रेलवे ने दिल्ली में हुए कांड को देखते हुए रेलवे की यात्रा में महिला कोच की सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने की योजना बनाई। महिला कोचों में पुरूष यात्रियों के होने पर उनके प्रति सीधी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे द्वारा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त पम्पलेट लगाकर जानकारी भी कराई जाएगी। हरदोई स्टेशन पर महिलाओं के कोच में सफर करते वक्त पुरूष यात्रियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। डीआरएम सुनील माथुर के आदेश पर महिला कोच के पुरूष यात्रियों को यात्रा न करने दिया जाए इसके लिए वकायदा जीआरपी कन्ट्रोल रूम में 09454402548 तथा 100 नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जबकि आरपीएफ का टोल फ्री नम्बर 110 भी उपलब्ध रहेगा। ऐसी जानकारी हरदोई स्टेशन अधीक्षक रामरतन तथा आरपीएफ प्रभारी आरएस ग्लोवल ने सर्वजनहित के लिए बताई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com