों पर आयोग की कैंची

Posted on 15 January 2013 by admin

जिले के आठ विधानसभा क्षेंत्रों में पुनिरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 लाख 27 हजार मतदाता की बढोत्तरी तो साफ दिखाई दे रही है। जबकि मतदाता बनने के लिए 102789 आवेदन आ चुके है। कुल 30 हजार 634 की बढोत्तरी सम्भव है। अन्तिम प्रकाशन हेतु कुल 25 लाख 66 हजार 140 मतदाता शामिल होगें। इनमंे पुरूष मतदाता 14 लाख 31 हजार 166 हैं। जबकि महिला मतदाता 11 लाख 34 हजार 845 का आंकड़ा छू रहे है। इसलिए यह कहना गलत है कि महिला मतदाता बनने में रूचि कम ले रही है। पुनिरीक्षण कार्यक्रम में पुरानी मतदाता सूची से 72 हजार नामों पर आयोग की कैंची चल गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी तहसील में अन्तिम प्रकाशन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची प्रत्येक दशा में प्राप्त करके अगर और नाम डालने है तो फार्म 6 का अवश्य प्रयोग करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गत वर्ष 2012 मंे मिलावटी सामान के 59 नमूनंे फैल

Posted on 15 January 2013 by admin

खाद्य पदार्थों में मिलावट के 171 नमूने खाद्य विभाग की तरफ से लिए गए थे। जिनमें 59 नमूनों को फेल कर दिया। यह सब सिन्थेटिक दूध, खोया, घी, तेल, बहुतायत संख्या में काला कारोबार जनपद में फैल रहा है। जिसमंे सम्बन्धित दुकानदार अथवा करोबारी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किए गए। जिसमें 13 के मामलों में जुर्माना के साथ सजा भी दी गई। 42 मामलों मंे 75 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। मुख्य खाद्य निरीक्षक एसके मिश्रा के कथनानुसार 31 दिसम्बर 2012 तक जांच अभियान में 171 के सापेक्ष 59 मामलों मंे मिलावट की पुष्टि हुई। 55 मामलों में वाद दायर हुआ 13 मामलों मे सजा सुनाई गई 42 में 75 हजार का जुर्माना हुआ। बांकी मे सजा हुई। यह अभियान जारी रहेगा। मिलावट करने वालों को चिन्हित करके सजा दिलाई जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जस्व प्राप्ति में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करायें

Posted on 15 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने विगत दिसम्बर माह तक कर राजस्व में 43288.79 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 40870.63 करोड़़ रुपये (लक्ष्य का 94.4 प्रतिशत) की प्राप्ति होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 62759.22 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का वार्षिक लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है जिसे प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिए नजूल भूमि के लिए नीति बनाने हेतु एक सप्ताह में प्रारम्भिक नोट प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अनुपयोगी जमीन को स्थानीय स्तर पर चिन्हित कर शासकीय कार्य हेतु किसी भी विभाग में उपयोग में लाने हेतु योजना बनाकर विभागीय आय के साधन बढ़ाए जाएं। उन्होंने प्रमुख सचिव कर-निबन्धन को निर्देश दिए कि जनवरी माह में ही ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बिन्दुवार चर्चा हेतु बैठक आयोजित की जाए ताकि राजस्व वसूली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कक्ष के सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया कि भू-राजस्व में वार्षिक लक्ष्य 577 करोड़ रुपये के सापेक्ष 534.81 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति माह दिसम्बर तक की गई है जो कुल लक्ष्य के क्रमिक प्राप्ति का 92.7 प्रतिशत है। स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क में निर्धारित लक्ष्य 9308 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 6492.02 करोड़ रुपये,  राज्य आबकारी में 10070 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 6733.20 करोड़ रुपये, वाणिज्य कर में निर्धारित लक्ष्य 38492 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 24251.17 करोड़ रुपये, गन्ने पर क्रय कर  में निर्धारित लक्ष्य 116.84 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 85.90 करोड़ रुपये, परिवहन में निर्धारित लक्ष्य 2950 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2221.43 करोड़ रुपये, मनोरंजन कर में निर्धारित लक्ष्य 360 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 287.70 करोड़ रुपये, पर्यटन (होटल प्राप्ति) में निर्धारित लक्ष्य 35.38 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 21.78 करोड़ रुपये, तथा ऊर्जा (विद्युत शुल्क) में निर्धारित लक्ष्य 850 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 242.62 करोड़ रुपये की कर राजस्व प्राप्ति की गई है।
इसी प्रकार करेत्तर राजस्व में 11115.64 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसम्बर तक 4539.16 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। जिसमें वानिकी एवं वन्य प्राणि में निर्धारित लक्ष्य 353.93 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 235.79 करोड़ रुपये, सिंचाई शुल्क में निर्धारित लक्ष्य 653.23 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 143.08 करोड़ रुपये, खान एवं खनिकर्म में निर्धारित लक्ष्य 954 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 462.91 करोड़ रुपये, आवास (नजूल भूमि की बिक्री से प्राप्ति ) में निर्धारित लक्ष्य 25 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 19.81 करोड़ रुपये, पुलिस में निर्धारित लक्ष्य 326.71 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 166.07 करोड़ रुपये, लोक निर्माण कार्य में निर्धारित लक्ष्य 79.50 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 37.19 करोड़ रुपये, लोक निर्माण (आवास) में निर्धारित लक्ष्य 42.99 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 9.57 करोड़ रुपये, लोक निर्माण (सड़क एवं सेतु) में निर्धारित लक्ष्य 551.61 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 100.43 करोड़ रुपये, फसल कृषि फर्म में निर्धारित लक्ष्य 46.76 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 37.79 करोड़ रुपये, सड़क परिवहन में निर्धारित लक्ष्य 3.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2.44 करोड़ रुपये, मण्डी परिषद में निर्धारित लक्ष्य 1100 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 868.52 करोड़ रुपये तथा बेसिक शिक्षा में निर्धारित लक्ष्य 4661.39 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2293.67 करोड़ रुपये की करेत्तर राजस्व प्राप्ति हुई है।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागांे के प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकर संक्रांति पर राज्यपाल की बधाई

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने मकर संक्रांति, लोहड़ी तथा पोंगल के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमें समाज में एकता और आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिये प्रेरित करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कश्मीरी छात्राओं ने राज्यपाल से मुलाकात की

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज राजभवन में भारतीय सेना द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन सद्भावना के अन्तर्गत कश्मीरी छात्राओं से मुलाकात की। राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि एक महान राष्ट्र के नागरिक होने पर उन्हें गर्व होना चाहिए। देश की सभी संस्कृतियों और नागरिकों से प्यार करना चाहिए। यद्यपि सभी की भाषा, वेशभूषा और खान-पान अलग-अलग दिखते हैं लेकिन सभी भारतीयता की डोर से बंधे रहते हैं। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव, श्री राज्यपाल, श्री मंजीत सिंह भी उपस्थित थे।
श्री जोशी ने बच्चों से कहा कि हमारा मुल्क हिन्दुस्तान है और हम सब अपने मुल्क के हिस्सें हैं। हम सबको मिलकर रहना है ताकि देश एकता के सूत्र में बंधा रहे और खुशहाल बने। उन्होंने कहा कि आपस में प्यार से रहना ही हमारा आदर्श रहा है। भारतीय सेना द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन सद्भावना की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की भेंट यहाँ की छात्राओं से भी कराई जाये जिससे यह अपने अनुभव बाँट सकें।
भारतीय सेना के मेजर शलभ सक्सेना के नेतृत्व में लखनऊ आयी सभी छात्राएं कश्मीर के रजौरी और पुंछ क्षेत्र से आयी हैं। मेजर शलभ ने बताया कि इन सभी छात्राओं का चयन विभिन्न स्कूलों से किया गया है। छात्राएं लखनऊ की यात्रा के बाद कानपुर की सैर भी करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं का अध्ययन प्रेरणा देता रहेगा-राज्यपाल

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में रामकृष्ण मिशन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की 150 जयन्ती के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि हमारे राष्ट्रीय जीवन का ऐसा कोई भी पक्ष नहीं है, ऐसी कोई भी समस्या नहीं है, जिसका समाधान स्वामी जी की शिक्षाओं में न मिलता हो। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढि़यों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन और शिक्षाओं का गहन अध्ययन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
श्री जोशी ने कहा कि विलक्षण व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानन्द एक महान संत होने के साथ देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक और मानवता प्रेमी थे। स्वामी जी को उनके गुरू रामकृष्ण परमहंस उन्हें ध्यानसिद्ध पुरूष मानते थे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारतीय वेदान्त, दर्शन और आध्यात्म पर सारे विश्व में भाषण दिया और देश के गौरव को देश-देशान्तरों में उज्जवल करने का सदा प्रयत्न किया।
राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने प्रभावशाली ढंग से भारत तथा नव भारत के बीच एक बेहतर समझ पर बल दिया था, ताकि प्राच्य व पाश्चात्य तथा धर्म व विज्ञान के बीच एक स्वस्थ सामंजस्य की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा देश है जहां अनेकता में एकता की संकल्पना निहित है। दुनिया का कोई भी धर्म ऐसा नही है, जो लोगों को आपसी द्वेष की शिक्षा देता हो। उन्होंने कहा कि व्यापक मानसिकता व उदार दृष्टिकोण से ही मनुष्य को मनुष्य से जोड़ा जा सकता है।
इस अवसर पर स्वामी मुक्तिनाथ आनन्द ने आये हुए सभी अतिथियों को स्वागत किया तथा कार्यक्रम में लखनऊ के महापौर, श्री दिनेश शर्मा तथा श्री आर0के0 मित्तल ने भी अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 हसन के निधन पर राज्यपाल दुःखी

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने पदमश्री प्रोफेसर मेंहदी हसन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने अपने शोक सन्देश में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in